Archive | August 20th, 2018

आगामी वर्ष प्रदेश में लक्षित वृक्षारोपण के लक्ष्य को हासिल करने के लिये प्रत्येक न्याय पंचायत में नर्सरी स्थापित कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाएं: मुख्य सचिव

Posted on 20 August 2018 by admin

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को
प्रथम किश्त की धनराशि अधिकतम आगामी 01 सप्ताह के
अन्दर स्थानांतरित कराया जाना अनिवार्य: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय

dsc_4739निर्मित आवासों को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण अनिवार्य: मुख्य सचिव

आवास विकास परिषद द्वारा निर्मित कराये जाने वाले लगभग
45 हजार आवासों हेतु उपयुक्त जमीन चिन्हित कर सम्बन्धित
जिलाधिकारी यथाशीघ्र उपयुक्त जमीन उपलब्ध कराएं: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय

लक्ष्यों की प्रगति की जानकारी आंकड़ों पर न लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को
फील्ड में जाकर स्थलीय सत्यापन करना अनिवार्य: मुख्य सचिव

लखनऊ: 20 अगस्त, 2018

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि आगामी वर्ष प्रदेश में लक्षित वृक्षारोपण के लक्ष्य को हासिल करने के लिये प्रत्येक न्याय पंचायत में नर्सरी स्थापित कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाएं। उन्होंने कहा कि विगत 15 अगस्त को लक्षित 09 करोड़ से अधिक प्रदेश में वृक्षारोपण के लक्ष्य को हासिल करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देने के साथ-साथ उन्हें सम्मानित कराने हेतु भव्य कार्यक्रम का आयोजन कराया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को प्रथम किश्त की धनराशि अधिकतम आगामी 01 सप्ताह के अन्दर स्थानांतरित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्मित आवासों को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण भी अवश्य करना होगा।
मुख्य सचिव आज योजना भवन में वीडियोकान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रदेश की महत्वपूर्ण एवं जनहितकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि आवास विकास परिषद द्वारा निर्मित कराये जाने वाले लगभग 45 हजार आवासों हेतु उपयुक्त जमीन चिन्हित कर सम्बन्धित जिलाधिकारी यथाशीघ्र उपयुक्त जमीन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिन जनपदों में उपयुक्त जमीन चिन्हित होने के फलस्वरूप प्राप्त हो गयी है उन स्थानों पर निर्मित होने वाले आवासों के डीपीआर यथाशीघ्र बनाया जाना सुनिश्चित कराया जाए।
डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने स्मार्ट सिटी योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि लक्षित लक्ष्यों को पूर्ण करने हेतु कार्यों में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि लक्ष्यों की प्रगति की जानकारी आंकड़ों पर न लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को फील्ड में जाकर स्थलीय सत्यापन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत योजनाओं की प्रगति की जियो टैगिंग न कर ओवर रिर्पोटिंग देना क्षम्य नहीं होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद में भौतिक रिपोर्ट के अनुरूप 80 प्रतिशत जियो टैगिंग प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराई जाए।
वीडियोकान्फ्रेन्सिंग में अपर मुख्य सचिव, नियोजन श्री दीपक त्रिवेदी, अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज श्री आर.के. तिवारी, अपर मुख्य सचिव, वन श्रीमती कल्पना अवस्थी, प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री प्रशान्त त्रिवेदी, प्रमुख सचिव, ग्राम्य विकास श्री अनुराग श्रीवास्तव, आवास आयुक्त श्री अजय चैहान, विशेष सचिव/स्टाफ आफिसर, मुख्य सचिव श्री विशाल भारद्वाज सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Comments (0)

श्रदांजलि सभा स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी

Posted on 20 August 2018 by admin

img-20180820-wa0008_1534767493741लखनऊ 20 अगस्त 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीअटल बिहारी वाजपेयी जी के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 23 अगस्त को राजधानी लखनऊ में गोमती तट पर स्थित झूलेलाल पार्क में सर्वदलीय सार्वजनिक श्रदांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा एवं उसी दिन गोमती नदी में अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम होगा। स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के परिजनों के साथ केन्द्रीय गृृहमंत्री राजनाथ सिंह 23 अगस्त को प्रातः 11 बजे अस्थि कलश लेकर चैधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहंुचेगें। उन्होंने बताया 24 अगस्त को पार्टी के राज्य मुख्यालय से प्रदेश के 16 अलग-अलग स्थानों पर स्थित प्रमुख नदियों में अस्थियों को विसर्जन हेतु अस्थि कलश भेंजे जाएगें।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने बताया कि 23 अगस्त को स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के अस्थि कलश के एयरपोर्ट पहंुचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा. दिनेश शर्मा सहित कई अन्य प्रमुख पार्टी पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेगें। उन्होंने कहा श्रद्धेय अटल जी का लखनऊ से अटूट सम्बंध रहा हैं, एयरपोर्ट से झूलेलाल पार्क तक अस्थि कलश यात्रा का लगभग डेढ दर्जन से भी अधिक स्थानों पर समाज के विभिन्न वर्गो व सामाजिक संगठनों के लोग पुष्पाजंलि अर्पित कर स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित करेंगें। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही अस्थि कलश को बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य जन अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित करेगें। मुख्यमार्ग कानपुर रोड, पुरानी चुंगी, अवध चैराहा, आलमबाग चैराहा, टेढ़ी पुलिया, मवैया, चारबाग स्टेशन के सामने, बांसमंण्डी चैराहा, लाल कुआं, महाराणा प्रताप चैराहा, बार्लिगटन चैराहा सहित कई अन्य स्थानों पर लोगों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किये जाने के उपरान्त अस्थि कलश पार्टी के प्रदेश कार्यालय के सामने से होते हुए निकलेगा, प्रदेश कार्यालय से अस्थि कलश के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं समाज के विभिन्न वर्गों सामाजिक संगठनों के लोग पद यात्रा करते हुए हजरतगंज चैराहा, सुभाष चैराहा होते हुए झूलेलाल पार्क पहुंचकर श्रद्धाजंलि सभा में सम्मलित होंगे। श्रद्धाजंलि सभा के बाद स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी अस्थियों का विसर्जन गोमती नदी में किया जाएगा।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर-सिम्भावली स्थित गंगा नदी, मुरादाबाद स्थित रामगंगा नदी, सहारनपुर-सरसावां स्थित यमुना नदी, सोरो कासगंज, बरेली स्थित रामगंगा नदी, चित्रकूट स्थित मंदाकनी नदी-रामघाट, ओरक्षा स्थित बेतवा नदी, कानपुर- बिठूर स्थित गंगा नदी, बलरामपुर स्थित राप्ती नदी, अयोध्या स्थित सरयू नदी- राम की पौढी, मिर्जापुर स्थित गंगा नदी, वाराणसी स्थित गंगा नदी, आजमगढ स्थित राजघाट तमसा नदी, बस्ती अमहट घाट कुआनों नदी एवं गोरखपुर स्थित राप्ती नदी में अस्थि विसर्जन हेतु 16 अलग-अलग कलश लेकर प्रदेश सरकार के मंत्री एवं पार्टी के एक-एक पदाधिकारी कि 24 अगस्त को पार्टी के राज्यमुख्यालय से प्रातः 9 बजे जाएगें। स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की अस्थियों का विसर्जन बट्ेश्वर (आगरा) में भी किया जाएगा।
(मनीष दीक्षित)

Comments (0)

पूज्य अटल जी के चरणों में पुष्पांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावांजलि दी

Posted on 20 August 2018 by admin

लखनऊ 20 अगस्त, 2018 राष्ट्र पुरूष, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई जी की स्मृति में उ0प्र0 राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि0, (यू0पी0सी0एल0डी0एफ0) लखनऊ के कार्यालय में शाम 5ः00 बजे आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ सभापति श्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी, प्रबन्ध निदेशक श्री ए0के0 सिंह एवं मुख्य अभियन्ता श्री राजीव कुमार सिन्हा सहित उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पूज्य अटल जी के चरणों में पुष्पांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावांजलि दी।

भारत रत्न अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए यू0पी0 सी0एल0डी0एफ0 के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र तिवारी ने कहा कि पूज्य अटल जी ने भारत अखण्ड बने की परिकल्पना को साकार करने के लिये अपने जीवन की आहुति दी।

उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री रहते हुए हम सबके अटल जी ने अन्त्योदय के सिद्धांत पर भारत के चौमुखी विकास के लिये कार्य किया था, श्री तिवारी ने कहा कि श्रद्धेय अटल जी की दूरदर्शी नीति और पहल का ही परिणाम है कि आज देश में बड़े-बड़े एक्सप्रेस-वे का निर्माण एवं महानगरों में मेट्रों रेल का संचालन, रेलवे का आधुनिकीकरण, सस्ती और सबको सुलभ आधुनिक स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधायें देश के गॉंव शहरों तक पहुॅंची है, उन्होनें कहा कि श्रद्धेय अटल जी नये भारत निर्माण की आधारशिला रखने वाले भारत के विकास पुरूष थे, भारतीय राजनीति के ऐसे महान शिखर पुरूष के निधन से एक गौरवशाली युग का अन्त हुआ है साथ ही देश को अपूर्णनीय क्षति हुयी है।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2018
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in