निर्धारित राजस्व लक्ष्य समय से प्राप्त हों लीजरेन्ट की वसूली व डीड का निस्तारण प्राथमिकता पर सुनिश्चित किया जाये .
प्रदेश के वन एवं जन्तु उद्यान मन्त्री श्री फतेहबहादुर सिंह ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राजस्व प्राप्ति हेतु हर सम्भव प्रयास किये जाये। लीजरेन्ट की वसूली डीड का निष्पादन, सी-1 व सी-17 प्रकाष्ठ का पूर्ण रूप से निस्तारण व विशेष प्रयास कर निष्प्रयोज्य घोषित करने योग्य 165 वाहनों को निष्प्रयोज्य घोषित कर नीलामी की कार्यवाही शीघ्रण से कराई जाये।
वन मन्त्री ने यह निर्देश आज वन विभाग के मुख्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान दिये। उन्होंने कहा कि हरदोई, सन्त कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, मिर्जापुर, फैजाबाद, पलिया एवं महामायानगर वन प्रभागों में सी-1 स्टाक के निस्तारण हेतु विशेष प्रयास किये जायें।
श्री फतेहबहादुर सिंह ने मनरेगा योजना के अन्तर्गत् वृक्षारोपण के सम्बन्ध में उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष व्यय प्रतिशत की धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए ससमय लक्ष्य प्राप्त करने व व्यय का शत-प्रतिशत एम0आई0एस0 फीडिंग करने के निर्देश भी दिये है।
वन मन्त्री ने माह दिसम्बर 2010 तक अवैध आरामशीनों एवं अवैध कार्य में लिप्त वैध आरामशीनों एवं प्लाइवुड इकाइयों के विरूद्ध कठोर व प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
श्री फतेहबहादुर सिंह ने कहा कि माह दिसम्बर 2010 तक वन्य जीवों द्वारा घायल किये गये व मारे गये व्यक्तियों, पालतू पशुओं व फसलों को पहुंचाई गई क्षति के प्रकरणों से सम्बन्धित अनुग्रह राशि की स्वीकृति प्रदान कर भुगतान कराया जाये। वन अग्नि के अवशेष 220 प्रकरणों की स्थलीय सत्यापन आख्या शीघ्र प्रस्तुत किये जाये। शिथिलता प्रदर्शित करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
वन मन्त्री ने योजनओं में निर्धारित लक्ष्य तथा इसके सापेक्ष भौतिक प्रगति व उपलब्ध प्रतिशत की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सोनभद्र व बस्ती वन प्रभाग निर्धारित व्यय मानक पूर्ण करें।
समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव वन उ0प्र0 शासन, सचिव वन, प्रमुख वन संरक्षक वन एवं प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव एवं क्षेत्रीय व मण्डलीय मुख्य वन संरक्षकों व वन संरक्षकों सहित वरिष्ठ वनाधिकारियों ने भाग लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com