• पुलिस लाइन में हुए विविध रंगा रंग कार्यक्रम
सुल्तानपुर। जनपद के पुलिस लाइन में राश्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस बड़ी हशोZल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यटन राज्य मन्त्री विनोद सिंह रहे। मुख्य अतिथि ने परेड की सलामी लेने के बाद पुलिस के अधिकारियों कसे प्रशस्ति पत्र भी दिया। पुलिस लाइन ग्राउण्ड पर शेड लगवाने के लिए विधायक निधि से लगवाने की बात कही। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित जनपद के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। पुलिस ग्राउण्ड पर टायनी टाट्स पब्लिक स्कूल, सेन्ट जेवियर हाई स्कूल, महर्शि विद्या मन्दिर, कमला विद्या मन्दिर, अवध माण्टेसरी स्कूल के बच्चों ने राश्ट्रीयता से ओत- प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दशZकों का मन मोह लिया। बढ़ैयावीर स्थित लल्ली देवी किण्डरगार्टन स्कूल में गणतं़त्र दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि अरूण जायसवाल जिला संवाददाता पंजाब केशरी ने घ्वजारोहण करने के पश्चात बच्चों को गणतं़त्र दिवस के बारे में बताया। अपने उद्बोधन में श्री जायसवाल ने कहा कि आजादी तो हमें पन्द्रह अगस्त 1947 को ही मिल गई थी , परन्तु पूर्ण स्वतन्त्रता हमें 26 जनवरी 1950 केा मिली जिस दिन हमारा संविधान बन कर अपने देश में लागू हुआ। स्कूल के बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम ने उपस्थित लोगों का मन लिया। स्कूल के प्रधानाचार्य रवीन्द्र श्रीवास्तव, स0 अ0 इन्दू श्रीवास्तव, रेहाना बानों, स्नेह लता, दया वर्मा, आरती रावत ने गणतन्त्र दिवस के बारे में बच्चों को बताया। गभड़िया स्थित बेबी किण्डरगार्टन स्कूल में झण्डारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रधानाचाय्र एन0 एन0 शुक्ला ने झण्डारोहण करने के प्श्चात उपस्थित छात्र/छात्राओं को गणतन्त्र दिवस के बारे में बताया। गणतन्त्र दिवस के पावन अवसर पर उमा श्रीवास्तव, विमल श्रीवास्तव मीना श्रीवास्तव, रेनू रावत, नम्रता सिंह ने बच्चों को सम्बोेधित किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com