Archive | January, 2011

……तो स्वीटजरलैण्ड के राष्ट्रपति को बुलाओं

Posted on 26 January 2011 by admin

देश का पैसा देश में लाओ, स्वीटजरलैण्ड के राष्ट्रपति को बुलाओं। हर वर्ष 15 अगस्त को हम देश की आजादी का जश्न मनाते हैं इस बार इस आजादी के जश्न को दोहरे जश्न में बदलने का मौका भी है और आवश्यकता भी। 15 अगस्त व 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्वो पर देश में विदेशी राष्ट्रपति या प्रधानमन्त्री मुख्य अतिथि होते हैं। इसी क्रम में क्यों न अगली बार भारत सरकार स्वीटजरलैण्ड के राष्ट्रपति को न्यौता भेजकर बुलाने का निवेदन करे उनके यहां हमारे देश का अरबों रूपया काले धन के रूप में जमा पड़ा है उनके आने से हमें दोहरा लाभ होगा। देश की आजादी के साथ आर्थिक आजादी का जश्न भी मना सकते हैं यानि आम के आम गुठली के दाम। इस अवसर पर हमें हमारा धन वापस करने की पुरजोर मांग उनसे करनी चाहिए। स्वीस राष्ट्रपति भी वहां के बैंकों से जल्द से जल्द भारतवासियों का धन वापस करने का निर्देश दें। जिस दिन यह हो जायेगा उसी दिन हमारा देश विकासशील देश से विकसित बन जायेगा। याद दिलाते चले मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने लगातार सरकार पर विदेशों में जमा काला धन वापस लाने तथा जमा करने वालों के नाम खोलने का दबाव बना रखा है। मा0 सर्वोच्च न्यायालय ने भी केन्द्र सरकार को इस बारे में कड़े निर्देश दिये हैं। मीडिया की भूमिका अत्यन्त सराहनीय है, प्रशंसनीय है। उसने इस लूट मारी के खिलाफ गजब का जनजागरण किया है। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि वर्तमान भारत सरकार के प्रधानमन्त्री ने 2009 के आम चुनाव में देश वासियों से उनकी सरकार बन जाने पर तय समय में ही विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने का भरोसा दिलाया था। गौरतलब है कि मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने भी अपनी चुनावी घोषणा पत्र में उसकी सरकार आने पर 100 दिन के अन्दर पैसा भारत लाने का वादा किया था। अब भाजपा की सरकार तो बनी नहीं परन्तु वह अपनी बात पर कायम है। समय-समय पर केन्द्र सरकार को काला धन वापस लाने के लिये घेरती रहती है। सरकार की ओर से जो भाषा बोली जा रही है वह निराश करने जैसी है। टाल मटोल का फार्मूला अपनाया जा रहा है। यह सरकार तो जबानी जमा खर्च करने को तैयार नहीं दिखती सरकार को अपनी सरकती साख का भरोसा शायद नही है उनकी हर बात छन छन कर जनता के दिलो दिमाग तक असर कर रही है। सरकार नामों का खुलासा करे न करे विकीलक जरूर करेगी उसके पास नाम मौजूद हैं। आम आदमी की जुबान में बात की जाय तो वह इस लूट काण्ड के बारे में कहता मिलेगा जिसने सबसे लम्बे समय तक सत्ता का सुख लिया वही सबसे बड़ा जिम्मेदार है। चाह कर भी इस सच्चाई से कांग्रेस इनकार करे भी तो कैसे क्योंकि 63 सालों में 50 वषोZ से अधिक उसने ही देश पर राज्य किया है। इस समय भ्रष्टाचार के नाम पर सरकार की स्थिति सांप के मुंह में छछुन्दर जैसी है। खाये तो मरेगा छोड़े तो कोड़ी होगा। सरकार ने बेहद शर्मिन्दा किया। ऐसे हालत बन गये हैं अगर सर्वोच्च न्यायालय, मीडिया तथा विपक्षी पार्टियां सरकार को न चेतायें तो देश का भगवान ही मालिक है। भारत ऋषियों, मुनियों और तपस्वियों की भूमि है और शत-प्रतिशत परमात्मा ही इसका मालिक है। परम पूज्य महान् सन्त गोस्वामी तुलसीदास जी ने श्रीरामचरित मानस में राम भरत मिलन के समय प्रभु श्रीराम ने भरत को राजधर्म के बारे में समझाते हुये बताया ´सिबी दधीचि हरीशचन्द्र नरेशा- सहे धरम हित कोटि कलेशा, रन्ति देव बलि भूप सूजाना- धरम धरेउ सहि संकट नाना´´। अर्थात इन्होंने राज धरम के लिये करोड़ों कष्ट सहे बुद्धिमान राजा रन्तिदेव और बलि बहुत से संकट सहकर भी धर्म को पकड़े रहे उन्होंने स्वप्न में भी धर्म का त्याग नहीं किया। धर्म न दुसर सत्य समाना- आगम निगम पुराण बखाना´´ वर्तमान सरकार व उसके मन्त्री, प्रधानमन्त्री सत्य धर्म का कितना पालन कर रहे हैं यह चर्चा आम है। भारत सरकार को स्वीस बैंकों में जमा देश के काले धन की पुख्ता जानकारी हो चुकी है। लगभग दो हजार खाता धारकों का 280 लाख करोड़ रू0 काले धन के रूप में विदेशी बैंकों में जमा है। इस धन के प्रकार के बारे में मा0 सर्वोच्च न्यायालय ने केन्द्र सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुये कहा कि यह महज कर की चोरी नहीं हेै बल्कि राष्ट्रीय सम्पत्ति की लूट है तथा राष्ट्रद्रोह जैसा है। यूपीए 2 सरकार में भ्रष्टाचार संक्रामक रोग की तरह फैल रहा है। लाख दावों के बावजूद भी सरकार स्थिति को नियन्त्रण कर पाने में सफल नहीं रही है। प्रधानमन्त्री इस स्थिति के कारण अपनी विश्वसनीयता खो बैठे हैं। सरकार में शामिल दल ही सरकार पर हमला बोल रहे हैं मन्त्री एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में व्यस्त हैं। रह-रहकर शरद पवार- गरम पवार हो जा रहे है, ममता जी अपनी समता को भूलकर कठोरता का परिचय दे जाती हैं। यूपीए की चैयरमैन श्रीमती सोनिया गांधी जी सरकार की गलतियों को ढकने के नये नये बहाने बना रही है। राष्ट्रमण्डल खेल घोटाला, 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाला, आदर्श सोसाइटी घोटाला, जीवन बीमा निगम का हाउसिंग ऋण घोटाला और बोफोर्स घोटाले ने सत्तारूढ गठबंधन के नेताओं और षडयन्त्रकारियों के बीच गठजोड़ उजागर हुआ है। कहने को इनकी जांच चल रही है। राष्ट्रमण्डल खेल घोटाले में जिन अधिकारियों की गिरफ्तारी हुई थी वह सब सीबीआई द्वारा कोर्ट को पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध न कराने के कारण जमानत पर छूट गये हैं। सीबीआई सरकार के अधीन काम करती है इसी कारण उसकी कार्रवाई पर सरकार से जुडे मामलों में पक्षपात का आरोप लगता है। अनेकों बार माननीय न्यायालय ने सीबीआई की लचर व्यवस्था पर कड़ी फटकार लगाई है। बताते चले केन्द्रीय सर्तकता आयुक्त पद पर आसीन पहले से ही भ्रष्टाचार में आरोपित पी0जे0थामस की नियुक्ति कर सरकार ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है। जबकि दागदार छवि के थामस की नियुक्त का लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती सुषमा स्वराज ने कड़ा विरोध किया था। ईमानदार, स्वतन्त्र तथा निष्पक्ष कामकाज के लिये सुषमा स्वराज की असहमति पर ध्यान दिया जाना चाहिए था। यही हाल 2 जी स्पेक्ट्रम की जांच जेपीसी से न कराने में संप्रग सरकार का है। विेदेशों में जमा काले धन के बारे में मा0 प्रधानमन्त्री जी व वित्तमन्त्री जी ने जिस भाषा का प्रयोग किया है वह निराश करने जैसी है। गौरतलब है कि प्रधानमन्त्री, वित्त मन्त्री दोनों ने धन की वापसी में द्विपक्षीय संधि को बाधा बताया। यह भाषा इस कहावत को चरितार्थ करती है कि हाथी के दॉन्त खाने के और दिखाने के और। यूपीए 2 सरकार में उंचे पदों पर भ्रष्टाचार, कमरतोड़ महंगाई, आर्थिक नाकामी, प्रबल तुष्टिकरण की नीति जिसके कारण कांग्रेस के नेता देशभक्तों को आतंकी और आतंकियों को देशभक्त बताते हैं। परम पूज्य भगवा रंग को आतंक से जोड़ना यह तुष्टिकरण की नीति की पराकाष्टा नहीं तो और क्या है। परम् पूज्य गुरू गोलवरकर जी जिस संगठन के 33वषोZ तक सरसंघचालक रहे हों जिनके प्रयासों से ही कश्मीर के राजा हरि सिंह ने अपने राज्य कश्मीर का विलय भारत में करने को तैयार हुये थे।ं तत्कालीन प्रधानमन्त्री पं0 जवाहरलाल नेहरू ने 1962 के चीनी आक्रमण के समय संघ की स्वंयसेवकों की भूमिका से प्रभावित होकर उनको राष्ट्रीय परेड में शामिल किया हो उस संघ परिवार को आतंकी बताना अलागाववादियों व फिरकापरस्तीयों की बातों का समर्थन करने जैसा ही है। कांग्रेस की सरकारों के चलते इनकी ढुलमुल नीतियों के कारण देश ने 1948 व 1962 के हमलों में देश के बड़े भूभाग को गवा दिया था। वह भूभाग आज भी दुश्मनों के कब्जे में है। वहां पर आज भी खुलेआम आतंकी कैम्प चलाये जा रहे हैं। सरकार की इन नीतियों के कारण ही पहले हमने जमीन गवांई, देश की रक्षा करते हुये हजारों की संख्या में वीर सैनिकों ने जान गवाई, अब तन मन के बाद देश का धन भी जो काले धन के रूप में विदेशी बैंकों में जमा है एक तरह से गंवा ही बैठे हैं। यह धन देश के किसानों की कड़ी मेहनत का पैसा है, छोटे-छोटे दुकानदारों से कर के रूप में लिया गया पैसा है तथा जो अन्य देशवासियों से टैक्स के रूप में लिया जाता है। उसका उपयोग आमजन के रोटी,कपड़ा,मकान, चिकित्सा, सुरक्षा आदि के लिये होता है उस पैसे को सरकार की लचर नीतियों का लाभ उठाकर अथवा मिलीभगत से विदेशों में जमा किया जा रहा है। यह निन्दनीय नहीं कठोर दण्डनीय श्रैणी में आता है। लोकतन्त्र के नाम पर लूटतन्त्र का राज चल रहा है एक विदेशी अमरीकन एजेन्सी के अनुसार आज भी प्रतिवर्ष 1 लाख 35 हजार करोड़ रू0 काले धन के रूप में प्रतिवर्ष देश से बाहर जमा हो रहा है।

नरेन्द्र सिंह राणा
लेखक, पावरलििफ्टंग के अन्तर्राष्ट्रीय कोच रहे हैं (लखनऊ, मो0 9415013300)

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बसपा सरकार से नाराज लोग मन्त्री को दिखायेंगे काला झण्डा

Posted on 26 January 2011 by admin

•    मुख्यमन्त्री के दौरे को लेकर अधिकारी भयभीत, राजनैतिक सरगर्मियां बढ़ी

सुल्तानपुर, कुड़वार। फरवरी मांह में प्रदेश के 72 जिलों में मुख्यमन्त्री मायावती का औचक निरीक्षण किसी भी समय शुरू हो सकता है। जिसके मद्दे नज़र पार्टी पदाधिकारी ब्यस्त, अधिकारी कर्मचारी भयग्रस्त, राजनैतिक धुरन्धर में मस्त व टिकट के दावेदार हैरान व परेशान है।

गौरतलब हो कि मुख्यमन्त्री मायावती का औचक निरीक्षण आगामी फरवरी माह में भले ही शुरू होने को है परन्तु जनपद में राजनैतिक परवान दिनोदिन चढ़ता जा रहा है जहां अधिकारी व कर्मचारी नप न जाय इसके लिये वह अपना कोरम पूरा करने में केाई कोर कसर नही छोड़ रहे है। वहीं ग्राम पंचायत चुनाव में वढ-चढ कर हिस्सा लेने वाले राजनैतिक धुरन्धर आगामी 2012 विधान सभा चुनाव सतरंजी गोटे विछानी शुरू कर दी है । क्षेत्रीय जनप्रतिनिध में ग्राम प्रधानो के बीच विकास कार्याे के लिये होड मची है जिसमे दवंग व उंची पकड के प्रधान विकास मद के धन को सम्बन्धित विभाग के अधिकारी की मिलीभगत से विकास कार्यो का श्रीगणेश कर रखा है । सूत्रो के अनुसार विकास क्षेत्र कुडवार अन्तर्गत प्रतापपुर ग्राम पंचायत प्रधान संजय दूबे ने जूनियर हाई स्कूल की मान्यता लेने मे सफलता अर्जित की वही अनेक विकास कार्यो की रूप रेखा तैयार कर रखी है जिसे अवसर पाते ही  किसी भी समय भुना सकते है। जबकि सबसे बडी ग्राम पंचायत प्रधान मिश्रीलाल कनौजिया नौसाद अहमद पूर्व प्रधान के सहयोग से क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का बीणा उठाया है अभी तक के दौड में अधिकत पुरवे में आरसी,सी मार्ग पक्की नाली, खण्डजा, का निर्माण कार्य प्राथमिकता के तौर पर शुरू कर रखा है। वही हशीब प्रधान गजेेंहड़ी कार्यो की प्राथमिकता में निर्वल परिवार व दलितो के हितो में बृद्व पेश्ंान, विधवा पेंशन व कन्याओ के विबाह में मिलने वाले अनुदान को प्रथमिकता दे रखी । इसी कडी में शासन सत्ता का लाभ उठाते हुए बसपा नेता सत्यदेव गौतम प्रधान खोंखीपुर पूरे विकास खण्ड में रिकार्ड मतो से जीत दर्ज करने वाले विकास की भी प्राथमिकता दे रहे है जहां शासन सत्ता का लाभ उठाते हुए अनेको कार्य योजनाओ का अमलीजामा पहना दिया है इसी कडी में सरकौडा प्रधान कौशल्या यादव ने भाजपा नेता अशोक यादव मंण्डल अध्यक्ष कुडवार को श्रेय देते हुए क्ष्ेात्र में विकास की बात कही।

सूत्रों के अनुसार नये परसीमन में इसौली विधान सभा क्षेत्र में राजनैतिक सरगर्मिया बढ गई हैं। क्षेत्र के बसपा विधायक चन्द्र भद्र उर्फ सोनू सिंह प्रदेश के कबीना मन्त्री स्वामी प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम अपने गृह जनपद के जूनियर हाई स्कूल धनपतगंज परिसर में दिनांक 30 जनवरी दिन रविवार को ले रखा है जहां उनका इरादा अपना टिकट पक्के रखने का है, दूसरी तरफ अन्य टिकट के दावेदार भी अपनी गोंटे विछाने शुरू कर रखी है। श्री मौर्य के जनपद में आते ही अन्य क्षेत्रीय विधान सभा के दावेदार डाकबगलें में अपनी अपनी हैसियत के मुताबिक मिलने की तैयारी में है। राजनीतिक हलचल के इस सिलसिले में विपक्षी राजनीतिक दल भी फूंक-फूंक कर कदम चल रहे है, जिनकी पैनी निगाहें बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य से मिलने वाले लोगों पर रखी है। जबकि सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय का नारा देने वाली बसपा की सूप्रीमों मुख्यमन्त्री मायावती से नाराज कई समुदाय के लोग भागेदारी न मिलने से रूश्ठ काला झण्डा दिखाने के प्रयास में है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उपभोक्ता संरक्षण नियमावली, 1987 संशोधित यह नियमावली उत्तर प्रदेश उपभोक्ता संरक्षण (ग्यारहवां संशोधन) नियमावली 2011 कही जाएगी

Posted on 25 January 2011 by admin

उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 (अधिनियम संख्या-68 सन् 1986) की धारा 30 की उपधारा (2) के अधीन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उपभोक्ता संरक्षण नियमावली-1987 में संशोधन कर दिया गया है। यह नियमावली अब उपभोक्ता संरक्षण (ग्यारहवां संशोधन) नियमावली 2011 कही जाएगी।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा इस सम्बन्ध में जारी अधिसूचना के अनुसार जिला फोरम का अध्यक्ष, यदि पूर्ण कालिक आधार पर नियुक्त किया जाता है तो जिला न्यायालय के न्यायधीश का वेतन और यदि अंशकालिक आधार पर नियुक्त किया जाता है तो 400 रूपये प्रतिदिन का मानदेय अनुमन्य होगा। अन्य सदस्य यदि वे पूर्ण कालिक आधार पर आसीन हैं तो प्रतिमास 10176 रूपये का समेकित मानदेय प्राप्त करेगें और यदि अंशकालिक आधार पर आसीन हैं तो बैठक के लिए 300 रूपये प्रतिदिन का समेकित मानदेय प्राप्त होगा। जबकि पूर्व में पूर्णकालिक आधार पर नियुक्त जिला न्यायालय के न्यायाधीश का वेतन या यदि अंश कालिक आधार पर नियुक्त किया जाता था तो 200 रूपये प्रतिदिन का मानदेय अनुमन्य था। इसी प्रकार अन्य सदस्य यदि वे पूर्ण कालिक आधार पर आसीन होते तो उन्हें 5560 रूपये प्रतिमाह समेकित मानदेय अनुमन्य था और यदि वे अंशकालिक आधार पर आसीन होते थे तो बैठक के लिए प्रतिदिन 150 रूपये समेकित मानदेय अनुमन्य था।

जिला फोरम का अध्यक्ष यदि पूर्ण कालिक आधार पर नियुक्त किया जाता है और उसे सरकारी आवास नहीं दिया गया है तो 2400 रूपये प्रतिमाह मकान किराया भत्ता प्राप्त होगा। जबकि पूर्व में सरकारी आवास दिये जाने पर 800 रूपये प्रतिमाह मकान किराया भत्ता अनुमन्य था। इसी प्रकार जिला फोरम का सदस्य, यदि पूर्ण कालिक आधार पर नियुक्त किया जाता है और उसे सरकारी आवास नहीं दिया गया है तो 1800 रूपये मकान किराया भत्ता प्राप्त होगा। जबकि पूर्व में जिला फोरम के सदस्य को सरकारी आवास न उपलब्ध होने पर 600 रूपये प्रतिमाह मकान किराया भत्ता अनुमन्य था।

इसी प्रकार राज्य आयोग का अध्यक्ष यदि पूर्ण कालिक आधार पर नियुक्त होता है तो उच्च न्यायालय के न्यायधीश का वेतन, यदि अंशकालिक आधार पर नियुक्त किया जाता है तो प्रतिमास 15262 रूपये समेकित मानदेय और यदि अंशकालिक आधार पर आसीन है तो बैठक के लिये प्रतिदिन 500 रूपये का समेकित मानदेय प्राप्त होगा। अन्य सदस्य यदि वे पूर्ण कालिक आधार पर आसीन हैं तो बैठक के लिए प्रतिदिन 400 रूपये का समेकित मानदेय प्राप्त करेंगे। जबकि पूर्व में प्रधान यदि पूर्णकालिक आधार पर नियुक्ति पर उच्च न्यायालय के न्यायधीश का वेतन, अंशकालिक आधार नियुक्त होने पर 250 रूपये प्रति बैठक का समेकित मानदेय अनुमन्य था। इसी प्रकार अन्य सदस्य यदि वे पूर्णकालिक आधार पर आसीन होते हैं तो उन्हें 8340 रूपये प्रतिमाह तथा अंशकालिक आधार पर आसीन होने पर 200 रूपये प्रति बैठक समेकित मानदेय अनुमन्य था।

राज्य आयोग के सदस्य किराया मुक्त आवास के हकदार होंगे। यदि ऐसा कोई आवास राज्य आयोग के सदस्य को उपलब्ध नहीं होता है तो 3000 रूपये प्रतिमाह मकान किराया भत्ता अनुमन्य होगा। जबकि पूर्व में सरकारी आवास उपलब्ध न होने पर 1500 रूपये प्रतिमाह मकान किराया भत्ता अनुमन्य था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

फेसबुक साईट पर इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी एक्ट 2000 दर्ज कराई गई है

Posted on 25 January 2011 by admin

थाना गोमती नगर, लखनऊ में फेसबुक नामक सोशल नेटवोकिंZग साईट पर Þआई हेट गांधीß नाम से चल रहे एक ग्रुप के आपराधिक —त्य के सम्बन्ध में फेसबुक कंपनी तथा अन्य के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट मुåअåसंå 72ध्2011 अन्तर्गत धारा 153, 153 ।(1)(ं),  153 ।(1)(इ), 153 ।(1)(ब), 153-ठ, 290, 504, 505 (1), 505 (2),506 आईपीसी तथा धारा 66 । इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी एक्ट 2000 दर्ज कराई गई है. यह मुकदमा आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर द्वारा पंजी—त कराया गया है.

एफआईआर में यह कहा गया है कि फेसबुक सोशल नेटवोकिंZग साईट इन्टरनेट के माध्यम से हमारे देश में भी सारे कंप्यूटरों पर प्रदर्शित होता है. इसके सदस्य अलग-अलग ग्रुप (समूह) बनाते है जिनमे Þआई हेट गांधीß भी है. इसमें कई गन्दे और भद्दे शब्दों और गालियों का खुलेआम प्रयोग किया गया है. ये अत्यन्त गन्दी और अशोभनीय गालियां हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए प्रयुक्त की गई हैं. इन गालियों के जरिये महात्मा गांधी की प्रतिष्ठा तो धूमिल की ही गई है, साथ ही इनके द्वारा समाज में विद्वेष बढाने, लोगों को गलत ढंग से उकसाने, लोगों को विचार-समूहों और अन्य आधारों पर बांटने का प्रयास भी किया गया है.

अमिताभ ठाकुर की तहरीर में इस प्रकरण में मुख्य भूमिका राहुल देवगन निवासी ग्राम-खौली, जिला पटियाला, पंजाब की बताई गई है जबकि अन्य लोगों में गौरब बैनर्जी, रोहन शिन्दे, शिक्षित कुमार, गदाधर घोषाल, जसजीत सिंह, देवेन टण्डन, अमित आर्य, विग्नेश एन वी तथा अन्य नामित किये गए हैं. इन व्यक्तियों के अतिरिक्त फेसबुक इंक, मुख्यालय पालो अल्टो, कैलिफोनिZया, यूएसए को इस प्रकार प्रदान किये जा रहे सेवा के माध्यम से किये जा रहे इस आपराधिक —त्य के प्रति जानबूझ कर आंखें मून्दे रखने और इस आपराधिक —त्य के बारे में जानकारी हो जाने के बाद भी उसके प्रति आवश्यक कदम नहीं उठाने के लिए आपराधिक तौर पर जिम्मेदार बताते हुए मुिज्लम बताया गया है.

यह एफआईआर अपंजी—त कराने के पहले ठाकुर ने इन में से सभी व्यक्तियों से इस बात का अनुरोध किया था कि इस ग्रुप से आपत्तिजनक सामग्री हटा ली जाए पर इन लोगों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था अथवा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया था. साथ ही फेसबुक ने भी ठाकुर द्वारा किये गए निवेदन पर कोई कारवाही नहीं की थी और यह ग्रुप यथावत जारी रहा था. इसके बाद ही ठाकुर ने यह एफआईआर कराने की पहल की.

उपरोक्त के आधार पर धारा 153 (जान बूझ कर जब परिद्वेश से अथवा स्वैरिता से प्रकोपित कोई कार्य, यदि इसके कारण किसी प्रकार का दंगा नहीं हुआ हो), 153 ।(1)(ं),  153 ।(1)(इ), 153 ।(1)(ब)- (विभिन्न समूहों में धर्म, मूलवंश, जाति, जन्म स्थान, समुदाय या कसी भी अन्य कारण से नफरत और शत्रुता पैदा करना), 153-ठ (राष्ट्र की अखण्डता तथा राष्ट्रीय एकता को नुकसान करने हेतु  गलत ढंग से प्रभावित करने वाले वक्तव्य देना या —त्य करना), 290 (लोक न्यूसेंस के लिए दण्ड जब अन्य कोई स्थिति नहीं दी गई हो), 504 (जानबूझ कर किया गया अपमान जिससे लोक शान्ति भंग होन संभावित हो , 505 (1), 505 (2) (लोक रिष्टिकरक वक्तव्य) ,506 (आपराधिक अभित्रास) आईपीसी तथा धारा 66 । इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी एक्ट, 2000 के अन्तर्गत अपराध पंजी—त किया गया है. विवेचना थाना गोमती नगर पर की जा रही है.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पं0 भीमसेन जोशी के निधन पर गहरा शोक

Posted on 25 January 2011 by admin

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने प्रख्यात शास्त्रीय संगीत गायक और भारत रत्न से सम्मानित पं0 भीमसेन जोशी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि श्री जोशी के निधन से भारतीय शास्त्रीय संगीत को जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई किया जाना कठिन है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

“एफ.डी.ए.आपके द्वार´´ अभियान के तहत अब तक 2601 घरों में नमूनों की हुई जांच

Posted on 25 January 2011 by admin

आज 09 जनपदों में 86 घरों के खाद्य पदार्थों के नमूनों का परीक्षण हुआ

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी के निर्देश पर आमजन की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोरों के विरूद्ध एफ.डी.ए. द्वारा चलाये जा रहे अभियान “एफ0डी0ए0 आपके द्वार´´के तहत अब तक कुल 2601 घरों में दूध एवं खाद्य पदार्थो के नमूनों का परीक्षण किया गया जिसमें अब तक 13 नमूनों में मिलावट पाई गई। आज कुल 09 जनपदों में 86 घरों के खाद्य पदार्थो एवं दूध की जांच की गई।

यह जानकारी खाद्य एवं औशधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि घर-घर जाकर दूध एवं खाद्य पदार्थों की जांच हेतु गत 05 जनवरी से चलाये जा रहे “एफ0डी0ए0 आपके द्वार´´ अभियान के तहत आज कुल 09 जनपदों- छत्रपति शाहू जी महाराज के जगदीशपुर, मुसाफिरखाना एव ंबी.एच.इ.एल. में 15ं, बाराबंकी के सआदतगंज एवं विश्णुपुर देवा में 08, अम्बेडकरनगर के बसुखारी में 09, फैजाबाद के देवनगर बीकापुर में 07, ललितपुर के मु0 गोविन्दनगर में 15, अलीगढ़ के इमलारा एवं धर्रा में 10, लखीमपुर खीरी के गोला क्षेत्र में 07, उन्नाव के शुक्लागंज, सिविल लाइन में 06 एवं जनपद रायबरेली के ऊचाहार कस्बे में 09 घरों के दूध, दाल, चावल, आटा, सब्जी, खाद्य तेल एवं मसालों में मिलावट के विरूद्ध छेड़े गये अभियान के तहत कुल 86 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिसमें कोई मिलावट नहीं पायी गई।

प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में कहीं भी खाद्य पदार्थों एवं औशधियों में मिलावट करने के विरूद्ध अपनी िशकायत/सुझाव टोल फ्री नम्बर 18001805533 पर दे सकते हैं। िशकायतों की जांच विभाग द्वारा तत्काल की जायेगी और सही पाये जाने पर मिलावटखोरों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गीश्म ऋतु की सब्जियों की बुआई माह फरवरी में करें

Posted on 25 January 2011 by admin

उत्तर प्रदेश में कृशक ग्रीश्म ऋतु की सब्जियों में भिण्डी, लौकी आदि की बुआई फरवरी माह में करें। इसके लिए खेत की तैयारी करें। भिण्डी की संस्तुत प्रजातियों में बी0आर0ओ0-5, परमनी क्रान्ति तथा आई0आई0पी0आर0-10 के बीज की व्यवस्था अभी से कर लें। लौकी की संस्तुत प्रजातियों में स्वर्णपूर्णा, स्वर्णश्वेता, स्वर्ण अगेती, प्वाइनसेट तथा संकर प्रजातियों में अमन व प्रिया के बीजों की व्यवस्था करें।

फसल सतर्कता समूह के कृशि वैज्ञानिकों की सलाह के अनुसार गीश्म ऋतु में तरबूज, खरबूज की भी (बुआई फरवरी में की जाय) तरबूज की उन्नत प्रजातियों में सूगर बेबी, दुगाZपुरकेसर, अकाZ मानिक, दुगाZपुर मीठा, संकर किस्मों में आकाZ ज्योति, निजी कम्पनियों की संकर किस्मों में सुपर चेिम्पयन व संकर 555 (सन एग्रो सीड्स) एन0एस0251 व एन0एस0252 (नामधारी) मधु (इण्डो अमेरिकन) स्वीट हार्ट (बीजो शीतज आदि बीजों की व्यवस्था करें।

आलू में आवश्यकतानुसार सिंचाई, झुलसा एवं माहू के नियन्त्रण के लिए संस्तुत अनुसार उपचार करें। लहसुन में आवश्यकतानुसार सिंचाई, निकाई एवं गुड़ाई करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रथम राष्ट्रीय मतदाता दिवस कल निर्वाचन आयोग की हीरक जयन्ती के अवसर पर फोटो प्रदर्शनी का राज्यपाल द्वारा उद्घाटन प्रथम मतदाता बने मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र दिया जायेगा

Posted on 25 January 2011 by admin

भारत निर्वाचन आयोग की हीरक जयन्ती एवं प्रथम राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कल 25 जनवरी को यहॉं इिन्दरा गांधी प्रतिष्ठान, विभूति खण्ड, गोमती नगर, में “मजबूत लोकतन्त्र सबकी भागीदारी´´ पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यपाल डा0 बी0 एल0 जोशी, पूर्वान्ह 11:30 बजे करेंगे।

यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने आज यहॉं दी। उन्होंने बताया कि हीरक जयन्ती एवं प्रथम मतदाता दिवस के अवसर पर लखनऊ में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसमें फोटो प्रदर्शनी, मिनी मैराथन दौड़ एवं पतंग प्रतियोगिता आदि शामिल है। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुंके और प्रथम बार मतदाता बने युवाओं को मतदाता पहचान पत्र दिया जायेगा।

श्री सिन्हा ने बताया कि इसके अतिरिक्त उन्हें देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निभीZक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा, अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई जायेगी।

इस अवसर पर बूथ लेविल अधिकारी के रूप में अच्छा कार्य करने वाले लखनऊ के अधिकारियों को सममानित भी किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

किसानों की बेशकीमती जमीन छीनकर औद्योगिक घरानों को देने का आरोप

Posted on 24 January 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने बसपा सरकार पर किसानों की बेशकीमती जमीन छीनकर औद्योगिक घरानों को देने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने करछना में आन्दोलित किसानों की जमीन छीनते समय स्वयं अपनी ही अधिग्रहण नीति का उल्लंघन किया है। प्रदेश प्रवक्ता सदस्य विधान परिषद हृदयनारायण दीक्षित ने आज रविवार को सम्वाददाताओं से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार ने आगरा और मथुरा-टप्पल किसान आन्दोलन के बाद घोषणा की थी कि किसानों की कोई भी जमीन उनकी लिखित सहमति के आधार पर ही अधिग्रहित की जायेगी। यह भी घोषणा की गई थी कि आपसी बातचीत से तय हुए मूल्य के अलावा बीस हजार रूपये एकड का भुगतान 33 वर्ष तक किसान को किया जायेगा। 600 रूपये प्रति एकड़ इस धनराशि में प्रतिवर्ष बढ़ोत्तरी की भी घोषणा की गई थी। प्रभावित किसान परिवार के एक सदस्य को कुल 1.85 लाख रूपये की मजदूरी भी पांच वर्ष की अवधि तक दी जायेगी। सम्बन्धित कम्पनी द्वारा प्रभावित किसानों को 25 प्रतिशत शेयर देने की घोषणा थी। लेकिन सरकार ने करछना मामले में अपनी ही नीति नहीं लागू की।

श्री दीक्षित ने कहा कि करछना में बिजली विभाग द्वारा भी सम्बन्धित कम्पनी के साथ डील की गई है। कम धनराशि के टेन्डर डालने वाले के साथ समझौता करने के बजाये पावर कार्पोरेशन ने घाटे का सौदा किया है। यह अतिरिक्त जांच का विषय है। सरकार दोनो हाथ लूट रही है। औद्योगिक घरानों और सरकार के बीच व्यापारिक समझौते हैं। इसीलिए सरकार किसानों पर हमलावर है। सरकार ने करछना में मारे गये किसान को आत्महत्या बताकर भी झूठ बोला है। भाजपा किसान उत्पीड़न, सरकार और औद्योगिक कंपनी की सांठगांठ का मसला विधानमण्डल के दोनो सदनों में उठायेगी। पार्टी यह सवाल आम जनता में भी ले जायेगी। यह बात सुस्पष्ट हो गई है कि सरकार किसान विरोधी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मंहगाई- भ्रश्टाचार-बेरोजगारी के खिलाफ साइकिल यात्रा

Posted on 24 January 2011 by admin

समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज यहां नौजवानों का आवाहन किया कि वे अन्याय और अनीति पर टिकी प्रदेश की भ्रश्ट सरकार को बदलने के लिए ‘ाीघ्र ही निर्णायक संघशZ के लिए तैयार रहें। राज्य की जनता को समाजवादी पार्टी से ही यह आशा है कि वही उसे अन्याय, लूट और भ्रश्टाचार से छुटकारा दिला सकती है। यह संधशZ पूर्णतया अहिसंक होगा।

23-01-aश्री यादव ने पार्टी मुख्यालय में 8 मार्च से 15 मार्च,2010 तक मंहगाई- भ्रश्टाचार-बेरोजगारी के खिलाफ साइकिल यात्रा में ‘ाामिल हजारों नौजवानों को प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की मुख्यमन्त्री का लोकतन्त्री व्यवस्था में कोई विश्वास नहीं है। मुख्यमन्त्री राजसी ठाठ की ‘ाौकीन हैं जबकि लाखों लोग भूख-ठण्ड-बीमारी झेल रहे है। समाजवादी पार्टी गरीबों, पिछड़ों, मुस्लिमों और महिलाओं के मान सम्मान और रोजी रोटी की लड़ाई लड़ती रही है। अपराधी को सजा नहीं मिली तो अपराध बढ़ेगें। इसलिए समाजवादी पार्टी ‘ाीघ्र ही आन्दोलन छेड़ेगी।

श्री यादव ने साइकिल यात्रियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए। उन्होने इस मौके पर मुस्लिमों के प्रति केन्द्र सरकार की की उपेक्षा नीति की चर्चा करते हुए काह कि कांग्रेस ने ही सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयोग बनाया था जिसकी रिपोटोZ में मुस्लिमों को आरक्षण दिए जाने की संस्तुति की गई है। मैने संसद में यह सवाल उठाया। उन्होने कहा कि बसपा राज में किसानों पर घोर अत्याचार जारी है। जबरन भूमि अधिग्रहण का विरोध करने पर अब तक निर्दोश दर्जनों किसानो की जान यह सरकार ले चुकी है। करछना सहित नोयडा, अलीगढ़ टप्पल आगरा आदि जगहों पर पुलिस की गोलियों से किसानों की हत्याओं की सरकार सीधे-सीधे जिम्मेदार है।

पूर्व मन्त्री मो0 आजम खां ने कहा कि प्रदेश में बहुत ज्यादती हो रही है। राजनीति आदमखोर हो गई है। श्री मुलायम सिंह यादव ने कठिन संघशZ कर समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाया है। उनके नेतृत्व में ही परिवर्तन की हवा दिल्ली तक बहेगी।

नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बसपा सरकार में महिलाओं, लड़कियों की इज्जत से खिलवाड हो रहा है और उन्हें ही जेल भेजा जा रहा है उन्होने आवाह्न किया कि इस सरकार को हटाने का संकल्प लेकर जाएं।

23-01-dप्रशस्ति पत्र वितरण समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने की। उन्होने साइकिल यात्रियों को बधाई देते हुए कहा कि साइकिल यात्रा में हजारों नौजवानों ने पसीना बहाया है, यही नौजवान जुल्मी प्रदेश सरकार का घमण्ड चूर करेगें और समाजवादी पार्टी सरकार बनायेगें। उन्होने कहा कि बसपा से अन्य दल मिले हुए है। कांग्रेस तानाशाह मुख्यमन्त्री का सहयेाग कर रही है।

समारोह को पूर्व मन्त्री श्री भगवती सिंह, राश्ट्रीय महासचिव डा0 राम आसरे कुशवाहा एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी के अतिरिक्त समाजवादी युवा संगठनों के प्रान्तीय अध्यक्षों श्री नफीस अहमद, श्री आनन्द भदौरिया, नईमुल हसन, श्री सुनील यादव एवं अन्य युवा नेताओं ने भी सम्बोधित किया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश विधान सभा के पूर्व प्रमुख सचिव श्री राजेन्द्र पाण्डेय एवं लोकमंच छोडकर आए प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल राजभर, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अखण्ड प्रताप सिंह, प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर सिंह यूथ बिग्रेड श्री रजनीश यादव, तथा प्रदेश उपाध्यक्ष युवा लोकमंच श्री ‘ााकिब अहमद सहित 38 पदाधिकारियों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वीर लोरिक सेना चन्दौली के अध्यक्ष श्री विजय कुमार यादव, रमेश चौहान, श्री ओमप्रकाश गौड़ के साथ लोकमंच और बसपा के वाराणसी के नेताओं के साथ समाजवादी पार्टी में आज ‘ाामिल हुए।

इसके अतिरिक्त आज समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करनेवालों में प्रमुख है सर्वश्री पंकज ‘ाुक्ल, राश्ट्रीय छात्र संगठन (कांग्रेस) प्रदेश महासचिव एवं श्री राम कटियार बसपा प्रभारी भोगनीपुर, पीलीभीत के हेमराज वर्मा पूर्व प्रत्याशी बसपा ‘ाहर विधान सभा क्षेत्र नरेन्द्र मिश्रा, जिलाध्यक्ष ब्राह्मण भाईचारा समिति तथा ‘ाकील अहमद, नेतराम, आजमगढ़ के बसपा नेता पूर्व प्रमुख क्षेत्र पंचायत हरैया के अभय नारायण सिंह, कैन्ट क्षेत्र के बसपा नेता विपिन जायसवाल, भाजपा नेता विपिन मिश्रा, विपिन तिवारी, कांग्रेस से श्रीमती प्यारा देवी लोधी एवं श्रीमती ‘यामरानी लोधी तथा लखनऊ के डा0 मोहन लाल पासी मिठाई लाल रावत, बासुदेव, रामेश्वर आजाद,राम कुमार ‘ाबद, दुगाZदीन लोधी, पुश्पेन्द्र यादव, मुनीस मौलाना राश्ट्रीय समानता दल के प्रदेश महासचिव साथी रामजी गुप्ता (बलिया) आदि।

श्री मुलायम सिंह यादव को आज बिल्सी जनपद बदायूं की पूर्व प्रत्याशी पुश्पा जाटव तथा पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी मजदूर सभा के देवाराम ने अपने हाथ की बनी एक पेंटिग भेंट की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2011
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in