लखनऊ: 09 अगस्त, 2018
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि
आगामी कुंभ मेला हेतु स्वीकृत कार्यों की सैद्धांतिक स्वीकृतियां प्राप्त होने
के उपरान्त जिन सम्बन्धित विभागों द्वारा अभी तक शासनादेश निर्गत नहीं किये
गये हैं, वे आगामी एक सप्ताह में आवश्यक शासनादेश निर्गत करें। उन्होंने कुंभ
मेला कार्य हेतु 2600 करोड़ रुपये की सैद्धांतिक स्वीकृति के सापेक्ष अभी तक
मात्र 1680 करोड़ रुपये के शासनादेश सम्बन्धित विभागों द्वारा निर्गत किये जाने
के उपरान्त अवशेष धनराशि के शासनादेश समय से निर्गत न होने पर नाराजगी व्यक्त
करते हुये निर्देश दिये कि 07 दिन में सम्बन्धित विभागों को सम्बन्धित
शासनादेश निर्गत कर नियमानुसार कार्य प्रारंभ कराना होगा। उन्होंने स्वीकृत
2600 करोड़ रुपये के अतिरिक्त 74 करोड़ रुपये के विभिन्न विभागों के कार्यों की
स्वीकृति प्रदान करते हुये निर्देश दिये कि सम्बन्धित विभाग नियमानुसार आवश्यक
कार्यवाहियां यथाशीघ्र पूर्ण कराकर शासनादेश समय से निर्गत कराना सुनिश्चित
करें।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में कुभ
मेला-2019 के सफल आयोजन हेतु विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुये आवश्यक
निर्देश दे रहे थे। उन्होंने न्यू सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल-जी0टी0रोड (भगवतपुर
मोड़)-बेगम बाजार तक सड़क के दोनों तरफ पी0सी0सी0 पोल पर स्ट्रीट लाइट लगाये
जाने के प्रस्ताव की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान करते हुये निर्देश दिये कि
आवश्यक कार्यवाहियां नियमानुसार प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायी जायें।
उन्होंने नगर निगम, इलाहाबाद विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग द्वारा
विभिन्न सड़कों के सुदृढ़ीकरण एवं विस्तारीकरण कार्य हेतु सड़क के मध्य स्थित
विद्युत पोलों एवं तारों व ट्रांसफार्मर शिफ्ट कराने के भी निर्देश दिये।
उन्होंने स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय स्थित माच्युरी रूम के
आधुनिकीकरण/वातानुकूलित किये जाने हेतु 30.61 लाख रुपये के प्रस्ताव की
सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की।
डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कुंभ मेला-2019 को दृष्टिगत रखते हुये विभिन्न
स्थानों पर यातायात को सुगम बनाने एवं सुरक्षा की दृष्टि से इलाहाबाद विकास
प्राधिकरण द्वारा रेलिंग लगाये जाने एवं हरितिमा विकसित किये जाने हेतु 586
लाख रुपये के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करते हुये निर्देश दिये कि कुंभ
मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधायें उपलब्ध करायी जाये।
उन्होंने कुंभ मेला में विभिन्न विभागों द्वारा महत्वपूर्ण राष्ट्रीय
कार्यक्रमों के अन्तर्गत प्रदर्शनी के आयोजन कराने के निर्देश दिये।
मुख्य सचिव ने विभिन्न पांच स्थानों-इलाहाबाद, वाराणसी, लखनऊ, मथुरा एवं
अयोध्या में मेले के पूर्व वैचारिक कुंभ सम्मेलन आयोजित कराने हेतु सम्बन्धित
विभागों को निर्देश दिये कि वैचारिक कुंभ सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु आवश्यक
तैयारियां समय से सुनिश्चित करा ली जायें। उन्होंने श्रद्धालुओं एवं
कल्पवासियों को राशन एवं मिट्टी का तेल, रसोई गैस उपलब्ध कराने हेतु 50 करोड़
रुपये की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान करते हुये निर्देश दिये कि सम्बन्धित
विभाग को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायें।
बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त श्री संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव सूचना श्री
अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव नगर विकास श्री मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री प्रशांत त्रिवेदी, प्रमुख सचिव गृह श्री अरविन्द
कुमार, मण्डलायुक्त इलाहाबाद श्री आशीष कुमार गोयल, सूचना निदेशक श्री उज्ज्वल
कुमार, स्टाॅफ आॅफिसर मुख्य सचिव श्री गौरव दयाल सहित सम्बन्धित विभागों के
वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।