Archive | March 28th, 2010

रोजगार देने से ही गरीबी समाप्त होगीं - दद्दू प्रसाद

Posted on 28 March 2010 by admin

लखनऊ - गरीबी दूर करने के लिए प्रदेश मे 11 वर्षो से संचालित हो रही स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना ही एक मात्र योजना है, जो ग्रामीण झेत्रो से पलायन रोकने और रोजगार उपलब्ध कराने मे महती भूमिका अदा कर रहीं हैस्वयं सहायता समूह के गठन एवं उन्हे समय पर ऋण तथा प्रशि दिलाने मे कोताही करने वाले कर्मचारियो के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए ग्राम्य विकास मंत्री दद्दू प्रसाद ने उक्त उद्गार व्यक्त किए

प्रसाद ने कहा कि मनरेगा सिर्फ जीविका उपार्जन करा सकता है, लेकिन सरकारी मशीनरी दूसरे प्रांतो से सबब नही ले रही है ग्रामीण स्वयं सहायता समूहो को विपरण की समस्या से निजात दिलाने के लिए 20 लाख की लागत से 479 सरस हाट का निर्माण कराया जा रहा है ताकि ग्रामीण दस्तकार अपनी हुनर को जीवित रखकर अपनी परंपरा को देश भर मे फैला सके

प्रदेश मे अबतक 4,03861 समूह गठित किए गये है जिसमे से 1,32436   समूहो को वित्त पोषित करा कर 13  लाख परिवारो को रोजगार दिया गया है

प्रसाद ने स्वयं सहायता समूहो के ऋण देने के मे बैंको की भूमिका पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बैंक नये साहूकारो के रूप मे कार्य कर रहे है वह अपनी सामाजिक भूमिका भूल रहें हैगरीबी की अम्मा बेरोजगारी है, बेरोजगारी के समाप्त होते ही गरीबी स्वम् समाप्त हो जाएगी

इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री कृष्ण ग्राम्य विकास आयुक्त संजीव कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2010
M T W T F S S
« Feb   Apr »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in