उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देशों के क्रम में आज यहां उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नेपाल में भूकम्प पीडि़तों हेतु निःशुल्क राहत सामग्री से भरी 21 ट्रकों को राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी ने रवाना किया। इन ट्रकों में से 10-10 ट्रकों में पानी की बोतलें तथा बिस्किट व एक ट्रक में दवाइयां शामिल हैं।
यह जानकारी देते हुए शासन के प्रवक्ता ने बताया कि आवश्यकतानुसार राज्य सरकार नेपाल को और अधिक मदद उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर के.जी.एम.यू. से 30 सदस्यीय चिकित्सा दल भी नेपाल के लिए भेजा जा रहा है, जिसमें 22 चिकित्सक तथा 8 तकनीशियन शामिल हैं। नेपाल सरकार द्वारा बसों एवं ट्रकों को उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई है। मुख्यमंत्री ने इस क्रम में बसों और ट्रकों को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है, जिसे शीघ्र रवाना किया जाएगा।
प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बार-बार भूकम्प के झटके महसूस किए जाने कारण बच्चों को भयादोहन तथा किसी आकस्मिक दुर्घटना से बचाने के लिए माध्यमिक स्तर तक के सभी विद्यालयों को दो दिनों (दिनांक 27 व 28 अप्रैल, 2015) के लिए बंद करने के निर्देश दिए हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com