Archive | April, 2015

मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में नेपाल में भूकम्प पीडि़तों हेतु निःशुल्क राहत सामग्री से भरी 21 ट्रकों को राजनैतिक पेंशन मंत्री ने रवाना किया

Posted on 27 April 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देशों के क्रम में आज यहां उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नेपाल में भूकम्प पीडि़तों हेतु निःशुल्क राहत सामग्री से भरी 21 ट्रकों को राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी ने रवाना किया। इन ट्रकों में से 10-10 ट्रकों में पानी की बोतलें तथा बिस्किट व एक ट्रक में दवाइयां शामिल हैं।
यह जानकारी देते हुए शासन के प्रवक्ता ने बताया कि आवश्यकतानुसार राज्य सरकार नेपाल को और अधिक मदद उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर के.जी.एम.यू. से 30 सदस्यीय चिकित्सा दल भी नेपाल के लिए भेजा जा रहा है, जिसमें 22 चिकित्सक तथा 8 तकनीशियन शामिल हैं। नेपाल सरकार द्वारा बसों एवं ट्रकों को उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई है। मुख्यमंत्री ने इस क्रम में बसों और ट्रकों को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है, जिसे शीघ्र रवाना किया जाएगा।
प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बार-बार भूकम्प के झटके महसूस किए जाने कारण बच्चों को भयादोहन तथा किसी आकस्मिक दुर्घटना से बचाने के लिए माध्यमिक स्तर तक के सभी विद्यालयों को दो दिनों (दिनांक 27 व 28 अप्रैल, 2015) के लिए बंद करने के निर्देश दिए हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

के.जी.एम.यू. में पहली बार एक साथ 9 विभागों की स्थापना की जा रही है: मुख्यमंत्री

Posted on 27 April 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि किंग जाॅर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (के.जी.एम.यू.) में प्रदेश की जनता को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पहली बार एक साथ 9 विभागों की स्थापना की जा रही है। इससे जहां प्रदेश की जनता को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त होंगी, वहीं उच्च विशिष्टता वाले प्रशिक्षित चिकित्सक भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति को नवस्थापित विभागों में शीघ्र इलाज शुरु कराने की मुकम्मल व्यवस्था करने का निर्देश देते हुए कहा कि के.जी.एम.यू. को हर सम्भव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर के.जी.एम.यू. के कुलपति प्रो. रवि कांत के साथ स्थापित होने वाले 9 विभागों के लिए उपलब्ध कराई गई सुविधाओं एवं अन्य जरूरतों की समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति के साथ ही इन विशिष्टताओं के आधीन मरीजों का उपचार शुरु कर दिया जाना चाहिए, जबकि पाठ्यक्रमों का संचालन एम.सी.आई. की अनुमति प्राप्त होने के तुरन्त बाद शुरु कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि 27 शैक्षणिक पदों के विरुद्ध शिक्षक नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी कर दिया गया है। उन्होंने भरोसा जताया कि शीघ्र ही शिक्षकों की तैनाती की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
ज्ञातव्य है कि राज्य सरकार के प्रयासों के चलते के.जी.एम.यू. में नेफ्रोलाॅजी, मेडिकल इण्डोक्राइनोलाॅजी, मेडिकल आंकोलाॅजी, मेडिकल गैस्ट्रोइण्ट्रोलाॅजी, न्यूक्लियर मेडिसिन, इण्डोक्राइन सर्जरी, थोरेसिक सर्जरी, वैस्कुलर सर्जरी तथा पल्मोनरी एण्ड क्रिटिकल केयर मेडिसिन जैसे 9 विभागों की पहली बार स्थापना की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग अभी तक प्रदेश में केवल एस.जी.पी.जी.आई. लखनऊ में ही उपलब्ध था, अब इस विभाग की स्थापना के.जी.एम.यू. में हो जाने से प्रदेश की जनता को काफी राहत मिलेगी। इस विभाग के स्थापित हो जाने से डिमेन्शिया और अल्जाइमर रोग के लक्षणों को पहचानना आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्यूमर की स्थिति, आकार और कैंसर के फैलाव की जानकारी अब बिना किसी सर्जरी के आसानी से प्राप्त की जा सकेगी। के.जी.एम.यू. में डी.एम. न्यूक्लियर मेडिसिन पाठ्यक्रम भी शुरु हो सकेगा, जो अभी तक देश के कुछ चुनिन्दा चिकित्सा विश्वविद्यालयों में ही उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश में सर्वाधिक मृत्यु हृदय रोग तथा कैंसर से होती है। के.जी.एम.यू. में मेडिकल आंकोलाॅजी विभाग की स्थापना से अभी तक कैंसर के जो मरीज इलाज के लिए देश के अन्य कैंसर संस्थानों के लिए जाने को मजबूर होते थे, उन्हें प्रदेश में ही बेहतर इलाज कराने का एक और संस्थान उपलब्ध हो जाएगा। इसी प्रकार नेफ्रोलाॅजी विभाग, जिसके तहत गुर्दा रोग का उपचार किया जाता है, की स्थापना से इस रोग से प्रभावित होने वाले प्रदेश के रोगियों को एस.जी.पी.जी.आई. के अलावा एक और बेहतर संस्थान में इलाज की सुविधा मिलने लगेगी। इससे एस.जी.पी.जी.आई. जैसे संस्थानों पर दबाव कम होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जहां गम्भीरता से प्रयास कर रही है, वहीं चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए मेडिकल काॅलेजों, विशिष्ट संस्थानों के साथ-साथ पैरामेडिकल काॅलेजों की स्थापना भी कर रही है, जिससे इलाज के लिए सामान्य से विशिष्ट योग्यता वाले चिकित्सकों की उपलब्धता प्रदेश में ही सुनिश्चित हो सके और जनता को इलाज के लिए दिल्ली या अन्य प्रदेशों पर निर्भर न रहना पड़े। उन्होंने कहा कि के.जी.एम.यू. में प्रदेश की जनता के साथ-साथ बिहार, मध्यप्रदेश सहित कई पड़ोसी राज्यों और नेपाल से भी मरीज इलाज के लिए आते हैं। उन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में संस्थान के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि के.जी.एम.यू. लगातार अपनी विशिष्टता को बनाए रखने के लिए प्रयासरत रहेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ की अवध क्षेत्र की समीक्षा बैठक प्रदेश मुख्यालय पर सम्पन्न हुई जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में

Posted on 27 April 2015 by admin

सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ की अवध क्षेत्र की समीक्षा बैठक प्रदेश मुख्यालय पर सम्पन्न हुई जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री माननीय स्वतंत्रत देव सिंह जी को अपस्थित होना था परन्तु उपस्थित न हो सकने के कारण उन्होंने विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित किया प् उन्होंने कहा कि 2014 के लोक सभा चुनाव में आई टी प्रकोष्ठ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और 2017 के विधान सभा चुनाव में भी इसकी भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी प् उन्होंने आह्वान किया कि पढ़े लिखे युवाओं को इसमें जुड़ना चाहिए व सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा की विचारधारा व मोदी सरकार की जनहित योजनाओं को लोगों तक पहुचाना चाहिए प्
बैठक में क्षेत्रीय संयोजक श्री जितेन्द्र पीव जगत जी ने अवध क्षेत्र के जिला संयोजकों को आईण् टीण् प्रकोष्ठ की संगठनात्मक संरचना को मजबूती प्रदान करने पर विशेष बल दिया प् बैठक में चर्चा के विशेष बिंदु रहेरू
1ण्    जिला स्तर पर सोशल मीडिया को मज़बूत करने के लिए जिले की टीम व मोर्चा प्रकोष्ठों के साथ समन्वय बढाने का आग्रह किया प् जिला में विधान सभाए मंडल व बूथ स्तर तक आईण् टीण् प्रकोष्ठ का गठन करने को कहा प्
2ण्    सांसद आदर्श ग्राम योजना ;ै।ळल्द्ध के अंतर्गत सांसद द्वारा गोद लिए गए गाँव का सर्वे जिसमे मुख्यतः गाँव की पूर्व व मौजूदा स्थितिए जनसँख्या ध् 12.40 वर्ष के मोबाइल धारकों की संख्या का डिटेल एकत्रित करने को कहा प्
3ण्    अपने जिले के सभी विभागों की पूर्ण जानकारी रखते हुए सपा सरकार के सरकारी तंत्र की कमियों को साक्ष्य सहित जनता के सामने उजागर करें और उनका सोशल मीडिया के माध्यम से खुलासा करें प्
4ण्    केंद्र में मोदी सरकार की उप्लब्दियाँ जन.जन तक पहुंचाएं व सभी योजनाओं की जानकारी रख जनता तक यह योजनायें पहुचें इसके लिए प्रयासरत रहें प् विशेषकर किसी भी प्रकार के भ्रम को अतिशीघ्र समाप्त करने की योजना तैयार रखें प्
इससे पूर्व बैठक का आरम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं डॉव श्यामा प्रसाद मुख़र्जी व दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण करके हुआ प् बैठक में मुख्यतः आईण् टीण् प्रकोष्ठ सह.संयोजक श्री निशांत अवस्थी जीए प्रदेश समन्वयक ;सोशल मीडियाद्ध श्री सौरभ सक्सेना जीए कार्यसमिति सदस्य श्री आशीष मिश्र जी व श्री मनीष कटियार जी उपस्थित रहे

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

किसानों की मदद के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी: मुख्यमंत्री

Posted on 27 April 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की मदद के लिए 1,100 करोड़ रुपए उपलब्ध करा चुकी है, जिसमें से अब तक 1,000 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि वितरित की जा चुकी है और यह प्रक्रिया जारी है। बेमौसम बरसात एवं ओलावृष्टि के फलस्वरूप फसल के नुकसान पर 18,000 रुपए प्रति हेक्टेयर दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की मदद के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री आज जनपद हमीरपुर के ग्राम ममना में श्री शिवपाल सिंह यादव के पुत्र के तिलकोत्सव में भाग लेने के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने इसी जनपद के ग्राम मषीदन की श्रीमती सखी, पत्नी स्व0 मुन्ना (मृतक किसान) को 5 लाख रुपए का चेक देते हुए उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि के फलस्वरूप फसलों को काफी क्षति पहुंची है। राज्य सरकार किसानों का दुःख-दर्द बांटने एवं उनको आर्थिक मदद पहुंचाने का हर सम्भव प्रयास कर रही है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे आत्महत्या जैसे जघन्य अपराध के बारे में कतई न सोचंें। कृषि विभाग को वैकल्पिक खेती के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए गए हैं, जिससे किसान कुछ हद तक खरीफ की फसल के माध्यम से नुकसान कची भरपाई कर सकें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से भूकम्प झटकों के मद्देनजर धैर्य एवं संयम बनाए रखने की अपील की

Posted on 27 April 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने प्रदेशवासियों से भूकम्प के झटकों से उत्पन्न स्थिति के सम्बन्ध में धैर्य एवं संयम बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार भूकम्प से उत्पन्न होने वाली आपात स्थिति के लिए तैयार है। उन्होंने कहा है कि आपदा और संकट की स्थिति का सामना सभी को मिल-जुलकर करना है। उन्होंने मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त तथा सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा भूकम्प की स्थिति तथा इस सम्बन्ध में किए जा रहे राहत कार्यों की समीक्षा एवं अनुश्रवण किए जाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने भूकम्प की स्थिति में घायलों, विशेषकर बच्चे, बूढ़े व विकलांगों की मदद प्राथमिकता पर किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भूकम्प के सम्बन्ध में अफवाह फैलने पर अंकुश लगाने के भी निर्देश देते हुए कहा है कि अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्ह्ति कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य स्तर पर उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण का कन्ट्रोल रूम निरन्तर सक्रिय है। इस कंट्रोल रूम का फोन नं0-0522-4915703 तथा फैक्स नं0-0522-4915723 है। भूकम्प से सम्बन्धित किसी भी सूचना या स्थिति के बारे में कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क किया जा सकता है। इसके साथ ही, भूकम्प के दृष्टिगत प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 24 घण्टे संचालित कन्ट्रोल रूम स्थापित कर निरन्तर निगरानी रखें। इसके अलावा, प्रदेश के समस्त चिकित्सालयों, अग्निशमन, पुलिस, राजस्व व अन्य विभागों के अधिकारियों को हाई एलर्ट रहने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरन्त कार्रवाई की जा सके।
प्रवक्ता ने उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि भूकम्प के दौरान मकान से बाहर खुले एवं सुरक्षित स्थान पर आ जाएं। ऊंची इमारत में होने की स्थिति में लिफ्ट का प्रयोग न किया जाए। भूकम्प के दौरान बाहर एवं सुरक्षित स्थान पर न जा पाने की स्थिति में किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे छिपने तथा कांच, खिड़कियों, गिरने व टूटने वाले सामानों से दूर रहने का प्रयास किया जाए।
प्रवक्ता ने कहा कि घर से बाहर होने की स्थिति में शीघ्र ही खुले मैदान अथवा सुरक्षित स्थल पर जाना उचित होगा, लेकिन इस समय खुले मैदान में बिजली के खम्बे, मोबाईल टावर, वाटर टैंक, बिजली के ट्रान्सफार्मर से दूर रहें। यदि आप वाहन चला रहें हैं, तो सड़क की बाईं ओर हो जाएं और रूक जाएं।
प्रवक्ता ने भूकम्प के बाद बरती जाने वाली सावधानियों का जिक्र करते हुए बताया कि पहले झटके के बाद और झटकों भी आ सकते हैं, जिसके लिए तैयार रहने की आवश्यकता है। हालांकि दूसरा, तीसरा झटका उतना प्रभावशाली नहीं होता है, पर फिर भी टूटी हुई इमारत को क्षति पहुंचती है। बाद के झटके कभी भी आ सकते है-घंटो, दिनांे, हफ्तों या महीनों बाद, कभी भी।
प्रवक्ता ने कहा कि भूकम्प के दौरान टूटे हुए घर में दुबारा प्रवेश न किया जाए तथा किसी भी क्षतिग्रस्त इमारत से दूर रहने का प्रयास किया जाए। अपने रेडियो अथवा टी0वी0 सेट से भूकम्प संबंधी नवीनतम सूचना/बुलेटिन व प्रसारित की जाने वाली पूर्व चेतावनी पर ध्यान दिया जाए। पीने का पानी, खाने का समान, जरूरी दवाएं तथा आवश्यक अभिलेख आदि व्यवस्थित कर लिया जाए। गैस की महक आने की स्थिति में खिड़कियों को खोल दिया जाए तथा गैस बन्द कर बाहर निकल जाएं। मोमबत्ती या लालटेन की जगह टार्च का प्रयोग किया जाए। अग्नि दुर्घटना की आशंका होने पर एहतियात बरती जाए। अगर तार जलने की गन्ध आये या कोई चिंगारी दिखे, तो मेन स्विच तुरन्त आॅफ करने का प्रयास किया जाए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्य चिकित्साधिकारी ने चिकित्सालयों से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिवार के स्वास्थ्य परीक्षण रिपोर्ट मांगी-

Posted on 27 April 2015 by admin

मुख्य चिकित्साधिकारी डा0एस0एन0एस0यादव ने नगर के सात प्रमुख अस्पतालों से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके आश्रित परिवारों के स्वास्थ्य परीक्षण की रिपोर्ट 26 अप्रैल 2015 तक सौपने के निर्देश दिये है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अनुसूचित जाति के लोगों को उद्योगों को बढावा देने हेतु भूखण्ड उपलब्ध-

Posted on 27 April 2015 by admin

मिनी औद्योगिक आस्थान, ग्राम -मऊ, मोहनलालगंज लखनऊ में उद्योगों को बढावा देने के उद्देश्य से छोटे-छोटे भूखण्ड विकसित किये गये थे, जिसमे अभी भी कुछ भूखण्ड अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के लिए रिक्त है। जिसका आवंटन किया जाना है।
उपायुक्त उद्योग ,जिला उद्योग केन्द्र लखनऊ श्री योगेश कुमार ने इस आशय की जानकारी आज यहां दी। उन्होने बताया कि इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति अपना आवेदन पत्र कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग केन्द्र 8-कैण्ट रोड कैसरबाग लखनऊ में 08 मई 2015 तक जमा कर सकते है। आवेदन पत्र करते समय अभ्यर्थी को प्रोजेक्ट रिपोर्ट के साथ आवेदन पत्र करना होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मण्डलायुक्त द्वारा गोद लिए गांव सेमरा एवं शाहपुर में अति कुपोषित बच्चों के सुधार कार्यो का निरीक्षण-

Posted on 27 April 2015 by admin

मण्डलायुक्त श्री महेश कुमार गुप्ता ने आज पूर्वान्ह 10 बजे जनपद के विकास खण्ड चिनहट के अन्तर्गत राज्य पोषण मिशन के तत्वावधान में गोद लिए दो ग्रामों  सेमरा एवं शाहपुर का भ्रमण कर वहां अति कुपोषित बच्चों के लिए किये जा रहे विकास कार्यो का स्थलीय भौतिक निरीक्षण किया।
श्री महेश कुमार गुप्ता ने सबसे पहले ग्राम सेमरा का भ्रमण किया जहां प्राथमिक  विद्यालय में लगभग 50 कुपोषित बच्चे, गर्भवती महिलाएं उपस्थित हुई थीं। मण़्डलायुक्त ने वहां हेल्थकार्ड, स्वाथ्य सम्बन्धी अन्य पुष्टाहार वितरण कार्यो को देखा तथा लाभार्थियों से स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सम्बन्धी प्रश्न पूछ कर जानकारी ली। मण्डलायुक्त ने उपस्थित लाभार्थियों को पुष्टाहार, बच्चों को चाकलेट आदि का वितरण भी किया। उन्होने प्राथमिक विद्यालय परिसर में चल रहे क्लासरूम का भ्रमण कर बच्चों की शिक्षा सम्बन्धी गुणवत्ता की जानकारी ली।
मण्डलायुक्त ने इसके बाद गोद लिए गये दूसरे गांव ग्राम शाहपुर का भ्रमण किया जहां उन्हे जांच में हेल्थ कार्ड के रखरखाव और पुष्टाहार के वितरण मे असामान्यता की जानकारी हुई। यहां भी लगभग 50 बच्चे और लगभग ढाई दर्जन गर्भवती महिलाएं उपस्थित थी। उपस्थित लोगों से बात चीत में मण्डलायुक्त को अनुभव हुआ कि पुष्टाहार का वितरण महीने मे चार बार किये जाने के बजाय मात्र दो बार किया जा रहा था। इस पर मण्डलायुक्त ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को चेतावनी देते हुए उस ग्राम की ए0एन0एम0 बीणा सिंह को हटाने के निर्देश जारी किये।
मण्डलायुक्त ने सेमरा में उपस्थित बच्चों, माताओं और अन्य लोगों को सम्बोघित करते हुए पोषाहार वितरण, एनीमियां एवं अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओं  के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि बच्चों का संतुलित विकास ही राष्ट्र का विकास है और बच्चों की सेवा ही देश की सेवा है। उन्होने विभिन्न सेवाए दे रहे अधिकारियों को प्रत्येक कुपोषित बच्चे पर व्यक्तिगत नजर रखने और उपलब्ध/ अनुमन्य पुष्टाहार एवं स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारी जन सैलाब उमड़ रहा है सामाजिक कुंभ में सदी का सबसे बड़ा यज्ञ कहने में कोई अतिश्योक्ति नहीं

Posted on 27 April 2015 by admin

छिपरी (टीकमगढ़)! सायं 8 बजे से चालू सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध लोक गायिका श्रीमती मालिनी अवस्थी, लखनऊ द्वारा लोक गायन की प्रस्तुति दी गई। रात्रि 11 बजे से स्वामी श्री राम शर्मा रासाचार्य, वृदावन के साथी कलाकारों द्वारा रासलीला की प्रस्तुति की गई, जिसमें भक्त दामापंत के चरित्र एवं विट्ठल भगवान की लीलाओं पर संगीतमय प्रस्तुति दी गई, जो कि अर्धरात्रि तक चली। भारी संख्या में आस पास के गांव व पूरे टीकमगढ़ जिले से जन समुदाय उपस्थित था।

आज (दि. 24.4.2015, शुक्रवार)
समाजिक कुंभ के छठवें दिन आज प्रातः से कुंभ क्षेत्र में जहां तक नज़रे डालो वहां तक सिर ही सिर नज़र आ रहे हैं। श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला निरंतर जारी है। आयोजन समिति ने दावा किया है कि पिछले 24 घंटों में 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने यहां आकार पुण्य लाभ प्राप्त किये। यज्ञशाला की परिक्रिमा का सिलसिला अनावरत रूप से जारी है। बुन्देलखण्डवासी इस आयोजन से अपने आप को धन्य मान रहे हैं। यज्ञ में इतनी भीड़ होने के बाद भी भण्डारे सहित सारी व्यवस्थाओं का सुचारू रूप से चलना लोग रावतपुरा सरकार का चमत्कार मान रहे हैं।
प्रातः 6 बजे से यज्ञशाला में श्री लक्ष्मीनारायण भगवान की पूजन के साथ 108-108 श्री सूक्त एवं पुरुसूक्त के पाठों के साथ यजमानों द्वारा विद्वान आचार्यों की उपस्थिति में आहुतियां दी गईं।
प्रातः 9 बजे से प्रारंभ हुई रामलीला में आदर्श रामलीला नाटक समाज, कानपुर द्वारा प्रस्तुति के अंतर्गत राम वनवास में केवट-राम संवाद की प्रस्तुति हुई।
अपरान्ह 2 बजे से प्रारंभ हुई श्रीमद्भागवत कथा में भागवताचार्य श्यामसुंदर पाराशर जी ने अपने श्रीमुख से भगवान की कृष्ण लीला के अंतर्गत श्रीकृष्ण-कंस संवाद का वर्णन किया।
आज हैलीकाॅप्टर द्वारा उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त श्री ए.के. मल्होत्रा छिपरी पहुंचे तथा केरल के चीफ जस्टिस मा. श्री अशोक भूषण, मध्यप्रदेश से विधायक श्री संजय शर्मा द्वारा रावतपुरा सरकार महाराजश्री का आशीर्वाद लिया तथा यज्ञ सहित अन्य अनुष्ठानों में हिस्सा लिया।
रात्रि 7 बजे से पं. हरिप्रसाद चैरसिया, मुंबई का बांसुरी वादन एवं सांवरी ब्रदर्स, मुंबई द्वारा सूफी गायन की प्रस्तुति होगी, जिसमें झांसी के विधायक श्री रवि शर्मा, मध्यप्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक श्री अजय सिंह ‘राहुल भैया’ तथा बैद्यनाथ उद्योग घराने से श्रीमती अनुराधा शर्मा, पूर्व सांसद अशोक अर्गल व जनसेवा मेल के सुशील सिंह गौर उपस्थित रहेंगे।
शनिवार को छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल आयेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश सरकार गरीबों के उत्थान तथा उनके हित में अनेक विकास योजनाएं क्रियान्वित कर रही है: मुख्यमंत्री

Posted on 27 April 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों के उत्थान तथा उनके हित में अनेक विकास योजनाएं क्रियान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को विकास के लाभ दिलवाने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अभी भी गरीबों के लिए और प्रयास किए जाने की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री ने यह विचार पूर्व राष्ट्रपति श्री ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम द्वारा भेजे गए एक पत्र के जवाब में व्यक्त किये। उन्होंने श्री कलाम द्वारा उत्तर प्रदेश के विकास में रुचि दिखाने के लिए उनको धन्यवाद भी दिया। साथ ही, उन्होंने श्री कलाम को उत्तर प्रदेश के विकास के सम्बन्ध में अपना प्रेज़ेन्टेशन देने के लिए अपने कार्यक्रम के विषय में सूचित करने का भी अनुरोध किया।
उल्लेखनीय है कि पूर्व राष्ट्रपति श्री ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम ने विगत 10 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के विकास के सम्बन्ध में एक पत्र मुख्यमंत्री को लिखा था, जिसमें उन्होंने राज्य के विकास की रूपरेखा पर प्रकाश डाला था। साथ ही, उत्तर प्रदेश के विकास के सम्बन्ध में उन्होंने एक विस्तृत आलेख भी संलग्न किया। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने उनके पत्र का जवाब देते हुए उनके विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी चाही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2015
M T W T F S S
« Mar   May »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  
-->









 Type in