Archive | February, 2010

समाजवादी पार्टी के जिला/महानगर अध्यक्षों, महासचिवों एवं पार्टी से सम्बद्व विभिन्न प्रकोश्ठों के प्रदेश अध्यक्षो की बैठक

Posted on 06 February 2010 by admin

आज यहां समाजवादी पार्टी के जिला/महानगर अध्यक्षों, महासचिवों एवं पार्टी से सम्बद्व विभिन्न प्रकोश्ठों के प्रदेश अध्यक्षो की बैठक पार्टी मुख्यालय 19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन को गतिशील बनाने पर विचार विमशZ हुआ।
a1
बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी विधान सभा क्षेत्रों में 8 मार्च, 2010 से कार्यकर्ता सम्मेलन होगें। सम्मेलन के पूर्व उन विधान सभा क्षेत्रों में कई टीमें गठित कर साइकिल यात्रा के माध्यम से गांव-गांव लोगों से मिलकर समस्याओं तथा उत्पीड़न के मामलों की जानकारी की जायगी जिला व महानगर अध्यक्षों को निर्देश दिये गये कि वह तुरन्त जिला के पदाधिकारियों व नेताओ की बैठक कर और कार्यक्रमों को अन्तिम रूप दें।

बैठक को सम्बोधित करते हुये समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि पार्टी को जनता के बीच, गांव-गांव तक पहुंचाना है। बूथ कमेटी तक संगठन को मजबूत बनाना हैं। ऐसा संगठन और अध्यक्ष बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरे दायित्व के साथ नहीं करेगा।

श्री यादव ने संगठन में सभी वर्गो को समायोजित करने के सुझाव के साथ इस बात पर विशेश बल दिया कि पदाधिकारी ऐसे हो जो पार्टी के प्रति निश्ठावान हो और सार्वज्निक जीवन में  समर्पित हों। यदि नेताओं और पदाधिकारियों की छवि स्वच्छ नहीं होगी तो सार्वजनिक जीवन में वह कैसे सफल होगा। उन्होने सम्पत्ति और सन्तति का मोह त्यागने और पार्टी के प्रति पूर्णरूपेण समर्पण भाव से काम करने को कहा।

b श्री यादव ने अपने भाशण में मंहगाई के लिए केन्द्र और राज्य सरकार दोनों को दोशी ठहराया। उन्होने ब्लाक स्तर पर सस्ते गल्ले की दूकानें खोलने पर बल दिया। बिजली की किल्लत है, नहरों में टयूबवेल में पानी नहीं। किसान आत्महत्या के लिए मजबूर है। लोग भूख से मर रहे है। समाजवादियों को इन सब मुद्दों को लेकर संघशZ छेड़ना चाहिए। चुप नहीं बैठना चाहिए। यह आन्दोलन सिर्फ रस्म अदायगी न हो। आम जनता को यह बात पता लगनी चाहिए कि आन्दोलन उनके लिए हो रहा है। आन्दोलन अहिसंक होना चाहिए।

उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री भ्रश्ट और कायर हैं। समाजवादी पार्टी आन्दोलन की पार्टी है। समाजवादी पार्टी की राजनीति केवल सत्ता के लिए ही नहीं, व्यवस्था परिवर्तन के लिए है। इसलिए मुद्दों की लड़ाई लड़ने के साथ मजबूर लोगों की मदद का भी काम करते रहना चाहिए।

बैठक में श्री मुलायम सिंह यादव ने पार्टी के राश्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे स्व0 जनेश्वर मिश्र का भी स्मरण किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्षों ने अपनी रिपोर्ट दी। बैठक को सर्वश्री मोहन सिंह, डा0 राम आसरे कुशवाहा, श्री विशम्भर प्रसाद निशाद(सभी राश्ट्रीय महासचिव) अताउर्रहमान (राश्ट्रीय सचिव)तथा श्री राजेन्द्र चौधरी (प्रदेश प्रवक्ता) ने भी सम्बोधित किया।

(राजेन्द्र चौधरी)/ प्रदेश प्रवक्ता

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

36 और आईपीएस अफसरों के तबादले

Posted on 06 February 2010 by admin

राज्य सरकार ने शनिवार को 36 और आईपीएस अफसरों के तबादले आदेश जारी किए हैं। डीआईजी ट्रेनिंग राजा श्रीवास्तव को लखनऊ में डीआईजी वीआईपी सुरक्षा बनाया गया हैं।

डीआईजी राजीव कृष्णा को एटीएस के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया हैं। अब वह पीएसी लखनऊ सेक्टर के अलावा फायर सर्विस के अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी संभालेंगे।

प्रमोशन के बाद आगरा के डीआईजी पद से हटे आदित्य मिश्र को डीजीपी मुख्यालय पर अब आईजी लोक शिकायत की जिम्मेदारी दी गई हैं।

इस पद पर अब तक काम कर रहे चंद्रदेव तिवारी को आईजी अभियोजन बनाया गया हैं। भर्ती बोर्ड के डीआईजी राम सिंह एंटी करप्शन में आईजी बनाए गए हैं। एससीआरबी लखनऊ में तैनात जयनारायण सिंह डीआईजी तकनीकी सेवा बनाए गए हैं।

डीआईजी एसएन उपाध्याय को पीएसी इटावा से पीएसी के मेरठ सेक्टर में भेजा गया हैं। आजमगढ़ परिक्षेत्र के डीआईजी केके त्रिपाठी को डीआईजी पीएसी वाराणसी और हरीशचंद्र पाण्डेय को पीएसी एटा से डीआईजी पीटीएस मुरादाबाद के पद पर भेजा गया हैं।

डीआईजी पीएसी अलीगढ़ डा.ब्रिजेन्द्र शर्मा डीआईजी पीएसी आगरा होंगे जबकि एसपी कानपुर देहात के पद पर काम कर रहे केएस पिप्पल को बरेली पीएसी में डीआईजी के पद पर भेजा गया हैं। डीआईजी विजिलेंस पूर्णिमा सिंह को डीआईजी सहकारिता प्रकोष्ठ बनाया गया हैं।

पीएसी झांसी में तैनात अक्षय कुमार सिंह को डीआईजी भर्ती बोर्ड बनाया गया हैं। अभिसूचना मुख्यालय में एसपी के पद पर तैनात रहे एलवी देवकुमार को वहीं पर डीआईजी बना दिया गया हैं।

गोरखपुर में डीआईजी के पद पर रहे आनंद स्वरूप को डीआईजी विजिलेंस बनाया गया है। इलाहाबाद पुलिस मुख्यालय में तैनात अभय कुमार प्रसाद को एसपी ईओडब्लू लखनऊ के पद पर भेजा गया हैं।

ईओडब्लू में तैनात एएसपी मदन गोपाल सिंह को अब एसपी के ईओडब्लू लखनऊ बनाया गया हैं। सीबीसीआईडी में एएसपी रहे राजेन्द्र सिंह पीएसी अलीगढ़ में सेनानायक बनाए गए हैं।

पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम में एएसपी के पद पर तैनात रहे दलवीर सिंह यादव को 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी का सेनानायक बनाया गया हैं।

अपर्णा एचएस को एसपी चित्रकूट के पद से हटाकर 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के सेनानायक पद पर भेजा गया हैं। एन.आर.पदमजा को एसपी गोंडा के पद से हटाकर दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर का सेनानायक बनाया गया हैं।

बाराबंकी के एसपी पद पर तैनात आलोक सिंह को केन्द्र के लिए कार्यमुक्त नहीं किया गया हैं। उन्हें एसपी सीबीसीआईडी के पद पर भेजा गया हैं। एसपी बांदा अंकज शर्मा को एसपी अभिसूचना मेरठ के पद पर भेजा गया हैं।

अभिसूचना के एएसपी प्रेमनारायण को 43वीं वाहिनी पीएसी एटा का सेनानायक बनाया गया हैं। मानवाधिकार में तैनात रहे विजय कुमार दीक्षित एससीआरबी में एसपी के पद पर भेजे गए हैं।

अभिसूचना में तैनात वीरेन्द्र बहादुर सिंह एसपी एलआईयू मुरादाबाद के पद पर भेजे गए हैं। पावर कार्पोरेशन कानपुर में तैनात में तैनात रतन कुमार श्रीवास्तव को 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा में सेनानायक बनाया गया हैं।

अभिसूचना मुख्यालय में तैनात सुनीलचंद्र वाजपेयी को सीबीसीआईडी लखनऊ में एसपी बनाया गया हैं। योगेश्वर सिंह को विशेष जांच प्रकोष्ठ में एसपी बनाया गया हैं। डा.तहसीलदार सिंह को आगरा रेलवे में एसपी बनाया गया हैं।

उन्नाव के एसपी एन.रविन्दर को एसपी विजिलेंस लखनऊ के पद पर भेजा गया हैं। प्रतापगढ़ के एसपी मोहित अग्रवाल को अभिसूचना मुख्यालय भेजा गया हैं। लक्ष्मी नारायण को चंदौली के एसपी पद से हटाकर अभिसूचना मुख्यालय में भेजा गया हैं।

आशुतोष कुमार को एसपी संत रविदासनगर के पद से हटाकर एसपी कार्मिक पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद के पद पर तैनात किया गया हैं। एसपी कांशीरामनगर आरपी चतुर्वेदी को 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी का सेनानायक बनाया गया हैं।

Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

ऐम्बी वैली सिटी अब वायुमार्ग से भी जुड़ी

Posted on 06 February 2010 by admin

ऐम्बी वैली सिटी को प्रथम निवास स्थान बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

अत्युकृष्ट जीवनशैली हेतु बेहतरीन निवास प्रस्तुत करने के लिए निरन्तर प्रयत्नशील ऐम्बी वैली सिटी के हवाई अड्डे से, जो कि देश के बेहतरीन हवाई अड्डों में से एक है, नियमित उड़ानों की आवाजाही प्रारम्भ कर दी गई

अब मुम्बई से ऐम्बी वैली सिटी पहुंचने के लिए मात्र 22 मिनट का समय लगेगा
pic2
अब ऐम्बी वैली सिटी, जो कि आधुनिक भारत की प्रथम सुनियोजित हिल सिटी है, हवाई सेवाएं देने वाला पहला ऐसा गन्तव्य स्थान बन गई है

देश के माननीय नागरिक उडड्यन मन्त्री श्री प्रफुल्ल पटेल ने श्री सुब्रत रॉय सहारा, मैनेजिंग वर्कर व चेयरमैन, सहारा इण्डिया परिवार व श्री सीमान्तो रॉय, हेड- ऐम्बी वैली सिटी की गरिमामयी उपस्थिति में ऐम्बी वैली सिटी स्थित विशिष्ट हवाई अड्डे पर इन नई सेवाओं का उद्घाटन किया

मुम्बई व ऐम्बी वैली सिटी के मध्य प्रति सप्ताह 6 उड़ानों से शुरूआत कर इसे अन्य शहरों से भी वायुमार्ग द्वारा जोड़ने की योजना

ऐम्बी वैली सिटीं। ऐम्बी वैली सिटी ने घोषणा की है कि 5 फरवरी 2010 से मुम्बई व ऐम्बी वैली सिटी के मध्य साप्ताहिक रूप से छ: नियमित, नॉन-शेड्यूल्ड उड़ानें प्रारम्भ की जा रही हैं जिससे कि इस बेहतरीन हिल सिटी तक आवागमन की त्वरित व सुगम सुविधाएं मिल सके। तीन मुम्बई व एक दिल्ली की ओर कुल चार प्रारंभिक उड़ानों द्वारा इन सेवाओं का आज विधिवत उद्घाटन किया गया। इनमें से एक उड़ान द्वारा माननीय नागरिक उडड्यन मन्त्री श्री प्रफुल्ल पटेल, श्री सुब्रत रॉय सहारा, मैनेजिंग वर्कर व चेयरमैन, सहारा इण्डिया परिवार व श्री सीमान्तो रॉय, हेड- ऐम्बी वैली सिटी व इस हिल सिटी के कुछ वर्तमान निवासियों ने सफर तय किया।

इस अवसर पर माननीय नागरिक उडड्यन मन्त्री श्री प्रफुल्ल पटेल ने श्री सुब्रत रॉय सहारा को ऐम्बी वैली सिटी, जो कि मुम्बई का निकटतम् वायुमार्ग से जुड़ा शहर है, तक इन बहुवांछित सेवाओं को प्रारम्भ करने के लिए मुबारकबाद दी।

श्री सुब्रत रॉय सहारा, मैनेजिंग वर्कर व चेयरमैन, सहारा इण्डिया परिवार, ने इस मौके पर कहा, “ऐम्बी वैली सिटी का विकास पूरे भारत में सर्वाधिक पसन्दीदा स्थान बनाने के दृष्टिकोण से किया जा रहा है। अनेक लोगों का प्रथम आवास बनने वाला यह शहर इन सेवाओं से लाभािन्वत होगा और ऐम्बी वैली के निवासियों व आगन्तुकों को `सर्वोत्तम शहरी जीवन´ का अनुभव भी प्रदान करेगा।´´

श्री सीमान्तो रॉय, हेड- ऐम्बी वैली सिटी ने कहा, “ऐम्बी वैली सिटी के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि नियमित व विशिष्ट उड़ान सुविधाएं प्रदान करने वाला यह पहला प्राइवेट सिटी बन गया है। अब मुम्बई व उसके उपनगरों में रहने वाले लोग वास्तव में इस आधुनिक हिल सिटी में निवास करते हुए मुम्बई में कामकाज करने की उम्मीद कर सकते हैं। हम चाहते हैं कि यहां के नागरिक व आगन्तुक इन सेवाओं को नियमित आवागमन हेतु उपयोग में लाएं। इन बातों का ध्यान रखते हुए इसका किराया भी वाजिब रखा हैं। शीघ्र ही ऐसी ही सुविधाएं पुणे के नागरिकों को भी उपलबध करवाई जाएंगी।´´
उन्होंने आगे कहा, “आकर्षक किरायों वाली ये उड़ान सुविधाएं पूरे विश्व के उन सभी लोगों के लिए वरदान है जो एक शानदार घर पाने या फिर व्यावसायिक या आराम करने के ध्येय से ऐम्बी वैली सिटी आना चाहते हैं व त्वरित आवागमन की सुविधा की अपेक्षा रखते हैं। अब वे मुम्बई से ऐम्बी वैली सिटी के लिए उड़ान भर सकते हैं जिसमें हमारा सर्विस पार्टनर, एयर वन, उन्हें ऐम्बी वैली सिटी तक आसानी से पहुंचाने का पूरा प्रबंध करेगा।´´

वर्तमान में ये उड़ान सेवाएं मुम्बई व ऐम्बी वैली सिटी के मध्य होंगी व बाद में अन्य नगरों तक भी इनका विस्तार किया जाएगा। इन उड़ानों की शुरूआत होने के साथ ही नागरिक, व्यावसायिक आंगतुक व अन्य अतिथिगण अब मुम्बई से ऐम्बी वैली सिटी के बीच की दूरी मात्र 22 मिनट में पूरी कर सकेंगे। ऐम्बी वैली सिटी तक की यात्रा का यह अनुभव बेहद सुखदायी होगा क्योंकि यात्री न केवल शानदार व आरामदायक वायुयान में उड़ान भरेंगे बल्कि वे मुम्बई व ऐम्बी वैली सिटी दोनों स्थानों पर तीव्रतम व विशिष्ट चेक-इन प्रक्रिया का लाभ भी पाएंगे। इसके साथ वे ऐम्बी वैली सिटी की अत्याकर्षक एयरपोर्ट लाउंज की शानो-शौकत का भी आनन्द उठा सकेंगे।

ऐम्बी वैली सिटी मुम्बई व पुणे महानगरों के मध्य स्थित है व इन उड़ानों से निश्चित रूप से इन दोनों बड़े शहरों से यहां आने वाले लोगों को भी लाभ होगा। कहा जा सकता है कि ये उड़ानें एक नए स्विर्णम त्रिकोण यानी `गोल्डन ट्राएंगल´ की रचना कर रही है।

चूंकि वायुमार्ग द्वारा आवागमन का समय बेहद कम है इसलिए ऐम्बी वैली सिटी अब आनन्ददायक रात्रिभोज करने, गोल्फ खेलने व व्यावसायिक सहयोगियों के साथ दोपहर के भोजन आदि के लिए भी बेहद आदर्श गन्तव्य स्थान बन गई है। इन सेवाओं के आने से निश्चित रूप से अनेक लोगों में यह इच्छा जागृत होगी कि वे काम मुम्बई में करें पर रहें ऐम्बी वैली सिटी में।

उड़ानों की प्रस्तुति की यह घोषणा इस हिल सिटी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इससे इसका मूल्यवर्धन तो हुआ ही है साथ ही कम्पनी के इस मुख्य तथ्य को भी सशक्त रूप से दोहराया गया है कि कम्पनी न केवल अपने लिए मानदण्ड स्थापित करेगी अपितु यह अन्य प्रतिष्ठानों को भी अपने पग चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित करेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दिल्ली मेट्रो के बाद मुंबई लोकल

Posted on 06 February 2010 by admin

1अप्रत्याशित रूप से अपना रूट बदलकर राहुल गांधी ने अंधेरी स्टेशन से लोकल का टिकट लिया और वो वहां से घाटकोपर के लिए मुंबई की लाइफ-लाइन में सवार हो गए।

धरे रहे गए काले झंडे: राहुल गांधी चार घंटे से ज्यादा मुंबई में रूके, लेकिन इस दौरान कोई भी शिवसैनिक उन्हें काले झंडे नहीं दिखा सका।
राहुल के मुंबई दौरे से पहले कुछ तथाकथित शिवसेना कार्यकर्ताओं ने विले पार्ले में उनके बैनर और पोस्टर भी फाड़ डाले। इससे पहले बाल ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं को काले झंडे दिखाकर राहुल का स्वागत करने को कहा था।
 
राहुल ने मुंबई के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह यहां उन लोगों से बात करने आए हैं जिनकी कोई राजनीतिक पारिवारिक पृष्ठभूमि नहीं है और ऐसे लोगों को वह राजनीति में लाना चाहते हैं।

अप्रत्याशित रूप से अपना रूट बदलकर राहुल गांधी ने अंधेरी स्टेशन से लोकल का टिकट लिया और वो वहां से घाटकोपर के लिए मुंबई की लाइफ-लाइन में सवार हो गए। 

शिवसेना और राहुल गांधी में यह घमासान तब शुरू हुआ जब बिहार दौरे के दौरान राहुल गांधी ने यह बयान दिया था कि मुंबई हमले में उत्तर भारतीय भी शहीद हुए थे और मुंबई उत्तर भारतीयों की भी है।

दिल्ली मेट्रो के बाद मुंबई लोकल: मुंबई के अंधेरी स्टेशन पर लोकल ट्रेन का इंतजार करते राहुल गांधी। इससे पहले एक बार दिल्ली में भी राहुल अपने तय कार्यक्रम से इतर मेट्रो ट्रेन पर सवार हो गए थे।
4

g

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

लोक कल्याणकारी शासन व्यवस्था का सिद्धान्त निजी स्वार्थो की बलि चढ़ गया है

Posted on 05 February 2010 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा उत्तर प्रदेश में वित्तीय अनुशासन तार-तार है और लोक कल्याणकारी शासन व्यवस्था का सिद्धान्त निजी स्वार्थो की बलि चढ़ गया है। विधान सभा में विपक्ष की अनुपस्थिति में षडयन्त्रपूर्वक विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा बल विधेयक जिस तरह पारित कराया गया उससे स्पष्ट हो गया है कि मुख्यमन्त्री की लोकतान्त्रिक व्यवस्था में कोई आस्था नहीं है। वे तानाशाह की भूमिका में बहुमत की आड़ लेकरं सभी संवैधानिक कायदे-कानूनों और विधायिका की निर्णायक शक्ति को बुलडोजर के हवाले करना पसन्द करती है। प्रदेश में कई महत्वपूर्ण स्थल है जिनकी सुरक्षा आवश्यक है। ताजमहल का तो अन्तर्राष्ट्रीय महत्व है लेकिन मुख्यमन्त्री को तो अपनी प्रतिमाएं एवं अपना आवास ही सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थल दिखाई देता है जिसकी सुरक्षा पर प्रतिमाह 14 करोड़ रूपए अतिरिक्त खर्च होने है। यह तो जनता के साथ एक निहायत घटिया मजाक है।

प्रदेश में पहले से पुलिस बल मौजूद है इसके बावजूद नई भर्ती के पीछे का उद्देश्य स्पष्ट नहीं किया गया है। ऐसा लगता है कि बहुजन वालेटियरों को ही इसके अतंर्गत भर्ती किया जाना है। प्रदेश में अल्पसंख्यकों के लिए विशेष बल की मांग पर इस सरकार ने अनुकूल निर्णय नही लिया। प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति सम्हालने की चिन्ता नहीं की, उसे सिर्फ अपने ही महापुरूषों की और अपनी सुरक्षा की चिन्ता है।

लगातार घाटा बढ़ाकर यह सरकार प्रदेश को विकास के बजाय विनाश की गर्त में ढकेल रही है। मुख्यमन्त्री  श्री मुलायम सिंह यादव ने वर्ष 2006-07 में 24000 करोड़ रूपए का कोष छोड़ा था। इस सरकार ने आते ही ऐसी लूट मचाई कि अब 9022Û11 करोड़ रूपए का घाटा बजट में हो गया हैं। इस घाटे की पूर्ति के लिए उसके पास कोई पुख्ता योजना नहीं क्योंकि उसका ज्यादा खर्च अनुत्पादक मदों में हो रहा है जिसका अधिकांश भाग कमीशन की भेंट चढ़ जाता है।

बसपा सरकार की मुख्यमन्त्री केवल पत्थर की प्रतिमाओं, पाकोZ, स्मारकों के निर्माण में ही सामाजिक परिवर्तन देखती हैं तथा उसका दावा करती हैं। जबकि हकीकत यह है कि उनके जंगलराज में दलितों की दशा बिगड़ी है, अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न बढ़ा है, व्यापारियों, वकीलों और छात्रों पर दमनचक्र चला है। महिलाएं घर-बाहर कहीं सुरक्षित नहीं। वृद्ध दंपतियों और सर्राफों की लूट तथा हत्या की वारदातों पर कोई नियन्त्रण नहीं रहा है। जनता उन्हें शीघ्र ही परिवर्तन का अर्थ सिखाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ व्यापार मण्डल की कार्यकारिणी समिति की बैठक

Posted on 05 February 2010 by admin

लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा तीस जनवरी को सम्पन्न हुई लखनऊ व्यापार मण्डल की कार्यकारिणी समिति की बैठक मे उपस्थित व्यापारी प्रतिनिधियों ने एक स्वर में लखनऊ नगर के संगठन को मजबूती प्रदान करने की चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित व्यापारी प्रतिनिधियों ने कहा कि लखनऊ नगर के संगठन की और अधिक गतिशील बनाने के लिए युवा व्यापारियों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों की राय से लखनऊ युवा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुरेश कंछल को पदोन्नति करते हुए चेयरमैन के पद पर मनोनीत किया गया। युवा अध्यक्ष के पद पर संगठन के वरिश्ठ युवा महामन्त्री अकरम अंसारी को एक वरिश्ठ महामन्त्री के पद पर मोतीलाल अग्रवाल, वरिश्ठ उपाध्यक्ष संजीव भार्गव, गोविन्दर कृश्ण अग्रवाल, मंजीत सिंह दुआ, महामन्त्री अनुज अग्रवाल, नसीम अंसारी, देशराज यादव एवं हेमन्त बंसल को मनोनीत किया गया।

photo-5-2-2010

उन्होंने कहा संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए होली के तुरन्त बाद एक माह का व्यापारी जागरण अभियान चलाया जायेगा। नवनिर्वाचित अध्यच अकरम अंसारी ने प्रान्तीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने हम पर विश्वास जताते हुए मुझे यह दायित्व सौंपा है उसको सही तरीके से निभाते हुए मैं व्यापारिक हितों में दिन रात समर्पित रहूंगा। उन्होंने कहा हमने लक्ष्य निर्धारित किया है कि लखनऊ महानगर में युवा व्यापार मण्डल की कम से कम 250 इकाइयों का गठन किया जायेगा।उन्होंने कहा प्रान्तीय युवा अध्यक्ष अतुल जैन, कार्यवाहक युवा अध्यक्ष अनिल बजाज एवं कार्यवाहक युवा महामन्त्री अशोक मोतियानी एवं चन्द्र कुमार छाबड़ा का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आयुश उत्पादों पर स्वैच्छिक गुणवत्ता चिन्ह

Posted on 05 February 2010 by admin

आयुश के विभाग ने भारतीय गुणवत्ता परिशद (क्यू.सी.आई.) के साथ मिलकर आयुश के उत्पादों के लिए एक स्वैच्छिक प्रमाणीकरण योजना लांच की है। इसके तहत भारतीय बाजारों में व्यवनप्राश आदि जैसे सामान्य उत्पादों को एक गुणवत्तपरक मुहर के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।
यह योजना भारतीय गुणवत्ता परिशद ने तैयार की है और वह उसका प्रबंधन करेगी। यह परिशद गुणवत्ता को सुसाध्य बनाने वाली भारत की शीशZ संस्था हैं इस योजना के  तहत दो स्तरों के प्रमाणीकरण पर जोर दिया गया है पहला, घरेलू नियामक की आवश्यकताएं पूरी करने के लिए एक आयुश मानक चिन्ह नियमों को पूरा करने के लिए एक आयुश प्रीमियम चिन्ह। इस योजना में शामिल होने वाले इच्छुक निर्माता तीसरे पक्ष की मूल्यांकन प्रणाली की कठिन परीक्षा से गुजरते है।

मविश्य में अन्तर्राश्ट्रीय स्वीकार्यकता  को बढ़ावा देने के लिए यह येाजना उन प्रमाणीकरण निकायों और प्रयोगशालाओं का उपयोग आवश्यक मानती है, जो कयू.सी.आई. के तहत आने वाले प्रमाणीकरण निकायों के राश्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एन.ए.बी.सी.बी.) और एन.ए.बी.एल. अन्तर्राश्ट्रीय प्रत्यायन प्रणाली के अंग है ओर भारत की ओर से तद्नुरूप अंन्तर्राश्ट्रीय निकायों के सदस्य हैं। ये दोनेां उन अन्तर्राश्ट्रीय पारस्परिक मान्यता समझौतों पर भी हस्ताक्षरकर्ता हैं, जो भारत स्थित भारतीय प्रमाणीकरण निकायों और प्रयोगशालाओं को मिलने वाले प्रत्यायनों की मंजूरी को अन्तर्राश्ट्रीय स्वीकार्यकता प्रदान करते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अनुसंधान अभिकल्प ओर मानक संगठन के महानिदेशक का प्रभार

Posted on 05 February 2010 by admin

उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सी. एच.जोशी को अनुसंधान अभिकल्प ओर मानक संगठन (आर.डी.एस.ओ.) के महानिदेशक का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है। आरडीएसओ के पूर्व महानिदेशक एच.एस. पन्नु गत 31 जनवरी 2010 को सेवा निवृत्त हो गये हैं।
यह जानकारी देते हुए आरडीएसओ के कार्यकारी निदेशक प्रशासन एवं जनसम्पर्क ए.के. माथुर ने बताया कि आरडीएसओ के पूर्व महानिदेशक एच.एस. पन्नु के सेवा निवृत होने के उपरान्त उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एच.सी.जोशी को आरडीएसओ के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। श्री माथुर ने बताया कि गत 31 जनवरी को सेवा निवृत हुए श्री पन्नु की महानिदेशक के पद पर रहते हुए आरडीएसओ में उनके द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यो के लिए उनकी काफी प्रशंसा हुई।

कार्यकारी निदेशक श्री माथुर ने बताया कि श्री जोशी ने स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिंस (एससीआरए) के रूप में रेलवे में कार्यभार ग्रहण किया था। उन्हें प्रशासनिक एवं तकनीकी क्षेत्रों में व्यावसायिक कार्यो का व्यापक अनुभव है। अपनी 39 वशZ की सेवा में उन्होंने पूर्व रेलवे में मुख्य यान्त्रिक इंजीनियर, मध्य रेलवे के भुसावल डिवीजन में मण्डल रेल प्रबंधक एवं मुख्य संरक्षा अधिकार मध्य रेलवे मुम्बई जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए भारतीय रेलवे की सेवा की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सगाई टूटने के मामले पर स्पेशल ब्रांच की टीम ने की छानबीन

Posted on 05 February 2010 by admin

खेलमंत्री अयोध्यापाल व डाक्टर पीपी पाल के विवाद पर शासन भी हुआ सक्रिय
टीम ने कुछ गोपनीयता की बात कह जांच के विषय में कुछ नहीं कहा                                                                  डाक्टर के घर पहुंच देखे फोटो व वीडियो फुटेज वकील के भी लिए बयान
यूपीटी बंगले में छानी रजिस्टरों की खाक

चित्रकूट -   डाक्टर की बेटी से मंत्री द्वारा पुत्रा की सगाई तोड़ने को संज्ञेय अपराध मानते हुए जहां अदालत ने मंत्री व परिवार के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश बुधवार को दिए थे। वहीं दूसरी ओर मामला सुर्खियों में आने के बाद शासन ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी के तहत मण्डल मुख्यालय बांदा से स्पेशल ब्रांच की टीम ने गुरुवार को यहां पहुंच डाक्टर के परिवार वालों से पूछताछ करते हुए सगाई से सम्बंधित फोटो आदि देखे। इसके बाद टीम ने सगाई कार्यक्रम स्थल यूपी टूरिस्ट बंगला पहुंच वहां के रजिस्टर आदि की खाक छानी। परन्तु टीम का नेतृत्व कर रहे स्पेशल ब्रांच के सीओ ने इस जांच को गोपनीय बताते हुए कुछ भी कहने से मना कर दिया।

प्रदेश सरकार के खेलमंत्री अयोध्यापाल द्वारा मुख्यालय निवासी पीपी पाल की बेटी के साथ की गई अपने बेटी की सगाई तोड़ देने के खिलाफ शासन व प्रशासन ने अपने-अपने स्तर से कार्रवाई शुरू कर दी है। डाक्टर पीपी पाल ने हर तरफ से ना उम्मीद हो चुकने के बाद अपने वकील रुद्र प्रसाद मिश्रा के माध्यम से अदालत में प्रार्थना-पत्र दे एफआईआर करवाए जाने की गुहार लगाई थी। जिसके आधार पर मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट वीरेन्द्र पाण्डेय ने बुधवार को कर्वी कोतवाली पुलिस को मंत्री अयोध्यापाल सहित परिवार के सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए थे। जिसके अनुसार देर शाम कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था।

उधर मामला सुर्खियों में आने के बाद शान्त बैठे शासन ने भी हस्तक्षेप करते हुए जांच करने के आदेश दिए। शासन से आदेश मिलने के बाद मण्डल मुख्यालय बान्दा से स्पेशल ब्रांच की एक 4 सदस्यीय टीम सीओ एन के सिंह के नेतृत्व में गुरुवार की सुबह जनपद मुख्यालय पहुंची। यहां पहुंचते ही सबसे पहले टीम के सदस्य अपने अधिकारी के साथ डाक्टर पीपी पाल के घर पहुंचे और डाक्टर सहित पत्नी व अन्य परिवारीजनों से गहन पूछतांछ की। इसके बाद टीम ने सगाई से सम्बंधित सारी फोटो व वीडियो फुटेज भी देखे और सघनता से जांच की। जबकि टीम के द्वारा डाक्टर की पुत्री प्रीती पाल के बयान बांदा में लिए जाने की बात बताई जा रही है। यहां से निपटने के बाद टीम ने डाक्टर के वकील रुद्र प्रसाद मिश्रा से भी काफी गहराई के साथ पूछताछ करते हुए मामले पर गहराई से जानकारी ली। वकील मिश्रा ने कहा कि स्पेशल ब्रांच की टीम को उन्होंने इस मामले से जुड़े सारे तथ्य सौंप उनके सवालों पर अपने बयान भी दर्ज कराए हैं। स्पेशल ब्रांच टीम ने वकील श्री मिश्रा से पूछताछ करने के बाद चित्रकूट स्थित यूपी टूरिस्ट बंगला सीतापुर में भी धावा बोला। यहां पर ही मंत्री अयोध्यापाल के बेटे की डाक्टर की पुत्री से सगाई हुई थी। इसी को आधार मानते हुए टीम के अधिकारियों ने उस समय के रजिस्टर आदि की खाक छानते हुए वहां तैनात कर्मियों से सगाई समारोह को लेकर बयान दर्ज किए। जहां कर्मियों ने बताया कि मंत्री पाल के नाम 7 अक्टूर की तिथि में चार सूट बुक किए गए थे। जबकि पर्यटक बंगले के मैनेजर टी एन यादव ने जांच के बारे में बताया कि उन्होंने स्पेशल ब्रांच की टीम को उनके द्वारा मांगी गई सारी जानकारियां दे दी हैं। जबकि उस समय व सगाई आदि के मामले पर वे कुछ नहीं बोले। अपनी कार्रवाई पूरी करने के बाद टीम ने मीडिया कर्मियों को कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। टीम लीडर सीओ श्री सिंह ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार वे गोपनीय जांच करने के लिए यहां आए थे और अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप देंगे। जांच के दौरान उनके साथ स्थानीय अधिसूचना इकाई के अधिकारी व सहयोगी मौजूद रहे।

श्री गोपाल 09839075109

Comments (0)

उत्तर प्रदेश की जमीन पर सामाजिक परिवर्तन की ठोस शुरूआत - मायावती

Posted on 04 February 2010 by admin

बजट में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने पर जोर - मायावती

लखनऊ - उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने कहा है कि आज विधानसभा में वित्त मन्त्री द्वारा प्रदेश का विकासोन्मुखी बजट प्रस्तुत किया गया है। जिसमें सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति के आधार पर विभिन्न विकास योजनाओं के माध्यम से सभी वर्गो, समुदायों एवं क्षेत्रों का सन्तुलित विकास करने का प्रयास उनकी सरकार द्वारा किया गया है। इस बजट में किए गए प्राविधान से गरीबों, मजदूरों, किसानों, महिलाओं, व्यापारियों, कर्मचारियों एवं विभिन्न पेशों में लगे लोगों और समाज के उपेक्षित व निर्बल वर्गो, अल्पसंख्यकों, युवाओं तथा छात्रों का उत्थान होगा, जो पिछली किसी सरकार के दौरान नही हो पाया। उन्होंने कहा कि यह बजट उनके स्वयं के अनुभव एवं जमीनी सोच को प्रदर्शित करता है। इसके साथ ही यह बजट उत्तर प्रदेश की जमीन पर सामाजिक परिवर्तन की ठोस शुरूआत करने की दिशा का मार्ग भी प्रशस्त करेगा।

सुश्री मायावती ने कहा है कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था में कृषि की प्रधानता के दृष्टिगत तथा किसानों को केन्द्र बिन्दु मानते हुए कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों के विकास तथा समग्र ग्रामीण विकास को पहली बार इतनी अधिक प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के किसानों को खुशहाल और समृद्ध देखना चाहती है, इसलिए उनकी सरकार द्वारा समय-समय पर ऐतिहासिक निर्णय लिये गये है। उन्होनें कहा कि वर्षो से किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए चौतरफा रणनीति सहित एक व्यापक कृषि योजना बनायी गई है। इसके अन्तर्गत किसानों को खाद की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही खाद के अग्रिम भण्डारण की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही प्रमाणित बीजों की आपूर्ति एवं सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के कार्यक्रम भी बनाये गये हैं। कृषि एवं सम्बद्व कार्यकलापों के लिए 4125.85 करोड़ तथा मुख्य एवं मध्यम सिंचाई परियोजनाओं हेतु 5485 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा लघु सिंचाई कार्यक्रमों हेतु 1296 करोड़ रुपये का प्राविधान किया गया है।

मुख्यमन्त्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने कृषि की पैदावार को दोगुना करने का निर्णय लिया है। इसको दृष्टिगत रखते हुए पर्याप्त कृषि निवेश के साथ ही गांवो में पम्प सेटों को निबंध बिजली की आपूर्ति के लिए अलग फीडर से जोड़ने हेतु 2600 करोड़ रुपये की धनराशि से डा0 अम्बेडकर कृषि ऊर्जा सुधार योजना का शुभारम्भ किया गया है। इस योजनान्तर्गत कृषि हेतु ऊर्जा के फीडर को ग्रामीण घरेलू बत्ती के फीडरों से अलग करके स्वतन्त्र कृषि फीडर भी लगाये जायेगें। इससे जहॉ किसानों की विभिन्न समस्याओं का निदान होगा तथा वहीं उनकी आय में भी वृद्धि होगी और खाद्यान्न के उत्पादन में भी बद्वोत्तरी होने से आम जनता को उचित दर पर खाद्यान्न उपलब्ध हो सकेगा।

सुश्री मायावती ने कहा कि पूर्ववर्ती किसी भी सरकार ने केन्द्र द्वारा निर्धारित बी0पी0एल0 सूची से छूटे हुये गरीबों के बारे में नहीं सोचा और न ही कोई ठोस कदम उठाया। उन्होंने कहा कि आज पेश किये गये बजट में प्रदेश में गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करनें वाले ऐसे हर गरीब परिवार को, जिसे भारत सरकार द्वारा बी0पी0एल0 कार्ड धारकों की संख्या न बढ़ाये जाने के कारण सस्ता खाद्यान्न पाने से वंचित हो रहे थे तथा अन्य कोई पेंशन भी प्राप्त नही हो रही थी, को रोजमर्रा की जरुरतों को पूरा करने में सहयोग देने के लिए 402 करोड़ रुपये की व्यवस्था मुख्यमन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना में की गई है। इस नयी योजना के तहत ऐसे गरीबो को 300 रुपये प्रतिमाह की नगद धनराशि सीधे दी जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की दूरगामी एवं अभिनव सोच को दर्शाता है।

मुख्यमन्त्री ने कहा कि आज पेश किये गये बजट में माध्यमिक स्तर पर शैक्षिक सुविधाओं के सृजन तथा विस्तार के साथ-साथ बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने, छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर शिक्षा और कम्प्यूटर सहायतित शिक्षा प्रदान करनें पर बल दिया गया है और माध्यमिक शिक्षा हेतु 6340.36 करोड़ रुपये की बृहद व्यवस्था की गई है। इसके अलावा यह बजट हाईस्कूल की शिक्षा अधिकतम 5 किमी0 के अन्दर तथा इण्टर कालेज की शिक्षा अधिकतम 7 से 10 किमी0 की परिधि में सर्वजन को उपलब्ध हो सके। उसकी दिशा में चलने का मार्ग प्रशस्त करता है। बजट में ऐसी शिक्षा की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है, जो सबसे अच्छी एवं गुणवत्तापरक हो। इसके साथ ही उच्चशिक्षा क्षेत्र में भी गुणात्मक सुधार और शोधकार्यो हेतु उत्कृष्टता-केन्द्र विकसित किये जाने की व्यवस्था की गई है।

सुश्री मायावती ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता में निरन्तर सुधार के लिए विगत 3 वर्षो में किये गये प्रयासों के परिणाम अब नज़र आने लगे है। इसके फलस्वरुप बाह्य एवं अन्त: रोगियों की संख्या दूनी हुई है। प्रतिदिन 16 घंटे आपरेशन की सुविधा और 24 घंटे पैथालॉजी जांच की सुविधा उपलब्ध हो जाने की व्यवस्था प्रतिदिन की गई है, जिससे अब किसी भी गरीब को निजी अस्पताल जाने के लिए अपने खेत बेचनेें के लिए मजबूर नही होना पड़ेगा।

मुख्यमन्त्री ने कहा कि इस बजट में ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों को आवास उपलब्ध करानें लिए 250 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही शहरी गरीबों को भी सस्ती आवासीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। पहली बार ऐसा हुआ है कि 5-6 लाख तक के कीमत वाले मकान गरीबों को नि:शुल्क दिये जा रहे हैं। राज्य सरकार गरीबों को छत उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विगत 3 वर्षो में मूलभूत आर्थिक अवस्थापना सुविधाओं जैसे ऊर्जा, सड़क, पुल, परिवहन, शहरी अवस्थापना आदि के विकास पर अपने सीमित संसाधनों के बावजूद भी बडे़ पैमाने पर व्यय किया है। हाल ही के वैश्विक मन्दी के दौर में यद्यपि राज्य सरकार उतना नही कर पायी है जितना कि वह चाहती थी परन्तु अब इस बजट में विकास की दर विकास के लिए बड़े पैमाने पर जो कदम उठाये गये हैं, उसके चलते प्रदेश इस वर्ष निश्चित रूप से प्रस्तावित 10 प्रतिशत विकास दर को प्राप्त करने में सफल होगा।

सुश्री मायवती ने कहा कि विपक्ष को चाहिए था कि सर्वजन के विकास पर आधारित इस बजट की खुले कंठ से सराहना करते परन्तु सदैव की भान्ति राजनीतिक कारणों और पूर्वाग्रहों के चलते उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष को सिर्फ रस्मी तौर पर बजट की आलोचना से परहेज करना चाहिए। इसके साथ ही उन्हें सोशल सेक्टर के विकास के लिए किए गए सरकार के प्रयासों का भी खुले मन से स्वागत करना चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2010
M T W T F S S
« Jan   Mar »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
-->









 Type in