अवैध वाहन संचालन रोकने के लिए प्रति माह प्रत्येक रूट पर कम से कम एक बार चेकिंग अनिवार्य रूप से की जाय समर्पित वाहनों की चेकिंग पर विशेष ध्यान दें
-परिवहन मन्त्री
प्रदेश के परिवहन मन्त्री श्री राम अचल राजभर ने सभी सम्भागीय परिवहन अधिकारियों (आर0टी0ओ0) के निर्देश दिए हैं कि वे ऐसे सभी वाणििज्यक वाहनों का पता लगायें जिनके कर नियमित रूप से जमा नहीं हो रहे हैं। इसके साथ ही ओवरलोडिंग को कड़ाई से रोकने तथा डग्गामारी पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं।
परिवहन मन्त्री आज यहां परिवहन आयुक्त कार्यालय में विभागीय समीक्षा बैठक में इस आशय के निर्देश दिए। उन्होंने समर्पित वाहनों पर कड़ी नज़र रखने के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि वे घोषित स्थानों पर ही खड़ी मिलें। उन्होंने कहा कि जिन वाहनों के नियमित टैक्स जमा नहीं हो रहे हैं, तो ऐसे वाहनों के पते पर जांच कर यह पता लगायें कि गाड़ियां फर्जी पते पर तो पंजीकृत नहीं हुई हैं। यदि पता फर्जी पाया जाता है तो ऐसे वाहनों के नम्बर प्रदेश के सभी प्रवर्तन अधिकारियों को उपलब्ध करायें जिससे इनका संचालन प्रदेश में कहीं न होने पाये। प्रवर्तन अधिकारी ऐसे वाहनों के संचालन रोकने के लिए विशेष ध्यान देंगे।
अवैध वाहन संचालन रोकने के सम्बंध में परिवहन मन्त्री ने कहा कि प्रवर्तन अधिकारी अपने-अपने जनपद के प्रत्येक रूट पर कम से कम महीने में एक बार निश्चित रूप से चेकिंग करें तथा चेकिंग के समय यह भी देखें कि ऐसे वाहनों पर कोई टैक्स भी बकाया न रहें। उन्होंने कहा कि स्थानीय वाहनों की चेकिंग पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने कहा कि जिन वाहनों पर टैक्स बकाया हो, उन्हें नियमित रूप से नोटिस भेजते रहें।
राजस्व वसूली के सम्बन्ध में परिवहन मन्त्री ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त कि मासिक लक्ष्य को तो प्राप्त कर लिया गया है लेकिन अभी 16 जनपद ऐसे हैं, जिन्होंने 90 प्रतिशत से भी कम लक्ष्य की प्राप्ति की है। उन्होंने ऐसे अधिकारियों को जनवरी में बैकलाग सहित लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा परिवहन मन्त्री ने ड्राइविंग लाइसेन्सों का स्टेट-रजिस्टर तैयार करने की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन श्री माजिद अली, परिवहन आयुक्त श्री सुधीर कुमार श्रीवास्तव के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com