जिले में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 60.6 प्रतिशत शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुआ। जिले के कुछ मतदान केन्द्रों पर देर सायं तक मतदान जारी रहा।
आज सुबह मतदान शुरू होते ही बल्दीराय ब्लाक के पारेमौजा एवं कूरेभार के बसौढ़ी बूथ पर एक प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह मतपत्र से गायब मिला। जिस पर प्रत्याशी ने सम्बन्धित अधिकारियों से शिकायत की। कुछ समय तक मतदान को रोकना पड़ा और दूसरा मतपत्र आने के बाद मतदान शुरू हो सका।
मतदान के दौरान वल्दीराय थाने के नरसड़ा गांव के प्रधान पद के लिए मृतक महिला गीता सिंह की प्रत्याशिता को लेकर हड़कंप मचा रहा। मामले की शिकायत पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 पिंकी जोवेल के निर्देश के बाद मृतक महिला के पति अनिल सिंह उर्फ लक्ष्मन सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी एवं आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया है। यहां 16 लोेगो ने प्रधान पद के लिए नामांकन किया था। जिसमें 6 साल पहले मृत हो चुकी गीता सिंह का नामांकन हो गया और पूरी प्रक्रिया के साथ चुनाव चिन्ह किताब आवांटित कर दिया गया। जानकारी होते ही विपक्षियों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की जिसके बाद जांच की गई और मामला सही पाया गया। मतदान स्थल पर नोटिस चस्पा कर दी गई तथा मृतक के पति के खिलाफ धोखाधड़ी एवं चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com