भारत निर्वाचन आयोग की हीरक जयन्ती एवं प्रथम राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कल 25 जनवरी को यहॉं इिन्दरा गांधी प्रतिष्ठान, विभूति खण्ड, गोमती नगर, में “मजबूत लोकतन्त्र सबकी भागीदारी´´ पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यपाल डा0 बी0 एल0 जोशी, पूर्वान्ह 11:30 बजे करेंगे।
यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने आज यहॉं दी। उन्होंने बताया कि हीरक जयन्ती एवं प्रथम मतदाता दिवस के अवसर पर लखनऊ में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसमें फोटो प्रदर्शनी, मिनी मैराथन दौड़ एवं पतंग प्रतियोगिता आदि शामिल है। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुंके और प्रथम बार मतदाता बने युवाओं को मतदाता पहचान पत्र दिया जायेगा।
श्री सिन्हा ने बताया कि इसके अतिरिक्त उन्हें देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निभीZक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा, अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई जायेगी।
इस अवसर पर बूथ लेविल अधिकारी के रूप में अच्छा कार्य करने वाले लखनऊ के अधिकारियों को सममानित भी किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com