ऐम्बी वैली सिटी को प्रथम निवास स्थान बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम
अत्युकृष्ट जीवनशैली हेतु बेहतरीन निवास प्रस्तुत करने के लिए निरन्तर प्रयत्नशील ऐम्बी वैली सिटी के हवाई अड्डे से, जो कि देश के बेहतरीन हवाई अड्डों में से एक है, नियमित उड़ानों की आवाजाही प्रारम्भ कर दी गई
अब मुम्बई से ऐम्बी वैली सिटी पहुंचने के लिए मात्र 22 मिनट का समय लगेगा
अब ऐम्बी वैली सिटी, जो कि आधुनिक भारत की प्रथम सुनियोजित हिल सिटी है, हवाई सेवाएं देने वाला पहला ऐसा गन्तव्य स्थान बन गई है
देश के माननीय नागरिक उडड्यन मन्त्री श्री प्रफुल्ल पटेल ने श्री सुब्रत रॉय सहारा, मैनेजिंग वर्कर व चेयरमैन, सहारा इण्डिया परिवार व श्री सीमान्तो रॉय, हेड- ऐम्बी वैली सिटी की गरिमामयी उपस्थिति में ऐम्बी वैली सिटी स्थित विशिष्ट हवाई अड्डे पर इन नई सेवाओं का उद्घाटन किया
मुम्बई व ऐम्बी वैली सिटी के मध्य प्रति सप्ताह 6 उड़ानों से शुरूआत कर इसे अन्य शहरों से भी वायुमार्ग द्वारा जोड़ने की योजना
ऐम्बी वैली सिटीं। ऐम्बी वैली सिटी ने घोषणा की है कि 5 फरवरी 2010 से मुम्बई व ऐम्बी वैली सिटी के मध्य साप्ताहिक रूप से छ: नियमित, नॉन-शेड्यूल्ड उड़ानें प्रारम्भ की जा रही हैं जिससे कि इस बेहतरीन हिल सिटी तक आवागमन की त्वरित व सुगम सुविधाएं मिल सके। तीन मुम्बई व एक दिल्ली की ओर कुल चार प्रारंभिक उड़ानों द्वारा इन सेवाओं का आज विधिवत उद्घाटन किया गया। इनमें से एक उड़ान द्वारा माननीय नागरिक उडड्यन मन्त्री श्री प्रफुल्ल पटेल, श्री सुब्रत रॉय सहारा, मैनेजिंग वर्कर व चेयरमैन, सहारा इण्डिया परिवार व श्री सीमान्तो रॉय, हेड- ऐम्बी वैली सिटी व इस हिल सिटी के कुछ वर्तमान निवासियों ने सफर तय किया।
इस अवसर पर माननीय नागरिक उडड्यन मन्त्री श्री प्रफुल्ल पटेल ने श्री सुब्रत रॉय सहारा को ऐम्बी वैली सिटी, जो कि मुम्बई का निकटतम् वायुमार्ग से जुड़ा शहर है, तक इन बहुवांछित सेवाओं को प्रारम्भ करने के लिए मुबारकबाद दी।
श्री सुब्रत रॉय सहारा, मैनेजिंग वर्कर व चेयरमैन, सहारा इण्डिया परिवार, ने इस मौके पर कहा, “ऐम्बी वैली सिटी का विकास पूरे भारत में सर्वाधिक पसन्दीदा स्थान बनाने के दृष्टिकोण से किया जा रहा है। अनेक लोगों का प्रथम आवास बनने वाला यह शहर इन सेवाओं से लाभािन्वत होगा और ऐम्बी वैली के निवासियों व आगन्तुकों को `सर्वोत्तम शहरी जीवन´ का अनुभव भी प्रदान करेगा।´´
श्री सीमान्तो रॉय, हेड- ऐम्बी वैली सिटी ने कहा, “ऐम्बी वैली सिटी के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि नियमित व विशिष्ट उड़ान सुविधाएं प्रदान करने वाला यह पहला प्राइवेट सिटी बन गया है। अब मुम्बई व उसके उपनगरों में रहने वाले लोग वास्तव में इस आधुनिक हिल सिटी में निवास करते हुए मुम्बई में कामकाज करने की उम्मीद कर सकते हैं। हम चाहते हैं कि यहां के नागरिक व आगन्तुक इन सेवाओं को नियमित आवागमन हेतु उपयोग में लाएं। इन बातों का ध्यान रखते हुए इसका किराया भी वाजिब रखा हैं। शीघ्र ही ऐसी ही सुविधाएं पुणे के नागरिकों को भी उपलबध करवाई जाएंगी।´´
उन्होंने आगे कहा, “आकर्षक किरायों वाली ये उड़ान सुविधाएं पूरे विश्व के उन सभी लोगों के लिए वरदान है जो एक शानदार घर पाने या फिर व्यावसायिक या आराम करने के ध्येय से ऐम्बी वैली सिटी आना चाहते हैं व त्वरित आवागमन की सुविधा की अपेक्षा रखते हैं। अब वे मुम्बई से ऐम्बी वैली सिटी के लिए उड़ान भर सकते हैं जिसमें हमारा सर्विस पार्टनर, एयर वन, उन्हें ऐम्बी वैली सिटी तक आसानी से पहुंचाने का पूरा प्रबंध करेगा।´´
वर्तमान में ये उड़ान सेवाएं मुम्बई व ऐम्बी वैली सिटी के मध्य होंगी व बाद में अन्य नगरों तक भी इनका विस्तार किया जाएगा। इन उड़ानों की शुरूआत होने के साथ ही नागरिक, व्यावसायिक आंगतुक व अन्य अतिथिगण अब मुम्बई से ऐम्बी वैली सिटी के बीच की दूरी मात्र 22 मिनट में पूरी कर सकेंगे। ऐम्बी वैली सिटी तक की यात्रा का यह अनुभव बेहद सुखदायी होगा क्योंकि यात्री न केवल शानदार व आरामदायक वायुयान में उड़ान भरेंगे बल्कि वे मुम्बई व ऐम्बी वैली सिटी दोनों स्थानों पर तीव्रतम व विशिष्ट चेक-इन प्रक्रिया का लाभ भी पाएंगे। इसके साथ वे ऐम्बी वैली सिटी की अत्याकर्षक एयरपोर्ट लाउंज की शानो-शौकत का भी आनन्द उठा सकेंगे।
ऐम्बी वैली सिटी मुम्बई व पुणे महानगरों के मध्य स्थित है व इन उड़ानों से निश्चित रूप से इन दोनों बड़े शहरों से यहां आने वाले लोगों को भी लाभ होगा। कहा जा सकता है कि ये उड़ानें एक नए स्विर्णम त्रिकोण यानी `गोल्डन ट्राएंगल´ की रचना कर रही है।
चूंकि वायुमार्ग द्वारा आवागमन का समय बेहद कम है इसलिए ऐम्बी वैली सिटी अब आनन्ददायक रात्रिभोज करने, गोल्फ खेलने व व्यावसायिक सहयोगियों के साथ दोपहर के भोजन आदि के लिए भी बेहद आदर्श गन्तव्य स्थान बन गई है। इन सेवाओं के आने से निश्चित रूप से अनेक लोगों में यह इच्छा जागृत होगी कि वे काम मुम्बई में करें पर रहें ऐम्बी वैली सिटी में।
उड़ानों की प्रस्तुति की यह घोषणा इस हिल सिटी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इससे इसका मूल्यवर्धन तो हुआ ही है साथ ही कम्पनी के इस मुख्य तथ्य को भी सशक्त रूप से दोहराया गया है कि कम्पनी न केवल अपने लिए मानदण्ड स्थापित करेगी अपितु यह अन्य प्रतिष्ठानों को भी अपने पग चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com