Archive | July, 2018

भारतीय जनता पार्टी ने कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह के पिता राजा बहादुर रूद्र प्रताप सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया

Posted on 09 July 2018 by admin

लखनऊ 09 जुलाई 2018, भारतीय जनता पार्टी ने कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह के पिता राजा बहादुर रूद्र प्रताप सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया एवं शोकाकुल परिवार को असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह के पिता के निधन से उन्हंे तथा उनके परिवार को हुए दुःख में भारतीय जनता पार्टी परिवार उनके साथ है तथा ईश्वर से प्रार्थना करता है कि दिवगंत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

Comments (0)

लखनऊ 08 जुलाई 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने प्रधानमंत्री मा0 नरेन्द्र मोदी जी के उ0प्र0 में होने वाले आगामी कार्यक्रमों के लिए प्रभारी घोषित करके जिम्मेदारी सौंपी।

Posted on 08 July 2018 by admin

प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री मा0 नरेन्द्र मोदी जी विकास और किसान कल्याण का पैगाम लेकर आगामी दिनों में उत्तर प्रदेश में आ रहे हैै। यह हम सभी के लिए हर्ष का विषय है। मा0 मोदी जी के कार्यक्रमों की तैयारियों के लिए संगठन ने कार्यक्रमों के लिए प्रभारी नियुक्त कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है।
डा0 पाण्डेय ने कहा कि 14 जुलाई को आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास कार्यक्रम तथा जनसभा में सहयोग की जिम्मेदारी वरिष्ठ भाजपा नेता हरद्वार दुबे, प्रदेश मंत्री संतोष सिंह व प्रदेश मंत्री रामतेज पाण्डेय को सौंपी गयी। वाराणसी कार्यक्रम की स्वाभाविक जिम्मेदारी संभाल रहे प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा तथा उनके सहयोग में प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य तथा प्रदेश मंत्री संजय राय को लगाया गया है। 15 जुलाई को मिर्जापुर कार्यक्रम के प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष शिवनाथ यादव व प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी रहेंगे। 21 जुलाई को शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री जी द्वारा संबोधित की जाने वाली किसान कल्याण रैली के प्रभारी की जिम्मेदारी प्रदेश उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम खडेलवाल एवं प्रदेश उपाध्यक्ष बीएल वर्मा को सौंपी गयी।

Comments (0)

दो बार इंजीनियरिंग व नीट का निर्णय गरीब व ग्रामीण छात्रों के हित में - डा0 मनोज मिश्र

Posted on 08 July 2018 by admin

लखनऊ 08 जुलाई 2018, भारतीय जनता पार्टी ने केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा नीट और जेईई मेन्स प्रवेश परीक्षा साल में दो बार कराने की सराहना की है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने कहा कि मानव संसाधन मंत्री का यह निर्णय छात्रों को और विशेषकर ग्रामीण पृष्टभूमि के छात्रों के हित में है। मंत्री जी, मंत्रालय और सरकार इस निर्णय के लिए बधाई के पात्र है।
डा0 मिश्र ने कहा कि इससे छात्रों को प्रवेश परीक्षा में मौके बढ़ जायेंगे। सरकार का निर्णय 70 प्रतिशत ग्रामीण आबादी को देखते हुए किया गया है। परीक्षा कम्प्यूटर आधारित होगी। गांवों के आस-पास गरीब और ग्रामीण पृष्टिभूमि के छात्रों को निःशुल्क कम्प्यूटर टेªनिंग दी जायेगी। सरकार का यह निर्णय ऐतिहासिक है।
डा0 मिश्र ने कहा कि छात्रों के हित में लिए किए गये निर्णय में छात्र अपना प्रदर्शन सुधार सकेंगे। दोनों टेस्ट में अधिक प्राप्तांक स्वीकार करने का निर्णय छात्रों के हित में है। वहीं छात्रों के लिए फीस और पाठ्यक्रम को नहीं बदलना भी छात्रों के प्रदर्शन में परीक्षा दर परीक्षा सुधार होगा।
डा0 मिश्र ने बताया कि कम्प्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा 4-5 दिन चलने से प्रतियोगी छात्रों को सुविधा होगी। इस प्रक्रिया के पर्चा लीक होने पर रोक लगेगी। केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्रालय का निर्णय न सिर्फ ऐतिहासिक है बल्कि सराहनीय भी है।

Comments (0)

राबर्टगजं रेलवे स्टेशन अब सोनभद्र रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा

Posted on 07 July 2018 by admin

लखनऊ: दिनांक: 07 ज ुलाई, 2018
राबर्टगंज रेलवे स्टेशन अब सोनभद्र रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। उप
मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि राबर्टगंज स्टेशन का नाम
सोनभद्र रखने के लिए जनता काफी समय से मांग कर रही थी। अतः सरकार ने
जनभावनाओं का सम्मान करते हुए राबर्टगंज रेलवे स्टेशन का नाम सोनभद्र रेलवे स्टेशन
कर दिया गया है।

Comments (0)

पर्यावरण के प्रति संवेदनशील है योगी सरकार - राकेश त्रिपाठी

Posted on 07 July 2018 by admin

लखनऊ 07 जुलाई 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश में पाॅलिथीन पर पाबंदी के निर्णय पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर्यावरण के प्रति संवेदनशील है और स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। ठोस कचरा प्रबंधन नीति पर उ0प्र0 मंत्रिपरिषद की मुहर पहले ही लग चुकी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हर व्यक्ति से एक वृक्ष लगाने का आहवान भी किया है।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि हालिया रिर्पोट जो पर्यावरण प्रदूषण को लेकर जारी की गई थी उसमें उत्तर प्रदेश के कई शहरों के नाम प्रदूषित शहरों की सूची में शीर्ष पर थे इसे देखते हुए पाॅलिथीन पर पाबंदी और एक व्यक्ति एक वृक्ष अभियान योगी सरकार की पर्यावरण के प्रति सकारात्मक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। भारतीय सनातन संस्कृति व परम्पराओं में पर्यावरण की उपासना के साथ संरक्षण और संबर्धन निहित है अर्थात हम व्यवहारिक और सांस्कृति रूप से पर्यावरण के सहभागी है। पर्यावरण पर पिछली सरकारों की प्राथमिकता नहीं थी, योगी सरकार के इस फैसले से मृदा प्रदूषण कम होगा जिससे किसानों को सीधा लाभ पहुंचेगा।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि पाॅलिथीन के कारण कृषि योग्य भूमि की उर्वरा शक्ति नष्ट होकर बंजर हो रही। साथ ही शहरी जनजीवन में नालों, नालियों में जलभराव के लिए पालिथीन एक बड़ा कारण बनती रही है। प्रतिवर्ष पाॅलिथीन खाने से लाखों गोवंश काल कवलित हो रहा था, गोंवश को भी पाॅलिथीन से बड़ा खतरा रहा है। पालिथीन के कबाड़ को जलाए जाने बड़े पैमाने पर वायू प्रदूषण होता था, ऐसे में पालिथीन के प्रयोग पर प्रतिबंध से इसके दूरगामी सकारात्मक प्रभाव दिखाई पड़ेंगे। पर्यावरण की रक्षा की जिम्मेदारी हम सभी की है। पाॅलीथीन प्रतिबंध के निर्णय से पर्यावरण संरक्षण के पुण्य कार्य के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को बधाई।

Comments (0)

राज्यपाल ने धन्वन्तरि वाटिका में ‘गन्धराज’ का पौधा रोपित किया

Posted on 07 July 2018 by admin

aks_4357-p9लखनऊ: 07 जुलाई, 2018

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज वन महोत्सव के उपलक्ष्य
में राजभवन की धन्वन्तरि वाटिका में गन्धराज का पौधा रोपित किया तथा प्रमुख
सचिव श्री राज्यपाल श्री हेमन्त राव एवं विशेष सचिव श्री राज्यपाल डाॅ0 अशोक
चन्द्र ने भी गन्धराज के पौधे रोपित किये। इसके पूर्व राज्यपाल द्वारा राजभवन
के निरीक्षक कुलदीप सिंह द्वारा लिखी कविता ‘जीवन रक्षक पेड़’ के शिलालेख का
अनावरण भी किया गया।
वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए राज्यपाल ने कहा कि पेड़-पौधे हमें
स्वास्थ्य संरक्षण के लिए फल एवं औषधियां प्रदान करते हैं वहीं पर्यावरण को
स्वच्छ बनाये रखने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। यहां तक कि पौधे हमारे जन्म
से लेकर मृत्यु तक किसी न किसी रूप में काम आते हैं। उन्होने हर किसी विशेष
अवसर पर पौधों को उपहार में भेंट करने तथा उनके रोपण करने पर बल दिया।
राज्यपाल ने यह भी कहा कि रोपित किये जाने वाले पौधों के समुचित विकास एवं
उनके रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिया जाये।aks_4299-p4
राजभवन की गृह वाटिका में आम की विभिन्न संकर रंगीन प्रजातियों
(सेन्सेशन, टाॅमी एटकिन्स, अम्बिका) के पौधे और लीची के पौधे विशेष सचिव श्री
राज्यपाल डाॅ0 अशोक चन्द्र, वित्त नियंत्रक श्री संजय श्रीवास्तव, सहायक सूचना
निदेशक श्री अंजुम नकवी, प्रभारी चिकित्साधिकारी आयुर्वेद डाॅ0 शिव शंकर
त्रिपाठी एवं उद्यान प्रभारी श्री आर0एन0 मिश्रा सहित राजभवन के अन्य
अधिकारियों द्वारा रोपित किये गये।
प्रभारी चिकित्साधिकारी आयुर्वेद एवं प्रभारी अधिकारी धन्वन्तरि
वाटिका डाॅ0 शिव शंकर त्रिपाठी ने बताया कि वन विभाग द्वारा वन महोत्सव के
उपलक्ष्य में 1 से 7 जुलाई, 2018 तक प्रदेश के समस्त जनपदों में वृक्षारोपण
किया जा रहा है। डाॅ0 त्रिपाठी ने बताया कि राजभवन में फलदार, शोभाकार
पेड़-पौधों के साथ-साथ औषधीय पेड़-पौधों का रोपण भी निरन्तर धन्वन्तरि वाटिका
में किया जा रहा है। यह वाटिका प्रदेश में औषधीय पौधों की एक आदर्श वाटिका के
रूप में जानी जाती है।

Comments (0)

प्रधानमंत्री का राज्यपाल ने स्वागत किया

Posted on 07 July 2018 by admin

photo-1-pm-visit-jaipurजयपुर, 7 जुलाई। राजस्थान आगमन पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने प्रदेशवासियों की ओर से स्वागत किया ।
सांगानेर हवाई अड्डे पर राज्यपाल श्री सिंह ने प्रधानमंत्री को खादी का दुपट्टा, कबीर के व्यक्तित्व, साहित्य और दार्शनिक विचारों की आलोचना पर आधारित पुस्तक ‘कबीर‘ और गुलाब का एक पुष्प भेंट किया।

Comments (0)

120 खादी कामगारों को आधुनिक तकनीकी का प्रशिक्षण दिया जायेगा-नवनीत सहगल

Posted on 06 July 2018 by admin

लखनऊ: 06 जुलाई, 2018
खादी को जन सामान्य में लोकप्रिय बनाने एवं आधुनिक बाजार मांग के अनुरूप उत्पादन के लिए खादी कामगारों को आधुनिक तकनीकी का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इस वर्ष 120 खादी कामगारों को प्रशिक्षित किया जायेगा।
यह जानकारी प्रमुख सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग श्री नवनीत सहगल ने दी। उन्होंने बताया कि जनपद रायबरेली स्थिति राष्ट्रीय फैशन तकनीकी संस्थान के माध्यम से विगत दो वर्षों में 240 कामगारों को आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया चुका है। उन्होंने बताया कि खादी में अधिक से अधिक स्वरोजगार सृजन के उद्देश्य से सोलर चर्खा प्रशिक्षण एवं वितरण योजना प्रस्तावित है। इसके प्रथम चरण में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के 400 चयनित लाभार्थियों सोलर चर्खा संचालन प्रशिक्षण प्रदान करते हुए खादी संस्थाओं के माध्यम से स्वरोजगार उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि प्रदेश में खादी एवं ग्रामोद्योग इकाइयों को विपणन सुविधा उपलब्ध कराने तथा जन सामान्य में खादी को लोकप्रिय तथा सर्वसुलभ बनाने के उद्देश्य से आन लाइन मार्केटिंग पर विशेष बल दिया जा रहा है। इसके लिए आन-लाइन सामान बेंचने वाली प्रतिष्ठित कम्पनी ‘‘अमेजन’’ से समझौता भी किया गया है। वर्तमान में प्रदेश की 10 इकाईयों के उत्पाद आन लाइन बिक्री हेतु अमेजन के प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं।
श्री सहगल ने बताया कि 40 खादी एवं ग्रामोद्योगी इकाईयों के उत्पादों का चयन करते हुए फोटोशूट आदि की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है। जल्द ही ग्राहक इन उत्पादों को आन-लाइन खरीद सकेंगे। इसके अलावा खादी को अन्तरर्राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचाने के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं।
प्रमुख सचिव ने बताया कि बिक्री पर छूट आधारित रिबेट योजना के स्थान पर उत्पादन पर छूट देने की व्यवस्था की गई है। इस पर आधारित पं0 दीनदयाल उपाध्याय खादी विपणन विकास सहायता योजना लागू की गयी है। इस योजना में प्रदेश के खादी उत्पादकों को उत्पादन लागत पर वर्ष पर्यन्त 15 प्रतिशत की दर से छूट उपलब्ध करायी जायेगी। इसमें 05 प्रतिशत अंश संस्थाओं में कार्यरत कामगारों को सीधे उनके खाते में बोनस के रूप में दिया जायेगा तथा अवशेष 10 प्रतिशत संस्थाओं को अवस्थापना सुविधा विकास एवं विपणन संवर्द्धन हेतु प्रदान किया जायेगा।

Comments (0)

आतंक और आतंकवादियों के सफाए के साथ डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के स्वप्नों का कश्मीर बनायेगी मोदी सरकार - डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 06 July 2018 by admin

लखनऊ 06 जुलाई 2018, भाजपा ने गठबंधन तोड़कर बता दिया कि हमारे लिए राष्ट्र और राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर कृतज्ञ नमन करते हुए कहा कि डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जिस कश्मीर के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया, आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में गठबंधन तोड़कर संदेश दे दिया है कि सरकार में बने रहना नहीं बल्कि राष्ट्र की अखण्डता हमारे लिए सर्वोपरि है। मोदी सरकार ने भारत के दुश्मनों को, आतंकवादियों और अलगाववादियों को करारा जबाब देकर घुटनों पर ला दिया है। मोदी सरकार डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा प्रशस्त मार्ग पर चलकर कश्मीर को राष्ट्र द्रोहियों से मुक्त करने के अभियान पर बढ़ गयी है। चार वर्ष पूर्व केन्द्र में मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने के साथ ही यह स्पष्ट कर दिया था कि देश की आतंरिक और वाह्य सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और भारत विरोधियों को मुंहतोड़ जबाव दिया जाएगा। कश्मीर में आतंक और आतंकवादियों के सफाए तक मोदी सरकार का यह अभियान जारी रहेगा और डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के स्वप्नों का कश्मीर बनाकर मोदी सरकार उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित करेगी।
प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि एक विचारक, प्रखर शिक्षाविद व राष्ट्रवादी नेता के रूप में डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी सदैव हम सभी के प्रेरणापुंज है। डा0 मुखर्जी की धारणा थी कि देश मंे सांस्कृतिक दृष्टि से हम सभी एक है और इसलिए उन्होंने देश के विभाजन का विरोध किया। डा0 पाण्डेय ने कहा कि ब्रिटिश सरकार के भारत विभाजन के षड़यन्त्र को कांग्रेस के नेताओं ने अखण्ड भारत के वादों को ताक पर रखकर स्वीकार किया। डा0 पाण्डेय ने कहा कि डा0 मुखर्जी की मान्यता थी कि राष्ट्र का आधारभूत सत्य यह है कि हम सभी मां भारती के पुत्र है, हममें कोई अंतर नहीं है, हम सभी का भारतीय रक्त है, हमारी एक ही संस्कृति और एक ही विरासत है, इसलिए धर्म के आधार पर विभाजन का उन्होंने विरोध किया।
डा0 पाण्डेय ने कहा कि डा0 मुखर्जी सच्चे अर्थो में मानवता के उपासक और सिद्धान्तवादी राजनेता थे। गांधी जी और सरदार पटेल के अनुरोध पर डा0 मुखर्जी भारत के पहले मंत्री मण्डल में शामिल हुए किन्तु उनके राष्ट्रवादी चिंतन के चलते अन्य कांग्रेस के नेताओं से उनके मदभेद सदैव बने रहे। अन्ततः राष्ट्रीय हितों की प्रतिबद्धता को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए उन्होंने मंत्री मण्डल से त्याग पत्र दे दिया और अक्टूबर 1951 में भारतीय जनसंघ का उद्भव हुआ, जो संघर्ष के थपेड़ो से जूझते हुए राष्ट्रवाद की पताका हाथ में लेकर आज भाजपा के रूप में विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन गया है।
डा0 पाण्डेय ने कहा कि डा0 मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाना चाहते थे, उस समय कश्मीर का अलग झण्डा व अलग संविधान था, वहां का मुख्यमंत्री बजीर-ए-आजम अर्थात प्रधानमंत्री कहलाता था। अगस्त 1952 में जम्मू की विशाल रैली में डा0 मुखर्जी ने अपना संकल्प व्यक्त किया था कि या तो मैं आपकों भारतीय संविधान प्राप्त कराऊंगा या फिर इस उद्देश्य के पूर्ति के लिए अपना जीवन बलिदान कर दूंगा, उन्होंने तत्कालीन जवाहर लाल नेहरू सरकार को चुनौती दी और अपने दृढ़ निश्चय पर अटल रहे। अपने संकल्प को पूरा करने के लिए उन्होंने बिना परमिट के जम्मू कश्मीर में प्रवेश किया। वहां पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और 23 जून 1958 को रहस्यमय परिस्थितियों में उनका महाप्रयाण हो गया। डा0 मुखर्जी राष्ट्र की अखण्डता के लिए प्राणों का उत्सर्ग करके हम सभी का मार्ग प्रशस्त कर गए। जयंती पर विनम्र श्रद्धाजंलि।

Comments (0)

ग्राम्य विकास की योजनाओं को निर्धारित समय में पूरा करें अधिकारी पारम्परिक सोच से ऊपर उठ कर नयी सोच के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें -कृषि उत्पादन आयुक्त

Posted on 06 July 2018 by admin

121 लखनऊ: दिनांक: 06 जुलाई, 2018

उत्तर प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त डा0 प्रभात कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम्य विकास विभाग के अधीन संचालित विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से करते हुए निर्धारित अवधि में लक्ष्यों को प्राप्त करें। इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अधिकारी पारंपरिक तौर-तरीकों से ऊपर उठ कर नई सोच के साथ योजनाओं को कम लागत में अधिक से अधिक परिणाम देने के लिए कार्य करें। इसके अलावा कार्य के प्रति अपने मांइंड सेट में बदलाव लाकर जनहित की योजनाओं को जरुरतमंदों तक पहंुचाने का हर सम्भव प्रयास करें।
कृषि उत्पादन आयुक्त आज ग्राम्य विकास आयुक्त कार्यालय जवाहर भवन के सभागार में ग्राम्य विकास से संबंधित योजनाओं के प्रगति की सिलसिलेवार समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लाभार्थियों को पूरी पारदर्शिता के साथ आवास स्वीकृत करने के साथ ही समय से किश्त जारी करने की हिदायत दी। इसके साथ ही पेयजल से जुड़े कार्यक्रमों को प्राथमिकता के आधार पर संचालित करते हुए पानी के संकट से जूझ रहे गांवों में पेयजल पहंुचाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं को तेजी से पूरा करने पर जोर दिया।
डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुरर्बन मिशन योजना के तहत गांवों को शहरों की तरह कम से कम संसाधन में विकसित करने पर बल दिया। इसके साथ ही क्लस्टर में चयनित गांवों में आधुनिक सुविधाएं देने निर्देश दिए। इसी प्रकार मनरेगा, ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्मित की जाने वाली सड़कों को समय से पूरा करने तथा पुरानी सड़क के मरम्मत के कार्यों को भी प्राथमिकता से पूरा करने पर जोर दिया।
बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 8.85 लाख आवास निर्माण के लक्ष्य के सापेक्ष आज तक 8.28 लाख आवास पूर्ण किए जा चुके हैं, जो लक्ष्य का 93.5 प्रतिशत है। इस वर्ष के लिए 02 लाख आवासों के निर्माण का लक्ष्य है और भारत सरकार से 9.80 लाख अतिरिक्त आवास की मांग की गई है। मनरेगा योजना में 160.93 लाख क्रियाशील जाॅब कार्ड हैं तथा 229.39 लाख श्रमिकों की संख्या है। 18 करोड़ मानव दिवस के सापेक्ष 18.18 करोड़ मानव दिवस का सृजन किया गया। 05 जुलाई तक लक्ष्य के सापेक्ष 116 प्रतिशत की प्रगति अर्जित की गई ।
रुरर्बन मिशन मिशन के तहत 16 जनपदों में 19 क्लस्टर बनाए गए हैं। चयनित गांवों को शहरों की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। कृषि उत्पादन आयुक्त ने ग्राम्य विकास के तहत कर्मियों की पेंशन एवं ग्रेच्युटी के प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री अनुराग श्रीवास्तव एवं विशेष सचिव श्री एन0पी0 सिंह ने ग्राम्य विकास से जुड़ी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अधिकारियों को शीघ्र क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर आयुक्त मनरेगा श्री योगेश कुमार, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यूपी आरआरडीए श्री अवधेश कुमार तिवारी के अलावा श्री सुरेन्द्र राम समेत संयुक्त विकास आयुक्त श्री ए0के0 सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

-->









 Type in