लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा तीस जनवरी को सम्पन्न हुई लखनऊ व्यापार मण्डल की कार्यकारिणी समिति की बैठक मे उपस्थित व्यापारी प्रतिनिधियों ने एक स्वर में लखनऊ नगर के संगठन को मजबूती प्रदान करने की चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित व्यापारी प्रतिनिधियों ने कहा कि लखनऊ नगर के संगठन की और अधिक गतिशील बनाने के लिए युवा व्यापारियों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों की राय से लखनऊ युवा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुरेश कंछल को पदोन्नति करते हुए चेयरमैन के पद पर मनोनीत किया गया। युवा अध्यक्ष के पद पर संगठन के वरिश्ठ युवा महामन्त्री अकरम अंसारी को एक वरिश्ठ महामन्त्री के पद पर मोतीलाल अग्रवाल, वरिश्ठ उपाध्यक्ष संजीव भार्गव, गोविन्दर कृश्ण अग्रवाल, मंजीत सिंह दुआ, महामन्त्री अनुज अग्रवाल, नसीम अंसारी, देशराज यादव एवं हेमन्त बंसल को मनोनीत किया गया।
उन्होंने कहा संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए होली के तुरन्त बाद एक माह का व्यापारी जागरण अभियान चलाया जायेगा। नवनिर्वाचित अध्यच अकरम अंसारी ने प्रान्तीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने हम पर विश्वास जताते हुए मुझे यह दायित्व सौंपा है उसको सही तरीके से निभाते हुए मैं व्यापारिक हितों में दिन रात समर्पित रहूंगा। उन्होंने कहा हमने लक्ष्य निर्धारित किया है कि लखनऊ महानगर में युवा व्यापार मण्डल की कम से कम 250 इकाइयों का गठन किया जायेगा।उन्होंने कहा प्रान्तीय युवा अध्यक्ष अतुल जैन, कार्यवाहक युवा अध्यक्ष अनिल बजाज एवं कार्यवाहक युवा महामन्त्री अशोक मोतियानी एवं चन्द्र कुमार छाबड़ा का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com