शहरी व ग्रामीण परिवेश की संस्कृति से सराबोर एवं तीन पीढ़ियों के संगम को समेटे 33 अनूठी कहानियों द्वारा संग्रहीत पुस्तक `जड़, जमीन, जहान´ अपनी अनूठी लेखन शैली के माध्यम से संस्कारों, जीवन मूल्यों व सामाजिक सरोकारों का खजाना लुटाने को तैयार है, जिसका विमोचन कल, 15 फरवरी, मंगलवार को अपरान्ह 2.30 बजे लखनऊ के मेयर डा. दिनेश शर्मा सी.एम.एस. गोमती नगर ऑडिटोरियम में करेंगे तथापि लखनऊ के मूर्धन्य कथाकार, साहित्यकार, पत्रकार, शिक्षाविद्, प्रशासनिक अधिकारी व अनेक गणमान्य नागरिक इस भव्य समारोह के साक्षी बनेंगे। यह जानकारी विमोचन समारोह संयोजक श्री प्रवीण शुक्ला ने दी है। श्री शुक्ला ने बताया कि इस अवसर पर श्री वीरेन्द्र सक्सेना, सूचना आयुक्त, उ.प्र., प्रो. बलराज चौहान, उपकुलपति, डा. राम मनोहर लोहिया लॉ युनिवर्सिटी, श्री कपिल देव दुबे, आई.पी.एस., पूर्व पुलिस महानिदेशक बिहार, श्री कृष्ण चन्द्र सहाय, जाने माने गांधीवादी तथा पूर्व सचिव गांधी पीस फाउण्डेशन एवं प्रो. गीता गांधी किंगडन, प्रोफेसर लन्दन युनिवर्सिटी, लन्दन एवं श्री के. विक्रम राव, वरिष्ठ पत्रकार आदि विशिष्ट अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में अपनी उपस्थित दर्ज कराकर समारोह की गरिमा को बढ़ायेंगे। समारोह की अध्यक्षता प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गांधी करेंगे।
पुस्तक `जड़, जमीन, जहान´ की विशेषताओं के बारे में श्री शुक्ला ने बताया कि वर्तमान भौतिकतावादी युग में हमारी युवा पीढ़ी आगा-पीछा सोचे बिना भौतिक सुखों के पीछे भाग रही है और क्रमश: इसी का अनुकरण किशोरों द्वारा किया जा रहा है, जिसका परिणाम यह है कि जीवन मूल्य, संस्कार व सामाजिक सरोकारों की हमारी अनूठी विरासत कहीं पीछे छूटती जा रही है। अपनी इसी महानतम विरासत को किशोर व युवा पीढ़ी के दिलों-दिमाग में बसाने व आदर्श सामाजिक व्यवस्था की स्थापना में पुस्तक `जड़, जमीन, जहान´ योगदान देगी। श्री शुक्ला ने बताया कि वैसे तो आज के दौर में अनेकों प्रकार की पुस्तकों की भरमार है परन्तु संस्कारों, जीवन मूल्यों व नैतिक उत्थान से परिपूर्ण पारिवारिक-सामाजिक ढांचे पर आधारित पुस्तक की कमी एक असेZ से पुस्तक प्रेमियों को अखर रही थी।
`जड़, जमीन, जहान´ इसी कमी को पूरा करने में मील का पत्थर साबित होगी जिससे परिवार व समाज का प्रत्येक छोटा बड़ा सदस्य प्रेरणा ले सकता है। छोटे-छोटे कोटेशनो, जीवन्त उदाहरणों व सरल, सुबोध लेखन शैली के माध्यम से पं. हरि ओम शर्मा `हरि´ ने भावी पीढ़ी में एक नई सोच, नया उत्साह व एक नया जज्बा भरने का भरसक प्रयास किया है।
श्री शुक्ला ने बताया कि पुस्तक `जड़, जमीन, जहान´ 15 फरवरी को विमोचन के पश्चात लखनऊ के प्रमुख बुक स्टोर्स पर उपलब्ध रहेगी, जिसकी कीमत मात्र 150 रुपये है। लखनऊ के पुस्तक प्रेमियों के लिए विमोचन समारोह में यह पुस्तक 50 प्रतिशत छूट के साथ मात्र 75 रुपये में उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा पं. हरि ओम शर्मा की अन्य दो पुस्तकें `जागो, उठो, चलो´ एवं `अवेक, एराइज, असेन्ड´ भी इस विशेष अवसर पर 50 प्रतिशत छूट के साथ उपलब्ध रहेंगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com