छिपरी (टीकमगढ़)! सायं 8 बजे से चालू सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध लोक गायिका श्रीमती मालिनी अवस्थी, लखनऊ द्वारा लोक गायन की प्रस्तुति दी गई। रात्रि 11 बजे से स्वामी श्री राम शर्मा रासाचार्य, वृदावन के साथी कलाकारों द्वारा रासलीला की प्रस्तुति की गई, जिसमें भक्त दामापंत के चरित्र एवं विट्ठल भगवान की लीलाओं पर संगीतमय प्रस्तुति दी गई, जो कि अर्धरात्रि तक चली। भारी संख्या में आस पास के गांव व पूरे टीकमगढ़ जिले से जन समुदाय उपस्थित था।
आज (दि. 24.4.2015, शुक्रवार)
समाजिक कुंभ के छठवें दिन आज प्रातः से कुंभ क्षेत्र में जहां तक नज़रे डालो वहां तक सिर ही सिर नज़र आ रहे हैं। श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला निरंतर जारी है। आयोजन समिति ने दावा किया है कि पिछले 24 घंटों में 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने यहां आकार पुण्य लाभ प्राप्त किये। यज्ञशाला की परिक्रिमा का सिलसिला अनावरत रूप से जारी है। बुन्देलखण्डवासी इस आयोजन से अपने आप को धन्य मान रहे हैं। यज्ञ में इतनी भीड़ होने के बाद भी भण्डारे सहित सारी व्यवस्थाओं का सुचारू रूप से चलना लोग रावतपुरा सरकार का चमत्कार मान रहे हैं।
प्रातः 6 बजे से यज्ञशाला में श्री लक्ष्मीनारायण भगवान की पूजन के साथ 108-108 श्री सूक्त एवं पुरुसूक्त के पाठों के साथ यजमानों द्वारा विद्वान आचार्यों की उपस्थिति में आहुतियां दी गईं।
प्रातः 9 बजे से प्रारंभ हुई रामलीला में आदर्श रामलीला नाटक समाज, कानपुर द्वारा प्रस्तुति के अंतर्गत राम वनवास में केवट-राम संवाद की प्रस्तुति हुई।
अपरान्ह 2 बजे से प्रारंभ हुई श्रीमद्भागवत कथा में भागवताचार्य श्यामसुंदर पाराशर जी ने अपने श्रीमुख से भगवान की कृष्ण लीला के अंतर्गत श्रीकृष्ण-कंस संवाद का वर्णन किया।
आज हैलीकाॅप्टर द्वारा उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त श्री ए.के. मल्होत्रा छिपरी पहुंचे तथा केरल के चीफ जस्टिस मा. श्री अशोक भूषण, मध्यप्रदेश से विधायक श्री संजय शर्मा द्वारा रावतपुरा सरकार महाराजश्री का आशीर्वाद लिया तथा यज्ञ सहित अन्य अनुष्ठानों में हिस्सा लिया।
रात्रि 7 बजे से पं. हरिप्रसाद चैरसिया, मुंबई का बांसुरी वादन एवं सांवरी ब्रदर्स, मुंबई द्वारा सूफी गायन की प्रस्तुति होगी, जिसमें झांसी के विधायक श्री रवि शर्मा, मध्यप्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक श्री अजय सिंह ‘राहुल भैया’ तथा बैद्यनाथ उद्योग घराने से श्रीमती अनुराधा शर्मा, पूर्व सांसद अशोक अर्गल व जनसेवा मेल के सुशील सिंह गौर उपस्थित रहेंगे।
शनिवार को छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल आयेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com