जिले की सभी मस्जिदो में देश की तरक्की और खुशहाली के लिए मांगी गई दुआ
बाद नमाज निकला मदहे सहाबा का जुलूस
सुलतानपुर - मुसलमानों ने रमजान के आखिरी जुमे पर शहर की मस्जिदो में दोपहर के वक्त अदा की अलविदा जुमे की नमाज। शुक्रवार को शहर के मुसलमानों ने नये कपड़े पहनकर मस्जिदो की ओर रूख किया। बूढ़े, बच्चे और जवानों ने मस्जिदो में पहुंच कर दोपहर करीब डेढ़ बजे जुमे की नमाज अदा की। मस्जिदो से निकलकर मुसलमानों ने बाहर हाथ फैलाये गरीब लोगों को फितरा जकात के रूप में पैसे और कपड़ें बांटे। शहर के चौक स्थित मस्जिद में इतनी भीड़ हो गई थी कि हजारों लोगों ने सड़क पर नमाज अदा की। शहर इमाम मौलाना लतीफ के पीछे भारी संख्या में मुसलमानों ने नमाज पढ़ी नमाज के बाद देश की तरक्की और खुशहाली के लिए जिले के सभी मस्जिदो में दुआ मांगी गई। दावते इस्लामी की ओर से शहर में मदहे सहाबा का जुलूस निकाला गया।
कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोश्ठ के नता हाफिज जहांगीर खॉं ने बताया कि मक्का की जंग में मिली जीत की खुशी में मुसलमान अलविदा जुमे की नमाज के बाद जुलूस निकालते है। अलविदा जुमे वक्त कोई गड़बड़ी न होने पाये इसके लिए प्रशासन की ओर से कड़ी इन्तजाम किये गये थे जगह-जगह पुलिस और पी0ए0सी0 के जवान मौजूद थे। सरकारी बसों के रूटो में भी तब्दीली की गई थी। बस स्टेशन से निकलर सीधे शाहगंज चौराहा होते हुए इलाहाबाद जाने वाली बसों करें बांधमण्डी से वाईपास के रास्ते से इलाहाबाद और वाराणसी के लिए भेजा गया। अलविदा जुमे की नमाज शान्तिपूर्ण ढंग से निपट जाने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। डी0एम0 और एस0पी0की ओर से जिले के सभी मुस्लमानों को अलविदा जुमे की नमाज अदा करने के लिए बधायी दी गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com