Archive | August, 2018

अलीगढ़ जिले के राजकीय इण्टर कालेज हेतु 08 लाख रुपये मंजूर

Posted on 30 August 2018 by admin

लखनऊ: 30 अगस्त, 2018
उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्लान (एमएसडीपी) के तहत अलीगढ़ जिले के एम.बी. राजकीय इण्टर कालेज में विभिन्न सुविधाओं के निर्माण हेतु आठ लाख रुपये से अधिक की धनराशि मंजूर की है।
इस संबंध में जारी शासनादेश के अनुसार मंजूर की गई धनराशि से बालकों हेतु 02 शौचालय, एक भौगोलिक प्रयोगशाला एवं एक पुस्तकालय का निर्माण कराया जायेगा।

Comments (0)

डिजीज फ्री जोन योजना के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत

Posted on 30 August 2018 by admin

लखनऊ: 30 अगस्त, 2018
राज्य सरकार ने डिजीज फ्री जोन की-एस.सी.एम.पी. योजनान्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में भारत सरकार द्वारा अवमुक्त किये गये केन्द्रांश में राज्यांश की धनराशि सम्मिलित करते हुए 1041.06 लाख (दस करोड़ इक्तालिस लाख छः हजार मात्र) रुपये की स्वीकृति दी है। यह धनराशि अनुसूचित जातियों के लिए विशेष घटक योजना में व्यय की जायेगी।
पशुधन विभाग द्वारा इस संबंध में शासनादेश जारी करते हुए निदेशक, रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र, पशुपालन को अग्रेतर कार्यवाही किये जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।

Comments (0)

मदिरा की दुकानों की जियो टैगिंग 04 सितम्बर तक अनिवार्य

Posted on 30 August 2018 by admin

लखनऊ: 30 अगस्त, 2018
आबकारी विभाग ने मदिरा के लाईसेंस धारकों एवं बिक्रेताओं की अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए तथा आबकारी राजस्व में वृद्धि के लिए समस्त देशी शराब/विदेशी मदिरा/बीयर व माॅडल शाप के दुकानों की जियो टैगिंग कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए विभाग द्वारा एक कम्प्यूटर एपलीकेशन विकसित करके समस्त जिला आबकारी अधिकारियों को उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि अपने जनपद की समस्त दुकानों की जियो टैगिंग का कार्य 04 सितम्बर, 2018 तक अनिवार्य रूप से पूरा करें।
सहायक आबकारी आयुक्त श्री संजय यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के समस्त जनपदों के असेवित क्षेत्रों की जानकारी एक क्लिक पर प्राप्त की जा सकेगी। इसके साथ ही ऐसे क्षेत्रों में नई दुकानों के सृजन से जहां एक ओर राजस्व की प्राप्ति होगी, वहीं दूसरी ओर अवैध मदिरा की बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सकेगा।
इसके अलावा फील्ड स्तर के अधिकारियों/कर्मचारियों पर सत्त निगरानी रखी जा सकेगी। दुकानों का निरीक्षण करने वाले अधिकारियों द्वारा किये जा रहे निरीक्षण के कार्यों का सत्यापन भी किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त जियो टैगिंग हो जाने से मैप रीडिंग के माध्यम से आकस्मिक निरीक्षण हेतु उच्च अधिकारियों द्वारा दुकानों तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा, जिससे अवैध कार्यों में लिप्त लाईसेंस धारकों व बिक्रेताओं की कार्य प्रणाली के विरुद्ध मौके पर ही कार्यवाही किये जाने में सहूलियत होगी।

Comments (0)

राजकीय कन्या इण्टर कालेज, बांगरमऊ, उन्नाव के भवन निर्माण हेतु 91.89 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति

Posted on 30 August 2018 by admin

लखनऊ: 30 अगस्त, 2018
प्रदेश सरकार ने राजकीय कन्या इण्टर कालेज, बांगरमऊ, उन्नाव के भवन निर्माण को पूर्ण कराये जाने के लिए चालू वित्तीय वर्ष हेतु 91.89 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी कर दिये गये हैं। यह जानकारी आज यहां विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा श्री चन्द्र विजय सिंह ने दी है।
जारी शासनादेश में कहा गया है कि विद्यालय भवन निर्माण के कार्यों का सम्यक परीक्षण, नियमों का अनुपालन एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। प्रायोजना का निर्माण कार्य कराये जाने में मानचित्रों को आवश्यकतानुरूप विभाग द्वारा स्थानीय विकस प्राधिकरण/सक्षम लोकल अथारिटी से स्वीकृत करा कर नियमानुसार समस्त आवश्यक वैधानिक आपत्तियां एवं पर्यावर्णीय क्लियरेंस प्राप्त करके किया जायेगा। कार्य की विशिष्टियां, मानक व गुणवत्ता की जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक, उन्नाव की होगी तथा वे यह सुनिश्चित करेंगे कि कार्य निर्धारित समय सीमा अवधि में ही पूर्ण हो जाए।

Comments (0)

परीक्षण के उपरान्त यथोचित कार्यवाही की जायेगी

Posted on 30 August 2018 by admin

उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री श्री रमापति शास्त्री ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा ज्ञापन के माध्यम से अवगत करायी गयी समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए परीक्षण कराया जायेगा परीक्षण के उपरान्त यथोचित कार्यवाही की जायेगी। उन्होने यह भी कहा कि सरकार छात्रों से जुडी समस्याओं के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील है। सरकार की मंशा है कि सभी छात्र उचित वातावरण में शिक्षा गृहण करते हुए देश निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकंे, इस लिए राज्य सरकार ने अपने लगभग डेढ वर्ष के कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार के लिए ठोस कदम उठाये है।
श्री शास्त्री ने आज जी0पी0ओं0 के निकट स्थित गाॅंधी प्रतिमा के पास छात्रों द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन को प्राप्त करते हुए अपने उदगार व्यक्त कर रहे थे। उन्होने कहा कि विद्यार्थियों से सम्बधित छात्रवृति, शेाधवृत्रि सहित अन्य समस्याओं के बारे में सकारात्मक कदम उठाये जायेगें।
इस अवसर पर श्री राहुल बाल्मीकि आदि द्वारा मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित 15 सूत्रीय ज्ञापन मंत्री श्री रमापति शास्त्री जी को सौपा गया।

Comments (0)

राहत सामग्री से भरे हुए ट्रक कल केरल के लिए रवाना किये जायेंगे

Posted on 30 August 2018 by admin

लखनऊ 30 अगस्त 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय व प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल कल पार्टी के राज्य मुख्यालय से केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए राहत सामग्री अपराहन 3.30 बजे रवाना करेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 राकेश त्रिवेदी ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए खाद्य वस्तुओं चावल, चीनी, नमक, दाल, तेल, कपड़े, दवाईयां, बिस्कुट व पानी की बोतलों सहित अन्य रोजमर्रा की जरूरतों का सामान एकत्र किया है।
उन्होंने बताया कि राहत सामग्री से भरे हुए ट्रक कल केरल के लिए रवाना किये जायेंगे। अलग-अलग क्षेत्रों से राहत सामग्री एकत्र कर उसे केरल भेजने के लिए अवध क्षेत्र के उपाध्यक्ष गोविन्द पाण्डेय, आपदीय राहत एवं सेवाएं विभाग के प्रदेश सह संयोजक अशोक पाण्डेय, सह संयोजक आनंद पाण्डेय, रजनीश गुप्ता व धर्मेन्द्र सिंह क्षेत्रीय स्तर पर पार्टी संगठन के लोगों से समन्वय स्थापित कर राहत सामग्री केरल भेजने के लिए योजनापूर्वक कार्य कर रहे है।

Comments (0)

पिछड़ा वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए नये द्वार खोले है

Posted on 30 August 2018 by admin

लखनऊ 30 अगस्त 2018, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो देश व प्रदेश में अन्य पिछड़े वर्गो के उत्थान के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में पूर्व में सत्ता में रही गैर भाजपा सरकारों ने अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों का इस्तेमाल वोट बैंक के लिए तो किया लेकिन उनके हितों की हमेशा उपेक्षा की गई। श्री मौर्य आज स्थानीय विश्वसरैया सभागार में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आयोजित सामाजिक प्रतिनिधि बैठक में आये प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आगामी लोकसभा चुनावों में माननीय नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को प्रचण्ड बहुमत प्रदान करने हेतु अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों को एकजुट होने का आहवहन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाये जाने का मार्ग प्रशस्त करके अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए नये द्वार खोले है।
उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास में अर्कवंशी खडग वंशी और खंगार जाति का वीरता पूर्ण इतिहास है। देश के लिए मर मिटने वाला यह समाज हमेशा राष्ट्रवादी विचार धारा के साथ खड़े हो कर राष्ट्रहित में समर्पित रहा है। श्री मौर्य ने कहा कि भारत को विश्व मेें एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित कर विश्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ाने के लिए मा0 नरेन्द्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए सम्पूर्ण पिछड़े वर्ग के लोगों को एक जुट होकर काम करना होगा। 2014 के लोकसभा चुनावों देश का नेतृत्व मा0 नरेन्द्र मोदी जी के हाथों में सौंपने के लिए सम्पूर्ण पिछड़े वर्ग के लोगों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।
श्री मौर्य ने कहा कि यूरिया के लिए पिछली सरकारों में लाठी-डंडे खाने पड़ते थे लेकिन आज भाजपा की सरकार आने के बाद नीम कोटेड यूरिया के माध्यम से ब्लैक सिस्टम को समाप्त कर सीधे किसानों के पास पहुंच रही है। भाजपा की सरकार आने के बाद स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण कर नया कीर्तिमान स्थापित किया जा रहा है। पिछली सरकारो में बिजली के कनेक्शन के लिए बिजली घरों के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन भाजपा की सरकार आने के बाद सौभाग्य योजना के अन्तर्गत बीपीएल कार्ड धारकों की मुफ्त बिजली कनेक्शन दिये गये।
सामाजिक प्रतिनिधि बैठक को अध्यक्ष पिछड़ा वित्त निगम श्री बाबू राम निषाद, ब्रज बहादुर जी, अध्यक्ष समाज कल्याण निर्माण निगम श्री बीएल वर्मा, विधायक महेन्द्र सिंह खडगवंशी, ओमवीर सिंह खडगवंशी, उत्तम सिंह अर्कवंशी, चन्द्रपाल सिंह खडगवंशी, सुनील सिंह अर्कवंशी, राम स्वरूप सिंह पूर्व विधान परिषद, सामाजिक प्रतिनिधि बैठक की अध्यक्षता डा0 जीवन सिंह अर्कवंशी ने किया तथा संचालन चिरंजीव चैरसिया प्रदेश महामंत्री ओबीसी मोर्चा ने किया।

Comments (0)

दिमागी बुखार पर भारी पड़ने लगी भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता - डा. चन्द्रमोहन

Posted on 30 August 2018 by admin

लखनऊ 30 अगस्त 2018, पूर्वांचल का अभिशाप कही जाने वाली बीमारी दिमागी बुखार के खिलाफ जो जंग मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार ने छेड़ी है उसके नतीजे बेहद सकारात्मक हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष दिमागी बुखार से पीड़ित होने वाले मरीजों की संख्या आधे से भी कम हो गई है।
पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डा. चन्द्रमोहन ने कहा कि पिछले वर्ष गोरखपुर के बी.आर.डी. मेडिकल कॉलेज में 27 अगस्त तक कुल 1120 मरीज भर्ती हुए थे वहीं इस वर्ष इसी तारीख तक लगभग 575 मरीज भर्ती हुए हैं। ये आंकड़े दिखाते हैं कि प्रदेश की भाजपा सरकार पूरे संकल्प के साथ इस जानलेवा बीमारी से लड़ाई लड़ रही है। मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी दिमागी बुखार से किसी भी मरीज की मृत्यु न होने देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए स्वास्थ्य सेवाओं में अभूतपूर्व सुधार किया गया है।
प्रदेश डा. चन्द्र मोहन ने बताया कि पूर्वांचल के प्रमुख मेडिकल कालेज बी.आर.डी. मेडिकल कालेज में न केवल डाक्टर और संसाधन बढ़ाए गए हैं बल्कि इंसेफ्लाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर के रूप में तब्दील किए गए गोरखपुर मंडल के 67 अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त की गई हैं। प्रदेश सरकार ने अब दिमागी बुखार के मरीजों को घर के नजदीकी अस्पताल में ही प्राथमिक इलाज की सुविधा मुहैया कराई है। समय पर उचित इलाज मिलने का परिणाम ही दिमागी बुखार के रोगियों की संख्या में कमी के रूप में सामने आया है। इसके अलावा सरकार दिमागी बुखार से पीड़ित क्षेत्र में साफ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए भी हर संभव प्रयास कर रही है। इसके लिए भाजपा सरकार ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आरओ प्लांट लगाने की व्यवस्था की है ताकि बच्चे शुद्ध पेयजल पी सकें।
भाजपा प्रवक्ता डा. चन्द्रमोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी दिमागी बुखार को जड़ से उखाड़ फेंकने में कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहते। इसके लिए वह स्वयं दिमागी बुखार पीड़ित क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाओं की मॉनीटरिंग कर रहे हैँ और प्रशासनिक अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय कर उनसे नियमित प्रगति रिपोर्ट मांग कर समीक्षा भी कर रहे हैं। पिछले एक वर्ष में जिस तरह के सकारात्मक नतीजे सामने आए हैं उससे वह दिन ज्यादा दूर नहीं जब दिमागी बुखार का यूपी से समूल नाश हो जाएगा।

Comments (0)

सिन्धी अकादमी की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न

Posted on 29 August 2018 by admin

कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये
लखनऊ: 29 अगस्त, 2018
उत्तर प्रदेश सिन्धी अकादमी की साधारण सभा की बैठक कल दिनाॅक 28 अगस्त, 2018 को यहां सिन्धी अकादमी कार्यालय में सम्पन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता अकादमी के उपाध्यक्ष, श्री नानक चन्द्र लखमानी ने की।
बैठक में प्रदेश में रहने वाले सिन्धी समाज की बेहतरी के लिए कई बिन्दुओं पर विचार-विमर्श हुआ तथा पूर्व में जारी एजेण्डा के सभी बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। समिति के सदस्यों ने सिन्धी पुस्तकों के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा दिये जाने, सिन्धी समाज के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत करने तथा सिन्धी समाज द्वारा प्रकाशित समाचार पत्र-पत्रिकाओं को बढ़ावा देने के लिए उन्हें प्रोत्साहन राशि दिये जाने पर बल दिया। सदस्यांे द्वारा सिन्धी भाषीय कार्यक्रम कराये जाने हेतु उपलब्ध कराये गये विभिन्न प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान की गयी।
उपाध्यक्ष ने सर्वसम्मति से पूर्व में जारी एजेण्डा के सभी बिन्दुओं की समीक्षा कर उन्हें लागू करने एवं विसंगतियों को दूर करने के लिए एक समिति बनाने के निर्देश दिये, जिसमें कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे सिन्धी भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की सिन्धी पुस्तकें क्रय की जाये जिसकी धनराशि 1.00 लाख रूपये से बढ़ाकर 2.00 लाख रूपये किये जाने पर स्वीकृति हुयी। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सिन्धी विषय से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के एक-एक छात्रों को 11,000 हजार रूपये से बढ़ाकर 15,000 रूपये किया गया। सिन्धी पत्र-पत्रिकओं एवं अखबारों को 10,000 रूपये के स्थान पर प्रति पत्रिका/अखबार के लिए सहायता अनुदान राशि बढ़ाकर 30,000 रूपये की गयी। उत्तर प्रदेश के वे छात्र जो सिंधी विषय से भारतीय सिविल परीक्षा अन्तिम रूप से उत्तीर्ण करते हैं उन छात्रों को प्रोत्साहन/सम्मान हेतु 51,000 रूपये दिये जाने की सहमति प्रदान की गयी।
बैठक मे पदेन सरकारी सदस्यों में श्री शिशिर, निदेशक, संस्कृति विभाग एवं उ0प्र0 हिन्दी संस्थान, श्री मदन राजा मौर्य, संयुक्त निदेशक, वित्त विभाग तथा श्री जे0के0 वर्मा, के साथ ही गैर सरकारी सदस्य श्री भजन लाल क्षेत्रपाल, श्री नरेश बजाज, श्री ज्ञान प्रकाश टेकचन्दानी, श्री विजय कुमार पुर्सवानी, श्री लालू गंगवानी, श्री हेमन्त भोजवानी, श्री लीलाराम सचदेवा तथा अकादमी निदेशक श्री हरि बख्श सिंह मौजूद थे।

Comments (0)

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल विहारी वाजपेयी-श्रद्धाजंलि

Posted on 29 August 2018 by admin

लखनऊ 29 अगस्त 2018, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल विहारी वाजपेयी के त्रयोदशाह पर आज प्रदेश में कई जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को अपनी भावपूर्ण श्रद्धाजंलि दी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने गाजीपुर स्थित अपने पैतृक गांव पक्खनपुर में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धाजंलि देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में साधु-संतो और गरीब व निराश्रितों सहित समाज के अन्य लोगो के लिए भण्डारे का आयोजन कर श्रद्धेय अटल जी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी केा अपनी श्रद्धाजंलि व्यक्त करते हुए कहा कि अटल जी स्वतंत्र भारत के प्रकाश पुंज नेता थे, अपनी वाक्यपटुता व सरलता से अटल जी ने राजनीतिक जीवन में विरोधियों को भी अपना बनाया। इस धरा पर जो भी आया है उसकी मृत्यु सत्य है परन्तु कुछ देव आत्माएं इस संसार को अपने नाम की अमिट छाप दे जाती है जो जन्म जन्मातर तक याद किये जाते है और अमर कहलाते है। परमश्रद्धेय भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी इस धरा पर अटल है। उनका शरीर हमारे साथ नहीं है परन्तु उनका व्यक्तित्व, व्यवहार व कार्यशैली हमें हमेशा प्रेरणा देती रहेगी।
पार्टी के प्रदेश मंत्री रामतेज पाण्डेय, किसान मोर्चा के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, सर्वेश कुशवाहा, जितेन्द्र पाण्डेय, शिवशंकर पटेल सहित बड़ी संख्या में समाज के विभिन्न वर्गो समाजिक संगठनों के लोंगो ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर श्रद्धेय अटल जी को अपनी भवपूर्ण श्रद्धाजंलि देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आज वाराणसी व अपने संसदीय क्षेत्र चन्दौली में भी स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धाजंलि देने के लिए आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए ।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2018
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in