श्री सरोज ने कहा कि अनुपूरक पुष्टाहार (हाट कुक्कड़) योजना के अन्तर्गत इस वित्तीय वर्ष में 201.82 करोड़ रूपये आवंटन के सापेक्ष 159.13 करोड़ रूपये व्यय किये गये हैं। उन्होंने कहा कि शेष धनराशि का समायोजन शीघ्र कर लिया जाये। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 166073 आंगनवाड़ी केन्द्र एवं 22186 नवीन मिनी आंगनवाड़ी केन्द्र स्वीकृत है। जिसके सापेक्ष 155988 आंगनवाड़ी केन्द्र एवं 10687 मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आंगनवाड़ी एवं सहायिका के पद भरे हुए हैं शेष आंगनवाड़ी एवं मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं के पदों पर नियुक्ति प्रत्येक दशा में 31 जनवरी तक कर लिया जाय। इस तिथि के बाद रिक्त पदों पर नियुक्ति न होने पर सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 4827 बनाए जा रहे नवीन आंगनवाड़ी केन्द्रों के निर्माण हेतु 72.38 करोड़ रूपये अवमुक्त किये गये हैं जिसके सापेक्ष अब तक 71.66 करोड़ रूपये व्यय करके 4685 केन्द्रों के निर्माण कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं तथा शेष निर्माणाधीन केन्द्रों का निर्माण शीघ्र कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केन्द्रों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये।
इस अवसर पर विशेष सचिव बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार श्री भवनाथ, निदेशक श्री देवेन्द्र नाथ वर्मा तथा सभी जिलों के कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com