Archive | September 15th, 2010

पंचायत चुनाव के लिए अपना अधिकृत प्रत्याशी नहीं घोषित करेगी

Posted on 15 September 2010 by admin

लखनऊ - उ0प्र0 में होने वाले आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा लिये गये एक निर्णय के अनुसार चुनाव मैदान में अपने किसी भी स्तर के पंचायत चुनाव के लिए अपना अधिकृत प्रत्याशी नहीं घोषित करेगी।

प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवस्तव ने आज यहां जारी बयान में कहा कि जो कांग्रेसजन चुनाव में प्रत्याशी बनकर जिला पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत का चुनाव लड़ना चाहते हैं वे अपनी व्यक्तिगत तैयारी के साथ चुनाव लड़ने को स्वतन्त्र होंगे।

मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने प्रदेश के सभी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों व पार्टी नेताओं से अपेक्षा की है कि वे अच्छे प्रत्याशियों का समर्थन कर उनकी जीत सुनिश्चित करने हेतु रणनीति बनायें एवं ऐसे प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

मो0 9415508695

upnewslive.com

Comments (0)

जापानी इंसेफेलाइटिस से पूर्वांचल के कई जनपदों में हुई हजारों बच्चों की मौत

Posted on 15 September 2010 by admin

लखनऊ  - इंसेफेलाइटिस एवं जापानी इंसेफेलाइटिस (मस्तिष्क ज्वर) से पूर्वांचल के कई जनपदों विशेषकर गोरखपुर में हुई हजारों (लगभग दस हजार) बच्चों की मौतों को देखते हुए राज्य सरकार इस बीमारी को महामारी घोषित करे एवं प्रदेश सरकार द्वारा इसकी रोकथाम के लिए उठाये गये कदमोंपर श्वेतपत्र जारी करे।

उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि गोरखपुर, महराजगंज, आजमगढ़, कुशीनगर, देवरिया सहित कई जनपदों में विगत कई माह से इंसेफेलाइटिस एवं जापानी मस्तिष्क ज्वर ने अपना कहर बरपा रखा है, जिसके कारण हजारों मासूम एवं निरीह बच्चों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है किन्तु प्रदेश सरकार तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा अभी तक कोई भी कारगर कदम नहीं उठाये गये हैं जिसके कारण आम जनमानस में रोष व्याप्त है। यदि सरकार द्वारा इस महामारी को रोकने के लिए पहले से ही उपाय किये गये होते तो पूर्वांचल में हजारों निर्दोष मासूमों की जिन्दगियों को बचाया जा सकता था।

प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मच्छरजनित इस बीमारी की रोकथाम एवं चिकित्सा हेतु अभी तक जलजमाव के कारण उत्पन्न हो रहे मच्छरों से निजात पाने हेतु कोई भी ठोस कदम उठाना तो दूर प्राथमिक स्तर पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिससे यह लगे कि प्रदेश सरकार एवं स्थानीय प्रशासन इस मामले में गम्भीर है। जिसकी वजह से सिर्फ जनवरी 2010 से अगस्त2010 तक 293 अधिकारिक मौतें हो चुकी हैं। जबकि इस महामारी से तमाम बच्चे अपने घरों में या अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ चुके हैं, जिनकी संख्या अधिकारिक रिकार्ड में नहीं दर्ज है। इतना ही नहीं इंसेफेलाइटिस की वजह से जिस तरह नवजात मासूमों की मौतें हो रही हैं वह किसी भी सरकार के लिए शर्म की बात है और प्रदेश की सरकार भी इन जिम्मेदारियो से बच नहीं सकती है।

श्री त्रिपाठी ने कहा कि यहां यह उल्लेखनीय है कि गोरखपुर सहित प्रभावित जिलों में सी.एस.सी. तथा बी.एस.सी. में न तो कोई वेंटीलेटर की व्यवस्था है और न ही प्रशिक्षित डाक्टरों की। जिसके कारण इस तरह के बीमार बच्चे सिर्फ मेडिकल कालेज ले जाये जाते हैं और वहां पर भी समुचित इलाज न होने के कारण दम तोड़ देते हैं। इतना ही नहीं गोरखपुर में जो भी फागिंग मशीन हैं वह भी बेकार हैं तथा एडिशनल डायरेक्टर के कार्यालय में सफेद हाथी की तरह बेकार पड़ी हुई है।

उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार बताये कि अब तक इस मामले में स्थानीय प्रशासन से क्या सूचना ली गई है तथा इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार यह भी बताये कि आगे के लिए इंसेफेलाइटिस से रोकथाम के लिए क्या कार्यवाही करने जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

मो0 9415508695

upnewslive.com

Comments (0)

पत्रकार के पिता के निधन पर शोक

Posted on 15 September 2010 by admin

सुल्तानपुर - फैजाबाद से प्रकाशित एक हिन्दी दैनिक के पत्रकार के पिता के निधन हो जाने पर जिले के पत्रकारों ने शोक सभा आयोजित कर परिवार को इस दुख की घड़ी में ईश्वर से शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला विवेक नगर निवासी पत्रकार सुधांशु उपाध्याय जो कि फैजाबाद से प्रकाशित एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता है उनके पिता स्व. नरसिंह नारायण उपाध्याय के निधन पर जिले भर के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। सभी ने उनकी आत्मा की शान्ति के लिये मौन धारण कर दुखी परिवार के प्रति ईश्वर से प्रार्थना की।

इस अवसर पर वरिश्ठ पत्रकार विजय विद्रोही, जितेन्द्र श्रीवास्तव, अरुण जयसवाल, अशोक जयसवाल, सत्यप्रकाश गुप्ता, दीपक श्रीवास्तव, आसिफ बेग, महेश नरायण दूबे, असगर नकी, अंशु श्रीवास्तव, रवि दूबे, राजू सिंह, बब्लू सोनकर, लालजी, आशीश श्रीवास्तव,दिलीप अग्रहरि, राकेश शर्मा, रमन पाण्डेय, अशोक सहित दर्जनों पत्रकार गण मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

मो0 9415508695

upnewslive.com

Comments (0)

गरीब प्रत्याशियों को दिया `फतेह मोहम्मद´ ने सहयोग

Posted on 15 September 2010 by admin

सुल्तानपुर - जिले में कांग्रेस का परचम लहराने के लिये कांग्रेसियों ने कमर कस ली है। चुनाव जिताने के लिये जनसम्पर्क भी चल रहा है। गौरीगंज में तो गरीब प्रत्याशी को चुनाव जिताने के लिये पूर्व विधायक के बेटे ने ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया है।

जिले भर में पंचायत चुनाव के लिये सभी दलों से समर्थित प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत सुनििश्चत करने के लिए हर सम्भव प्रयास में जुटे हैं। सुबह से लेकर देर रात तक जनसम्पर्क का दौर जारी है। गौरीगंज में इस बार ब्लाक प्रमुख पद की सीट पिछड़ा वर्ग के महिला कोटे में आ गई है। यहां से दो गरीब लाल बहादुर यादव और मुंशी रजा की पत्नियों ने चुनाव मैदान में उतरने के लिये ताल ठोका है। आलम यह है कि इनके पास अभी झण्डी और बैनर तक के भी पैसों का अभाव है। पूर्व विधायक रहे स्व. नूर मोहम्मद के बेटे वरिश्ठ कांग्रेसी नेता फतेह मोहम्मद ने इन गरीब प्रत्याशियों को जिताने का मन बना लिया है। कांग्रेस समर्थित इन प्रत्याशियों के लिये वह हर सम्भव मदद करने के लिये तैयार हैं।

फतेह मोहम्मद ने बताया कि गरीब ही गरीब की पीड़ा को जान सकता है। इसलिये उन्होंने गरीब प्रत्याशियों को जिताने के लिये कमर कस ली है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

मो0 9415508695

upnewslive.com

Comments (0)

बेअसर रहा व्यापार मण्डल का बाजार बन्द

Posted on 15 September 2010 by admin

खुली रही  जगह-जगह दुकानें

व्यापारियों में हुई नोक-झोक

सुल्तानपुर - उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल के आह्वाहन पर बुधवार को प्रदेश बन्द का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां जिले में छिटपुट घटनाओं को लेकर बन्द का कोई खास असर देखने को नही मिला। अपराहन करीब 12 बजे के बाद बाजार की अधिकतर दुकाने रोज की तरह खुली रहीं। जबकि संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमन्त्री को प्रेषित ज्ञापन जिलाधिकारी पिंकी जोवेल को देकर अपनी मांगों को तत्काल प्रभाव से समाप्त कराने की बात कही।

बुधवार को सुबह लगभग 10 बजे के आसपास उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी व सदस्य शहर की सड़कों पर बैनर पोस्टर के साथ दुकान बन्द कराने के लिये निकले। चौक, किराना मण्डी, सब्जी मण्डी की दुकानें बन्द कराने के बाद संगठन के प्रान्तिय अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल, नगर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, सुरेन्द्र कसौधन नेता, आत्मजीत सिंह टीटू सहित दो दर्जन नेताओं ने गल्लामण्डी का रुख किया। यहां कुछेक दुकानों को बन्द कराने के बाद यह सभी जैसे ही गिफ्त कार्नर और कुरकुरे नमकीन के नाम से स्थापित दुकानों पर पहुंचे और दुकान बन्द कराने का प्रयास किया तो दुकान के मालिक रिंकू कसौधन एवं पिन्टू कसौधन ने बन्द का विरोध किया। जिस पर संगठन के नेतागण लूट पर उतारु हो गये। आखिर मोहल्ले वासियों के बीच-बचाव के बाद मामला शान्त हुआ। यहां से डाकखाना चौराहा होते संगठन के पदाधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और मुख्यमन्त्री को सम्बोधित अपना मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। संगठन की मुख्य मांगों में फार्म 38 का मूल्य 5 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये किये जाने, सचल दल पैनाल्टी 2 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत किये जाने, सभी व्यापारियों पर ईमेल रिटर्न का कहर बरपा करने, व्यापारियों को धारा 3/7 में अकसर जेल भेजे जानी जैसी मांगों का जिक्र किया गया है।

इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष नगर महताब आलम, नगर महामन्त्री शाहिद परवेज, नगर उपाध्यक्ष सत्यदेव जायसवाल, मो. इलियास खान, सरदार बलदेव सिंह, संजय सिंह सहित संगठन के समस्त पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

मो0 9415508695

upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2010
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  
-->









 Type in