Archive | December 27th, 2010

समाजवादी पार्टी का सातवां राज्य सम्मेलन आगामी 10, 11, तथा 12 फरवरी, 2011 को गोरखपुर में

Posted on 27 December 2010 by admin

समाजवादी पार्टी का सातवां राज्य सम्मेलन आगामी 10, 11, तथा 12 फरवरी, 2011 को गोरखपुर में होगा। इसका उद्घाटन समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव तथा अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव करेंगे। सम्मेलन में लगभग 10 हजार प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

समाजवादी पार्टी के राज्य सम्मेलन में उत्तर प्रदेश की वर्तमान राजनैतिक स्थिति, सत्ता का दुरूपयोग और प्रशासनिक आन्तकवाद, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न तथा बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति पर विचार के साथ आसन्न विधानसभा  चुनावों के लिए रणनीति पर भी चर्चा होगी।

समाजवादी पार्टी इस सम्मेलन में जनसमस्याओं तथा प्रदेश के विकास के प्रति मायावती सरकार की उपेक्षापूर्ण एंव जनविरोधी नीतियों तथा बसपा सरकार के भ्रश्टाचार के विरूद्ध निर्णायक संघशZ का भी निर्णय लेगी। सम्मेलन मेें सभी जनपदों से राज्य सम्मेलन के लिए निर्वाचित प्रतिनिधि, समाजवादी पार्टी के सभी सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, राज्य संगठन के पदाधिकारी, सदस्यगण,  पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तथा विशेश आमन्त्रित सदस्य भाग लेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आपका पुराना स्वेटर एक जीवन बचा सकता है

Posted on 27 December 2010 by admin

यूनीनॉर का राहत अभियान गरीब और बेघरों के लिए राज्य के लोगों से इस सदीZ के लिए गर्म कपड़े जुटाने में लगा

सदीZ के इस मौसम में उत्तर भारत में शीत लहर से प्रभावित लाखों लोगों की मदद करें। आपको केवल पुराने कपड़े, पुराने जूते, बेडशीट, सोफा कवर, पर्दे आदि के माध्यम से सहयोग करना है। इन सब चीजों का दान यूनीनॉर के स्टोर मैरी गोल्ड बििल्डंग, यूजीएफ, 4 - शाहनजफ रोड, सपू्र मार्ग, लखनऊ में किया जा सकता है। सभी कपड़े और अन्य प्राप्त योगदानों को विश्वसनीय गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से प्रदेश भर में जरूरतमन्द और उत्तर भारत के बाकी लोगों के बीच वितरित किया जाएगा। लखनऊ के निवासी 31 दिसम्बर 2010 तक स्टोर पर दान कर सकते है।

अपने राहत अभियान के तहत यूनीनॉर यूपी के 9 शहरों में गरीबो और बेघर लोगों को कंबल का वितरण करेगा - जिसमें खुर्जा, मथुरा, बरेली, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, इलाहाबाद देहरादून और उत्तराखण्ड शामिल हैं। कंपनी सोशल नेटविर्कंग प्लेटफामोंZ जैसे फेसबुक पर लोगों को इस प्रयास में शामिल होने व योगदान करने के लिए तैयार कर रही है।

इस अवसर पर यूनीनॉर में कार्पोरेट मामलों के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री राजीव बावा ने कहा कि, “हर साल हजारों गरीब और बेघर लोग उत्तर भारत की शीत लहरों का शिकार होकर मारे जाते हैं। हम सब एक साथ सहयोग करके इसमें फर्क ला सकते हैं। मैंने आगरा के लोगों से इस प्रयास में शामिल होने व गर्म कपड़े देने की अपील की। हमारे प्रयास से जिन्दगी बच सकती है।´´

इस वर्ष के अन्त तक आप यूनीनॉर के स्टोर पर पुराने कपड़े, जूते व लिनेन दे सकते हैं। दान करने वालों से यह निवेदन है कि जो कपड़े वे दान करे वह पहनने योग्य हो।


यूनीनॉर के बारे में

यूनिनॉर भारत की दूसरी सबसे बड़ी बहुआयामी रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक लिमिटेड तथा विश्व की छठे नंबर मोबाइल सेवा नार्वे की कंपनी टेलीनॉर ग्रुप के संयुक्त उपक्रम यूनीटेक वायरलेस की ब्राण्ड है। टेलीनॉर ग्रुप ने इस संयुक्त उपक्रम में 6135.63 करोड़ रुपये का निवेश किया है और इस तरह कम्पनी में उसकी हिस्सेदारी 67.25: हो गई है।

कंपनी के पास भारत के सभी 22 सिर्कल में मोबाइल सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए यूएएस लाइसेंस है। इसे इन 22 में से 21 सिर्कलों में अपनी सेवाएं देने के लिए स्पैक्ट्रम भी आबंटित किया जा चुका है। इस समय यूनिनॉर की सेवाएं तेरहा सर्कलों - उत्तर प्रदेश (पिश्चम), उत्तर प्रदेश (पूर्व), बिहार, उड़ीसा, कोलकाता, पिश्चम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरला, आंध्र प्रदेश, मुम्बई, महाराष्ट्र और गुजरात में उपलब्ध हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जनपद का फोटो कवरेज औसतन 96 प्रतिशत पहुंचा

Posted on 27 December 2010 by admin

निरीक्षण अधिकारी बूथों का निरीक्षण कर शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यो की कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में बताया गया कि अब तक जनपद में फोटो कवरेज 96 प्रतिशत हो गया है । इनके अतिरिक्त  कतिपय बूथों की फीडिंग कम्प्यूटर में हो रही है । जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने निर्देश दिये है कि 30 दिसम्बर तक शत प्रतिशत लक्ष्य सुनििश्चत करें। इसी क्रम में उन्होंने 30 दिसम्बर को 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में पुन: बैठक आहूत की है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) राम आसरे, अपर
जिलाधिकारी (प्र0) जगदीश, अपर जिलाधिकारी(भू0/अ0) वी.के. सिंह, अपर जिलाधिकारी (ना0 आ0) एस. के. मौर्य ने अपने आवंटित बूथों की निरीक्षणकत्र्ता अधिकारी वार प्रगति की समीक्षा की।

उन्होंने निर्देश दिये कि जिन बूथों पर अभी औसत से कम कवरेज है उनके अधिकारी तथा वी.एल.ओ. घर घर जाकर सर्वे करें। उन्होंने बताया कि आगरा कैण्ट विधान सभा क्षेत्र में 243 बूथों पर कवरेज 95 प्रतिशत से ऊपर है, जबकि 93 बूथों पर लगभग 95 के आस-पास है और फीडिंग की जा रही है। केवल 19 बूथों पर 95 से कम कवरेज पाई गई है । जिनमें वरिश्ठ अधिकारी को क्षेत्रों में स्वंय जाकर निरीक्षण के निर्देश दिये।

अपर जिलाधिकारी(नगर) अरूण प्रकाश ने निर्देश दिये कि ऐसे बूथ लेविल आफीसर जिनके मतदेय स्थलों की मतदाता सूची में विलोपन 50 से अधिक हुए है उनकी सूची की एक प्रति अपने क्षेत्र के राशन विक्रेता(कोटेदार) की दुकान पर चस्पा करायें तथा एक प्रति निरीक्षण अधिकारी को उपलब्ध करायें । मतदाता सूची से काटे गये नामों का घर-घर जाकर भौतिक सत्यापन कर आख्या अपने समीक्षा अधिकारी को उपलब्ध करा दें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2010
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in