लखनऊ 29 अगस्त 2018, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल विहारी वाजपेयी के त्रयोदशाह पर आज प्रदेश में कई जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को अपनी भावपूर्ण श्रद्धाजंलि दी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने गाजीपुर स्थित अपने पैतृक गांव पक्खनपुर में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धाजंलि देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में साधु-संतो और गरीब व निराश्रितों सहित समाज के अन्य लोगो के लिए भण्डारे का आयोजन कर श्रद्धेय अटल जी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी केा अपनी श्रद्धाजंलि व्यक्त करते हुए कहा कि अटल जी स्वतंत्र भारत के प्रकाश पुंज नेता थे, अपनी वाक्यपटुता व सरलता से अटल जी ने राजनीतिक जीवन में विरोधियों को भी अपना बनाया। इस धरा पर जो भी आया है उसकी मृत्यु सत्य है परन्तु कुछ देव आत्माएं इस संसार को अपने नाम की अमिट छाप दे जाती है जो जन्म जन्मातर तक याद किये जाते है और अमर कहलाते है। परमश्रद्धेय भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी इस धरा पर अटल है। उनका शरीर हमारे साथ नहीं है परन्तु उनका व्यक्तित्व, व्यवहार व कार्यशैली हमें हमेशा प्रेरणा देती रहेगी।
पार्टी के प्रदेश मंत्री रामतेज पाण्डेय, किसान मोर्चा के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, सर्वेश कुशवाहा, जितेन्द्र पाण्डेय, शिवशंकर पटेल सहित बड़ी संख्या में समाज के विभिन्न वर्गो समाजिक संगठनों के लोंगो ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर श्रद्धेय अटल जी को अपनी भवपूर्ण श्रद्धाजंलि देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आज वाराणसी व अपने संसदीय क्षेत्र चन्दौली में भी स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धाजंलि देने के लिए आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए ।