सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ की अवध क्षेत्र की समीक्षा बैठक प्रदेश मुख्यालय पर सम्पन्न हुई जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री माननीय स्वतंत्रत देव सिंह जी को अपस्थित होना था परन्तु उपस्थित न हो सकने के कारण उन्होंने विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित किया प् उन्होंने कहा कि 2014 के लोक सभा चुनाव में आई टी प्रकोष्ठ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और 2017 के विधान सभा चुनाव में भी इसकी भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी प् उन्होंने आह्वान किया कि पढ़े लिखे युवाओं को इसमें जुड़ना चाहिए व सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा की विचारधारा व मोदी सरकार की जनहित योजनाओं को लोगों तक पहुचाना चाहिए प्
बैठक में क्षेत्रीय संयोजक श्री जितेन्द्र पीव जगत जी ने अवध क्षेत्र के जिला संयोजकों को आईण् टीण् प्रकोष्ठ की संगठनात्मक संरचना को मजबूती प्रदान करने पर विशेष बल दिया प् बैठक में चर्चा के विशेष बिंदु रहेरू
1ण् जिला स्तर पर सोशल मीडिया को मज़बूत करने के लिए जिले की टीम व मोर्चा प्रकोष्ठों के साथ समन्वय बढाने का आग्रह किया प् जिला में विधान सभाए मंडल व बूथ स्तर तक आईण् टीण् प्रकोष्ठ का गठन करने को कहा प्
2ण् सांसद आदर्श ग्राम योजना ;ै।ळल्द्ध के अंतर्गत सांसद द्वारा गोद लिए गए गाँव का सर्वे जिसमे मुख्यतः गाँव की पूर्व व मौजूदा स्थितिए जनसँख्या ध् 12.40 वर्ष के मोबाइल धारकों की संख्या का डिटेल एकत्रित करने को कहा प्
3ण् अपने जिले के सभी विभागों की पूर्ण जानकारी रखते हुए सपा सरकार के सरकारी तंत्र की कमियों को साक्ष्य सहित जनता के सामने उजागर करें और उनका सोशल मीडिया के माध्यम से खुलासा करें प्
4ण् केंद्र में मोदी सरकार की उप्लब्दियाँ जन.जन तक पहुंचाएं व सभी योजनाओं की जानकारी रख जनता तक यह योजनायें पहुचें इसके लिए प्रयासरत रहें प् विशेषकर किसी भी प्रकार के भ्रम को अतिशीघ्र समाप्त करने की योजना तैयार रखें प्
इससे पूर्व बैठक का आरम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं डॉव श्यामा प्रसाद मुख़र्जी व दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण करके हुआ प् बैठक में मुख्यतः आईण् टीण् प्रकोष्ठ सह.संयोजक श्री निशांत अवस्थी जीए प्रदेश समन्वयक ;सोशल मीडियाद्ध श्री सौरभ सक्सेना जीए कार्यसमिति सदस्य श्री आशीष मिश्र जी व श्री मनीष कटियार जी उपस्थित रहे
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com