Archive | January, 2011

जेट्रोफा सीड्स से बायो डीजल तैयार करने की मशीन मार्च तक स्थापित कर ली जाय -अब्दुल मन्नान

Posted on 09 January 2011 by admin

विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद द्वारा जेेट्रोफा के बीजों से बायो डीजल तैयार करने के लिए बख्शी तालाब प्रक्षेत्र में मशीन लगाये जाने की कार्यवाही इस वर्ष 31 मार्च पूरी कर ली जाय।

यह निर्देश आज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मन्त्री श्री अब्दुल मन्नान ने सुदूर संवेदन उपयोग केन्द्र (रिमोट सेसिंग एप्लीकेशन्स सेन्टर) जानकीपुरम के सभागार में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में दिये है। उन्होंने कहा कि आगामी अप्रैल माह में किसानों को जैट्रोफा की खेती से होने वाले लाभों तथा उन्हें इसका प्रशिक्षण दिये जाने के लिए वृहद स्तर पर कैम्प लगाये जाने की योजना भी प्रारम्भ कर दी जाय। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें बहुत बढ़ गई हैं। जेट्रोफा सीड से बायो डीजल का निर्माण यदि वृहद स्तर पर कराया जायेगा तो इसकी लागत में भी कमी आयेगी तथा समानान्तर रूप से इसको उपयोग में लाया जा सकेगा।

विज्ञान मन्त्री ने वर्ष 2009-10 के साइंस अवार्ड इस माह के अन्तिम सप्ताह तक वितरित किये जाने के भी निर्देश दिये।

बैठक में बताया गया कि रामपुर नक्षत्रशाला में इन्सटालेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है। देश की यह प्रथम नक्षत्रशाला है जिसमें अद्यतन तकनीकी का प्रयोग किया गया है।

बैठक में सुदूर संवेदन उपयोग केन्द्र में चल रही विभिन्न परियोजनओं की भी गहन समीक्षा की गई तथा कैडस्ट्रल मैपिंग में आई त्रुटियों को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में प्रमुख सचिव श्री बी0एम0मीणा, विशेष सचिव श्री पी0सी0जैन, निदेशक डा0 एस0जे0के सिद्दीकी सहित समस्त वैज्ञानिक अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

निष्प्रयोज्य वाहनों की नीलामी एवं सी-1 व सी017 प्रकाष्ठ का निस्तारण शीघ्र कराये जायें

Posted on 09 January 2011 by admin

निर्धारित राजस्व लक्ष्य समय से प्राप्त हों लीजरेन्ट की वसूली व डीड का निस्तारण प्राथमिकता पर सुनिश्चित किया जाये .

प्रदेश के वन एवं जन्तु उद्यान मन्त्री श्री फतेहबहादुर सिंह ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राजस्व प्राप्ति हेतु हर सम्भव प्रयास किये जाये। लीजरेन्ट की वसूली डीड का निष्पादन, सी-1 व सी-17 प्रकाष्ठ का पूर्ण रूप से निस्तारण व विशेष प्रयास कर निष्प्रयोज्य घोषित करने योग्य 165 वाहनों को निष्प्रयोज्य घोषित कर नीलामी की कार्यवाही शीघ्रण से कराई जाये।

वन मन्त्री ने यह निर्देश आज वन विभाग के मुख्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान दिये। उन्होंने कहा कि हरदोई, सन्त कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, मिर्जापुर, फैजाबाद, पलिया एवं महामायानगर वन प्रभागों में सी-1 स्टाक के निस्तारण हेतु विशेष प्रयास किये जायें।

श्री फतेहबहादुर सिंह ने मनरेगा योजना के अन्तर्गत् वृक्षारोपण के सम्बन्ध में उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष व्यय प्रतिशत की धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए ससमय लक्ष्य प्राप्त करने व व्यय का शत-प्रतिशत एम0आई0एस0 फीडिंग करने के निर्देश भी दिये है।

वन मन्त्री ने माह दिसम्बर 2010 तक अवैध आरामशीनों एवं अवैध कार्य में लिप्त वैध आरामशीनों एवं प्लाइवुड इकाइयों के विरूद्ध कठोर व प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।

श्री फतेहबहादुर सिंह ने कहा कि माह दिसम्बर 2010 तक वन्य जीवों द्वारा घायल किये गये व मारे गये व्यक्तियों, पालतू पशुओं व फसलों को पहुंचाई गई क्षति के प्रकरणों से सम्बन्धित अनुग्रह राशि की स्वीकृति प्रदान कर भुगतान कराया जाये। वन अग्नि के अवशेष 220 प्रकरणों की स्थलीय सत्यापन आख्या शीघ्र प्रस्तुत किये जाये। शिथिलता प्रदर्शित करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

वन मन्त्री ने योजनओं में निर्धारित लक्ष्य तथा इसके सापेक्ष भौतिक प्रगति व उपलब्ध प्रतिशत की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सोनभद्र व बस्ती वन प्रभाग निर्धारित व्यय मानक पूर्ण करें।

समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव वन उ0प्र0 शासन, सचिव वन, प्रमुख वन संरक्षक वन एवं प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव एवं क्षेत्रीय व मण्डलीय मुख्य वन संरक्षकों व वन संरक्षकों सहित वरिष्ठ वनाधिकारियों ने भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आकिस्मक निधन पर गहरा शोक

Posted on 09 January 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं लखनऊ पश्चिम विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अमित पुरी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्इ प्रचारक एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्व0 श्री सुन्दर लाल सोनी के आकिस्मक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि स्व0 सोनी वास्तव में राष्ट्रवादी विचारधारा के जीवान्त प्रतीक स्तम्भ थे एवं एक आदर्श स्वयंसेवक थे। वे एवं उनका परिवार प्रचारकों की श्रृंखला में पूर्ण रूप से समर्पित एवं अिग्रम पंक्ति का रहा। श्री पुरी ने उनके आवास पर जाकर शोक श्रद्धांजलि व्यक्त की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

स्थल का शत-प्रतिशत चयन न होने पर विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जायेगी।

Posted on 09 January 2011 by admin

श्री सरोज ने कहा कि अनुपूरक पुष्टाहार (हाट कुक्कड़) योजना के अन्तर्गत इस वित्तीय वर्ष में 201.82 करोड़ रूपये आवंटन के सापेक्ष 159.13 करोड़ रूपये व्यय किये गये हैं। उन्होंने कहा कि शेष धनराशि का समायोजन शीघ्र कर लिया जाये। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 166073 आंगनवाड़ी केन्द्र एवं 22186 नवीन मिनी आंगनवाड़ी केन्द्र स्वीकृत है। जिसके सापेक्ष 155988 आंगनवाड़ी केन्द्र एवं 10687 मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आंगनवाड़ी एवं सहायिका के पद भरे हुए हैं शेष आंगनवाड़ी एवं मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं के पदों पर नियुक्ति प्रत्येक दशा में 31 जनवरी तक कर लिया जाय। इस तिथि के बाद रिक्त पदों पर नियुक्ति न होने पर सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 4827 बनाए जा रहे नवीन आंगनवाड़ी केन्द्रों के निर्माण हेतु 72.38 करोड़ रूपये अवमुक्त किये गये हैं जिसके सापेक्ष अब तक 71.66 करोड़ रूपये व्यय करके 4685 केन्द्रों के निर्माण कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं तथा शेष निर्माणाधीन केन्द्रों का निर्माण शीघ्र कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केन्द्रों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये।

इस अवसर पर विशेष सचिव बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार श्री भवनाथ, निदेशक  श्री देवेन्द्र नाथ वर्मा तथा सभी जिलों के कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Posted on 09 January 2011 by admin

महामाया गरीब बालिका आशीZवाद योजना के अन्तर्गत 120319 बालिकाएं  लाभािन्वत

बदायूं के जिला कार्यक्रम अधिकारी को निलिम्बत करने के निर्देश

आंगनवाड़ी एवं कार्यकत्री सहायिका के रिक्त पदों परनियुक्ति 31 जनवरी तक पूर्ण करें -इन्द्रजीत सरोज

महामाया गरीब बालिका आशीर्वाद योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के मूल निवासी एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले बी0पी0एल0 परिवार में पहली बालिका का जन्म होने पर एक मुश्त 21750 रूपये 18 वर्ष के लिए विभाग द्वारा फिक्स डिपाजिट किये जायेंगे और बालिका के 18 वर्ष की आयु तक अविवाहित रहने की स्थिति में जमा धनराशि जो लगभग एक लाख रूपये हो जायेगी का भुगतान किया जायेगा।

यह बात आज यहॉ मण्डी परिषद के सभागार में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए समाज कल्याण, कृषि विपणन, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार मन्त्री श्री इन्द्रजीत सरोज ने कही। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में कुल 168350 गरीब बालिकाओं को लाभािन्वत करने का लक्ष्य रखा गया है जिसकेे सापेक्ष अब तक कुल 120319 बालिकाओं को सावधि प्रमाण पत्र वितरित किये जा चुके हैं। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष पात्र लाभार्थियों का चयन शीघ्र पूरा करें तथा अपने जनपद में आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं परियोजनाओं का नियमित निरीक्षण करें। उन्होंने प्रदेश के अल्पसंख्यक बाहुल्य 21 जनपदों में चलाये जा रहे मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेन्ट योजना की समीक्षा करते हुए जनपद बदायूं के जिला कार्यक्रम अधिकारी को नवीन आंगानवाड़ी केन्द्रों के स्थल का चयन न करने के कारण उन्हें निलिम्बत करने के निर्देश दिये तथा जनपद मुरादाबाद के जिला कार्यक्रम अधिकारी को अपने कार्य प्रणाली में सुधार लाने की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अगले माह में नवीन आंगनवाड़ी केन्द्रों के निर्माण हेतु

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Posted on 09 January 2011 by admin

उत्तर प्रदेश मुख्यमन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना में अपात्र लाभार्थियों का चयन होने पर जिम्मेदार होगें अधिकारी

मुख्यमंन्त्री सुश्री मायावती के जन्म दिवस 15 जनवरी पर“जन कल्याणकारी शिविर´´ का आयोजन करें

वृद्धावस्था पेंशन की दूसरी किश्त शीघ्र वितरित करने के निर्देश

उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले ऐसे गरीब परिवारों को जिन्हें अब तक बी0पी0एल0 अथवा अन्त्योदय अन्न योजना का राशन कार्ड प्राप्त नहीं है तथा परिवार के किसी सदस्य को वृद्धावस्था पेंशन/विधवा पेंशन/विकलांग पेंशन का भी लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है, उनको आर्थिक मदद पहुंचाकर उनकी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से ´उत्तर प्रदेश मुख्यमन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना` संचालित की है। योजनान्तर्गत लाभार्थियों को 300 रूपये मासिक, दो छमाही किश्तों में भुगतान किये जाने की व्यवस्था की है।

यह बात आज यहां उत्तर प्रदेश समाज कल्याण, निर्माण निगम गोमती नगर के सभागार में समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कृषि विपणन, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार तथा समाज कल्याण मन्त्री श्री इन्द्रजीत सरोज ने कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों के चयन में अपात्र व्यक्तियों का चयन होने पर सम्बंधित जिला समाज कल्याण अधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत 3801126 लाभार्थियों को प्रथम किश्त वितरित कर दी गई है, दूसरी किश्त का वितरण जारी है शेष लाभार्थियों को दूसरी किश्त भुगतान आगामी 15 जनवरी तक कर दी जाये और वृद्धावस्था पेंशन के नये लाभार्थियों के चयन में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाये।

श्री सरोज ने बताया कि आगामी 15 जनवरी, को माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी के जन्म दिन के शुभ अवसर पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर `जन कल्याणकारी शिविरों´ का आयोजन कर लाभार्थियों को विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभािन्वत किया जाये। उन्होंने बताया कि पूर्व दशम्, दशमोेत्तर एवं शुल्क प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत पात्र छात्रों को शीघ्र से शीघ्र छात्रवृत्ति वितरण की जाये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, शादी एवं बीमारी योजना एवं अत्याचार उत्पीड़न की दशा में दी जाने वाली आर्थिक सहायता योजना में धन की कमी नहीं है इन योजनाओं हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच कराकर प्रत्येक माह समिति की बैठक कर पात्र व्यक्तियों को लाभािन्वत किया जाये। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा चलाये जा रहे आश्रम पद्धति विद्यालयों में बच्चों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता भी बरकार रखी जाये।

इस बैठक में समाज कल्याण सचिव, श्री बी0एल0मीना, निदेशक श्री मिश्री लाल पासवान तथा सभी मण्डलीय उपनिदेशक समाज कल्याण उपस्थित थेे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समस्त विभागों में विकलागों हेतु आरक्षित रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन प्रकाशित करायें जाये -भगवती प्रसाद सागर

Posted on 09 January 2011 by admin

प्रदेश के समस्त विभागों में विकलांगजनों की भर्ती कार्यक्रम को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाय इसके लिए इस माह की 12 तारीख तक हर हाल में विज्ञापन प्रकाशित करायेे जायें।

यह निर्देश सेवायोजन राज्यमन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री भगवती प्रसाद सागर ने सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि आगामी 21 फरवरी तक यह भर्ती कार्यक्रम पूरा किये जाने के सरकार के सख्त निर्देश हैं इन निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाये।
श्री सागर ने कहा कि सर्विस सेक्टर में रोजगार की अपार सम्भावनाएं हैं इसलिए भविष्य में कैरियर कांउसिंलिग शिविरों में वार्ताकारों के रूप में इस क्षेत्र के विशेषज्ञों को अवश्य बुलाये जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि अवशेष वित्तीय स्वीकृतियां जारी कराने का भी प्रयास किया जाये।
बैठक में प्रमुख सचिव सुश्री वृन्दा स्वरूप, विशेष सचिव श्री रूद्र कुमार गुप्ता सहित सेवायोजन निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी तथा समस्त क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ड्राइविंग लाइसेन्सों का स्टेट-रजिस्टर शीघ्र पूरा करने के निर्देश

Posted on 09 January 2011 by admin

अवैध वाहन संचालन रोकने के लिए प्रति माह प्रत्येक रूट पर कम से कम एक बार चेकिंग अनिवार्य रूप से की जाय समर्पित वाहनों की चेकिंग पर विशेष ध्यान दें
-परिवहन मन्त्री

प्रदेश के परिवहन मन्त्री श्री राम अचल राजभर ने सभी सम्भागीय परिवहन अधिकारियों (आर0टी0ओ0) के निर्देश दिए हैं कि वे ऐसे सभी वाणििज्यक वाहनों का पता लगायें जिनके कर नियमित रूप से जमा नहीं हो रहे हैं। इसके साथ ही ओवरलोडिंग को कड़ाई से रोकने तथा डग्गामारी पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं।

परिवहन मन्त्री आज यहां परिवहन आयुक्त कार्यालय में विभागीय समीक्षा बैठक में इस आशय के निर्देश दिए। उन्होंने समर्पित वाहनों पर कड़ी नज़र रखने के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि वे घोषित स्थानों पर ही खड़ी मिलें। उन्होंने कहा कि जिन वाहनों के नियमित टैक्स जमा नहीं हो रहे हैं, तो ऐसे वाहनों के पते पर जांच कर यह पता लगायें कि गाड़ियां फर्जी पते पर तो पंजीकृत नहीं हुई हैं। यदि पता फर्जी पाया जाता है तो ऐसे वाहनों के नम्बर प्रदेश के सभी प्रवर्तन अधिकारियों को उपलब्ध करायें जिससे इनका संचालन प्रदेश में कहीं न होने पाये। प्रवर्तन अधिकारी ऐसे वाहनों के संचालन रोकने के लिए विशेष ध्यान देंगे।

अवैध वाहन संचालन रोकने के सम्बंध में परिवहन मन्त्री ने कहा कि प्रवर्तन अधिकारी अपने-अपने जनपद के प्रत्येक रूट पर कम से कम महीने में एक बार निश्चित रूप से चेकिंग करें तथा चेकिंग के समय यह भी देखें कि ऐसे वाहनों पर कोई टैक्स भी बकाया न रहें। उन्होंने कहा कि स्थानीय वाहनों की चेकिंग पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने कहा कि जिन वाहनों पर टैक्स बकाया हो, उन्हें नियमित रूप से नोटिस भेजते रहें।

राजस्व वसूली के सम्बन्ध में परिवहन मन्त्री ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त कि मासिक लक्ष्य को तो प्राप्त कर लिया गया है लेकिन अभी 16 जनपद ऐसे हैं, जिन्होंने 90 प्रतिशत से भी कम लक्ष्य की प्राप्ति की है। उन्होंने ऐसे अधिकारियों को जनवरी में बैकलाग सहित लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा परिवहन मन्त्री ने ड्राइविंग लाइसेन्सों का स्टेट-रजिस्टर तैयार करने की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन श्री माजिद अली, परिवहन आयुक्त श्री सुधीर कुमार श्रीवास्तव के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

संघ की सूची में कर्मचारी अपना नाम दर्ज करायें

Posted on 09 January 2011 by admin

वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने चुनाव को देखते हुए सदस्यता अभियान शुरू किया है। संघ की ओर से कहा गया है कि जिन कर्मचारियों ने संघ की सदस्यता नहीं ली है वह सदस्यता शुल्क जमा कर संघ की सूची में अपना नाम दर्ज करा लें। संघ की सदस्यता हासिल करने वाले कमर्तचारी ही मतदान कर सकेंगे। विदित हो कि संघ का कार्यकाल खत्म हुए लगभग दो वर्ष बीतने को है लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय द्वारा कर्मचारी संघ का चुनाव नहीं कराया गया। कर्मचारी संघ द्वारा काफी हो हल्ला मचाने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुनाव अधिकारियों की घोषणा कर दी। चुनाव सहायक कुलसचिव शेषनाथ पाण्डेय और प्रो. बीके सिंह ने कर्मचारी संघ से चुनाव में भाग लेने वाले सदस्यों की सूची 17 जनवरी तक उपलब्ध कराने को कहा है। यह भी कहा गया कि सूची उपलब्ध होन के बाद ही चुनाव तिथि की घोषणा की जाएगी। विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा शुरू होने के पहले कर्मचारी संघ का चनाव करा दिया जाएगा।

चुनाव अधिकारी की ओर से सदस्यसों की सूची मांगे जाने के बाद शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने सदस्यता अभियान तेज कर दिया है। कर्मचारी संघ क पूर्व उपाध्यक्ष सुनिल कुमार की सदस्याता अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुनील कुमार ने कहा कि परिसर के ऐसे सभी कर्मचारी जिन्होंने अभी तक संघ की सदस्यता हासिल नहीं की है वह 15 जनवरी तक शुल्क जमा कर सदस्यता सूची में नाम दर्ज करा लें। संघ की सदस्यता हासिल करने वाले कर्मचारी चुनाव मेें मतदान कर सकेंगे। 15 जनवरीके बाद किसी भी कर्मचारी को सदस्य नहीं बनाया जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ठण्ड ने ली एक और की जान

Posted on 09 January 2011 by admin

भीषण ठण्ड और शीत लहर के चलते कई जाने जा चुकी है। जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद भी नगर में अलाव की लपटें नहीं दिख रही है और मरने का सिलसिला अभी जारी है। नगर के ओलन्दगंज-जेसीज मार्ग पर स्थित जोगियापुर मुहल्ला निवासी रामलाल की मृत्यु रविवार को 4 बजे भोर में हो गई। 45 वषीZय रामलाल शनिवार की रात ओलन्दगंज क्षेत्र में राजा सिंगरामऊ कोठी स्थित अपने प्रतिष्ठान आनन्द होटल से घर आये। खा-पीकर रात में सो गये। रविवार की भोर 4 बजे वह पेशाब करने बाहर निकले कंपकपा कर गिर गये। परिजन उन्हें उठाकर अन्दर ले और सेंकाई की लेकिन सुधार न हुआ तो चिकित्सक के पास ले, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2011
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in