Archive | October, 2018

नहीं बंद होगा शीरोज हैंग आउट कैफे सरकार एसिड पीड़िताओं के हितों के लिए प्रतिद्ध -प्रो. रीता बहुगुणा जोशी

Posted on 03 October 2018 by admin

लखनऊ: 03 अक्टूबर, 2018
प्रदेश की महिला कल्याण मंत्री प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि एसिड पीड़िताओं की आत्मनिर्भरता के लिए लखनऊ में चल रहा शीरोज हैंग आउट कैफे बंद नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ एसिड पीड़िताओं के लिए ही नहीं अपितु सभी पीड़ितों के हितों लिए प्रतिबद्ध है। प्रो0 जोशी ने गत कुछ दिनों से शीरोज हैंगआउट कैफे को लेकर विपक्ष द्वारा की जा रही विरोधी राजनीति तथा तथ्यहीन समाचारों से आहत होकर आज सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में अवगत कराया कि छांव फाउण्डेशन द्वारा शीरोज संचालन में की गसी वित्तीय अनियमितताओं की जांच के आदेश दिये गये थे। जिसके उपरान्त इस प्रकार की भ्रामक खबरों को जानबूझकर फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा शीरोज हैंग आउट बंद नहीं किया जायेगा। एसिड पीड़िताओं से बात करके मामले का हल निकालने के आदेश विभाग को दिए जा चुके हैं। ज्ञात हो कि मंत्री जी के निर्देश पर लोटस हास्पिटैलिटी के साथ हुए अनुबंध को विभाग द्वारा पहले ही निरस्त किया जा चुका है। प्रो. जोशी ने मीडिया से अनुरोध किया कि यह जानकारी जनमानस तक पहुंचना आवश्यक है, जिससे भ्रमों का निराकरण हो सके।
इसी क्रम में मंत्री जी के निर्देश पर विभाग द्वारा विस्तृत जानकारी देते हुए अवगत कराया गया है कि प्रदेश में एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक विकास एवं पुनर्वासन के उद्देश्य से शीरोज हैंगआउट कैफे की स्थापना महिला एवं बाल विकास अनुभाग-3, उ0प्र0 शासन के पत्र संख्याः 171/60-3-16, दिनांक 12.02.2016 द्वारा डा0 भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल के सम्मुख स्थित कैन्टीन में उ.प्र. महिला कल्याण निगम द्वारा स्वैच्छिक संस्था छाॅव फाउण्डेशन, दिल्ली के माध्यम से शीरोज हैंगआउट कैफे स्थापित करने हेतु लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा
उ.प्र. महिला कल्याण निगम को उक्त कैन्टीन स्थल 2 वर्ष के लीज पर आवंटित की गयी थी। उक्त पर होने वाले व्यय को रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष द्वारा 02 वर्ष तक ही वहन किया जाना था, जिसकी अवधि माह मार्च,2018 में समाप्त हो गयी है।
उ0प्र0 महिला कल्याण निगम द्वारा छाॅव फाउण्डेशन से किये गये एम.ओ.यू. के अनुसार निगम द्वारा छाॅव फाउण्डेशन को कैफे संचालन मद में रू0 4.10 लाख प्रतिमाह की दर से उपलब्ध कराया जाना था। इस क्रम में निगम द्वारा माह अपै्रल,2016 से माह अक्टूबर,2016 की अवधि में कुल रू0 28.70 लाख धनराशि अवमुक्त की गयी, जिसके सापेक्ष छाॅव फाउण्डेशन द्वारा वास्तविक बिल/बाउचर टिन नम्बर सहित निगम को प्रगति आख्या के साथ उपलब्ध कराने थे साथ ही पृथक रूप से समस्त व्यय विवरण का उपभोग प्रमाण पत्र भी छाॅव फाउण्डेशन द्वारा निगम को उपलब्ध कराने थे किन्तु छाॅव फाउण्डेशन द्वारा एम.ओ.यू. अनुसार किसी भी त्रैमास के पूर्ण प्रपत्र 2 वर्ष पूर्ण होने तक भी उपलब्ध नहीं कराये गये। छाॅव फाउण्डेशन द्वारा माह अक्टूबर,2016 से माह मार्च,2018 की अवधि के प्रपत्र एवं बिल बाउचर दिनांक 17.5.2018 को निगम को उपलब्ध कराये गये जो अभी भी अपूर्ण हैं।
निगम द्वारा उपरोक्तानुसार बिल बाउचर एवं उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने एवं एम.ओ.यू. का पालन करने हेतु 19 पत्र पे्रषित किये गये किन्तु छाॅव फाउण्डेशन द्वारा इनका समुचित पालन नहीं किया गया।
कैफे का मूल उद्देश्य एसिड अटैक सर्वाइवर्स को रोजगारित कर स्वावलम्बी बनाना था किन्तु छाॅव फाउण्डेशन द्वारा मात्र 12 एसिड अटैक सर्वाइवर्स को ही कैफे में नियुक्त किया गया, जबकि अधिकांश पदों पर बाहरी एवं छाॅव फाउण्डेशन के पदाधिकारियों को ही तैनात करते हुए स्वयं उनका मानदेय निर्धारित किया गया, जिसमें एसिड अटैक सर्वाइवर्स को 12000/- प्रतिमाह की दर से तथा अन्य कार्मिकों को 10,000/- से 25000/- तक वेतन निर्धारित करते हुए भुगतान किया गया।
छाॅव फाउण्डेशन कम्पनीज एक्ट 2013 की धारा-8(1) के तहत लाइसेन्स धारक है, जिसका लाइसेन्स संख्या-104303 है। छाॅव फाउण्डेशन को जारी उक्त लाइसेन्स के बिन्दु संख्या-3 में That no remuneration or other benefit in money or money’s worth shall be given by the company to any of its members except payment of out-of-pocket expenses, reasonable and proper interest on money lent, or reasonable and proper rent on premises let to the company उल्लिखित होने के बावजूद अपनी संस्था के दो सदस्यों को निदेशक के पद पर तैनात करते हुए प्रत्येक को रू. 10,000/- मासिक वेतन आहरित कराया गया जो कि उनको प्रदत्त उपरोक्त लाइसेन्स की शर्तों का पूर्ण रूप से उल्लंघन है।
छाॅव फाउण्डेशन द्वारा उ.प्र. महिला कल्याण निगम को उपलब्ध कराये गये आय-व्यय स्टेटमेंट(बैलेनसशीट) अनुसार वित्तीय वर्ष 2016-17 में कैफे की आय रू0 5,69,124.00 तथा वित्तीय वर्ष 2017-18 में रू. 72,64,521.00 दर्शित है। इससे स्पष्ट है कि द्वितीय वर्ष में कैफे की आय में लगभग 13 गुना वृद्धि हुई है। शीरोज हैंगआउट कैफे की स्थापना एसिड अटैक सर्वाइवर्स के पुर्नउत्थान के उद्देश्य से की गयी थी किन्तु छाॅव फाउण्डेशन द्वारा कैफे के टर्नओवर में 13 गुना वृद्धि होने के बावजूद माह अपै्रल,2016 में एसिड अटैक सर्वाइवर्स को लगभग रू. 12000/- मासिक वेतन दिया जा रहा था और 2 वर्ष उपरान्त माह फरवरी,2018 में भी रू. 12,000/- प्रति सर्वाइवर वेतन दिया गया है। इससे स्पष्ट होता है कि सर्वाइवर्स के पारिश्रमिक में कोई वृद्धि नहीं की गयी।
छाॅव फाउण्डेशन द्वारा एम.ओ.यू. अनुसार कैफे से होने वाली आय को अलग बैंक खाते में रखा जाना था तथा व्यय विवरण से निगम को अवगत कराया जाना था किन्तु उनके द्वारा इसका पालन न करते हुए मनमाने तरीके से आय की राशि को व्यय किया गया।
उपरोक्त के दृष्टिगत कैफे संचालन हेतु गठित स्टेट मानिटरिंग कमेटी द्वारा दिनांक
6.9.2018 को सम्पन्न बैठक में निम्न निर्णय लिये गये तथा तद्नुसार अनुपालन किया जा रहा हैः-
छाॅव फाउण्डेशन द्वारा उपरोक्तानुसार की गयी अनियमितताओं एवं प्रदेश में लगभग 263 एसिड अटैक सर्वाइवर्स के सापेक्ष कैफे में मात्र 12 की सीमित संख्या में एसिड अटैक सर्वाइवर्स को रोजगारित करने आदि को देखते हुए उक्त कैफे परिसर की लीज अवधि लखनऊ विकास प्राधिकरण से आगे विस्तारित न किये जाने का निर्णय लिया गया ।
उक्त 12 एसिड अटैक सर्वाइवर्स पूर्व से ही उ0प्र0 महिला कल्याण निगम के एकल श्रमजीवी महिला छात्रावास, अलीगंज, लखनऊ में निवास कर रही हैं, उनको यथावत इसी छात्रावास में निःशुल्क निवास करने की सुविधा दी जाती रहेंगी। इन एसिड अटैक सर्वाइवर्स को राष्ट्रीय कौशल विकास निगम एवं राज्य महिला एवं बाल संसाधन केन्द्र(एस.आर.सी.डब्लू.सी.) के सहयोग से निःशुल्क एवं उनकी अभिरूचि के अनुरूप रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान कराया जायेगा, जिस हेतु उक्त दोनों संस्थानों से समन्वय स्थापित किया जा रहा है। प्रदेश में एसिड अटैक के लगभग 263 केसेज हैं, ऐसा प्रयास किया जाएगा कि इन पीड़िताओं को भी कौशल विकास से जोड़ा जाये और उन्हें स्वावलम्बी बनाया जाय।
उपरोक्त संबंध में छाॅव फाउण्डेशन द्वारा विभाग के विरूद्ध मा. उच्च न्यायालय में रिट याचिका संख्याः 26455(एम/बी)/2018 तथा इसी के साथ एक अन्य रिट याचिका दायर की गयी हैं, जिसमें दिनांक 28.9.2018 को हुई सुनवाई में हुए निर्णय की मूल भावना यह है कि छाॅव फाउण्डेशन को कैफे का चार्ज 22.10.2018 तक उ.प्र. महिला कल्याण निगम को हस्तगत कराने का समय निर्धारित किया गया है। मा. न्यायालय के उक्त निर्णय की प्रति अभी प्राप्त नहीं हुई है।

Comments (0)

कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

Posted on 03 October 2018 by admin

कांग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था एवं कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी सांसद के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एआईएमआईएम पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी छोड़कर सैंकड़ों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी सांसद सहित पूर्व मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, प्रवक्ता श्री ओंकारनाथ सिंह, महिला कांग्रेस की मध्य जोन की अध्यक्ष एवं पार्षद दल की नेता श्रीमती ममता चैधरी, पूर्व आईएएस श्री अनीस अंसारी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री बोधलाल शुक्ला एडवोकेट मौजूद रहे।

img-20181002-wa0261 प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ओंकारनाथ सिंह ने बताया कि सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से एआईएमआईएम छोड़कर एआईएमआईएम पार्टी के लखनऊ के जिलाध्यक्ष रहे व लखनऊ पश्चिम से विगत विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे श्री मोहम्मद तौहीद सिद्दीकी के नेतृत्व में सर्वश्री नाजिम अंसारी, मोनीश गाजी, शेखुल इस्लाम, नासिर खान, एजाज खान, अमीर अख्तर, मोहसिन इकबाल, इकबाल अशरफ एवं नसीम भाई खान आदि ने अपने साथियेां के साथ तथा बहुजन समाज पार्टी छोड़कर जनपद प्रतापगढ़ के श्री शिवशंकर भुर्जी, श्री लवकुश, श्री विश्वनाथ गुप्ता, श्री धर्मराज, श्रीमती लालती, श्रीमती शीला देवी, श्रीमती छौगहिन, श्री राहुल भुर्जी, श्री दिलीप गौतम, श्री ओम प्रकाश गुप्ता, श्री मुन्नालाल, जनपद बरेली के श्री प्रकाशचन्द्र भुर्जी, जनपद लखनऊ के श्री कमलेश, श्री गुड्डू गुप्ता, श्री मनोहर गुप्ता, सीतापुर के श्री पप्पू, श्री नागेश्वर भुर्जी, मो0 इशरत अली, अमेठी के श्री ओम प्रकाश भुर्जी, श्री हीरालाल भुर्जी, श्री अभिनन्दन कुमार गुप्ता, रायबरेली के श्री बलराम, श्री विपिन कुमार, श्री वीरेन्द्र गुप्ता, श्री अनिल पाण्डेय आदि सैंकड़ों लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

सदस्यता ग्रहण के उपरान्त बधाई देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी सांसद ने कहा कि आप जैसे मजबूत कार्यकर्ताओं के पार्टी में शामिल होने से संगठन को मजबूती मिलेगी। देश और संविधान को बचाने के लिए आप सभी लोगो को कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर संघर्ष करना होगा, पार्टी में आप लोगों को पूरा सम्मान मिलेगा।

Comments (0)

न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को बढ़ाए जाने का स्वागत—-डा0 महेंद्र नाथ पाण्डेय

Posted on 03 October 2018 by admin

लखनऊ 03 अक्टूबर 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेंद्र नाथ पाण्डेय ने केंद्रीय कैबिनेट द्वारा आज रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को बढ़ाए जाने की घोषणा का स्वागत किया है। डा0 पाण्डेय ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश की सत्ता में आते ही गांव, गरीब, किसान के कल्याण के लिए योजनाएं बनाकर उनको लागू करने का काम किया है।
डा0 पाण्डेय ने कहा कि गेहू का समर्थन मूल्य 1,735 रुपये से बढ़कर 1,840 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों का समर्थन मूल्य 4000 से बढ़ाकर 4,200 रुपये प्रति क्विंटल, चना का समर्थन मूल्य 4400 से बढाकर 4,620 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर का समर्थन मूल्य 4250 से बढाकर 4,475 रुपये प्रति क्विंटल, कुसुम का समर्थन मूल्य 4100 से बढाकर 4945 रूपये प्रति क्विंटल और जौ का समर्थन मूल्य 1410 से बढाकर 1440 रूपये प्रति क्विंटल किये जाने से अन्नादता किसान को सीधा फायदा मिलेगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी के लिए प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आजादी के बाद से देश के किसानों के हितों में सबसे अधिक फैसले लेकर कार्य करने का काम केंद्र की मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता में किसान था, किसान है और रहेगा।

Comments (0)

सदस्यता के माध्यम से भाजपा समाज के सभी वर्गों को सदस्य बनाएगी

Posted on 03 October 2018 by admin

भाजपा का विशेष सदस्यता अभियान 5, 6 व 7 अक्टूबर को।

लखनऊ 03 अक्टूबर 2018, भारतीय जनता पार्टी पंाच अक्टूबर सेे तीन दिन का विशेष सदस्यता के लिए प्रदेश भर में अभियान चलायेगी। विशेष सदस्यता अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता 5, 6 व 7 अक्टूबर को प्रत्येक बूथ पर कम से कम 50 नए सदस्य बनाने के काम में जुटेगें। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विशेष सदस्यता अभियान के प्रमुख डा. राकेश त्रिवेदी ने बताया कि सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए पार्टी के केन्द्रीय पदाधिकारियों से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता व संासद, विधायक, सभासद एवं सभी जनप्रतिनिधि बूथों पर जाकर नए सदस्य बनायेंगे। सदस्यता अभियान के तहत युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, अनुसूचित मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा सहित सभी प्रकोष्ठ विभाग और प्रकल्प के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी जिला स्तर पर लक्ष्य निधारित कर नए लांेगो को भाजपा का सदस्य बनाने के काम में जुटेगें। पार्टी में विशेष सदस्यता अभियान के तहत नए सदस्य बनने के लिए टोल फ्री नम्बर 18002661001 जारी किया है। डा. त्रिवेदी ने बताया है कि टोल फ्री नम्बर मिलाकर कोई भी व्यक्ति भाजपा का सदस्य बन सकता है।
प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राकेश त्रिवेदी ने बताया कि सदस्यता के साथ-साथ मतदाता सूची पुर्नीक्षण, बूथ समिति का गठन का कार्य भी इसी अभियान में होगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आवाह्न किया है कि केन्द्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार द्वारा लोककल्याण के लिए शुरू की गई योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा सम्पर्क संवाद स्थापित करें। मोदी योगी सरकारों द्वारा जनकल्याण के लिए किये गए कार्यो से आमजन में भाजपा के प्रति विश्वास बढा है। ऐसे में हम सब कार्यकर्ताओं का यह दायित्व बनता है कि समाज के जाति वर्ग के लोंगो से सम्पर्क कर उन्हें भाजपा सरकारों द्वारा किये जा रहे लोककल्याण के कार्यो की जानकारी देते हुए उन्हें पार्टी का सदस्य बनाने का काम करेें।
डा. त्रिवेदी ने बताया कि प्रदेश मंत्री देवेन्द्र चैधरी, अरविन्द भारती को पश्चिम व ब्रज क्षेत्र, प्रदेश मंत्री कामेश्वर सिंह, यमुना प्रसाद चर्तुवेदी को गोरखपुर कानपुर एवं प्रदेश मंत्री शंकर गिरि, गंगा सागर दुबे को अवध एवं काशी क्षेत्र का सदस्यता प्रभारी बनाया गया है। दुर्गा राय को गोरखपुर, त्रयम्बक त्रिपाठी अवध, नागेन्द्र रघुवंशी काशी, हनुमान प्रसाद मिश्रा कानपुर, प्रमोद गुप्ता ब्रज, संजीव गोयल को पश्चिम क्षेत्र का सदस्यता प्रमुख बनाया गया है। साथ ही प्रदेश की समन्वय टीम भी इस कार्य में लगाई गई है।

Comments (0)

सरकार में बिना भेदभाव सबके विकास सुशासन व सुरक्षा की नीति के तहत कार्य हो रहा है

Posted on 03 October 2018 by admin

लखनऊ 03 अक्टूबर 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जिनके शीर्ष नेतृत्व के ऊपर नेताओं की हत्या से लेकर आम जनता के सामुहिक नरसंहार कराने की कालिख चस्पा हो उन्हें दूसरो पर अनावश्यक आरोप लगाने से पहले हजार बार अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। डा0 पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष अपने अरोपों से अपनी पार्टी की आपराधिक सोच और अपने राजनीतिक प्रतिद्धदियो को चाहे तो पार्टी के अंदर हो या दूसरे दलों में नेस्तानाबूद करने की कांग्रेस नेतृत्व की तानाशाही सोच का ही परिणाम दे रहे है। योगी सरकार में बिना भेदभाव सबके विकास सुशासन व सुरक्षा की नीति के तहत कार्य हो रहा है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि जिस बीस साल पुराने प्रकरण को लेकर कांग्रेस अर्नगल आरोप लगा रही है वे आरोप अदालत से भी खारिज कर चुके है और सीबीसीआईडी जांच में भी वे आरोप तथ्यहीन पाये जा चुके है। डा0 पाण्डेय ने कहा कि इसी प्रकरण में एक पुर्नेरीक्षण याचिका दाखिल की गई है जिसमें मा. उच्य न्यायालय सेशन न्यायालय को संर्दभित कर दिया जो कि एक सामान्य प्रक्रिया है। लेकिन लोकतंत्र संविधान और न्याय प्रक्रिया की लगातार माखौल उड़ाने और उसकी हत्या करने वाले कांग्रेसी इस पर भी राजनीति करने में बाज नहीं रहे। डा0 पाण्डेय ने कहा कि देश व प्रदेश की राजनीति में नेपथ्य की ओर अग्रसर कांग्रेस चर्चा में बनी रहने के लिए ओछी बयानबाजी कर रही है।
प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ने सरकार में संघ के हस्तक्षेप के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस में प्रधानमंत्री जैसे पद पर डमी बिठाकर रिमोर्ट कण्ट्रोल से सरकार चलाने की पंरम्परा होगी। भाजपा सरकार का नेतृत्व जनता के अपार बहुमत में चुने गए सच्चे प्रधानसेवक के हाथों में है।
सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आरोपों पर पटलवार करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि पिता को बेदखल कर पार्टी हथियाने वाले अखिलेश यादव अपने मुंह से अपने ही पाप बया कर रहे है। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश को गौरव दिलाने वाले खिलाड़ियों का योगी सरकार सम्मान कर रही है और उन्हें उपयुक्त नौकरियों से भी नवाज रही है। लेकिन यही खिलाड़ी मेडल जीतने के बाद भी पहले अखिलेश की और बाद में बुआ की सरकार में भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहे।

Comments (0)

भाजपा की जाति-धर्म की राजनीति देश के लिय खतरनाक- सांसद संजय सिंह

Posted on 03 October 2018 by admin

उ.प्र. के राजधानी लखनऊ से सटे जिलों के दो गांवों में दलित समुदाय डॉ. बी.आर. अम्बेडकर व भगवान गौतम बुद्ध की मूर्तियां लगा पाने में असफल है क्योंकि गांव के बाहर के शासक दल के प्रभावशाली लोग व प्रशासन के अधिकारी विरोध कर रहे हैं। सीतापुर जिले की बिस्वां तहसील के थानगांव थाना क्षेत्र के गांव गुमई मजरा ग्राम सभा रामीपुर गोड़वा व बाराबंकी जिले के देवा थाना क्षेत्र के सरसौंदी गांव में मूर्तियां लगाने हेतु जिला प्रशासन के माध्यम से शासन से अनुमति भी मांगी गई है किंतु अभी तक दोनों जगह कोई जवाब नहीं मिला है। दलित समुदाय द्वारा डॉ. बी.आर. अम्बेडकर व भगवान गौतम बुद्ध की मूर्तियां न लगा पाने पर आम आदमी पार्टी ने चिंता जाहिर करते हुए सरकार की कार्यशेली पर सवाल उठाये हैं और मुख्यमंत्री योगी से इस मसले पर जल्द कार्यवाही करने की मांग की है |

प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सीतापुर जिले के गांव गुमई के दलित निवासी गुलशन पुत्र बनवारी की निजी भूमि पर भगवान गौतम बुद्ध व डॉ. बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर की मूर्तियां 24-25 सितम्बर, 2018 की रात को गांव के दलित समुदाय के लोगों ने रखीं तो दिन में पुलिस व उप जिलाधिकारी ने आकर मूर्तियां हटा दीं और मूर्तियां हटाने के बाद पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ फर्जी वारंट जारी कर लिया |

बाराबंकी जिले के देवा थाना क्षेत्र के सरसौंदी गांव में ग्राम सभा के अभिलेखों में 0.202 हेक्टेयर भूमि जिसका गाटा संख्या 312 है अम्बेडकर पार्क के नाम से दर्ज है। गांव वासी इस वर्ष अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा लगाना चाह रहे। किंतु कार्यक्रम के ठीक पहले लेखपाल कमलेश शर्मा ने झूठी आख्या लगा दी कि उक्त भूमि का वाद बंदोबस्त चकबंदीअधिकारी के यहां चल रहा है जिसमें गांव के ही दो नागरिकों कबीर अहमद व प्रमोद चौहान को गवाह दिखाया गया है। चकबंदी कार्यालय से सम्पर्क करने पर यह बताया गया कि उक्त भूमि को लेकर उनके यहां कोई बाद लम्बित नहीं है। शिकायतकर्ता कन्हैया लाल एक ईंट भट्ठा मालिक हैं व ग्राम सभा के निवासी भी नहीं हैं।
उन्होंने मांग की है कि गांव गुमई, जिला सीतापुर में भगवान गौतम बुद्ध व डॉ. बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर की मूर्तियों को गुलशन की भूमि पर वापस रखवाया जाए और निर्दोष लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लिया जाए। इसी तरह गांव सरसौंदी जिला बाराबंकी में अम्बेडकर पार्क में डॉ. अम्बेडकर की मूर्ति लगवाई जाए और सरकार व्यवस्था बनाये कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावर्ति किसी और गॉव में न हो |

प्रदेश प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह ने इस मसले पर कहा कि योगी सरकार के राज में दलितों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ा है, कासगंज में दलित दुल्हे को घोड़ी पर चढने नहीं दिया गया, सहारनपुर में सैंकड़ों की संख्या में दलितों को हिन्दू धर्म छोड़कर बौध धर्म अपनाना पड़ा है और अब इस सरकार में दलित अपनी ही जमीन पर बाबा साहब और गौतम बुद्ध की मूर्ति नहीं लगवा पा रहे हैं, | सरकार के इशारे पर प्रशासन दलितों की मदद करने के बजाय उन पर झूठी fIr लिखवाकर उनको डराने, धमकाने का काम कर रहा है | ये बेहद दुर्भाग्य की बात है, वहीँ अल्पसंख्यकों को बीफ, गाय और लव-जेहाद के नाम पर लिंचिंग कराकर मौत के घाट उतारा जा रहा है | भाजपा की जाति-धर्म की राजनीति देश के लिय खतरनाक हो गई है | नफरत के सौदागरों को सत्ता से उखाड़ फेंकना जरूरी हो गया है |

Comments (0)

हिन्दी के लोक कवियों में घाघ का महत्वपूर्ण स्थान है

Posted on 03 October 2018 by admin

राष्ट्रीय पुस्तक मेला में संस्था द्वारा ‘महाकवि घाघ’ पर आयोजित विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुये वरिष्ठ साहित्यकार मधुकर अस्थाना ने आयोजकों द्वारा की गयी मांग का समर्थन करते हुये कहा कि घाघ की जन्मस्थली (जन्म ग्राम) पर स्मारक बनवाने से जहां उनके प्रशंसकों की मांग पूरी होगी वहीं भावी पीढ़ी को ऐसे सूक्तिकार कवि के बारे में विस्तृत जानकारी भी मिलेगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. हरिओम शर्मा ’हरि‘ ने कहाकि हिन्दी के लोक कवियों में घाघ का महत्वपूर्ण स्थान है। घाघ लोक जीवन में अपनी कहावतों के लिए प्रसिद्ध है। घाघ की कहावतें आज भी जन-मानस में अत्यधिक लोकप्रिय है। ऐसे महान सूक्तिकार को याद कर भावी पीढ़ी के समक्ष उनकी कहावतों को और प्रचलित करने की आवश्यकता है।
img-20181003-wa0038इस अवसर पर कानपुर से पधारे वरिष्ठ कवि एडवोकेट डा. विनोद त्रिपाठी ने स्वास्थ के सम्बन्ध में घाघ की कहावतों के माध्यम से जानकारी देते हुये कहा यदि व्यक्ति अमल करे तो उसका स्वास्थ सदैव उत्तम रहेगा। प्रातःकाल खटिया से उठि कै, पिये तुरतें पानी, कबहूं घर में वैद न अइहै, बात घाघ कै जानी देखिये उपरोक्त पंक्तियां
स्वल्पाहार स्वास्थ के लिये उत्तम होता है आपने इस तथ्य को समझाते हुये कहा- रहै निरोगी जो कम खाय, बिगरै काम जो न गम खाय।
कन्नौज से आये ब्रजेश कुमार बेबाक ने पशुपालन व ग्राम्य जीवन पर घाघ की कहावतों के माध्यम से कहा- सावन घोड़ी भादों गाय- माघ मास जो भैंस वियाय, कहें घाघ यह सांची बात, आप मरे या मालिक खाय। शायर मुफीद कन्नौजी ने घाघ के ऊपर अपने दोहों के माध्यम से उनकी सूक्तियों से सीखने की बात कही। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री राम शरण वाजपेयी आदि साहित्यानुरागी, उपस्थिति थे।
संचालन संस्था के अध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ल ने किया व आभार कार्यक्रम के संयोजक डा. जितेन्द्र वाजपेयी ने किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की गयी कि घाघ के जन्म स्थान कन्नौज में एक स्मारक बनवाया जाये।

Comments (0)

बी.एस.पी. द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति-दिनांक 02.10.2018

Posted on 02 October 2018 by admin

(1) देश की राजधानी दिल्ली में उत्तर प्रदेश व अन्य पड़ोसी राज्यों से आये हज़ारों किसानों पर आज हुये पुलिस लाठीचार्ज की तीव्र निन्दा। यह बीजेपी सरकार की निरंकुशता की पराकाष्ठा है जिसका ख़ामियाजा भुगतने के लिये उसे तैयार रहना चाहिये।
(2) बीजेपी की केन्द्र व राज्य सरकारों की ग़रीब व किसान-विरोधी गलत नीतियों से समाज का हर वर्ग काफी ज्यादा दुःखी व पीड़ित है, परन्तु ख़ासकर किसान वर्ग के लोग इस सरकार में कुछ ज़्यादा ही संकट झेल रहे हैं।
(3) बीजेपी सरकारों द्वारा किसानों की कर्ज माफी की घोषणा भी इनकी अन्य वायदों व घोषणाओं की तरह हवा-हवाई ही साबित हुयी हैं : बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद, सुश्री मायावती जी।

नई दिल्ली, 02 अक्तूबर 2018 : बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद, सुश्री मायावती जी ने देश की राजधानी दिल्ली में पड़ोसी राज्यों से आये हज़ारों किसानों पर आज हुये पुलिस लाठीचार्ज की तीव्र निन्दा करते हुये कहा कि यह बीजेपी सरकार की निरंकुशता की पराकाष्ठा है जिसका ख़ामियाजा भुगतने के लिये उसे तैयार रहना चाहिये।
सुश्री मायावती जी ने कहा कि किसानों की आय दोगुणा करके उनके अच्छे दिन लाने का वायदा करने वाली बीजेपी सरकार निहत्थे किसानों पर पुलिस से लाठियाँ बरसवा रही है, उनपर आँसू गैस के गोले आदि दगवा कर उनपर पुलिसिया जुल्म कर रही है जबकि किसान समाज के लोग गाँधी जयन्ती के दिन आज गाँधी स्थल पर जाकर केवल अपना विरोध प्रदर्शन करने वाले थे।
वैसे तो बीजेपी की केन्द्र व राज्य सरकारों की गरीब व किसान-विरोधी गलत नीतियों से समाज का हर वर्ग काफी ज्यादा दुःखी व पीड़ित है, परन्तु खासकर किसान वर्ग के लोग इस सरकार में कुछ ज्यादा ही संकट झेल रहे हैं। बीजेपी की सरकारों ने उनकी समस्याओं का अगर सही समाधान किया होता तो खासकर यू.पी., पंजाब व हरियाणा के किसानों को आज दिल्ली में पुलिस की लाठी का शिकार होकर मुसीबत व ज़िल्लत नहीं झेलनी पड़ती। इससे पहले भी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र आदि राज्यों में किसानों पर पुलिस बर्बरता व ज्यादती की घटनायें समाज के उद्वेलित कर चुकी हैं। इतना ही नहीं बल्कि बीजेपी सरकारों द्वारा किसानों की कर्ज माफी की घोषणा भी इनकी अन्य वायदों व घोषणाओं की तरह हवा-हवाई ही साबित हुयी हैं।

जारीकर्ता :
बी.एस.पी. केन्द्रीय कार्यालय
4 गुरूद्वारा रकाबगंज रोड
नई दिल्ली

Comments (0)

गांधी जयन्ती (02अक्टूबर) को ‘‘अहिंसा दिवस’’ के रूप में मनाया गया

Posted on 02 October 2018 by admin

photo-gpo-today-02-oct-001राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 150वीं जयन्ती व लाल बहादुर शास्त्री जी की
जयन्ती के अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गांधी जयन्ती
(02अक्टूबर) को ‘‘अहिंसा दिवस’’ के रूप में मनाया गया। राजधानी लखनऊ में गांधी
जी की जयन्ती पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी सांसद की अध्यक्षता
में विभिन्न कार्यक्रमों एवं पदयात्रा का आयोजन किया गया। जिसके तहत सर्वप्रथम
प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी ने
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर
माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर पूर्व सांसद श्री प्रमोद
तिवारी, पूर्व मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी
पुष्पांजलि अर्पित की, तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी के नेतृत्व
में भारी संख्या में कांग्रेसजन चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचे व प्रांगण में
स्थापित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा एवं वर्ष 1916 में लखनऊ में नेहरू-गांधी
मिलन का जिक्र उद्धृत शिलापट पर माल्यार्पण कर गांधी जी और नेहरू जी के मिलन
को याद करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि गांधी जी वर्ष 1916 में
कांग्रेस अधिवेशन के लिए पहली बार चारबाग रेलवे स्टेशन, लखनऊ की धरती पर उतरे
जिनको स्टेशन पर लेने के लिए पं0 मोतीलाल नेहरू पहुंचे हुए थे और उनके साथ एक
27 वर्ष के नौजवान(पं0 मोतीलाल नेहरू के पुत्र) पं0 जवाहर लाल नेहरू जी भी
गांधी जी को लेने साथ में पहुंचे हुए थे और वहीं पर महात्मा गांधी और पं0
नेहरू का पहली बार मिलन हुआ था। पं0 नेहरू, गांधी जी से मिलकर इतना प्रभावित
हुए कि उन्होने युवावस्था में ही सम्पूर्ण जीवन देश की सेवा के लिए समर्पित
करने का निर्णय लिया और आजीवन गांधी जी के विचारों और आदर्शों के वाहक बने
रहे। यहीं पर श्री राजकुमार शुक्ला नामका व्यक्ति गांधी जी से मिला जो बिहार
का रहने वाला था और उन्होने चम्पारण के किसान जो नील की खेती करते थे उनकी
समस्याएं बतायीं और गांधी जी ने यहीं पर चम्पारण के किसानों की लड़ाई लड़ने का
निर्णय लिया था और यह स्थान ऐतिहासिक धरोहर के रूप में गांधी जी-नेहरू जी के
मिलन के रूप में भारतीय इतिहास में अमर हो गया।
उ0प्र0 कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि इसके उपरान्त प्रदेश
कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी कांग्रेसजन ऐतिहासिक झण्डेवाला पार्क,
अमीनाबाद पहुंचे और महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गुलाब सिंह लोधी की
प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। तत्पश्चात वहां पर एकत्र सैंकड़ों की संख्या में
उपस्थित गांधीवादियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री
राजबब्बर जी सांसद ने कहा कि आजादी की लड़ाई में लखनऊ का ऐतिहासिक महत्व रहा
है, यहां के तमाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं क्रान्तिकारियों ने आजादी
में अपना महान योगदान दिया इसीलिए गांधी जी ने भी लखनऊ में ऐतिहासिक आन्दोलन
चलाया। सन 1921 में गांधी जी ने इसी झण्डेवाला पार्क में सम्पूर्ण देशवासियों
को विदेशी वस्तुओं का बहिस्कार करने और स्वदेशी अपनाने का आवाहन किया था यही
वह महत्वपूर्ण जगह है जहां पर हम खड़े हैं यही से 23अगस्त 1935 को महान
क्रान्तिकारी गुलाब सिंह लोधी द्वारा ब्रिटिश फौज की मौजूदगी के बावजूद पेड़ पर
चढ़कर तिरंगा झण्डा फहराते हुए अपनी शहादत दी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ नेता श्री प्रमोद तिवारी पूर्व सांसद
ने कहा कि आज जिस प्रकार हिन्दू-मुस्लिम को बांटने की बात की जा रही है, लेकिन
गांधी जी के नेतृत्व में जब आजादी की लड़ाई लड़ी जा रही थी उस लड़ाई में सभी का
महत्वपूर्ण योगदान रहा है और यह वही लड़ाई थी जिसमें यदि कोई हिन्दू भाई तिरंगा
लेकर चल रहा होता था और जब अंग्रेजों की गोली उसके लगती थी और वह गिर जाता था,
लेकिन तिरंगा नहीं गिरता था, उस तिरंगे केा कोई मुस्लिम भाई थाम लेता था। आज
इस देश को बांटने वाली ऐसी ताकतों से बचाने के लिए गांधी जी के विचार और अधिक
प्रासंगिक हो गये हैं।
प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष श्री नईम सिद्दीकी ने कहा कि देश की आजादी की
लड़ाई कांग्रेस के नेतृत्व में लड़ी गयी और गांधी जी के अहिंसा के मार्ग पर चलकर
हमें आजादी मिली है। उन्होने कहा कि अहिंसा और प्रेम के मार्ग पर चलकर ही देश
का और समाज का भविष्य सुरक्षित रह सकता है। कार्यक्रम का संयोजन प्रदेश
कांग्रेस के कोषाध्यक्ष श्री नईम सिद्दीकी, पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी,
श्री शिव पाण्डेय व श्री सम्पूर्णानन्द द्वारा किया गया एवं संचालन शहर
अध्यक्ष श्री बोधलाल शुक्ला एडवोकेट ने किया।
इसके उपरान्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी के नेतृत्व में सभी
कांग्रेसजन पदयात्रा करते हुए गांधी जी के प्रिय भजन एवं रामधुन गाते हुए
झण्डेवाला पार्क अमीनाबाद से कैसरबाग चैराहा होते हुए निकले जहां पर जगह-जगह
पर फूलों की वर्षा हुई व स्थानीय लोगों ने स्वागत किया व गगनभेदी नारों-वन्दे
मातरम- भारत माता की जय-काश्मीर से कन्याकुमारी-भारत माता एक हमारी-महात्मा
गांधी अमर रहें, रघुपति राघव राजाराम गाते हुए नावेल्टी सिनेमा हाल चैराहा
होते हुए नगर निगम के सामने से होते हुए जी0पी0ओ0 पहुंचे, जहां गांधी जी की
प्रतिमा पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेता श्री प्रमोद तिवारी,
पूर्व मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व एमएलसी श्री सिराज मेंहदी सहित
तमाम वरिष्ठ नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की एवं बापू के प्रिय भजन रघुपति
राघव राजाराम-पतित पावन सीताराम, की रामधुन कर गांधी जी को याद किया गया। अंत
मंे भारी संख्या में मौजूद कांग्रेसजनों को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री
राजबब्बर जी ने गांधी प्रतिमा के समक्ष ‘‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की
150वीं जयन्ती के शुभ अवसर पर शपथ लेते हैं कि हम प्रतिकूल परिस्थितियों में
भी बापू के बताए हुए सत्य, अहिंसा एवं सहअस्तित्व के मार्ग पर चलते हुए
राष्ट्र की एकता, अखण्डता, सहिष्णुता और सौहार्द को बनाये रखेंगे। हम बापू के
सादा जीवन उच्च विचार के सिद्धान्त पर अडिग रहते हुए भारत को स्वावलम्बी एवं
प्रगतिशील बनाने की दिशा में सतत् प्रयासरत रहेंगे’’। शपथ दिलायी गयी
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, श्री
राजबहादुर, पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ला, पूर्व विधायक श्री फजले
मसूद, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रभारी प्रशासन डाॅ0 आर0पी0 त्रिपाठी,
श्री हनुमान त्रिपाठी, श्री वीरेन्द्र मदान, श्री प्रमोद सिंह, सेवादल के
प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 प्रमोद कुमार पाण्डेय, श्री सरबजीत सिंह मक्कड़, श्रीमती
ममता चैधरी पार्षद, श्री गंगा सिंह एडवोकेट, श्री अमरनाथ अग्रवाल, श्री गौरव
चैधरी जिलाध्यक्ष, श्री रमेश श्रीवास्तव, श्री पंकज तिवारी, श्री गिरीश
मिश्रा, श्री पीयूष मिश्रा, श्री संतोष श्रीवास्तव, श्री अमित श्रीवास्तव
त्यागी, श्री शैलेन्द्र तिवारी, श्री नरेश बाल्मीकि, श्री नसीम खान, श्री
सुशील दुबे, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती अंजुम खान, श्रीमती सुशीला सोनकर,
श्रीमती सुनीता रावत, श्रीमती राधा पाण्डेय, श्री मुकेश केसरवानी, श्री
राजेन्द्र सोनकर पप्पू, श्री विजय बहादुर, श्री शैलेन्द्र दीक्षित, श्री अंशू
त्रिपाठी, श्री राजेश सिंह काली, श्री प्रदीप कनौजिया, श्री कोनैन हुसैन, नवाब
कम्बर कैसर, श्री स्वतंत्र शुक्ला, श्री पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव सहित सैंकड़ों
की संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे।

Comments (0)

गांधी जी की कही हर एक बात में संदेश होता था

Posted on 02 October 2018 by admin

लखनऊ 02 अक्टूबर 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पांडेय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि अहिंसा के मार्ग पर भारत देश को स्वतंत्रता दिलाने वाले गांधी जी आज विश्व भर में श्रद्धा के साथ याद किये जाते है। डॉ पाण्डेय ने कहा कि महात्मा गांधी के विचार, व्यवहार, सादगी, अहिंसा के मार्ग पर चलने की सीख, मानवता, स्वच्छता के प्रति सदैव जाग्रत तथा देश के लिए कुछ कर गुजरने की ललक जैसे अनगिनत गुणों से आज देश ही नही विश्व भर के लोग स्वयं में ढालने का प्रयास करते है। गांधी जी की कही हर एक बात में संदेश होता था यही कारण है कि वो आज भी देशवासियो के बीच उतने ही प्रासंगिक है। भारतरत्न, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर प्रदेश अध्यक्ष डा महेंद्र नाथ पांडेय ने भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शास्त्री जी की सादगी, सरल व्यक्तित्व व साहस को देश हमेशा याद करता है। वे राजनीति में अदर्श पुरुष रूप में देखे जाते है। उनके प्रधानमंत्री रहते देश के सम्मान व सुरक्षा के लिए गए फैसले से आज भी पूरा देश गौराव की अनुभूति करता है, वे स्वयं से पहले देश और देश वासियों को रखते थे ऐसे भारत रत्न शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें नमन।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2018
M T W T F S S
« Sep   Nov »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in