उत्तर प्रदेश मुख्यमन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना में अपात्र लाभार्थियों का चयन होने पर जिम्मेदार होगें अधिकारी
मुख्यमंन्त्री सुश्री मायावती के जन्म दिवस 15 जनवरी पर“जन कल्याणकारी शिविर´´ का आयोजन करें
वृद्धावस्था पेंशन की दूसरी किश्त शीघ्र वितरित करने के निर्देश
उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले ऐसे गरीब परिवारों को जिन्हें अब तक बी0पी0एल0 अथवा अन्त्योदय अन्न योजना का राशन कार्ड प्राप्त नहीं है तथा परिवार के किसी सदस्य को वृद्धावस्था पेंशन/विधवा पेंशन/विकलांग पेंशन का भी लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है, उनको आर्थिक मदद पहुंचाकर उनकी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से ´उत्तर प्रदेश मुख्यमन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना` संचालित की है। योजनान्तर्गत लाभार्थियों को 300 रूपये मासिक, दो छमाही किश्तों में भुगतान किये जाने की व्यवस्था की है।
यह बात आज यहां उत्तर प्रदेश समाज कल्याण, निर्माण निगम गोमती नगर के सभागार में समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कृषि विपणन, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार तथा समाज कल्याण मन्त्री श्री इन्द्रजीत सरोज ने कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों के चयन में अपात्र व्यक्तियों का चयन होने पर सम्बंधित जिला समाज कल्याण अधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत 3801126 लाभार्थियों को प्रथम किश्त वितरित कर दी गई है, दूसरी किश्त का वितरण जारी है शेष लाभार्थियों को दूसरी किश्त भुगतान आगामी 15 जनवरी तक कर दी जाये और वृद्धावस्था पेंशन के नये लाभार्थियों के चयन में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाये।
श्री सरोज ने बताया कि आगामी 15 जनवरी, को माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी के जन्म दिन के शुभ अवसर पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर `जन कल्याणकारी शिविरों´ का आयोजन कर लाभार्थियों को विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभािन्वत किया जाये। उन्होंने बताया कि पूर्व दशम्, दशमोेत्तर एवं शुल्क प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत पात्र छात्रों को शीघ्र से शीघ्र छात्रवृत्ति वितरण की जाये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, शादी एवं बीमारी योजना एवं अत्याचार उत्पीड़न की दशा में दी जाने वाली आर्थिक सहायता योजना में धन की कमी नहीं है इन योजनाओं हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच कराकर प्रत्येक माह समिति की बैठक कर पात्र व्यक्तियों को लाभािन्वत किया जाये। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा चलाये जा रहे आश्रम पद्धति विद्यालयों में बच्चों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता भी बरकार रखी जाये।
इस बैठक में समाज कल्याण सचिव, श्री बी0एल0मीना, निदेशक श्री मिश्री लाल पासवान तथा सभी मण्डलीय उपनिदेशक समाज कल्याण उपस्थित थेे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com