Posted on 06 September 2010 by admin
लखनऊ - सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर (थर्ड कैम्पस) द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय भूगोल ओलिम्पयाड `जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2010´ का दूसरा दिन बहुत ही दिलचस्प रहा।
मॉरीशस, श्रीलंका, नेपाल व देश के कोने-कोने से पधारे लगभग 500 छात्रों ने आज जियोफेस्ट की विभिन्न प्रतियोगिताओं में जोरदार भागीदारी कर अपने ज्ञान-विज्ञान व हुनर का प्रदर्शन तो किया ही, साथ ही इन दिलचस्प प्रतियोगिताओं के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का सन्देश भी दिया।
देश-विदेश से पधारे बाल भूगोलविदों ने जहां एक ओर जियोटॉक (वाद-विवाद) प्रतियोगिता में बुलन्द आवाज में धरती को हरा-भरा रखने व प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की बात उठाई, वहीं दूसरी ओर जियोटून (कार्टून मेकिंग) प्रतियोगिता में रंग-बिरंगी कलाकृतियां बनाकर सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया। इसी प्रकार मॉडल डिस्प्ले, जियोटेक आदि प्रतियोगिता के माध्यम से देश-विदेश के छात्रों ने अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा की अमिट छाप छोड़ी।
इस जियोग्राफी ओलंपियाड में प्रतिभाग कर रहे छात्रों ने भूगोल विषय से सम्बन्धित अपने ज्ञान का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया और यह दिखा दिया कि हमारी सोच केवल अपने देश तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए बल्कि विश्वव्यापी होनी चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 06 September 2010 by admin
लखनऊ - संस्कार भारती रघुवंश इकाई के तत्वावधान में सेन्ट जोसेफ प्ले स्कूल,राजाजी पुरम के प्रांगण में राधाकृश्ण रूप सज्जा उत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बालक एवं बालिकाओं ने राधा एवं कृश्ण का रूप धारण करके श्री कृ‘ण का समां बांध दिया। शिक्षक दिवस के अवसर पर संस्कार भारती द्वारा प्रो0 कमला श्रीवास्तव को लखनऊ कोकिला, सुरभि रंजन को संगीत शिरोमणि, किशोर चतुर्वेदी को भजन शिरोमणि, अनीता सहगल को कला शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव, नगर विकास एवं पर्यावरण आलोक रंजन ने इस तरह देने जाने वाले सम्मानों को कलाकार की कला का उसकी मंजिल पर पहुंचने का प्रमुख द्धार बताया, जिससे उसे अपनी कला को निखारने में बल मिलता है। श्रीमती सुरभि रंजन को संगीत और समाज सेविका के रूप में ग्लोबल क्रिएशन्स द्वारा ग्लोबल सम्मान-2010 से भी सम्मानित किया जा चुका है। साथ ही साथ सुविख्यात एंकर एवं बहुमुखी प्रतिभा की धनी अनीता सहगल को पहले भी अनेकों पुरस्कारों से सम्मनित किया जा चुका है। अन्त में संस्था की अध्यक्ष कनक वर्मा ने बताया कि संस्कार भारती शहर में ललित कलाओं के विकास के लिये सतत प्रयासरत है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुरेश श्रीवास्तव, संस्था के अध्यक्ष गुलशन राय मेहता, गिरीश मिश्र, बालकृश्ण रस्तोगी, मन्दिरा, आशा श्रीवास्तव,सुमन भटनागर, अशोक कश्यप, अमर सहाय, वितय गुप्ता, माधुरी शुक्ल, सुबोध गुप्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। मंच संचालन डा0 अशोक सिंह गौतम ने रूप् सज्जा की प्रस्तुति अनीता सहगल के संचालन में सम्पन्न हुयी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 06 September 2010 by admin
अधिगृहीत भूमि के लिए प्रतिकर 580 रू0 प्रति वर्ग मी0 पर भुगतान
आगरा - यमुना एक्सप्रेस वे परियोजना के लिए भूमि हेतु किसानों द्वारा निरन्तर करार किये जा रहे है। गत एक सप्ताह में 55 किसानों ने 22 हैक्ट0 जमीन के करार किया है और निरन्तर भुगतान भी दिया जा रहा है। आज किसानों को 48 लाख 4 हजार रूपये के 09 चैक दिये गये। भूमि की नयी दरों के प्रति किसानों ने उत्साह दिखाया है और किसान स्वेच्छा से करार हेतु आगे आ रहे है।
जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने बताया है कि यमुना एक्सप्रेस वे परियोजना हेतु अर्जित की जा रही भूमि से प्रभावित ग्राम चौगान, छलेसर, कुबेरपुर, रामनगर, मलूपुरा, पर्वतपुर, हाजीपुर खेडा में अधिगृहीत भूमि के लिए बडी दरों पर अनुग्रह राशि रू0 580 प्रति वर्ग मीटर की दर पर भुगतान किया जा रहा है। पूर्व मे निर्धारित यह दर 446 प्रति वगै मी0 थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com