गुरूवार को जिलाधिकारी ने एक बैठक में फैसला लिया कि एमजी रोड पर यातायात का दबाव कम करने के लिए वैकçल्पक मागोंü से दिल्ली की ओर जाने वाले पर्यटकारें के वाहनों को निकाला जायेगा। प्रçाम चरण में तहसील रोड, पुलिस लाइन होते हुए वाहनों को शास्त्रीपुरम मार्ग से नेशनल हाइवे पर पहुंचाया जायेगा। यह मार्ग दस फरवरी से शुरू हो जायेगा। अगले दस दिनों में इस वैकçल्पक मार्ग को सही करके दिशा सूचक चिन्ह को लगा दिये जायेंगे। पर्यटक् वाहनों को दिल्ली वापस जाने के लिए वैकçल्पक मार्ग की जानकारी टूरिस्ट गाइडों के द्वारा दी जायेगी। वैकçल्पक मार्ग के बोदला, बिचपुरी रोड çस्थत अतिक्रमणों को आज से हटाया जायेगा। इस बैठक में नगरायुक्त विनय शंकर पाण्डेय एडीएम नगर अरूण प्रकाश, एसपी यातायात, एडीए सचिव मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com