पन्त स्पोर्टस स्टेडियम में चल रहे बालीबाल व फुटबाल के 21 द्विवसीय केन्द्रीय प्रिशक्षण िशविर का समापन उप निदेशक खेल/प्रधानार्चाय स्पोर्टस कालेज लखनउ अनिल कुमार बनौधा ने खिलाडियो को प्रमाण पत्र व टीशर्ट प्रदान कर किया ।
ज्ञात हो कि 29 मई से 18 जून तक चले केन्द्रीय प्रिशक्षण िशविर बालीबाल/फुटबाल में पूरे प्रदेश से चयनित बालको ने प्रिशक्षण प्राप्त किया। इन्ही िशविर से बालीबाल फुटबाल के छात्रावास की रिक्त सीटों हेतु बालको का चयन किया जायेगा। मुख्य अतिथि श्री बनौधा ने खिलाड़ियों को अपने सम्बोधन में कहा कि खिलाडी को अनुशासन, लगन व लक्ष्य के प्रति सजग रहने की आवश्यकता होनी चाहिए, तभी खिलाड़ी श्रेश्ठ से श्रेश्ठतम् बन पायेगें। प्रिशक्षण िशविर के सफलता पूर्वक संचालन के लिए िशविर प्रभारी सुरेश बोनकर व प्रिशक्षण िशविर के विभाग के द्वारा नियूक्त प्रिशक्षकों को बधाई दी। प्रिशक्षण िशविर के समापन अवसर पर जिले के बालीबाल पुरोधा पी0एन0 दूबे, डा0 धनश्याम मिश्र, एम0एस0 बेग, पंकज दूबे, डा0 अब्दुल हमीद, दीपक श्रीवास्तव, मो0 इलियास, एस0एच0ए0 नकबी क्रीडाधिकारी रामपुर, एस0एन0 यादव उपक्रीडाधिकारी श्रावस्ती, राजेश सोनकर क्रीडाधिकारी बलिया, के0के0 पाण्डेय उपक्रीडाधिकारी म्येवहाल इलाहाबाद, आर0एस0भदौरिया उपक्रीडाधिकारी बादां, दिनेश कुमार अमेठी, चन्दन सिंह फुटबाल कोच विशाल कुमार सहित दर्जनो खेल प्रेमी मौजूद रहे। कार्यक्रम का सचांलन सुरेश बोनकर क्रीडाधिकारी सुल्तानपुर ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com