लखनऊ 20 अगस्त, 2018 राष्ट्र पुरूष, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई जी की स्मृति में उ0प्र0 राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि0, (यू0पी0सी0एल0डी0एफ0) लखनऊ के कार्यालय में शाम 5ः00 बजे आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ सभापति श्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी, प्रबन्ध निदेशक श्री ए0के0 सिंह एवं मुख्य अभियन्ता श्री राजीव कुमार सिन्हा सहित उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पूज्य अटल जी के चरणों में पुष्पांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावांजलि दी।
भारत रत्न अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए यू0पी0 सी0एल0डी0एफ0 के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र तिवारी ने कहा कि पूज्य अटल जी ने भारत अखण्ड बने की परिकल्पना को साकार करने के लिये अपने जीवन की आहुति दी।
उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री रहते हुए हम सबके अटल जी ने अन्त्योदय के सिद्धांत पर भारत के चौमुखी विकास के लिये कार्य किया था, श्री तिवारी ने कहा कि श्रद्धेय अटल जी की दूरदर्शी नीति और पहल का ही परिणाम है कि आज देश में बड़े-बड़े एक्सप्रेस-वे का निर्माण एवं महानगरों में मेट्रों रेल का संचालन, रेलवे का आधुनिकीकरण, सस्ती और सबको सुलभ आधुनिक स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधायें देश के गॉंव शहरों तक पहुॅंची है, उन्होनें कहा कि श्रद्धेय अटल जी नये भारत निर्माण की आधारशिला रखने वाले भारत के विकास पुरूष थे, भारतीय राजनीति के ऐसे महान शिखर पुरूष के निधन से एक गौरवशाली युग का अन्त हुआ है साथ ही देश को अपूर्णनीय क्षति हुयी है।