महामाया गरीब बालिका आशीZवाद योजना के अन्तर्गत 120319 बालिकाएं लाभािन्वत
बदायूं के जिला कार्यक्रम अधिकारी को निलिम्बत करने के निर्देश
आंगनवाड़ी एवं कार्यकत्री सहायिका के रिक्त पदों परनियुक्ति 31 जनवरी तक पूर्ण करें -इन्द्रजीत सरोज
महामाया गरीब बालिका आशीर्वाद योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के मूल निवासी एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले बी0पी0एल0 परिवार में पहली बालिका का जन्म होने पर एक मुश्त 21750 रूपये 18 वर्ष के लिए विभाग द्वारा फिक्स डिपाजिट किये जायेंगे और बालिका के 18 वर्ष की आयु तक अविवाहित रहने की स्थिति में जमा धनराशि जो लगभग एक लाख रूपये हो जायेगी का भुगतान किया जायेगा।
यह बात आज यहॉ मण्डी परिषद के सभागार में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए समाज कल्याण, कृषि विपणन, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार मन्त्री श्री इन्द्रजीत सरोज ने कही। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में कुल 168350 गरीब बालिकाओं को लाभािन्वत करने का लक्ष्य रखा गया है जिसकेे सापेक्ष अब तक कुल 120319 बालिकाओं को सावधि प्रमाण पत्र वितरित किये जा चुके हैं। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष पात्र लाभार्थियों का चयन शीघ्र पूरा करें तथा अपने जनपद में आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं परियोजनाओं का नियमित निरीक्षण करें। उन्होंने प्रदेश के अल्पसंख्यक बाहुल्य 21 जनपदों में चलाये जा रहे मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेन्ट योजना की समीक्षा करते हुए जनपद बदायूं के जिला कार्यक्रम अधिकारी को नवीन आंगानवाड़ी केन्द्रों के स्थल का चयन न करने के कारण उन्हें निलिम्बत करने के निर्देश दिये तथा जनपद मुरादाबाद के जिला कार्यक्रम अधिकारी को अपने कार्य प्रणाली में सुधार लाने की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अगले माह में नवीन आंगनवाड़ी केन्द्रों के निर्माण हेतु
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com