खुली रही जगह-जगह दुकानें
व्यापारियों में हुई नोक-झोक
सुल्तानपुर - उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल के आह्वाहन पर बुधवार को प्रदेश बन्द का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां जिले में छिटपुट घटनाओं को लेकर बन्द का कोई खास असर देखने को नही मिला। अपराहन करीब 12 बजे के बाद बाजार की अधिकतर दुकाने रोज की तरह खुली रहीं। जबकि संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमन्त्री को प्रेषित ज्ञापन जिलाधिकारी पिंकी जोवेल को देकर अपनी मांगों को तत्काल प्रभाव से समाप्त कराने की बात कही।
बुधवार को सुबह लगभग 10 बजे के आसपास उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी व सदस्य शहर की सड़कों पर बैनर पोस्टर के साथ दुकान बन्द कराने के लिये निकले। चौक, किराना मण्डी, सब्जी मण्डी की दुकानें बन्द कराने के बाद संगठन के प्रान्तिय अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल, नगर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, सुरेन्द्र कसौधन नेता, आत्मजीत सिंह टीटू सहित दो दर्जन नेताओं ने गल्लामण्डी का रुख किया। यहां कुछेक दुकानों को बन्द कराने के बाद यह सभी जैसे ही गिफ्त कार्नर और कुरकुरे नमकीन के नाम से स्थापित दुकानों पर पहुंचे और दुकान बन्द कराने का प्रयास किया तो दुकान के मालिक रिंकू कसौधन एवं पिन्टू कसौधन ने बन्द का विरोध किया। जिस पर संगठन के नेतागण लूट पर उतारु हो गये। आखिर मोहल्ले वासियों के बीच-बचाव के बाद मामला शान्त हुआ। यहां से डाकखाना चौराहा होते संगठन के पदाधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और मुख्यमन्त्री को सम्बोधित अपना मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। संगठन की मुख्य मांगों में फार्म 38 का मूल्य 5 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये किये जाने, सचल दल पैनाल्टी 2 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत किये जाने, सभी व्यापारियों पर ईमेल रिटर्न का कहर बरपा करने, व्यापारियों को धारा 3/7 में अकसर जेल भेजे जानी जैसी मांगों का जिक्र किया गया है।
इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष नगर महताब आलम, नगर महामन्त्री शाहिद परवेज, नगर उपाध्यक्ष सत्यदेव जायसवाल, मो. इलियास खान, सरदार बलदेव सिंह, संजय सिंह सहित संगठन के समस्त पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com