Archive | April 24th, 2010

टाटाटी जागो रे सॉकर स्टार्स आज संपन्न

Posted on 24 April 2010 by admin

photo-and-news-24-4-201011आर्सनल एफसी, यूके के सहयोग से यहां चौक स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय नेशनल टूर्नामेंट टाटाटी जागो रे सॉकर स्टार्स आज संपन्न हो गया। भारत की 16 फुटबॉल प्रतिभाओं की तलाश के मकसद से आयोजित इस टूर्नामेंट में लखनऊ शहर की विभिन्न स्कूली टीमों के बीच कड़ा मुकाबला रहा। लीग और नॉकआउट मैचों के आधार पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में पिछले दो दिनों में खेले गए 34 से भी अधिक मैचों के आधार पर गुरू गोविन्द सिंह स्कूल और गोपीनाथ लक्ष्मनदास की टीमें फाइनल में पहुंची। गुरू गोविन्द सिंह स्कूल ने 0-1 गोल से मैच में जीत हासिल की। हैड स्काउट जमशेद नसीरी ने सेंट जोसिफ के दहाब जिलानी को लखनऊ का सबसे कीमती खिलाड़ी घोषित किया। फुटबॉल की संभावनाशील प्रतिभाओं को तलाशने के उद्देश्य से नसीरी इस टूर्नामेंट पर निगाह जमाए हुए थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

किसान लूट का शिकार हो रहे हैं

Posted on 24 April 2010 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 रमापतिराम त्रिपाठी ने बसपा सरकार की गेंहू खरीद व्यवस्था में घोर धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि इस खरीद व्यवस्था के जरिये किसानों को उनके उत्पादन का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। बसपा सरकार अपने शपथ ग्रहण के दिन से ही किसान विरोधी नीतियां चला रही है। बुआई के प्रत्येक सीजन में खाद की चोर बाजारी हुई है। अब गेंहू खरीद के समय सरकारी तन्त्र और बिचौलियों के बीच मिलीभगत है। किसान लूट का शिकार हो रहे हैं। क्रय-केन्द्रों पर बिचौलियों का कब्जा है। किसान के सामने तमाम तरह के संकट हैं। वे अपना गेंहू कम दाम पर बेंचने को विवश हैं। उन्हें सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य नहीं दिया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी किसानों के इस उत्पीड़न को बर्दास्त नहीं कर सकती।

 भाजपा ने किसानों को लूट से बचाने, उन्हें उनके उत्पादन का उचित मूल्य दिलाने के लिये संघर्ष का निश्चय किया है। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता हृदयनारायण दीक्षित ने पत्रकारों को बताया कि पार्टी ने 29, 30 अप्रैल व 1 मई को गेंहू क्रय नीति व सरकारी व्यवस्था की धांधली के विरोध में धरना व विरोध-प्रदर्शन का निर्णय लिया है। पार्टी के नेता, कार्यकर्ता इन तिथियों में राज्य के प्रत्येक जिले में गेंहू क्रय केन्द्रों पर विरोध-प्रदर्शन करेंगे। सम्बन्धित अधिकारियों से किसानों से ही सीधे गेंहू खरीदने और उन्हें घोषित मूल्य देने का आग्रह करेंगे। बसपा सरकार को किसानों के साथ धांधली करने और उन्हें लूटने की इजाजत भाजपा नहीं देगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2010
M T W T F S S
« Mar   May »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
-->









 Type in