ऐतिहासिक दुगाZपूजा एवं दशहरा के नाम पर पखवारे भर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने वाले तथा कथित लम्बरदारो की इस बार जिला प्रशासन के सामने कोई भी चाल कामयाब नहीं हो पा रही है जिसकी वजह से नामित 3-4 समितियां बेचैनी महसूश कर रही है। बताते हैं कि बिगत वशोंZ में कोई भी ऐसा अवसर नहीं रहा जब शान्ति कमेटी और ऐतिहासिक दुगाZ पूजा एवं दशहरा महोत्सव को सद्भाव पूर्ण वातावरण में सम्पé कराने का जिम्माा लेने वाली केन्द्रीय पूजा समिति आदशZ रामलीला समिति नगर सुरक्षा संगठन एवं अपराध निरोधक कमेटी के तत्वाधान में जिला प्रशासन कई दौर की बैठक न किया हो किन्तु इस वशZ सिर्फ एक बार की बैठक में ही सारे लम्बरदार अपनी हेकड़ी भूल बैठे और दोबारा बैठक के लिए प्रशासन से न तो अनुरोध किये और न ही कोई सुझाव ही संप्रेशित कर सके। ऐसा लगता है कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के तीखे तेवर के सामने आने से लोग परहेज करने लगे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com