Archive | June 19th, 2010

राहुल के जन्म दिन पर स्पेशल ट्रेन की हकीकत

Posted on 19 June 2010 by admin

जायेगें अपनी मर्जी से लौटेगें ख््वाजा की मर्जी से………..
राहुल गांधी के चालीसवीं वशZ गांठ एवं इकतालिसवें जन्म दिवस पर सुल्तानपुर वासियों के लिये ख्वाजां मोइनुद्दीन चिस्ती की दरगाह अजमेर शरीफ के लिये स्पेशल गाडी चलाने का निर्णय किया गया। परन्तु सूत्रों की माने कि दुर्भाग्य यह है कि जनपद से लोग दरगाह पर जायेगें तो स्पेशल ट्रेन से परन्तु लौटने की केाई व्यवस्था नही हैर्षोर्षो क्यो कि यह स्पेशल ट्रेन अनवरत चलाने की व्यवस्था रेल मन्त्रालय द्वारा अभी सुनििश्चत नही है, जानकारी के अनुसार अभी स्टेशन पर प्लेटफार्म सम्बन्धी व्यवस्था आधी अधूरी है। इस बारे में जब सम्बन्धित अधिकारी से दूरभाश से जानकारी करने की कोिशश की गई तो सम्बन्ध स्थापित नही हो सका। वहीं ट्रेन चलने के अवसर पर वाहवाही लूटने के पीछे काग्रेंसी, सासन्द, विधायक व कार्यकर्ताओ का जमावडा देखने केा मिला। परन्तु जब उक्त स्पेशल ट्रेन के आवागन के बारे में नििश्चतता की जानकारी स्टेशन पर एकत्र  कांग्रेसी नेताओं से जानकारी चाही तो किसी के पास प्रश्न का जबाब नही था ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अनुशासन, धैर्य-लगन से ही खिलाड़ी बनता है श्रेश्ठ: बनौधा

Posted on 19 June 2010 by admin

पन्त स्पोर्टस स्टेडियम में चल रहे बालीबाल व फुटबाल के 21 द्विवसीय केन्द्रीय प्रिशक्षण िशविर का समापन उप निदेशक खेल/प्रधानार्चाय स्पोर्टस कालेज लखनउ अनिल कुमार बनौधा ने खिलाडियो को प्रमाण पत्र व टीशर्ट प्रदान कर किया ।

ज्ञात हो कि 29 मई से 18 जून तक चले केन्द्रीय प्रिशक्षण िशविर बालीबाल/फुटबाल में पूरे प्रदेश से चयनित बालको ने प्रिशक्षण प्राप्त किया। इन्ही िशविर से बालीबाल फुटबाल के छात्रावास की रिक्त सीटों हेतु बालको का चयन किया जायेगा। मुख्य अतिथि श्री बनौधा ने खिलाड़ियों को अपने सम्बोधन में कहा कि खिलाडी को अनुशासन,  लगन व लक्ष्य के प्रति सजग रहने की आवश्यकता होनी चाहिए, तभी खिलाड़ी श्रेश्ठ से श्रेश्ठतम् बन पायेगें। प्रिशक्षण िशविर के सफलता पूर्वक संचालन के लिए िशविर प्रभारी सुरेश बोनकर व प्रिशक्षण िशविर के विभाग के द्वारा नियूक्त प्रिशक्षकों को बधाई दी। प्रिशक्षण िशविर के समापन अवसर पर जिले के बालीबाल पुरोधा पी0एन0 दूबे, डा0 धनश्याम मिश्र, एम0एस0 बेग, पंकज दूबे, डा0 अब्दुल हमीद, दीपक श्रीवास्तव, मो0 इलियास, एस0एच0ए0 नकबी क्रीडाधिकारी रामपुर, एस0एन0 यादव उपक्रीडाधिकारी श्रावस्ती, राजेश सोनकर क्रीडाधिकारी बलिया, के0के0 पाण्डेय उपक्रीडाधिकारी म्येवहाल इलाहाबाद, आर0एस0भदौरिया उपक्रीडाधिकारी बादां, दिनेश कुमार अमेठी, चन्दन सिंह फुटबाल कोच विशाल कुमार सहित दर्जनो खेल प्रेमी मौजूद रहे। कार्यक्रम का सचांलन सुरेश बोनकर क्रीडाधिकारी सुल्तानपुर ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जूनियर बालिका फुटबाल चैिम्पयनिशप का सुभारम्भ आज

Posted on 19 June 2010 by admin

स्थानीय पन्त स्पोर्टस स्टेडियम में उ0प्र0 फुुुटबाल संध एवं खेल निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में 19 वशीZय जूनियर बालिका फुटबाल चैिम्पयनिशप का आयोजन 20 से 27 जून तक होगा। जिला क्रीडाधिकारी सुरेश बोनकर के अनुसार जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी मण्डलो की टीमो के आने की सम्भावना है ,तथा टीमों के ठहरने की व्यवस्था रामकली बालिका इण्टर कालेज में की गई है।

उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व खेल मन्त्री विधायक जयसिहंपुर ओपी सिह द्वारा सांय 04 बजे किया जायेगा। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिये उप क्रीडाधिकारी दिनेश कुमार, चन्दन सिंह एवं फुटबाल कोच विशाल कुमार सहित विभागीय कर्मचारी जुटे है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

देविका काण्ड में राजनैतिक आरोप-प्रत्यारोप जारी

Posted on 19 June 2010 by admin

क्षेत्र को शर्मशार करने वाली दुराचार की िशकार किशोरी आत्म-हत्या प्रकरण थमने का नाम नही ले रहा है। स्वार्थ के वशीभूत राजनैतिक दल अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने को उतावले सम्प्रदायिकता की आग लगाने की तरफ अग्रसर है। वहीं स्थानीय पुलिस की लचर व्यवस्था पर लोगों की उगलिंया उठने लगी है।

ज्ञातव्य हो कि स्थानीय कुड़वार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंगापुंर गावं मे 09 जून को कृश्ण चन्द गोपाल सिंह की पुत्री देविका के साथ दुराचार के उपरान्त आत्म हत्या का प्रकरण शासन प्रशासन केा झकझोर कर रख दिया। हिन्दू संगठनों के तीखे तेवर के चलते घटना के आरोपी सलोखों के पीछे जा पहुंंचा, और हलाकान प्रशासन आरोपी के खिलाफ रासुका लगाने की शुरू कर दी। वही कुछ राजनैतिक दल के चन्द लोग स्वार्थ के वशीभूत राजनैतिक रोटिंया सेकने को उतावले रहे, परन्तु स्थानीय लोगो की सूझ-बूझ व प्रशासन की सर्तकता से ऐसे लोगो के मन सूबे पर पानी फिर गया। इसी बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी हो गया है। जहां हिन्दू-मुस्लिम संगठनो ने उक्त घटना को राजनैतिक तूल दे मामले को उलझाये रखना चाहती है वही पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था पर कई अहम सवाल खडा हो गया हैै।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

June 2010
M T W T F S S
« May   Jul »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in