Archive | October, 2010

जीवन बीमा कंपनी एसबीआई लाइफ ने तीसरी नई यूनिट

Posted on 12 October 2010 by admin

स्मार्ट परफॉर्मर एवं यूनिट प्लस सुपर की पेशकश के बाद नई पीढ़ी की निजी क्षेत्र की अग्रणी जीवन बीमा कंपनी एसबीआई लाइफ ने तीसरी नई यूनिट लिंक्ड बीमा योजना (यूलिप) सरल महा आनन्द लॉन्च करने की घोषणा की है। इसका न्यूनतम वाषिZक प्रीमियम 15,000 रुपये होगा, जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से वहन कर सकता है। इस नये यूलिप उत्पाद को डिजाइन करते समय मध्यम एवं कम आय वाले वर्ग के ग्राहकों की निवेश एवं सुरक्षा सम्बंधी आवश्यकताओं को मÌेनज़र रखा गया है। इस नई योजना को चिकित्सकीय जांच से मुक्त रखा गया है। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एम.एन राव ने कहा कि, “यह एक बहुत ही सरल योजना है जो कि वहन करने योग्य कीमत में उपलब्ध है। समाज का एक बहुत बड़ा वर्ग योजनाबद्ध तरीके से निवेश कर दीघZ अवधि में इससे लाभािन्वत हो सकता है।“

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमन्त्री नरेन्द्र मोदी सहित प्रदेश नेतृत्व को हादिZक बधाई दी

Posted on 12 October 2010 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में हुये स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी की भारी जीत पर मुख्यमन्त्री नरेन्द्र मोदी सहित प्रदेश नेतृत्व को हादिZक बधाई दी। प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि पार्टी की भारी जीत ने यह सिद्ध कर दिया है कि कांग्रेस जनता के बीच में अलोकप्रिय हो गई। श्री शाही ने इसे राष्ट्रवाद की जीत बताते हुये बताया कि कांग्रेस का भगवा आतंकवाद और राहुल गांधी की आर0एस0एस0 पर टिप्पणी को जनता ने करारा जबाव दिया और कांग्रेस का प्रदेश से सुपड़ा साफ कर दिया है। प्रदेश महामन्त्री बिन्ध्यवासिनी कुमार, नरेन्द्र सिंह, डा0 महेन्द्र पाण्डेय, बिनोद पाण्डेय, प्रवक्ता सत्यदेव सिंह, हृदय नारायण दीक्षित, हरिद्वार दूबे, राजेन्द्र तिवारी, विजय पाठक मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा, हरीशचन्द्र श्रीवास्तव, मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित,सह प्रभारी चौधरी लक्ष्मण सिंह, कार्यालय सचिव अनूप गुप्ता सह मीडिया प्रभारी दिलीप श्रीवास्वत, मनीष दीक्षित आदि ने बधाई दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चुनाव में महा भयावक स्थिति उभरकर सामने आई उसके लिए सीधे प्रदेश सरकार जिम्मेदार

Posted on 12 October 2010 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में बड़े पैमाने पर हुई हिंसा ने बहुजन समाज पार्टी सरकार के उस दावे की पोल खोलकर रख दी जिसके माध्यम से सरकार ने प्रदेश में हिंसामुक्त मतदान संपन्न कराने की बात कही थी और सुदृढ़ कानून व्यवस्था होने का दावा कर रही थी। पार्टी प्रवक्ता सत्यदेव सिंह ने आज पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों पर वार्ता करते हुये बताया कि चुनाव में जिस तरह की महा भयावक स्थिति उभरकर सामने आई उसके लिए सीधे प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। सरकार के निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण चुनाव कराने के दावे पूरी तरह खोखले साबित हुये। श्री सिंह ने कहा कि उपद्रव,मतपेटियोंं व मतपत्रों की लूट, फायरिंग और बूथ कैपचरिंग आदि पर जो दृश्य कैमरों ने दिखाया वह चुनाव में हुई धांधली की पूरी साफ स्थिति नहीं है। यहां तक की एक जगह तो पीठासीन अधिकारी के अपहरण का भी प्रयास हुआ। खूनी संघर्ष में सैकड़ों से ज्यादा लोग घायल हुये। संघर्ष में चार लोगों को मृत्यु हो गई।

प्रवक्ता ने कहा कि मतदान केन्द्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव में प्रशासन तन्त्र की मिलीभगत होने से इन्कार नहीं किया जा सकता। बड़ी संख्या में बसपा समर्थकों ने सुनियोजित तरीके से अराजकता फैलाई। पुलिस की उपस्थिति में बड़े पैमाने पर कैप्चरिंग हुई बूथ लुटे गये व मतपत्र छापे गये हैं। अनेक जगहों की चुनावी धांधली को प्रशासनतन्त्र ने दबा दिया है। मतदाताओं को अनेकों जगहों पर मतदान नहीं करने दिया। बहुत जगहों पर मतदाता के वोट पहले ही डाल दिये गये। श्री सिंह ने कहा कि इस अराजक आधार पर हुये चुनाव में आने वाले परिणाम जनमत के ईमानदारी से दिये गये मतानुसार नहीं आयेेंंगे। यह स्थिति बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

श्री सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी के रामराज्य के सपने का आधार ग्राम स्वराज्य था। ग्रामीणों के सशक्तिकरण को आवश्यक बनाना ही ग्राम स्वराज्य का आधार था। संविधान के अनुच्छेद 73वें में ग्राम पंचायतों को वैधानिक ढांचा बनाया गया है। उनको अधिकार सम्पन्न किया गया है। इन चुनावों में जिस प्रकार से धनबल,बाहुबल,गुण्डातन्त्र, माफियातन्त्र ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी हुये हैं वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं निन्दनीय है। ये चुनाव 2012 के आगामी विधान सभा चुनाव की पूर्व संध्या पर बसपा सरकार का बेनकाव चेहरा सामने लेकर आये।

श्री सिंह ने कहा कि सरकार ने स्वयं एक दर्जन से अधिक जिला में हिंसा होना स्वीकार किया है। सभी राजनैतिक दलों से लोकतन्त्र की गिरती छवि को बचाने और राजनैतिक सुधारों पर आम सहमति बनाने की तत्काल आवश्यकता बताई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भक्ती एलबम Þमाई चरनियां मेंÞ बाजार में उतरा

Posted on 12 October 2010 by admin

bhakti-geetिशवाला फिल्म्स के बैनर तले बने एलबम Þमाई चरनियां मेेंÞ का नगर के एक होटल में कार्यक्रम के मुख्य अथिति डॉ0 शोभनाथ शुक्ला की उपस्थिति में लांच हुआ। इस अवसर पर एलबम के निर्माता एवं गीतकार प्रणव चन्द्र शुक्ल Þहजीम सुलतानपुरीÞ, निर्देशक जगéाथ त्रिपाठी, चन्दन जायसवाल, गायिका रूपल मिश्रा, प्रवीण कुमार, विजय बहादुर विश्वकर्मा, हरिश कुमार चौरसिया, राम सिरोमणि यादव, सतीश मिश्रा तथा जिले के गणमान्यों में रमाशंकर मिश्र, यतीन्द्र प्रताप शाही, अवधेश कुमार तिवारी, राम प्रकाश पाण्डेय, जफरे आलम, दिनेश चन्द्र शास्त्री आदि लोग मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुर्दा प्रत्याशी के मामले में एफआईआर दर्ज

Posted on 12 October 2010 by admin

त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचन के  प्रथम चरण के मतदान के दौराम आज नरसड़ा गांव के प्रधान पद के लिए मृतक महिला गीता सिंह की प्रत्याशिता को लेकर हड़कंप मचा रहा। मामले को लेकर समाचार पत्र में उक्त खबर को बड़ी प्रमुखता  से छापा गया था। मामले की जारकारी मिलने पर जिला निर्वाचन  अधिकारी डॉ0 पिंकी जोवेल ने निर्वाचन अधिकारी को जानकारी देने के बाद मृतक महिला के पति अनिल सिंह उर्फ लक्ष्मन  सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी एवं आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया।

ब्लाक बिल्दराय के नरसड़ा गांव में 16 लोेगो ने प्रधान पद के लिए नामांकन किया था जिसमें 6 साल पहले मर चुकी गीता सिंह का नामांकन हो  गया और पूरी प्रक्रिया के साथ चुनाव चिन्ह किताब आवांटित कर दिया गया। सिकायत के बाद जब जांच की गई तो सत्यता का पता चला जांच के उपरान्त वहां  मतदान  स्थल पर नोटिस चस्पा कर दी गई तथा मृतक के पति के खिलाफ धोखाधड़ी एवं चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया। ब्लाक बिल्दराय के निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र मौर्या ने बताया आरोपी अनिल सिंह उर्फ लक्ष्मन सिंह अपनी माता को चुनाव लड़ा रहे हैं और उनका चुनाव निशान घंटी है। वैसे वो इसे विरोधियों की साजिश बता रहे हैं लेकिन दोनो चुनाव चिन्हों पर उनका नाम पोस्टर और नामांकन कुछ और ही कहानी बता रहे हैं। अनिल सिंह ने कहा कि यह विरोधियों की चाल है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लालटेन की रोशनी में हुआ मतदान

Posted on 12 October 2010 by admin

दो ब्लाको में देर शाम तक लगी रही मतदाताओं की लाइन

जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एकाध जगह को छोड़ कहीं पर भी कोइ्र घटना का समाचार नहीं मिला। कुडेभार ब्लाक के सेमरी ग्राम में पर्ची कटाने को लेकर दो पक्षों में मार - पीट का समाचार प्रकाश में आया है। चार ब्लाक में आज हुए प्रधानी, अी डी सी एवं डी डी सी के मतदान के आखिरी समय पर संाय होते हीं मतदाताओं की लम्बी कतार लग गई तथा समय बीत जाने के बाद भी लालटेन और मोमबत्ती की रोशनी में मतदान पड़े।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

छुटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान सम्पé

Posted on 12 October 2010 by admin

जिले में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 60.6 प्रतिशत शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुआ। जिले के कुछ मतदान केन्द्रों पर देर सायं तक मतदान जारी रहा।

matdan-kendraआज सुबह मतदान शुरू होते ही बल्दीराय ब्लाक के पारेमौजा एवं कूरेभार के बसौढ़ी बूथ पर एक प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह मतपत्र से गायब मिला। जिस पर प्रत्याशी ने सम्बन्धित अधिकारियों से शिकायत की। कुछ समय तक मतदान को रोकना पड़ा और दूसरा मतपत्र आने के बाद मतदान शुरू हो सका।
मतदान के दौरान वल्दीराय थाने के नरसड़ा गांव के प्रधान पद के लिए मृतक महिला गीता सिंह की प्रत्याशिता को लेकर हड़कंप मचा रहा। मामले की शिकायत पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 पिंकी जोवेल के निर्देश के बाद मृतक महिला के पति अनिल सिंह उर्फ लक्ष्मन सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी एवं आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया है। यहां 16 लोेगो ने प्रधान पद के लिए नामांकन किया था। जिसमें 6 साल पहले मृत हो चुकी गीता सिंह का नामांकन हो गया और पूरी प्रक्रिया के साथ चुनाव चिन्ह किताब आवांटित कर दिया गया। जानकारी होते ही विपक्षियों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की जिसके बाद जांच की गई और मामला सही पाया गया। मतदान स्थल पर नोटिस चस्पा कर दी गई तथा मृतक के पति के खिलाफ धोखाधड़ी एवं चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सेवा भाव से होता है इलाज

Posted on 12 October 2010 by admin

यशलोक हािस्पटल के डायरेक्टर डॉ0 वी0के0शुक्ला ने बताया कि उनका उद्देश्य रहता है कि रोता हुआ मरीज तो आये लेकिन वह हसता हुंआ जाये। उन्होंने बताया कि उनका मिशन रहता है कि सभी रोगियों का उपचार मदद की भावना से रहता है। इसके लिए कर्मचारियों को दक्ष किया गया है। गरीब रोगियों के उपचार की वरीयता दी जाती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नो इंंट्री के बावजूद घुस रहे भारी वाहन

Posted on 12 October 2010 by admin

टैªफिक पुलिस की लापरवाही  से नगर में नो इंट्री के बावजूद भारी वाहनो का प्रवेश बदस्तूर जारी है। कोतवाली के ठीक पीछे इन वाहनो की कतार से अक्सर जाम लग जाता है।

यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखने के लिए जिलाधिकारी पिंकी जोवेल ने अभियान चला कर अतिक्रमण को हटवा दिया लेकिन शहर में नो इंट्री के बावजूद भी  भारी वाहन प्रवेश कर जाते हैं जिससे शहर में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। कोतवाली के पीछे तो आलम देखने लायक रहता है। भारी वाहनो की लम्बी कतार अक्सर लगी रहती है लोगो ने पुलिस अधीक्षक से भारी वाहनों के प्रवेश पर अंकुश लगाये जाने की मांग की है। आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात वदीZधारी इन वाहन मालिको से सुविधा शुल्क लेकर नज़रे फेर लेते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दुगाZ पूजा पर डी0एम0 हुई सख्त

Posted on 12 October 2010 by admin

ऐतिहासिक दुगाZपूजा एवं दशहरा के नाम पर पखवारे भर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने वाले तथा कथित लम्बरदारो की इस बार जिला प्रशासन के  सामने कोई भी चाल कामयाब  नहीं हो पा रही है जिसकी वजह से नामित 3-4 समितियां बेचैनी महसूश कर रही है। बताते हैं कि बिगत वशोंZ में कोई भी ऐसा अवसर नहीं रहा जब शान्ति कमेटी और ऐतिहासिक दुगाZ पूजा एवं दशहरा महोत्सव को सद्भाव पूर्ण वातावरण में सम्पé कराने का जिम्माा लेने वाली केन्द्रीय पूजा समिति आदशZ रामलीला समिति नगर सुरक्षा संगठन एवं अपराध निरोधक कमेटी के तत्वाधान में जिला प्रशासन कई दौर की बैठक न किया हो किन्तु इस वशZ सिर्फ एक बार की बैठक में ही सारे लम्बरदार अपनी हेकड़ी भूल बैठे और दोबारा बैठक के लिए प्रशासन से न तो अनुरोध किये और न ही कोई सुझाव ही संप्रेशित कर सके। ऐसा लगता है कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के तीखे तेवर के सामने आने से लोग परहेज करने लगे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2010
M T W T F S S
« Sep   Nov »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in