Posted on 03 September 2010 by admin
सुलतानपुर - आल इण्डिया रेलवे मेंस फेडरेशन के भूतपूर्व महामन्त्री जे0पी0 चौबे की पुण्यतिथि के अवसर पर नार्दन मेंस यूनियन के लोगों ने एक श्रद्धांजलि सभा कर लगभग तीस रेल कर्मचारियों ने जिला चिकित्सालय में रक्त दान किया।
मजदूर आन्दोलन के प्रणेता भूतपूर्व महामन्त्री आल इण्डिया रेलवे मेंस फेडरेशन जे0पी0 चौबे की पुण्यतिथि पर रेलवे मेंस यूनियन सुलतानपुर शाखा के कामरेड एम0पी0 यादव, शाखा अध्यक्ष के0पी0 चौबे, शाखा मन्त्री के नेतृत्व में यूनियन कार्यालय में प्रात: 8 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर समस्त शाखा पदाधिकारियों, डेलीगेट एवं कार्यकर्ताओं तथा सैकड़ों रेलकार्मियों ने मिलकर श्रद्धाजंलि दी।
इसके उपरान्त कामरेड रईस अहमद (यूथ अध्यक्ष) के नेतृत्व में समस्त युवा कार्यकर्ताओं में आर0पी0एफ0 प्रभारी एस0एल0 सोनकर, यशवन्त सिंह, हिमांशु चौबे, के0डी0 तिवारी, केदारनाथ सिंह, दिनेश चौरसिया, कैलाश चन्द्र मीना, राकेश मिश्र, गणेश्वर चौबे, उमेश लोहरा, के0के0 सिंह, हरिकान्त यादव समेत 30 लोगों ने डा0हक व डा0 उपेन्द्र सिंह के देखरेख में रक्तदान किया। कार्यक्रम में जे0पी0 चौबे के ज्येष्ठ पुत्र करूणा शंकर चौबे अपने परिवार सहित उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 03 September 2010 by admin
सी0डी0पी0ओ0 पर अवैध वसूली लगाया का आरोप
सुलतानपुर- उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ सुलतानपुर का एक प्रतिनिधि मण्डल राहुल गॉंधी सांसद अमेठी व राष्ट्रीय महासचिव भारतीय कांग्रेस कमेटी से कैम्प कार्यालय मंशीगंज गेस्ट हाऊस में मुलकात कर आंगनबाड़ी कार्यकत्री महिलाओं के विभागीय शोशण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने, आगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मतदाता पुनरीक्षण टीकाकरण एवं राष्ट्रीय जनगणना एवं पल्स पोलियों व 10 वर्षो से अधिक समय से एक ही परियोजना पर बहुत सी मुख्य सेविकायें कार्यरत रहते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का दोहन/शोशण करती चली आ रही हैं, ऐसी मुख्य सेविकाओं को प्रथम वरियता क्रम में जनपद से स्थानान्तरित करवाकर सुनििश्चत कराया जाय। ताकि आगनबाड़ी कार्यकत्रियों का शोशण रोका जा सके। जिनमें से गीता सिंह बाजार शुकुल माया बाजपेयी अमेठी, श्यामलता सिंह दूबेपुर प्रमुख मुख्य सेविकाओं में से है इनके द्वारा प्रत्येक तिमाही आडिट के नाम पर पॉंच सौ रूपये की वसूली की जाती है तथा श्यामलता सिंह जो कि अपने संवर्ग की जिलाध्यक्ष है, अतएव आगनबाड़ी कार्यकत्रियों के दोहन/शोशण की नियमावली इन्ही के द्वारा तय कर सर्वप्रथम इन्ही की परियोजना मे लागू कर अन्य परियोजनाओं के लिए नजीर बनाया जाता है।
आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रत्येक महीने में कम से कम दो या तीन बार परियोजना कार्यालयों पर बैठकों में शामिल होना पड़ता है, इस प्रकार मात्र 1500 रूपया मासिक पाने वाली कार्यकत्रियों को अपना-अपना केन्द्र चलाने के लिए बैठकों में शामिल होने के लिए पूरे दिन के समय के साथ-साथ प्रत्येक बैठक के लिए लगभग 80 किमी0 की दूरी अपने खर्च पर तय करनी पड़ती है। शासन से टी0ए0 और न ही डी0ए0 की व्यवस्था दी जा रही है। परियोजना अधिकारियों द्वारा न तो टी0ए0 न ही डी0ए0 की व्यवस्था दी जा रही है। पोशाहार कार्यकत्रियों के द्वारा कार्यालय से केन्द्रों पर ले जाने के लिए शासन द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही धनराशि अपेक्षाकृत बहुत कम है। शासन द्वारा वर्ष में दो बार बाल पोषण माह के मद्देनज़र परियोजना अधिकारियों को कार्यक्रम आयोजित करवाने की व्यवस्था दी गई है, परन्तु परियोजना अधिकारियों द्वारा उक्त मद के धन का बन्दर बांट करते हुए कही भी ऐसे आयोजन नही किये जाते है। ऐसी समस्याओं को लेकर संघ ने पन्द्रह सूत्रीय ज्ञापन राहुल गॉंधी को सौंपा।
उक्त प्रतिनिधि मण्डल में कंचन सिंह, केशपुत्री सिंह, अन्जू श्रीवास्तव, विरेन्द्र प्रताप सिंह, त्रिवेणी कनौजिया सहित अनेकों लोग शामिल रहे।
Posted on 03 September 2010 by admin
सुलतानपुर - भारतीय जनता पार्टी की राश्ट्रीय कार्य समिति सद्स्य पूर्व विधान परिषद सद्स्य एवं सुलतानपुर संसदीय क्षेत्र की पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डा0 वीणा पाण्डेय ने भारत के गृहमन्त्री पी0 चितम्बरम को गैर जिम्मेदार मन्त्री बताते हुए कहा कि पी0 चितम्बरम को भगवा रंग महत्व मालूम नही है और इसलिए जो रंग भारत की स्मृतिता स्वभिमान एवं त्याग का प्रतीक उसी को आतंकवाद जो दिया उन्हाने कहा कि यदि ऐसे ही मन्त्री देश में शासन करते रहे तो भविश्य में किसी फौजी को सीमा पर शहीद होने एवं किसी राष्ट्र प्रेमी राष्ट्र के नाम कुर्बानी देने में संकोच होगा उन्होने कहा कि भंगवा आतंकवाद नामकरण कांग्रेस के नेताओं ने राष्ट्रीय ध्वज का भी आपमान किया जिसका एक रंग भगवा है।
डा0 वीणा पाण्डेय ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस की सरकार रक्षा नहीं कर पा रही है। दूसरी तरफ राष्ट्रीय स्वभिमान ठेस पहुंचाने के लिए बहुसंख्यक समाज का अपमान कर रही है। उन्होने कहां कि आतंकवाद की समस्या भंग करने के लिए कांग्रेस ने सोची समझी चाल के तहत भंगवा आतंकवाद का नामकरण किया उन्होने गृहमन्त्री पी0 चितम्बरम जैसे गैर जिम्मेदार मन्त्री को बर्खास्त करने की मांग की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 03 September 2010 by admin
जिले की सभी मस्जिदो में देश की तरक्की और खुशहाली के लिए मांगी गई दुआ
बाद नमाज निकला मदहे सहाबा का जुलूस
सुलतानपुर - मुसलमानों ने रमजान के आखिरी जुमे पर शहर की मस्जिदो में दोपहर के वक्त अदा की अलविदा जुमे की नमाज। शुक्रवार को शहर के मुसलमानों ने नये कपड़े पहनकर मस्जिदो की ओर रूख किया। बूढ़े, बच्चे और जवानों ने मस्जिदो में पहुंच कर दोपहर करीब डेढ़ बजे जुमे की नमाज अदा की। मस्जिदो से निकलकर मुसलमानों ने बाहर हाथ फैलाये गरीब लोगों को फितरा जकात के रूप में पैसे और कपड़ें बांटे। शहर के चौक स्थित मस्जिद में इतनी भीड़ हो गई थी कि हजारों लोगों ने सड़क पर नमाज अदा की। शहर इमाम मौलाना लतीफ के पीछे भारी संख्या में मुसलमानों ने नमाज पढ़ी नमाज के बाद देश की तरक्की और खुशहाली के लिए जिले के सभी मस्जिदो में दुआ मांगी गई। दावते इस्लामी की ओर से शहर में मदहे सहाबा का जुलूस निकाला गया।
कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोश्ठ के नता हाफिज जहांगीर खॉं ने बताया कि मक्का की जंग में मिली जीत की खुशी में मुसलमान अलविदा जुमे की नमाज के बाद जुलूस निकालते है। अलविदा जुमे वक्त कोई गड़बड़ी न होने पाये इसके लिए प्रशासन की ओर से कड़ी इन्तजाम किये गये थे जगह-जगह पुलिस और पी0ए0सी0 के जवान मौजूद थे। सरकारी बसों के रूटो में भी तब्दीली की गई थी। बस स्टेशन से निकलर सीधे शाहगंज चौराहा होते हुए इलाहाबाद जाने वाली बसों करें बांधमण्डी से वाईपास के रास्ते से इलाहाबाद और वाराणसी के लिए भेजा गया। अलविदा जुमे की नमाज शान्तिपूर्ण ढंग से निपट जाने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। डी0एम0 और एस0पी0की ओर से जिले के सभी मुस्लमानों को अलविदा जुमे की नमाज अदा करने के लिए बधायी दी गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com