Archive | January, 2011

देश की उन्नति हमारे लिया सर्वोपरि है- कमिश्नर आगरा

Posted on 27 January 2011 by admin

अधिकारों के साथ दायित्वों के निर्वहन पर ाी ध्यान दें

गणतन्त्र दिवस के पावर अवसर पर हम साी को संकल्प लेने की आवश्यकता हे कि ाुशहाल और उन्नत जीवन के सपनों को साकार करने के लिए हम देश की उन्नति के लिए सवेüद कार्यरत रहेंगे।

उक्त विचार मण्डलायुक्त सुधीर एम बोबडे ने गुरूवार को गणतन्त्र दिवस के अवसर पर अपने सबोधन में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि ाारतीय संविधान में उल्लेçात संकल्प को जीवन में ग्रहण करने के लिए नियोजन की अहम ाूमिका होगी, क्योंकि नियोजन जीवन में अनुशासनशिलता, समय नियन्त्रण, स्वनियन्त्रण पूरे कार्यशैली का प्रााव करती है, जिसकी शुरूआत साी अपने घर से कर सकते हैं।

मण्डलायुक्त ने कहा कि हमारे संविधान में एक तरफ अधिकारों को उल्लेा है तो दूसरी तरफ दायित्वों के निर्वहन का ाी सन्दाü है जो कि साथ-साथ चलते हैं। इसलिए साी को अपने अधिकारों के साथ इस अवसर पर संकल्प लेना होगा कि अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें। उन्होंने कहा कि देश में विघटनकारी तत्वों के प्रति विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है और इसके लिए युवा पीढी को सजग करने की आवश्यकता है।

मण्डलायुक्त ने कहा कि एक विकासशील देश से आçथüक ताकत वाले देश के तौर पर उारने में ाारतीय संविधान का अहम योगदान रहा है जिसके अन्तर्गत पिछले 60 सालों में ाारत देश ने प्रगति और समृçद्ध की एक गौरवशाली यात्रा तय की है। उन्होंने कहा कि अपने गणतन्त्र पर हमें गर्व होता है कि हम दुनिया के सबसे बडे लोकतन्त्र हैं और इसी शवित के बूत अब तक बडी से बडी चुनौतियों का मुकाबला करने में सक्षम हुये हैं।

मण्डलायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार प्रदेश को उत्तम व ाुशहाल प्रदेश के रूप में विकसित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है जिसके अन्तर्गत विकलांगों के उत्थान की बात हो या महिला सशवितकरण की बात। जो पहले अशवत थे उनका सशवितकरण करने और उन्हें विकास की मुय धारा में सçमलित करना तथा उनके प्रति संवेदनशीलता राने की आवश्यकता है।

मण्डलायुक्त ने इस अवसर पर शहर के निवासियों से अपील की है कि ट्रैफिक की समस्या के निवारण में जनता का सहयोग काफी हद तक राहत दिला सकता है। उन्होंने कहा कि सडकों पर चलते हुये नागरिकों में अपने वाहन को आगे निकालने की जो होड लगी रहती है, जिसमें हर कोई एक दूसरे को ओवरटेक करना चाहता है, इस वृहद समस्या के निवारण के लिए नागरिकों को स्वयं आत्मचिन्तन करने की आवश्यकता है।

गणतन्त्र दिवस के पावन अवसर पर मण्डलायुक्त ने अपने सबो्रधन से पूर्व झण्डारोहन किया और राष्ट्रगान के पश्चात सामूहिक रूप से ाारतीय संविधान में उल्लिçात ग्रहण किया गया। इस अवसर पर नगर निगम ताजगंज की स्कूली छात्राओं द्वारा क्वअब तुहारे हवाले वतन साçथयोंं देश ाçक्त गीत प्रस्तुत कर साी को देश के अमर शहीदों के प्रति नमन करने पर मजबूर कर दिया, जिन्हें मण्डलायुक्त द्वारा पुरूस्कार प्रदान किये गये।

इस अवसर पर अपर आयुक्त नागेन्द्र प्रताप, संयुक्त विकास आयुक्त सहित कमिश्नरी के समस्त अधिकारी व कर्मचारी एवं अधिवक्तागण उपçस्थत थे। कार्यक्रम का संचालन मनोज तिवारी ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दिल्ली के पर्यटकों के लिए निकलेगा हाईवे

Posted on 27 January 2011 by admin

गुरूवार को जिलाधिकारी ने एक बैठक में फैसला लिया कि एमजी रोड पर यातायात का दबाव कम करने के लिए वैकçल्पक मागोंü से दिल्ली की ओर जाने वाले पर्यटकारें के वाहनों को निकाला जायेगा। प्रçाम चरण में तहसील रोड, पुलिस लाइन होते हुए वाहनों को शास्त्रीपुरम मार्ग से नेशनल हाइवे पर पहुंचाया जायेगा। यह मार्ग दस फरवरी से शुरू हो जायेगा। अगले दस दिनों में इस वैकçल्पक मार्ग को सही करके दिशा सूचक चिन्ह को लगा दिये जायेंगे। पर्यटक् वाहनों को दिल्ली वापस जाने के लिए वैकçल्पक मार्ग की जानकारी टूरिस्ट गाइडों के द्वारा दी जायेगी। वैकçल्पक मार्ग के बोदला, बिचपुरी रोड çस्थत अतिक्रमणों को आज से हटाया जायेगा। इस बैठक में नगरायुक्त विनय शंकर पाण्डेय एडीएम नगर अरूण प्रकाश, एसपी यातायात, एडीए सचिव मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ग्रमीणो ने विकास भवन घेरा, सेक्रेटरी हटा

Posted on 27 January 2011 by admin

सुल्तानपुर। विकास खण्ड भन्दैया ग्राम पंचायत बालमपुर के ग्राम प्रधान विजय कुमार ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। जिसमें पंचायत में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी द्वारा कमीशन के रूप में 50 प्रतिशत की धनरािश अपने हेतु संरक्षित करने का आरोप लगाया। ग्राम प्रधान ने बताया कि जिसके कारण योजना निर्धारित मानक के अनुसार पूर्ण कराया जाना सम्भव नही है जिससे अस्थानीय ग्रामीण जनता में रोश नही है। जिलाधिकारी को दिये गये िशकायती पत्र में ग्राम प्रधान ने मांग किया है कि शतीश श्रीवास्तव  के विरूद्व जांच कराकर तुरन्त कार्यवही करते हुए ग्राम पंचायत से हटांये और किसी इमानदार और कर्मठ अधिकारी की नियूक्ति करे। ग्राम पंचायत बालमपुर के लगभग 107 महिलाओ एंव पुरूशो ने विकास भवन को घेर कर ग्राम पंचायत अधिकारी पर तुरन्त हटाने की मांग पर डटे रहे। मौके पर उपस्थित जिलाविकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी भन्दैया को तत्काल प्रभाव से हटांने की संस्तुति की, परन्तु पंचायत राज आधिकरी ने जाचं कराकर कार्यवाही करने की बात कही लेकिन डी0डी0ओ0 ने सेक्रेटरी को हटा दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पर्यटन मन्त्री ने ली परेड की सलामी

Posted on 27 January 2011 by admin

•    पुलिस लाइन में हुए विविध रंगा रंग कार्यक्रम
सुल्तानपुर। जनपद के पुलिस लाइन में राश्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस बड़ी हशोZल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यटन राज्य मन्त्री विनोद सिंह रहे।  मुख्य अतिथि ने परेड की सलामी  लेने के बाद  पुलिस के अधिकारियों कसे प्रशस्ति पत्र भी दिया। पुलिस लाइन ग्राउण्ड पर शेड लगवाने के लिए विधायक निधि से लगवाने की बात कही। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित जनपद के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।  पुलिस ग्राउण्ड पर टायनी टाट्स पब्लिक स्कूल, सेन्ट जेवियर हाई स्कूल, महर्शि विद्या मन्दिर, कमला विद्या मन्दिर, अवध माण्टेसरी स्कूल के बच्चों ने राश्ट्रीयता से ओत- प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दशZकों का मन मोह लिया। बढ़ैयावीर स्थित लल्ली देवी किण्डरगार्टन स्कूल में गणतं़त्र दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि अरूण जायसवाल जिला संवाददाता पंजाब केशरी ने घ्वजारोहण करने के पश्चात बच्चों को गणतं़त्र दिवस के बारे में बताया। अपने उद्बोधन में श्री जायसवाल ने कहा कि आजादी तो हमें पन्द्रह अगस्त 1947 को ही मिल गई थी , परन्तु पूर्ण स्वतन्त्रता हमें 26 जनवरी 1950 केा मिली जिस दिन हमारा संविधान बन कर अपने देश में लागू हुआ। स्कूल के बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम ने उपस्थित लोगों का मन लिया। स्कूल के प्रधानाचार्य रवीन्द्र श्रीवास्तव, स0 अ0 इन्दू श्रीवास्तव, रेहाना बानों, स्नेह लता, दया वर्मा, आरती रावत ने गणतन्त्र दिवस के बारे में बच्चों को बताया। गभड़िया स्थित बेबी किण्डरगार्टन स्कूल में झण्डारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रधानाचाय्र एन0 एन0 शुक्ला ने झण्डारोहण करने के प्श्चात उपस्थित छात्र/छात्राओं को गणतन्त्र दिवस के बारे में बताया। गणतन्त्र दिवस के पावन अवसर पर उमा श्रीवास्तव, विमल श्रीवास्तव  मीना श्रीवास्तव, रेनू रावत, नम्रता सिंह ने बच्चों को सम्बोेधित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गणतन्त्र दिवस हषोZल्लास के साथ सम्पन्न

Posted on 26 January 2011 by admin

महामहिम श्री राज्यपाल ने परेड की सलामी ली
गणतन्त्र दिवस पर राष्ट्रीय एकता व अखण्डता पर आधारित आकशZक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गणतन्त्र दिवस आज हषोZल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम विधान भवन के सामने सम्पन्न हुआ, जहां महामहिम राज्यपाल श्री बी0एल0जोशी ने परेड की सलामी ली। इसके पहले माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने राज्यपाल का स्वागत किया और उन्हें गणतन्त्र दिवस की हादिZक बधाई दी।

photo-27-01-2011-02गणतन्त्र दिवस समारोह में कर्नल समर सिंह पुण्डीर के नेतृत्व में सेना की विभिन्न यूनिटों के अलावा अर्द्ध सेैनिक बल, पी0ए0सी0, नागरिक पुलिस, होमगार्ड, एन0सी0सी0 के जवानों एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्रों द्वारा भव्य एवं आकशZक परेड प्रस्तुत की गई। इस मौके पर भारतीय थल सेना के टी-72 एम टैंक, वी0एम0पी0-1 तथा वी0एम0पी0-2, 105 एम0एम0 लाइट फील्ड गन, पी0एम0एस0 ब्रिज, आधुनिक सुविधाओं से लैस ए0एम0 50 ब्रिज तथा मिसाइल माउन्टेड वाहन (ए0टी0जी0एम0 मिलान) भी प्रदिशZत किये गये।

परेड में 3/11 गोरखा राइफल्स, 16 सिख लाइट इन्फेन्ट्री, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, पी0ए0सी0 32वीं बटालियन, यू0पी0 पुलिस तथा होमगार्ड की टुकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर एन0सी0सी0, सैनिक स्कूल, लखनऊ पब्लिक स्कूल राजाजीपुरम तथा सिटी मान्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम एवं आर0डी0एस0ओ0 शाखाओं के छात्र-छात्राओं ने अपने बेहतरीन कदम-ताल से यह दिखा दिया कि उन्होंने कितनी लगन और मेहनत से इस राष्ट्रीय पर्व के लिए तैयारी की थी।

photo-27-01-2011परेड में सिख रेजिमेन्टल सेन्टर, डोगरा रेजिमेन्टल सेन्टर, गढ़वाल रेजिमेंटल सेन्टर, 39 जी0टी0सी0, राजपूत रेजिमेन्ट, 19 गढ़वाल राइफल्स, फस्र्ट जैक, ए0एस0सी0 सेन्टर नॉर्थ, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल, पी0ए0सी 35वीं बटालियन, होमगार्ड, सैनिक स्कूल तथा सिटी मान्टेसरी स्कूल (कानपुर रोड) के बैण्डों ने राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति पर आधारित मधुर धुनों को प्रस्तुत कर उपस्थित लोगोें का मन मोह लिया।
गणतन्त्र दिवस समारोह में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा आकशZक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। लखनऊ पब्लिक स्कूल आनन्द नगर शाखा की छात्राओें द्वारा `जननी जन्मभूमि भूमिश्चय स्वगाZदपि गरीयसी´ की भावना से ओत-प्रोत `मॉ तुझे प्रणाम´ गीत, सिटी मान्टेसरी स्कूल चौक शाखा के छोटे बच्चों द्वारा `श्रमेव जयते´, सिटी मान्टेसरी स्कूल महानगर प्रथम शाखा द्वारा देश के वीर शहीदों की गौरवगाथा पर आधारित `म्हारो प्यारो देश´ तथा सिटी मान्टेसरी स्कूल महानगर तृतीय शाखा के बच्चों द्वारा `मॉ तुझे सलाम´ प्रस्तुतियों को दशZकों ने खूब सराहा।

गणतन्त्र दिवस के अवसर पर विभिन्न सरकारी विभागों एवं विद्यालयों द्वारा निकाली गई झांकियों के माध्यम से जहां एक ओर प्रदेश सरकार द्वारा सर्वसमाज के कमजोर वर्गों के विकास हेतु संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की झलक प्रस्तुत की गई, वहीं दूसरी ओर राज्य के विकास हेतु किये जा रहे प्रयासों को भी बखूबी दर्शाया गया। झांकी में सामाजिक परिवर्तन के लिए ऐतिहासिक योगदान देने वाले महान सन्तों, गुरुओं एवं महापुरुशों के आदर-सम्मान में राज्य सरकार द्वारा राजधानी लखनऊ में बनाये गये स्मारक, संग्रहालयों को नये पर्यटन केन्द्रों के तौर पर बखूबी दशाZया गया है। इसके अलावा ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के साथ ही प्रदेश के गांवों को पक्के मार्गों से जोड़ने के लिए किये जा रहे प्रयासों को भी प्रदर्शित किया गया। विधान भवन के समक्ष आयोजित समारोह में विभिन्न कार्यक्रमों को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे विधान भवन के सम्मुख पूरा देश और प्रदेश जीवन्त होकर अनेकता में एकता का सन्देश दे रहा हो।

photo-27-01-2011-01प्रदेश के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा `बुद्धम् शरणम् गच्छामि´ झांकी में भगवान गौतम बुद्ध का जीवन दशZन एवं उनसे सम्बन्धित स्थलों को आकर्षक ढंग से प्र्रस्तुत किया गया। ज्ञातव्य है कि विश्व को सत्य, अहिंसा, समानता और सामाजिक भाईचारे का सन्देश देने वाले गौतमबुद्ध ने ज्ञान प्राप्त करने के बाद सबसे पहले सारनाथ में अपना धर्मोपदेश दिया था और कुशीनगर में उन्हें महापरिनिर्वाण प्राप्त हुआ था। इसलिए प्रदेश के ये स्थान देश-विदेश में प्रसिद्ध हैं। प्रदेश सरकार द्वारा गौतमबुद्ध की स्मृति को चिरस्थायी बनाये रखने के प्रयासों को दशाZते हुए झांकी में भगवान बुद्ध को एक दलित महिला के हाथों से जल ग्रहण करते हुए भी दिखाया गया है। इस प्रकार इस झांकी में आधुनिक समाज के लिए छुआ-छूत से दूर रहने और मानव-मानव के बीच कोई भेदभाव न करने का सन्देश निहित है।

इसके अलावा लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा `लखनऊ के समग्र एवं सुनियोजित विकास एवं सबके लिए आवास के लिए कटिबद्ध´, उ0प्र0 वन विभाग द्वारा `हरे भरे वन, बढ़ते हुए कदम´, उ0प्र0 पावर कारपोरेशन द्वारा `राश्ट्रहित में बिजली बचायें, अंधकार में ज्योति जलायें´, अमीनाबाद इण्टर कालेज द्वारा `सन् 1857 की वीरांगनाएं´, सिटी मान्टेसरी स्कूल द्वारा `विद्यालय है सब धर्माें का एक ही तीरथ धाम-क्लास रुम िशक्षा का मन्दिर, बच्चे देव समान´, समाज कल्याण विभाग द्वारा `सामाजिक समरसता जन-जन की मुस्कान, समाज कल्याण का यही अभियान´, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा `समृद्ध बागवान, प्रदेश की शान´ तथा राज्य सूचना िशक्षा संचार ब्यूरो (परिवार कल्याण) द्वारा `बेटा बेटी एक समान, फिर बेटा ही क्यों……र्षोर्षो´ थीम पर आकशZक झांकियां भी प्रस्तुत की गई।

इस मौके पर राजकीय निर्माण निगम द्वारा `उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं के अन्तर्गत देश के निर्माण एवं प्रगति में उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम का अभूतपूर्व योगदान´, लोक निर्माण विभाग द्वारा `प्रदेश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की अवस्थापना सुविधा का तीव्र समग्र विकास एवं सामाजिक समरसता´ उ0प्र0 नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) द्वारा `बहन जी का सपना है ऐसा, हर गांव बने शहर जैसा´, लखनऊ पब्लिक स्कूल एण्ड कालेजेज द्वारा `भारत की शान बढ़ाएंगे-कॉमनवेल्थ व एिशयन गेम्स´ तथा पर्यटन विभाग द्वारा `लखनऊ के नव-निर्मित पर्यटक स्थल´ थीम पर आधारित झांकियां भी आकशZण का केन्द्र रहीं। समारोह में प्रदेश पुलिस के घुड़सवार दस्ते, श्वान दल तथा अग्निशमन सेवा दस्ते ने भी शिरकत की।

इस अवसर पर मन्त्रिमण्डल के सदस्यगण, सांसद, विधायकगण, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी, सेना के वरिष्ठ अधिकारियों सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा भारी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने वरिश्ठ पत्रकार श्री घनश्याम पंकज के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया

Posted on 26 January 2011 by admin

एक शोक सन्देश में माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि श्री पंकज हमेशा आम आदमी से जुडे़ मसलों को पत्रकारिता के माध्यम से उठाते थे। उन्होेंने कहा कि श्री पंकज के निधन से पत्रकारिता जगत को हुई क्षति की भरपाई होना कठिन है। उन्होंने स्व0 पंकज के शोक सन्तप्त परिजनों के प्रति अपनी हादिZक संवेदना व्यक्त की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अनुसूचित जाति जागरूकता शिविर 27 जनवरी को फैजाबाद के तरंग हॉल में

Posted on 26 January 2011 by admin

अनुसूचित जाति एवं समाज के कमजोर वर्गों को उनके अधिकारों एवं सुरक्षोपायों के प्रति जागरूक करने एवं जानकारी देने के उद्देश्य से दिनांक 27 जनवरी, 2011 को माननीय डा. पी.एल. पुनिया, अध्यक्ष, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, भारत सरकार द्वारा एक जागरूकता शिविर का आयोजन फैजाबाद के तरंग हॉल में किया जायेगा।

यह जानकारी राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग द्वारा दी गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आजादी बड़े संघशZ और बलिदानों से मिली है

Posted on 26 January 2011 by admin

26-01-bसमाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज यहां पार्टी मुख्यालय पर ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुूए कहा कि आजादी बड़े संघशZ और बलिदानों से मिली है। देश की सीमाएं संकट में है और अिशक्षा, बेरोजगारी, भ्रश्टाचार जैसी समस्याएं सिर उठाए हैं। हमें इनके खिलाफ खड़े होने और देश की एकता तथा भाईचारा बनाए रखने का संकल्प लेना होगा। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष विधान परिशाद श्री अहमद हसन, प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश कोशाध्यक्ष श्री राज किशोर मिश्र, प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0यादव उपस्थित थे।
श्री यादव ने कहा कि चीन से सबसे ज्यादा खतरा है जो रोज एक-एक इंच हमारी जमीन पर कब्जा करता जा रहा है। हमारी पूरी सीमा पर उसकी फौजे तैनात हैं। नेपाल हमारा पड़ोसी है वहां भी कुछ गुमराह तत्व चीन की साजिश के तहत भारत विरोध का माहौल बना रहे हैं। हमारी फौज बहादुर है पड़ोसी देशों से सम्बन्ध सुधरने चाहिए। सरकार को सावधान करने के लिए मैने संसद में यह मसला उठाया था। समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा आजादी के साथ गांधी जी ने जो सपने देखे थे उन्हें हम साकार नहीं कर सके। गांधी जी ने जाति, धर्म, गरीबी-अमीरी के भेदभाव से मुक्त भारत की कल्पना की थी। वे किसान को प्राथमिकता देते थे। आज किसान की स्थिति सर्वथा दयनीय है। उनको खुशहाल बनाकर ही देश खुशहाल हो सकता है।

श्री यादव ने कश्मीर पर ताजा विवाद के सन्दर्भ में कहा कि केन्द्र की सरकार को सूझबूझ से हल निकालना चाहिए। कश्मीर के लोग कहीं यह न समझे कि उन्हें अलग माना जा रहा है। हमें कही भी अलगाववाद को नहीं पनपने देना चाहिए। कश्मीर पर समाजवादी पार्टी का मत है कि वह भारत का अभिन्न अंग है। कश्मीरियों की देश की सुरक्षा में अहम भूमिका रही है।

श्री मुलायम सिंह यादव ने प्रारम्भ में सभी को गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुए उन शहीदों को नमन किया जिन्होने आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व होम कर दिया। उन्होने कहा गांधी जी के नेतृत्व में आजादी की बड़ी लड़ाई लड़ी गई जिसमें छात्र,नौजवान, महिलाएं, किसान-बुद्धिजीवी सभी शामिल हुए। लेकिन भगत सिंह और नेताजी सुभाशचन्द्र बोस को भी हम नहीं भुला सकते हैं जिनके संघशZ ने अंग्रेजों को भारत छोड़ने को विवश कर दिया। श्री मुलायम सिंह यादव के 5- विक्रमादित्य मार्ग आवास पर भी ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में  जिलाध्यक्ष अशोक यादव, नगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित, ब्राह्मण सभा के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय तिवारी, पूर्व सॉसद श्रीमती रीना चौधरी, श्री शंखलाल माझी, डा0 मधु गुप्ता, जगदीप यादव, नफीस अहमद, पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव, रविदास मेहरोत्रा, कर्नल सत्यवीर सिंह यादव, जगन्नाथ प्रसाद यादव, मुन्नी पाल, दीपक रंजन, डा0 फिदा हुसैन अंसारी, नानकदीन भुर्जी, बुक्कल नबाव, कंचना सिंह, चन्द्रा रावत, आनन्द भदौरिया, मो0 हनीफ,जय सिंह जयन्त, शाहीन फातिमा, राजपाल कश्यप, सूर्य कुमार, प्रेमप्रकाश वर्मा, मो0 शाहिद, काशीनाथ यादव, नसरीन फातिमा, सुधा जैसवार, बबीता वर्मा, असलम जावेद बेग, बुधीराम, ज्ञान सिंह यादव,  आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय है।

6-ए राजभवन कालोनी स्थित प्रकोश्ठ कार्यालय में ध्वजारोहण युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री नफीस अहमद और लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आनन्द भदौरिया ने किया जिसमे सर्वश्री अनिल यादव, अमित सक्सेना, अरूण वर्मा, सन्तोश यादव, प्रदीप ‘ार्मा, राजेन्द्र मिश्रा तथा सैकड़ों नौजवान उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग `आई.एस.सी.पी.एल.-2011´ का दूसरा दिन

Posted on 26 January 2011 by admin

श्रीलंकाई चीतों ने दिखाया दम

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा आयोजित पांच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग ßआई.एस.सी.पी.एल.-2011Þ के दूसरे दिन आज प्रात:कालीन खेले गये दोनों मैचों में श्रीलंका के चीतों ने अपना दमखम दिखाते हुए भारतीय टीमों को हरा दिया। यह जानकारी सी.एम.एस के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी।

श्री शर्मा ने बताया कि आज प्रात:कालीन सुबह 10 बजे से सी.एम.एस. कानपुर रोड स्टेडियम में आनन्दा कालेज, श्रीलंका एवं रिवरसाइड पब्लिक स्कूल, नीलगिरी के मध्य पूल `डी´ की टीमों का मैच हुआ तथा मल्टी एक्टिविटी सेंटर, एल.डी.ए. कानपुर रोड में बसिलिका कालेज, श्री लंका तथा सेंट एण्ड्रयूज सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, आगरा के मध्य पूल `सी´ की टीमों का मैच हुआ। सीएमएस कानपुर रोड स्टेडियम में आयोजित आनन्दा कालेज, श्रीलंका एवं रिवरसाइड पब्लिक स्कूल, नीलगिरि के मध्य खेले गये मैच में रिवरसाइड पब्लिक स्कूल के कप्तान आर. नवीन चन्द्र ने टॉस जीता तथा पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, पर श्रीलंकाई गेन्दबाजों के आगे रिवरसाइड स्कूल के बल्लेबाज टिक नहीं पाये व पूरी टीम 18.4 ओवरों में 48 रनों पर ही सिमट गई। इसके जवाब में आनन्दा कालेज के बल्लेबाजों ने सिर्फ धानुका का 22 रन के निजी स्कोर पर रिवरसाइड के रिसोथ के हाथों विकेट खोकर 9 विकेट से मैच जीत लिया। आनन्दा कालेज के दीशान एिल्वस मैच आफ द मैच घोषित किए गए। आज प्रात: कालीन मल्टी एक्टिीविटी सेन्टर में खेले गये मैच में बसीलिका कालेज श्रीलंका ने टास जीता तथा पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इनके बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाते हुए 8 विकेट खोकर 172 रन बनाये जबकि सेंट एण्ड्रयूज सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, आगरा की टीम 134 रनों पर ही सिमट गई। इस तरह बसिलिका कालेज, श्रीलंका ने मैच 38 रनों से जीत लिया। बसीलिका कालेज, श्रीलंका के पी. मधुसूदन मैन आफ द मैच घोषित किए गए।

श्री शर्मा ने बताया कि आज अपरान्ह 2 बजे से सीएमएस कानपुर रोड स्टेडियम में महानामा कालेज, श्रीलंका तथा साउथ डेल्ही पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली के मध्य पूल `ई´ का मैच खेला गया तथा मल्टी एक्टिविटी सेंटर एलडीए कानपुर रोड मैदान में नालन्दा कालेज, श्रीलंका तथा सेंट जेम्स स्कूल, कोलकाता के मध्य पूल `बी´ का मैच अत्यन्त रोमांचक रहा, सायंकालीन मैचों में सीएमएस कानपुर रोड स्टेडियम में नीरजा मोदी स्कूल, जयपुर तथा डीएवी सुशीला केडिया विश्वभारती, नेपाल के मध्य पूल `एफ´ का मैच तथा मल्टी एक्टिविटी सेंटर, एलडीए कानपुर रोड मैदान में गेटवे इंटरनेशनल स्कूल, श्रीलंका तथा चिन्मय विद्यालय, नई दिल्ली के मध्य पूल `ए´ का मैच अत्यन्त रोमांचक रहा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

फेसबुक नामक सोशल नेटवोर्किंग साईट पर “आई हेट गाँधी” को ब्लाक कर दिया गया है

Posted on 26 January 2011 by admin

लखनऊ थाना गोमती नगर, लखनऊ में फेसबुक नामक सोशल नेटवोर्किंग साईट पर “आई हेट गाँधी” नाम से चल रहे एक ग्रुप के आपराधिक कृत्य के सम्बन्ध में फेसबुक कंपनी तथा अन्य के विरुद्ध, आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट मु०अ०सं० 72/2011 अंतर्गत धारा 153, 153 A(1)(a),  153 A(1)(b), 153 A(1)(c), 153-B, 290, 504, 505 (1), 505 (2),506 आईपीसी तथा धारा 66 A इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी एक्ट 2000 दर्ज कराई गई थी. इस सन्दर्भ में जांच अधिकारी अमित पाठक, ए.एस.पी. लखनऊ, तथा उनकी टीम ने फेसबुक इन्क. के अधिकारियों को तत्काल उक्त ग्रुप को बैन करने के निर्देश दिए. फेसबुक द्वारा अब “आई हेट गाँधी” को ब्लाक कर दिया गया है.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2011
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in