उत्तर प्रदेश के पूर्व सैनिकों एवं रक्षा सिविलियन कर्मचारियों की पेंशन सम्बंधी समस्याओं के निस्तारण हेतु अप्रैल 2011 में जनपद फतेहगढ़ में दो दिन के लिए पेंशन अदालत गठित की जायेगी। अदालत का आयोजन कन्ट्रोलर जनरल आफ डिफेन्स एकाउन्टस् के संचालन तथा रक्षा मन्त्रालय के परामशाZनुसार कन्ट्रोलर जनरल आफ डिफेन्स एकाउन्टस् (पेंशन) इलाहाबाद द्वारा किया जायेगा।
यह जानकारी निदेशक सैनिक कल्याण एवं पूनर्वास श्री वी0के0 जैन ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि माह अप्रैल में आयोजित की जाने वाली दो दिवसीय पेंशन अदालत की तिथि एवं कार्यक्रम के सम्बंध में जानकारी सभी आवेदकों/सम्बंधितों को बाद में दी जायेगी। उन्होंने बताया कि गठित अदालत में समस्याग्रस्त सैनिक पेंशनरों को 8.30 बजे पेंशन दस्तावेज की दो-दो प्रतियों के साथ उपस्थित होंना आवश्यक है ताकि उनकी समस्याओं का निस्तारण तत्काल किया जा सके।
श्री जैन ने बताया कि सभी पूर्व सैनिक पेंशन धारक जिन्हें पेंशन सम्बंधी कोई भी समस्या हो वे अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु आवदेन पत्र दो प्रतियों में अपने पी0पी0ओ0 नम्बर तथा अन्य आवश्यक संलग्नकों के साथ श्री एस0एम0 देशपाण्डे, पेंशन अदालत अधिकारी मार्फत पी0सी0डी0ए0 (पेंशन) द्रोपदी घाट, इलाहाबाद-14 को ‘ाीघ्र भेजें, ताकि समय से उन्हें गठित की जाने वाली अदालत की तिथियों एवं कार्यक्रमों से अवगत कराया जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com