निरीक्षण अधिकारी बूथों का निरीक्षण कर शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें
फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यो की कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में बताया गया कि अब तक जनपद में फोटो कवरेज 96 प्रतिशत हो गया है । इनके अतिरिक्त कतिपय बूथों की फीडिंग कम्प्यूटर में हो रही है । जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने निर्देश दिये है कि 30 दिसम्बर तक शत प्रतिशत लक्ष्य सुनििश्चत करें। इसी क्रम में उन्होंने 30 दिसम्बर को 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में पुन: बैठक आहूत की है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) राम आसरे, अपर
जिलाधिकारी (प्र0) जगदीश, अपर जिलाधिकारी(भू0/अ0) वी.के. सिंह, अपर जिलाधिकारी (ना0 आ0) एस. के. मौर्य ने अपने आवंटित बूथों की निरीक्षणकत्र्ता अधिकारी वार प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने निर्देश दिये कि जिन बूथों पर अभी औसत से कम कवरेज है उनके अधिकारी तथा वी.एल.ओ. घर घर जाकर सर्वे करें। उन्होंने बताया कि आगरा कैण्ट विधान सभा क्षेत्र में 243 बूथों पर कवरेज 95 प्रतिशत से ऊपर है, जबकि 93 बूथों पर लगभग 95 के आस-पास है और फीडिंग की जा रही है। केवल 19 बूथों पर 95 से कम कवरेज पाई गई है । जिनमें वरिश्ठ अधिकारी को क्षेत्रों में स्वंय जाकर निरीक्षण के निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकारी(नगर) अरूण प्रकाश ने निर्देश दिये कि ऐसे बूथ लेविल आफीसर जिनके मतदेय स्थलों की मतदाता सूची में विलोपन 50 से अधिक हुए है उनकी सूची की एक प्रति अपने क्षेत्र के राशन विक्रेता(कोटेदार) की दुकान पर चस्पा करायें तथा एक प्रति निरीक्षण अधिकारी को उपलब्ध करायें । मतदाता सूची से काटे गये नामों का घर-घर जाकर भौतिक सत्यापन कर आख्या अपने समीक्षा अधिकारी को उपलब्ध करा दें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com