त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचन के प्रथम चरण के मतदान के दौराम आज नरसड़ा गांव के प्रधान पद के लिए मृतक महिला गीता सिंह की प्रत्याशिता को लेकर हड़कंप मचा रहा। मामले को लेकर समाचार पत्र में उक्त खबर को बड़ी प्रमुखता से छापा गया था। मामले की जारकारी मिलने पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 पिंकी जोवेल ने निर्वाचन अधिकारी को जानकारी देने के बाद मृतक महिला के पति अनिल सिंह उर्फ लक्ष्मन सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी एवं आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया।
ब्लाक बिल्दराय के नरसड़ा गांव में 16 लोेगो ने प्रधान पद के लिए नामांकन किया था जिसमें 6 साल पहले मर चुकी गीता सिंह का नामांकन हो गया और पूरी प्रक्रिया के साथ चुनाव चिन्ह किताब आवांटित कर दिया गया। सिकायत के बाद जब जांच की गई तो सत्यता का पता चला जांच के उपरान्त वहां मतदान स्थल पर नोटिस चस्पा कर दी गई तथा मृतक के पति के खिलाफ धोखाधड़ी एवं चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया। ब्लाक बिल्दराय के निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र मौर्या ने बताया आरोपी अनिल सिंह उर्फ लक्ष्मन सिंह अपनी माता को चुनाव लड़ा रहे हैं और उनका चुनाव निशान घंटी है। वैसे वो इसे विरोधियों की साजिश बता रहे हैं लेकिन दोनो चुनाव चिन्हों पर उनका नाम पोस्टर और नामांकन कुछ और ही कहानी बता रहे हैं। अनिल सिंह ने कहा कि यह विरोधियों की चाल है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com