छात्र राजनीति से लेकर राष्ट्रीय राजनीति तक नेपथ्य भूमिका में रहकर समाज की अहनिZश सेवा करने वाले चौधरी अहमद जुबैरूर रहमान का आज दोपहर हृदय गति रूक जाने से स्थानीय सेवा अस्पताल में निधन हो गया। वे लगभग 67 वर्ष के थे। उनके निधन को पीसीसी अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी एवं पूर्व विधायक डी0पी0 बोरा ने व्यक्ति क्षति बताया साथ ही विभिन्न राजनीतिज्ञों, समाजसेवियों और पत्रकारों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
हरदोई जनपद के सण्डीला में जन्में रहमान साहब की शिक्षा-दीक्षा लखनऊ में हुई। यहीं वह लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति में डी0पी0 बोरा के अभिन्न सहयोगी के रूप में सक्रिय हुए । कालान्तर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री हेमवती नन्दन बहुगुणा के निकट सम्पर्क में आने के बाद उन्होंने अपने सामाजिक चिन्तन का बेहतर उपयोग किया। बहुगुणा जी के केन्द्रीय मन्त्री बनने के बाद वे उन्हीं के साथ दिल्ली चले गये, तथा अन्तिम समय तक उनके वैयक्तिक सलाहकार व सहयोगी के रूप में सेवा दी। रहमान साहब के चिन्तन में गरीबों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, एवं अन्य कमजोर वर्गो के उत्थान जैसे विषय रहते थे। उन्होंने आजीवन हिन्दू मुस्लिम एकता तथा राष्ट्र की मजबूती के लिए मनसा-वाचा- कर्मणा समर्पण भाव से काम किया तथा अविवाहित रहें। वर्तमान में वे हजरतगंज के त्रिलोकनाथ रोड स्थित आवास पर रह रहे थे। मधुमेह रोग से ग्रस्त श्री रहमान पिछले कुछ दिनों से गम्भीर स्थिति में थे। निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर हजरतगंज स्थित आवास लाया गया जहां उन्हें लोगों ने श्रद्धांजलि दी।
बाद में श्री रहमान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक निवास चौधरी मोहल्ला सण्डीला स्थित कब्रिस्तान ले जाया गया जहां पीसीसी अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी, बोरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चैयरमैन पंकज बोरा, श्रीपत नारायण, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ0 नीरज बोरा, सत्यप्रकाश गुलहरे, आर0के0 धवन, मो0 इस्माईल, एस0के0 गोपाल, आई0पी0 यादव, नीरज गुप्ता, धीरज श्रीवास्तव, भानू सिंह, आदि की मौजूदगी में उन्हें देर रात सुपुर्दे-खाक किया जाएगा । उनके परिवार में भाई श्री चौधरी अहमद, नजीबुर रहमान, चौधरी नदीम रहमान और एक बहन (अब पाकिस्तान में) हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com