Posted on 22 August 2018 by admin
राहत सामग्री भारतीय वायु सेना के
वायुयान से लखनऊ से त्रिवेन्द्रम भेजी जाएगी
केरल के बाढ़ प्रभावितों को राहत प्रदान करने के लिए
मुख्यमंत्री राहत कोष से 15 करोड़ रु0 पूर्व में प्रेषित किए जा चुके हैं
लखनऊ: 22 अगस्त, 2018
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से केरल राज्य के बाढ़ प्रभावितों के सहायतार्थ प्रथम चरण में राहत सामग्री से भरे 25 वाहनों को झण्डी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है। इस आपदा के प्रभावितों को राहत पहुंचाने में विभिन्न संगठनों के सहयोग की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर केरल के बाढ़ पीड़ितों को प्रेषित करने के लिए लगभग 60 मीट्रिक टन राहत/खाद्य सामग्री काॅरपोरेट संस्थानों, व्यापार मण्डल, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा निजी उपक्रमों के साथ समन्वय कर एकत्र की गई है। इसमें मुख्य रूप से बिस्कुट, ड्राई फ्रूट, रस्क, फ्रूट जूस, ओ0आर0एस0 पैकेट, पानी की बोतलें, मोमबत्ती, नमकीन, मिल्क पाउडर तथा चिप्स आदि सामान हैं। इसके साथ ही, दवाइयां, चटाई एवं साड़ी भी इसमें शामिल हैं।
यह राहत सामग्री लखनऊ से भारतीय वायु सेना के वायुयान आई0एल0-76 से त्रिवेन्द्रम भेजी जा रही है। इस राहत सामग्री को भेजने में प्रमुख रूप से किनले ग्रुप, लखनऊ व्यापार मण्डल, एमरून फूड्स लि0 बाराबंकी, वृंदावन बाॅटलर्स बाराबंकी, बिरला सीमेंट रायबरेली, इंडीग्रो फूड्स, फेयर एक्सपोर्ट (लुलु ग्रुप), अमौसी इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन, इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन, इण्डिया पेस्टिसाइड, सिविल डिफेंस तथा आई0आई0ए0 का योगदान रहा है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा केरल राज्य के बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 15 करोड़ रुपए की धनराशि पूर्व में प्रेषित की जा चुकी है।
इस अवसर पर ग्राम्य विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 महेन्द्र सिंह, अपर मुख्य सचिव सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव राजस्व सुश्री रेणुका कुमार सहित शासन-प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
Posted on 22 August 2018 by admin
लखनऊ 22 अगस्त 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भाई शाह, केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह व भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के परिजनों की उपस्थिति में स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी जी के अस्थि कलश को प्राप्त किया। भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी का अस्थि कलश प्राप्त करने के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन से न केवल भारतीय जनता पार्टी परिवार, बल्कि समग्र राष्ट्र शोकाकुल है और उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी के परिजनों के साथ अस्थि कलश को लेकर कल प्रातः 11 बजे चैधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेंगे।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के अस्थियों के विसर्जन से पूर्व गोमती तट पर सर्वदलीय सार्वजनिक श्रद्धांजलि सभा होगी।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के अस्थि विसर्जन के पूर्व कल 23 अगस्त को राजधानी लखनऊ में गोमती तट पर स्थित झूलेलाल पार्क में सर्वदलीय सार्वजनिक श्रद्धांजलि सभा होगी एवं कल ही गोमती नदी में अस्थि का विसर्जन किया जायेगा।
स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के अस्थि कलश के कल एयरपोर्ट पहंुचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा. दिनेश शर्मा सहित कई अन्य प्रमुख पार्टी पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेगें। एयरपोर्ट से झूलेलाल पार्क तक अस्थि कलश को लगभग डेढ दर्जन से भी अधिक स्थानों पर समाज के विभिन्न वर्गो व सामाजिक संगठनों के लोग पुष्पाजंलि अर्पित कर स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित करेंगें। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही अस्थि कलश को बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य जन अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित करेगें। मुख्यमार्ग कानपुर रोड, पुरानी चुंगी, अवध चैराहा, आलमबाग चैराहा, टेढ़ी पुलिया, मवैया, चारबाग स्टेशन के सामने, बांसमंण्डी चैराहा, लाल कुआं, महाराणा प्रताप चैराहा, बार्लिगटन चैराहा सहित कई अन्य स्थानों पर लोगों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किये जाने के उपरान्त अस्थि कलश पार्टी के प्रदेश कार्यालय के सामने से होते हुए निकलेगा, प्रदेश कार्यालय से अस्थि कलश के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं समाज के विभिन्न वर्गों सामाजिक संगठनों के लोग पद यात्रा करते हुए नगर निगम नावेल्टी चैराहा, हजरतगंज कोतवाली, सुभाष चैराहा होते हुए झूलेलाल पार्क पहुंचेगा। झूलेलाल पार्क पर कल सर्वदलीय श्रद्धाजंलि सभा आयोजित की गई है। श्रद्धाजंलि सभा के बाद स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी अस्थियों का विसर्जन गोमती नदी में किया जाएगा।