Archive | November 29th, 2010

`अन्तर्राष्ट्रीय युवा गणितज्ञ सम्मेलन´ 2 दिसम्बर से सी.एम.एस. में, प्रतिभागी छात्र टीमों का आगमन शुरू

Posted on 29 November 2010 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय युवा गणितज्ञ सम्मेलन (आई.वाई.एम.सी.-2010) में प्रतिभाग हेतु देश-विदेश के बाल गणितज्ञों का लखनऊ आगमन आज से प्रारम्भ हो गया। आज अमौसी एअरपोर्ट पर पधारे ई.एम.एस. साइंस एण्ड मैथ्स स्कूल, दक्षिण अफ्रीका एवं उग्येन एकेडमी, भूटान से चारबाग रेलवे स्टेशन पर पधारे बाल गणितज्ञों का सी.एम.एस. छात्रों व शिक्षकों ने फूल-मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. पहुंचने पर यह बाल गणितज्ञ काफी प्रसन्नचित्त व उत्साहित दिख रहे थे एवं भारतीय संस्कृति के अनुसार हुए अपने स्वागत से यह काफी प्रभावित दिखे।

delegation_iymc-1श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. गोमती नगर द्वारा आयोजित इस चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय युवा गणितज्ञ सम्मेलन `आई.वाई.एम.एस.-2010´ में विश्व के 14 देशों इंग्लैण्ड, दक्षिण अफ्रीका, रूस, भूटान, फिलीपीन्स, कोरिया, थाईलैण्ड, ईरान, नेपाल, इण्डोनेशिया, श्रीलंका, कतर, ताईवान एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों के लगभग 600 बाल गणितज्ञ अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। `आई.वाई.एम.सी.-2010´ का भव्य उद्घाटन आगामी 2 दिसम्बर को सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार पाण्डेय, वाइस-चांसलर, लखनऊ विश्वविद्यालय करेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि `आई.वाई.एम.सी.-2010´ में प्रतिभागी छात्र टीमों के लखनऊ पधारने का सिलसिला लगातार जारी है एवं आने वाले दो दिनों में कई और देशों की छात्र टीमें लखनऊ पधार रही हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ताजमहोत्सव-2011 के आयोजन की थीम/स्लोगन के निर्धारण हेतु सुझाव दें

Posted on 29 November 2010 by admin

ताज महोत्सव-2011 का आयोजन िशल्पग्राम आगरा में दिनांक 18 से 27 फरवरी 2011 तक किया जाना है। विगत वशोZ की भॉति इस वशZ भी ताजमहोत्सव का आयोजन किसी थीम के आधार पर किया जाना प्रस्तावित है। थीम के निर्धारण हेतु जन सामान्य एवं प्रबुद्व नागरिकों के सुझाव सादर आमन्त्रित किये गये है।

विगत वशZ ताजमहोत्सव का आयोजन “एक उत्सव प्रेम का“ की थीम पर आधारित था । इस थीम का चयन भी आगरा के प्रबुद्व नागरिकों द्वारा प्रेशित किये गये विभिन्न थीमों में से किया गया था और चयनित थीम वाले व्यक्ति को पुरस्कृत भी किया गया था।

आगामी ताजमहोत्सव 2011 के आयोजन की थीम एवं स्लोगन के निर्धारण हेतु कला एवं संस्कृति में रूचि रखने वाले समस्त नागरिकों से अनुरोध किया है कि अपना सुझाव उत्तर प्रदेश पर्यटन कार्यालय, 64 ताज रोड आगरा में दिनांक 4 दिसम्बर 2010 तक प्रेशित करने का कश्ट करें । चयनित थीम/स्लोगन को ताजमहोत्सव समिति द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।

सहायक निदेशक पर्यटन अनूप श्रीवास्तव ने बताया है कि आयोजन समिति द्वारा समस्त जनसाधारण से कार्यक्रमों एवं कलाकारों प्रस्तुतियों के निर्धारण हेतु भी उनके बहुमूल्य सुझाव आमन्त्रित किये है। अपने सुझाव उ0प्र0 पर्यटन कार्यालय 64 ताज रोड आगरा में फैक्स (0562-2226431) या ई-मेल agrauptourism@ gmail.com  प्रेशित करने का कश्ट करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु नामांकन 5 दिसम्बर को होगें

Posted on 29 November 2010 by admin

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के निर्वाचन की अधिसूचना निर्गत की जा चुकी है। नामांकन पत्र 05 दिसम्बर को प्रात 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक प्रस्तुत किये जायेगे तत्पश्चात अपरान्ह 3 बजे से नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी। दिनांक 8 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक उम्मीदवारी वापस लेने हेतु निर्धारित है।मतदान 12 दिसम्बर को होगा।

जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत अभिजात ने बताया है कि आगरा जिला पंचायत अध्यक्ष का पद पिछडा वर्ग के लिए आरक्षित है। नामांकन पत्रों की बिक्री 3 दिसम्बर से 5 दिसम्बर तक की जायेगी और निर्वाचन सम्बन्धी समय सारणी के अनुसार समस्त कार्य कलक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी के न्यायालय कक्ष पर सम्पन्न कराये जायेगें।

उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र का मूल्य अनारिक्षत श्रेणी हेतु 1500 रूपये और आरक्षित श्रेणी हेतु 750 रूपये निर्धारित है। जमानत रािश अनारक्षित वर्ग के लिए दस हजार रूपये और आरक्षित श्रेणी  के उम्मीदवार हेतु पॉच हजार रूपये निर्धारित है। अध्यक्ष जिला पंचायत के उम्मीदवार के लिए निर्वाचन हेतु अधिकतम व्यय सीमा दो लाख रूपये निर्धारित है। उम्मीदवार द्वारा निर्वाचन व्यय का लेखा-जोखा निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत किया जायेगा।

उन्होंने बताया है कि नाम निर्देशन पत्र पर उम्मीदवार, उसके प्रस्तावक तथा अनुमोदक के हस्ताक्षर/ निशानी अंगूठा अनिवार्य है। प्रस्तावक तथा अनुमोदक का नाम जिला पंचायत निर्वाचन हेतु तैयार की गई सदस्यों की सूची में सम्मिलित होना अनिवार्य है।

नाम निर्देशन पत्र के साथ निर्धारित अभिलेख/ साक्ष्य होना अनिवार्य है। इनमें उम्मीदवार तथा उसके प्रस्तावक व अनुमोदक का स्व प्रमाणित फोटोग्राफ नामांकन पत्र पर अनिवार्य रूप से चस्पा किया जायेगा।

जमानत की निर्धारित धनरािश नकद जमा करने की रसीद तथा राजकीय कोशागार या भारतीय स्टेट बैंक में जमा  करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। निर्धारित प्रारूप `ब` में शपथ पत्र (यह प्रारूप नामांकन पत्र के साथ उपलब्ध कराया जायेगा), आरक्षित श्रेणी के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र मूल रूप में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष संवीक्षा के समय प्रस्तुत करना  आवश्यक होगा और उसकी छाया प्रति नाम निर्देशन पत्र के साथ संलग्न की जायेगी। उ0प्र0 क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत अधिनियम 1961 के अधीन निर्धारित प्रारूप-1 मे घोशणा पत्र प्रस्तुत करना होगा यह प्रारूप भी नामांकन पत्र के साथ उपलब्ध कराया जायेगा।

निर्वाचन अनुपाती प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा होगा। मतदाताओं को मतपत्र पर अधिमान ¼preference½ अन्र्तराश्ट्रीय अंक (अंग्रेजी अंक) में अंकित करना अनिवार्य है यथा 1,2,3,….. । अन्य किसी प्रकार से अधिमान अंकित करने पर मत अवैध माना जायेगा। मतपत्र पर उम्मीदवारों के नाम हिन्दी वर्णमाला के क्रमानुसार लिखे जायेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

साइकिल यात्रा का समापन

Posted on 29 November 2010 by admin

समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार के लिए कानपुर से 25 नवम्बर,2010 को निकली साइकिल यात्रा का समापन आज 29 नवम्बर,2010 को समाजवादी पार्टी मुख्यालय 19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में हुआ। नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव ने साइकिल यात्रियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। उपस्थित सैकड़ों साइकिल यात्रियों को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि प्रदेश में जातीयता और साम्प्रदायिकता की राजनीति से ऊबी जनता समाजवादी पार्टी की ओर आशा भरी नज़रों से देख रही है। समाज के हर व्यक्ति तक अपनी बात पहुंचाने के लिए साइकिल यात्रा का कार्यक्रम चलाकर नौजवानों ने सराहनीय काम किया है।

29-11-cइस अवसर पर राश्ट्रीय महासचिव डा0 राम आसरे कुशवाहा एवं प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी भी मौजूद थे। समाजवादी झण्डों से सजी साइकिल पर यात्रा की ‘ाुरूआत श्री राकेश सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में कानपुर से 25 नवम्बर,2010 को हुई थी। समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय महासचिव डा0 राम आसरे कुशवाहा ने नौजवानों को झण्डी दिखाकर रवाना किया था। कानपुर से चलकर नौजवान साइकिल यात्रियों का दल कन्नौज, फरूZखाबाद, हरदोई, सण्डीला होता हुआ लखनऊ पहुंचा। रास्ते में जगह-जगह साइकिल यात्रियों का उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

महावीर प्रसाद के निधन पर शोक

Posted on 29 November 2010 by admin

उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष श्री सुखदेव राजभर एवं विधान परिषद के सभापति श्री गणेश शंकर पाण्डेय ने वरिश्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व केन्द्रीय मन्त्री महावीर प्रसाद जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत की आत्म शान्ति एवं उनके शोक सन्तप्त परिवारजनों को यह असह्य दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से कामना की है। उन्होंने स्व0 प्रसाद को एक मिलनसार एवं मृदुभाशी नेता बताया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2010
M T W T F S S
« Oct   Dec »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in