Posted on 28 April 2015 by admin
आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्षा एवं समाज सेविका श्रीमती सुरभि रंजन ने कहा कि प्रदेश में कन्या भू्रण हत्या को रोकने के लिए एवं बेटी बचाओ अभियान कार्यक्रमों में आकांक्षा समिति पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर गठित आकांक्षा समिति की सदस्यायें कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराकर योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लायें। उन्होंने कहा कि समाज में बेटियां होंगी, तो समाज एवं देश का और अधिक विकास होगा। उन्होंने कहा कि एक बालिका शिक्षित होने पर पूरे परिवार को आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका अदा करती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बालिकायें शिक्षा ग्रहण करने के बाद नौकरी में आने के बावजूद भी अपने शासकीय दायित्वों का निर्वहन करने के साथ-साथ पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन भी करती हैं। उन्होंने कहा कि बालिकायें समाज के विकास हेतु नीव की पत्थर हैं।
श्रीमती रंजन आज यहां भारतेन्दु नाट्य अकादमी, गोमती नगर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में कन्या भ्रूण हत्या एवं लिंग भेद, बाल विवाह को समाप्त करने के लिये आयोजित कार्यक्रम ‘लोक गीतों में बेटी’ का दीप प्रज्जवलित कर अपने विचार व्यक्त कर रहीं थीं। उन्होंने कार्यक्रम के उपरान्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये।
अध्यक्षा ने कहा कि बेटे और बेटी में भेद मत कीजिये। कन्या भ्रूण हत्या सामाजिक अपराध है, बेटी को भी जन्म लेने का पूरा अधिकार है। बेटी के जन्म पर भी बेटे के जन्म के समान खुशियां मनाइये तथा उसका सम्पूर्ण टीकाकरण एवं पोषण करिये। उन्होंने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुये, उनका विवाह 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद ही कीजिये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 28 April 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में उदासीनता बरतने वाले, भ्रष्टाचार में लिप्त एवं जनहित के विपरीत कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को चिन्हित कर उन्हें दण्डित किया जाय। उन्होंने कहा कि योजनाओं के तहत लाभार्थियों का चयन पारदर्शिता के साथ कराया जाय। उन्होंने अपहरण, बलात्कार की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा विवेचना में तेजी लाने, गैंगेस्टर, गुण्डा एक्ट, संपत्तियों की कुर्की आदि पर सख्ती बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध संयुक्त अभियान चलाने तथा विद्युत चोरी पर दर्ज एफ0आई0आर0 पर आवश्यक कार्यवाही सख्ती से सुनिश्चित करायी जाय। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पुलिस स्टेशनों का नियमित निरीक्षण कर लम्बित विवेचनाओं का पारदर्शिता के साथ आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाने में दो-दो सी0सी0टी0वी0 लगाये जाने के निर्देश दिये गये हैं और लगभग 1500 गाडि़यां पुलिस स्टेशनों को उपलब्ध कराने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी है। उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराना होगा कि अपराधी को किसी भी स्तर पर छोड़ा न जाय और उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही नियमानुसार सुनिश्चित की जाय तथा गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के प्रावधानों के अधीन भी कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर लम्बित भूमि विवादों का निस्तारण सुनिश्चित कराने हेतु पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से गांवों में जाकर ऐसे प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता से सुनिश्चित करायें।
मुख्य सचिव आज आजमगढ़ में आजमगढ़ मण्डल के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने समीक्षा करने के पूर्व विकास खण्ड अहिरौला के अन्तर्गत ग्राम समदी में लगभग 1110.09 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन राजकीय महिला महाविद्यालय का औचक निरीक्षण करते हुये निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्वक यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाये, ताकि विद्यालय में आगामी सत्र 2016 से पठन-पाठन प्रारम्भ हो सके। उन्होंने निर्माणाधीन महाविद्यालय के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का तकनीकी परीक्षण करने हेतु शासन की तकनीकी समिति को भी निर्देश दिये। उन्होंने निर्माणाधीन आधुनिक दुग्ध प्लाण्ट लेदौरा तहसील बूढ़नपुर का औचक निरीक्षण करते हुये निर्देश दिये कि निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराकर प्लाण्ट को प्रारम्भ कराया जाय। उन्होंने गेहूं क्रय केन्द्र बांसगांव, मंदुरी का औचक निरीक्षण करते हुये निर्देश दिये कि किसानों को अपना उत्पाद विक्रय करने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में किसानों से उतराई एवं छनाई का पैसा कतई नहीं लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिसका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने हेतु गेहूं क्रय केन्द्रों पर बड़े-बड़े अक्षरों पर पेण्ट कराकर किसानों की जानकारी हेतु लिखवा दिया जाये, ताकि किसानों का शोषण न हो सके। उन्होंने निर्माणाधीन भॅवरनाथ से तहबरपुर मार्ग का तथा निर्माणाधीन हरिऔध कला केन्द्र का भी निरीक्षण कर निर्माण कार्यों को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ कराये जाने के निर्देश दिये हैं।
श्री रंजन ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा की गयी घोषणाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता से सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने कहा कि लगभग 70 करोड़ रुपये की लागत से आजमगढ़ में बनने वाली अपूर्ण 10 ऐसी बड़ी परियोजनाओं को पूर्ण कराकर आगामी जून माह में लोकार्पण कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार अन्य परियोजनाओं को भी समयबद्ध निर्धारित अवधि में पूर्ण कराने हेतु माइलस्टोन के साथ कार्य गुणवत्ता के साथ कराने होंगे। उन्होंने कहा कि शासकीय धन का दुरुपयोग करने वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी स्तर पर यदि कहीं भी ग्रामवासियों को परेशान करने अथवा भ्रष्टाचार की शिकायतें प्राप्त होने पर सम्बन्धित जिलाधिकारियों द्वारा ऐसे कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
मुख्य सचिव ने बताया कि शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर 03 अधिकारियों को निलम्बित, 17 को प्रतिकूल प्रविष्टि, 08 को स्थानान्तरण तथा 05 के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि धान क्रय में रुचि न लेने पर श्री धीरेन्द्र कुमार यादव जिला प्रबंधक पी0सी0एफ0 आजमगढ़ को प्रतिकूल प्रविष्टि, जनेश्वर मिश्र के कार्य तथा अन्य निर्माण कार्यों में शिथिलता बरतने तथा शासकीय कार्यों में अपेक्षित रुचि न लिये जाने पर उपनिदेशक मण्डी निर्माण श्री स्वामीनाथ को निलम्बित, हथकरघा विपणन केन्द्र मुबारकपुर के निर्माण कार्यों में शिथिलता बरतने पर श्री डी0एस0यादव परियोजना प्रबंधक, निर्माण एवं प्रकल्प शाखा जलनिगम को प्रतिकूल प्रविष्टि, स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्यों में रुचि न लेने तथा लापरवाही व शिथिलता बरतने पर श्री संजय सिंह, तत्कालीन परियोजना प्रबंधक उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम वाराणसी इकाई को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि, ग्राम निधि धनराशि के उपयोग के पर्यवेक्षण में शिथिलता बरतने पर श्री आर0एन0 चैधरी तत्कालीन जिला पंचायतराज अधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही, योजनाओं के क्रियान्वयन एवं शासकीय कार्यों में रुचि न लेने पर श्री माधव चन्द्र भट्टाचार्या खण्ड विकास अधिकारी पवई एवं श्री विक्रमादित्य पाण्डेय खण्ड विकास अधिकारी मेंहनगर के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि, सरकारी कार्यों एवं कब्रिस्तानों के चहारदिवारी के कार्यों में रुचि न लेने पर श्री लालमन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि, श्री रामसिंह जिला आबकारी अधिकारी को कार्यों में रुचि न लेने पर विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि एवं चेतावनी, चकबंदी प्रक्रिया के कार्यों में अपेक्षित रुचि न लेने पर श्री श्रीनिवास चकबंदी अधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही तथा श्री आर0डी0सिंह अधिशासी अभियंता विद्युत को अपने दायित्वों के प्रति उदासीनता बरतने पर प्रतिकूल प्रविष्टि एवं स्थानान्तरण किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जनपद मऊ के श्री अवधेश सिंह सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) रतनपुरा एवं श्री अशोक कुमार सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) मुहम्मदाबाद को राज्य वित्त/13वें वित्त आयोग की धनराशि का दुरुपयोग करने के आरोप पर निलम्बन, लोहिया समग्र ग्रामों में असंतोषजनक प्रगति, पर्यवेक्षणीय शिथिलता बरतने पर अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा श्री इकरामुल हक खान को चेतावनी, बुनकर क्रेडिट कार्ड की असंतोषजनक प्रगति पर श्री प्रदीप कुमार सहायक निदेशक हथकरघा तथा मिनी कामधेनु डेयरी योजना की असंतोषजनक प्रगति पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 यू0पी0सिंह, विद्यालयों की मान्यता में कथित अनियमितता बरतने पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ब्रजेश कुमार, अवैध भवन निर्माण को बढ़ावा देने तथा धन वसूली, प्रवर्तन कार्य में लापरवाही बरतने पर अवर अभियंता विनियमित क्षेत्र मऊनाथ भंजन श्री बैद्यनाथ एवं श्री डी0 प्रसाद अवर अभियंता विनियमित क्षेत्र कोपागंज को, जनेश्वर मिश्र ग्रामों में घटिया निर्माण कराये जाने पर उपनिदेशक मण्डी (निर्माण), कार्यों में रुचि न लेने एवं शिथिल पर्यवेक्षण के लिए लोक निर्माण विभागीय के प्रान्तीय खण्ड के सहायक अभियंता श्री अंजनी मिश्रा एवं श्री ए0के0सिंह को भी प्रतिकूल प्रविष्टि तथा सफाई कर्मियों के कार्यों का शिथिल पर्यवेक्षण एवं अनियमित भुगतान में संलिप्तता बरतने पर श्री दिनेश कुमार जिला पंचायतराज अधिकारी मऊ को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं स्थानान्तरण करने के निर्देश दिये गये हैं।
श्री रंजन ने बताया कि जनपद बलिया में तैनात खण्ड विकास अधिकारी सोहाॅव श्री रामजीत प्रसाद एवं अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग बलिया श्री परवेज को डाॅ0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के अन्तर्गत चयनित समग्र ग्रामों में इन्दिरा आवास निर्माण में अपेक्षित ध्यान न देने के कारण इन्दिरा आवास अधूरे रह जाने के कारण प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये गये हैं। इसी प्रकार जनपद बलिया के महिला चिकित्सालय में 100 बेड के मेटर्निटी भवन निर्माण में रुचि न लेने आदि आरोपों पर परियोजना प्रबंधक राजकीय निर्माण निगम आजमगढ़ श्री एस0के0वर्मा तथा इन्दिरा आवासों के निर्माण में रुचि न लेने तथा अपने दायित्वों के प्रति उदासीनता बरतने पर डी0आर0डी0ए0 बलिया के परियोजना निदेशक श्री प्रमोद कुमार यादव को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा बाहर क्षेत्र में घाघरा नदी से कटान को रोकने हेतु वनखण्डी आश्रम, डूडा विहरा के पिचिंग कार्य हेतु शासन द्वारा स्वीकृत धनराशि रूपये 150 लाख के सापेक्ष कार्य कराने के बजाय उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाये बिना रुपये 150 लाख शासन को समर्पित कर देने के कारण उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही किये जाने एवं स्थानान्तरित किये जाने का निर्देश दिया गया।
इसके अतिरिक्त श्री जटा शंकर राय पुलिस उपाधीक्षक बाँसडीह (बलिया), श्री बृजेन्द्र द्विवेदी पुलिस उपाधीक्षक सगड़ी (आजमगढ़), श्री डी0के0सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना मधुवन जिला मऊ, श्री प्रदीप मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना उभाँव जिला बलिया एवं श्री प्रभात यादव थानाध्यक्ष अहिरौला जिला आजमगढ़ को अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति उदासीनता तथा अनुशासनहीनता बरतने के कारण तत्काल अन्यत्र स्थानान्तरित करने के निर्देश दिये हैं।
श्री रंजन जनप्रतिनिधियों से भेंट कर विकास कार्यों का फीडबैक प्राप्त किया और आम नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याओं के समाधान हेतु भी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
मुख्य सचिव के निर्देशों के अनुपालन में सचिव सिंचाई श्री धीरज साहू लोहिया ग्राम खैरा, आयुक्त ग्राम्य विकास श्री कामरान रिज़वी रसूलपुर, खाद्य आयुक्त श्री अजय चैहान ग्राम भूइधरपुर, सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अरविन्द नारायण मिश्र ग्राम मोहम्मदपुर, आयुक्त आजमगढ़ श्री अरविन्द सिंह ग्राम लुहसा, मुबारकपुर एवं पश्चिम पट्टी, अपर आयुक्त श्री पी0के0श्रीवास्तव जनपद मऊ के ग्राम नरौनी एवं मिर्जापुर, संयुक्त विकास आयुक्त श्री अनिल कुमार राय द्वारा जनपद बलिया के ग्राम पलियाखास तथा श्रीकान्तपुर लोहियाग्रामों के विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण एवं सत्यापन किया गया।
मुख्य सचिव के साथ प्रमुख सचिव गृह श्री देवाशीष पाण्डा, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था श्री मुकुल गोयल, सचिव मुख्यमंत्री श्री शम्भू सिंह यादव, आयुक्त ग्राम्य विकास श्री कामरान रिज़वी, खाद्य आयुक्त श्री अजय चैहान सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी औचक निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक में उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 28 April 2015 by admin
आगामी 12 मई को प्रदेश के सभी ब्लाक मुख्यालयों पर भूमि अधिग्रहण अध्यादेश की प्रतियां जलाने के साथ ही साथ कंाग्रेसजन अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। उक्त घोषणा उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, पूर्व सांसद ने आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में आयोजित बैठक में वरिष्ठ नेताओं द्वारा सर्वसम्मति से लिये गये निर्णय के आधार पर की।
इस मौके पर अ0भा0 कंाग्रेस कमेंटी के महासचिव और उ0प्र0 के प्रभारी श्री मधुसूदन मिस्त्री सांसद ने अपने संबोधन में कांग्रेसजनेां से केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार संघर्ष करने के लिए तैयार रहने की अपील की तथा जोर देकर कहा कि समय आ गया है कि जब कांग्रेसजनों को पार्टी के सिद्धान्तों और नीतियों का प्रचार नीचे तक ले जाना होगा और मोदी सरकार द्वारा की गयी वादाखिलाफी और झूठ का पर्दाफाश करें।
वरिष्ठ नेताओं की बैठक में यह भी तय हुआ कि जहां ओलावृष्टि, बेमौसम बरसात के तहत किसान आत्महत्या करने को मजबूर होता है कांग्रेसजन उन सभी जगहों पर उसके परिवार का दर्द बांटने के लिए एक साथ जायेंगे और पीडि़त परिवार की हर संभव मदद करेंगे।
प्रदेश कंाग्रेस के कम्युनिकेश विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने बताया कि इस कार्यक्रम को और मजबूत बनाने के लिए आगामी 30 अप्रैल को उ0प्र0 कंाग्रेस कार्यसमिति एवं सभी जिला/शहर अध्यक्षों की एक बैठक गांधी भवन सभागार, लखनऊ (शहीद स्मारक के सामने) आयोजित की गयी है। जिसे अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 श्री मधुसूदन मिस्त्री सांसद तथा प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, पूर्व सांसद सम्बोधित करेंगे।
बैठक के समापन पर एक शोक प्रस्ताव पारित कर प्रदेश एवं देश में आये भूकम्प में दिवंगत हुए लोगों एवं ओलावृष्टि व बेमौसम बरसात से बर्बाद हुई फसलों के कारण आत्महत्या एवं सदमें से मृतक किसानों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी तथा उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गयी।
वरिष्ठ नेताओं की इस बैठक में प्रमुख रूप से कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर एवं विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान, राष्ट्रीय सचिव श्री जुबेर खान, श्री प्रकाश जोशी एवं श्री संजय कपूर विधायक, पूर्व प्रदेश कंागे्रस अध्यक्ष श्री श्रीप्रकाश जायसवाल, श्री अरूण कुमार सिंह मुन्ना एवं डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी के साथ ही साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य, विधायक श्री अखिलेश प्रताप सिंह, श्री गजराज सिंह, श्री अजय राय, पूर्व मंत्री डाॅ0 अम्मार रिजवी, श्री रामकृष्ण द्विवेदी, श्री सत्यदेव त्रिपाठी, श्री रणजीत सिंह जूदेव एवं श्री राजबहादुर, पूर्व सांसद श्री प्रवीण सिंह ऐरन एवं श्रीमती अन्नू टण्डन, पूर्व विधायक श्री भगवती प्रसाद चैधरी, श्री भूधर नरायन मिश्र, हाफिज मोहम्मद उमर, भोला पाण्डेय, के0के0 शर्मा एवं रामेश्वर प्रसाद, पूर्व एमएलसी श्री सिराज मेंहदी एवं श्री राजेशपति त्रिपाठी, श्री अमीर हैदर, श्री प्रहलाद द्विवेदी, सुश्री अनुसुइया शर्मा, डा0 लालती देवी, श्री बी0पी0 सिंह, श्री कनिष्क पाण्डेय आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 27 April 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि शिक्षा के स्तर को उठाकर ही अच्छे और स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सकता है। इसीलिए राज्य सरकार प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए गम्भीरता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि समाज को बेहतर दिशा देने का गुरुतर दायित्व शिक्षकों पर ही है। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्याें की समस्याओं के समाधान के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी, जिसमें माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री श्री विजय बहादुर पाल सदस्य के रूप में होंगे।
मुख्यमंत्री आज यहां बख्शी का तालाब, इण्टर काॅलेज के प्रांगण में आयोजित उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के 39वें प्रान्तीय अधिवेशन के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के इस दौर में उत्तर प्रदेश को भी शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार लाना होगा, जिससे हमारे नवयुवक प्रतिस्पर्धा में किसी से पीछे न रहें। उन्होंने कहा कि जिस देश में शिक्षा का स्तर अच्छा होता है वहां विकास भी अच्छा होता है। इसी के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा 12वीं पास छात्रों के लिए निःशुल्क लैपटाॅप योजना के तहत 15 लाख से ज़्यादा लैपटाॅप वितरित किए गए हैं, ताकि छात्र-छात्राओं को संसार में हो रहे बदलाव की जानकारी बेहतर ढंग से मिल सके।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार अवस्थापना सुविधाओं को मजबूत बनाने का कार्य कर रही है। लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना की शुरुआत हो चुकी है। राज्य सरकार द्वारा गरीब, किसान, और कमजोर वर्गाें के लिए अनेक प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। ‘108’ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा और ‘102’ नेशनल एम्बुलेन्स सर्विस आम जन में काफी लोकप्रिय है। बिजली के क्षेत्र में राज्य सरकार ने कई फैसले लिए हैं तथा सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि राज्य सरकार के इन प्रयासों के फलस्वरूप प्रदेशवासियों के जीवनस्तर में सुधार होगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। काॅलेज के प्रबन्धक श्री भगवती सिंह ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर सांसद श्री धर्मेन्द यादव, श्री अक्षय यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण, प्रधानाचार्य परिषद के अनेक सदस्य व गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 27 April 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने मुख्य सचिव तथा पुलिस महानिदेशक को आज आए भूकम्प के फलस्वरूप उत्पन्न हालात पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी जनपदों से फीडबैक लेकर आवश्यकतानुसार तत्काल जरूरी कदम उठाए जाएं। सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को भी अपने जनपदों में सघन दौरा करने एवं भूकम्प से हुए नुकसान का जायजा लेने के निर्देश दिए गए हैं। घायलों को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा है कि जहां आवश्यक हो राहत एवं बचाव कार्य शीघ्र शुरु किए जाएं। उन्होंने आगाह किया है कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नेपाल से लगे प्रदेश के चिकित्सालयों को तैयार रहने के निर्देश देते हुए कहा कि आवश्यकता पड़ने पर हर सम्भव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
मुख्यमंत्री ने भूकम्प के फलस्वरूप मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए गम्भीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए तथा सामान्य रूप से घायलों को 20-20 हजार रुपए व मृतकों के आश्रितों को 7-7 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश भी दिए हैं। आपदा प्रबन्धन समितियों को तत्काल सक्रिय करने की जरूरत पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। यदि कहीं कोई मलबे में फंसा हो तो उसे निकालने का प्रबन्ध भी शीघ्र किया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से दूरभाष पर वार्ता करके उन्हें भूकम्प से उत्पन्न स्थिति तथा इस सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी।
भूकम्प के कारण पड़ोसी देश नेपाल में हुई भारी जन-धन की क्षति पर दुःख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश की जनता तथा राज्य सरकार नेपाल के साथ है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में नेपाल सरकार जो भी सहायता मांगेगी, उसे उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 27 April 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, श्री राम नाईक ने आज राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में पदम्श्री डाॅ0 आसिफा जमानी के उर्दू गजल संग्रह ‘आबगीना‘ का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मंजूर अहमद, कुलपति, सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ ने की। इस अवसर पर प्रो0 शारिब रूदौलवी, श्री विलायत जाफरी, पूर्व कुलपति श्री अनीस अंसारी सहित बड़ी संख्या में उर्दू साहित्य प्रेमीजन उपस्थित थे।
राज्यपाल ने संग्रह आबगीना के लोकार्पण के उपरान्त अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संग्रह में दिल के भाव कलम के माध्यम से कागज पर उतारे गये हैं जो वास्तव में मन के भाव के प्रकटीकरण करने का तरीका है। आबगीना उर्दूभाषी लोगों के लिए एक तोहफा है। निश्चित रूप से यह दुःख की बात है कि माँ के होते हुए बेटी गुजर जाये। एक माँ ने अपनी पुस्तक को स्व0 बेटी को समर्पित की हंै। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक स्व0 बेटी डाॅ0 शीमा रिज़वी के लिए अद्भुत भेंट है।
श्री नाईक ने कहा कि उर्दू पाठकों की कमी चिंता का विषय है। उर्दू भाषा आम बोलचाल की भाषा है। हिन्दी के बाद यह भाषा सबसे ज्यादा उपयोग की जाती है। आजादी की लड़ाई में उर्दू का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यह प्रसन्नता की बात है कि उत्तर प्रदेश में उर्दू को दूसरी राज्य भाषा का दर्जा मिला है। उन्होंने कहा कि उर्दू किसी वर्ग की नहीं बल्कि भारतीय भाषा है और इसी रूप में उर्दू को देखना चाहिए।
राज्यपाल ने कहा कि उर्दू को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि पिछले माह राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद, भारत सरकार द्वारा उर्दू शिक्षकों के लिए उर्दू भाषा में कम्प्यूटर के माध्यम से तकनीकी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया था। परिषद के उपाध्यक्ष, श्री मुज्जफर हुसैन ने बताया कि मरसिया के शायर मीर अनीस व उर्दू के विद्वान शायर, मीर तकी मीर की कब्रों का रख-रखाव ठीक नहीं है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री से बात की और दोनों को मिलवाया। मुख्यमंत्री ने दोनों महान शायरों की कब्रों का जीर्णोद्वार करने की बात कहीं। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि परिषद कोई प्रस्ताव केन्द्र से भेजेगा तो उर्दू गैलरी का निर्माण लखनऊ में किया जायेगा। उन्होंने कहा कि गैलरी में उर्दू शायरों और अदीबों की इस्तेमाल की चीजों को संग्रहालय में संजोकर रखने और नयी पीढ़ी को उनसे परिचित कराने के लिये नयी पेशकश होगी।
श्री मंजूर अहमद, कुलपति, सुभारती विश्वविद्यालय ने कहा कि आबगीना रौशनाई से नहीं बल्कि आंसुओं और आहों से लिखी गयी है। लेखिका खुद समाज के लिए एक रोल माॅडल हैं। उन्होंने पर्देदार घराने से निकलकर ऊँची तालीम हासिल की। उन्होंने कहा कि शिक्षा से समाज में तब्दीली आती है।
पदम्श्री डाॅ0 आसिफा जमानी ने अपने गजल संग्रह के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने अब तक 26 से ज्यादा किताबें लिखी हैं मगर यह संग्रह उनके लिए खास है। उन्होंने कहा कि दुःख जिन्दगी के लिए अमृत है। कार्यक्रम में ‘आबगीना‘ की दो गजले ‘शाम की राह स्याहपोश कमर तेरे बाद‘ एवं ‘जब से तेरी नजर हो गयी है जिन्दगी मोतबर हो गयी है‘, पेश की गयी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 27 April 2015 by admin
बसपा की जन विरोधी नीतियों से क्षुब्ध होकर और मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार के तीन वर्षो के कार्यो से प्रभावित होकर पूर्वांचल में बसपा के संगठन प्रभारी रहे श्री शीतला प्रसाद निषाद (पुत्र श्री कोमल निषाद) ग्राम व पोस्ट अनंतपुर बढ़या जिला आजमगढ ने बसपा छोड़कर आज समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की है।
श्री शीतला प्रसाद निषाद ने श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में आस्था जताते हुए समाजवादी पार्टी को मजबूती देने और सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुॅचाने का भी संकल्प लिया हैं इस अवसर पर मंत्री श्री बलराम यादव, श्री राजेन्द्र चैधरी, प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0यादव तथा विधायक श्री उदयराज यादव उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 27 April 2015 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में शिक्षा की दुर्दशा को लेकर गहरी चिन्ता व्यक्त की है। भाजपा प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि गुणवत्ता परक शिक्षा के बिना प्रदेश में खुशहाली व विकास सम्भव नहीं। उन्होंने कहा कि महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रदेश में शिक्षा को लेकर की गई चिन्ता प्रदेश में शिक्षा की वास्तविक तस्वीर है। शिक्षा के नाम पर उत्तर प्रदेश में महामना की कृति काशी विश्वविद्यालय के अतिरिक्त इलाहाबाद, लखनऊ, अलीगढ़, आगरा, कानपुर तथा गोरखपुर विश्वविद्यालय ही शिक्षा जगत की फलक पर अपना स्थान बना पाये। पर यह भी वास्वविक है कि विश्व स्तर पर हम शिक्षा जगत में हमारी उपस्थिति नही दर्ज हो सकी।
.भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि समाज का स्वरूप पिरामिड जैसा है। सत्ता शासन में बैठे लोग आचरण करते हे उसी तरह का समाज निर्मिंत होता है। हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि लोक कल्याणकरी राज्य की परिकल्पना में गुणवत्ता परख शिक्षा मुहैया कराना सरकार का दायित्व है परन्तु लोकतंत्रिक व्यवस्था में शिक्षा की गुणवत्ता का जिस तरह अवमूल्यन हो रहा है। वह अपने आप को अत्यंत निराशा जनक है भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा माफिया नकल माफिया जैसे शब्द आम हो गये है। शिक्षा उद्योग बन गई है।
उत्तर प्रदेश में तकनीकी शिक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश टेक्निकल विश्वविद्यालय के कुलपति ने जिस तरह के सवाल खडे किये थे वे अपने आप में बेहद गम्भीर थे। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्रो द्वारा चलाये जा रहे इंन्जीनियरिंग कालेजों के बुनियादी ढांचे उनकी प्रयोगशाला तथा शिक्षको की अहर्ता मानक को लेकर बडे सवाल खडे किय थे लेकिन उन्ही कुलपति को स्वयं त्याग पत्रदेकर जाना पड़ा। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री की शिक्षको को शिक्षक की गुणवत्ता सुधारने की नसीहत कैसे अमल में आऐगी यह बडा सवाल है?
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश की जनता को उम्मीद थी कि प्रदेश के मुख्यमंत्री युवा है देश- विदेश में शिक्षा ग्रहण किए है शिक्षा की गुणवत्ता व महत्व को समझते है निश्चित ही इस दिशा में कुछ ठोस कदम उठाएगें परन्तु शिक्षा को बदतर हालत का बयान शासन में बैठे प्रमुख सचिव ने अभी हाल में किया था। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री जी यदि वास्तव में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना चाहते है तो कोरी बयान बाजी से हटकर शिक्षा की समग्र व्यवस्था पर ठोस चिन्तन करे शिक्षा में गुणवत्ता शिक्षाव्यवस्था में आमूल परिवर्तन उस दिशा में ठोस कार्यवाही नीति और नियत से आऐगा हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार की नीयत साफ है तो उद्योग बन गई शिक्षा व्यवस्था को पुनः अध्ययन, अध्यापन शोध और प्रतिभा केन्द्र के रूप को विकसित करे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 27 April 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भूकम्प की त्रासदी प्रकृति की चेतावनी है, जिसे समझते हुए हर हाल में पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि विगत कुछ वर्षों से भारत सहित पूरे विश्व में प्रकृति के अस्वाभाविक रूप को देखा जा रहा है। वस्तुतः इन सभी प्राकृतिक आपदाओं का मूल कारण पर्यावरण से छेड़छाड़ ही है। हाल ही में हुई बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि को भी इसी कड़ी में देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं। डाॅ0 राम मनोहर लोहिया एवं जनेश्वर मिश्र पार्क का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इन पार्कों में उनकी आलोचना करने वाले भी आॅक्सीजन प्राप्त करने के लिए आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री आज यहां एवन साइकिल कम्पनी तथा टाइम्स ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रैली ‘साइक्लो ग्रीन-2015’ के उद्घाटन अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य एवं ‘ग्रीन लखनऊ-क्लीन लखनऊ’ हेतु आयोजित इस रैली के लिए आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रत्येक संस्था एवं नागरिक को गम्भीरता से प्रयास करना होगा। इस मौके पर आयोजित ब्राजील के प्रसिद्ध जुम्बा डांस की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर देश एवं प्रदेश में संचालित अच्छी योजनाओं को अपनाकर उन्हें राज्य की जनता की बेहतरी के लिए लागू करने का प्रयास करती है। ब्राजील में संचालित पेंशन योजना के आधार पर ही समाजवादी पेंशन योजना की रूपरेखा तैयार करने एवं प्रदेश में इसे लागू करने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि ब्राजील की तर्ज पर ही इस पेंशन योजना की धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में प्रेषित की जा रही है ताकि भ्रष्टाचार की गुंजाइश न रहे।
साइकिल सवारी को पर्यावरण के लिए सबसे महफूज़ एवं बेहतर साधन बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार साइकिल संचालन में सवार को बैलेंस बनाने की जरूरत होती है, उसी प्रकार से जिंदगी को आगे बढ़ाने के लिए भी प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में संतुलन बनाना पड़ता है। साइकिल की तरह ही जिंदगी को भी चलाने के लिए अपनी ताकत एवं तकनीक का प्रयोग व्यक्ति विशेष को स्वयं ही करना पड़ता है। प्रदेश सरकार साइकिल के महत्व को समझते हुए लखनऊ एवं आगरा नगर में साइकिल टैªक बनाने का कार्य कर रही है, जिससे इन शहरों में आने वाले पर्यटक आसानी से साइकिल की सवारी करते हुए ऐतिहासिक इमारतों एवं स्थलों का लुत्फ उठा सकें और उन्हें बिना किसी परेशानी के इन्हें नज़दीक से देख एवं समझ सकें।
राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास परियोजनाओं एवं कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने 15 लाख छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप वितरित कर उन्हें आधुनिक तकनीक एवं अद्यतन जानकारी से जोड़ने का काम किया है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे एवं लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा हो जाने से प्रदेश के आर्थिक परिदृश्य में आमूल-चूल परिवर्तन हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले समय में पर्यावरण की हिफाजत करते हुए प्रदेश के विकास को और अधिक तेजी से आगे बढ़ाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि रैली में भाग लेने वाले 10 विजेता प्रतिभागियों को एवन साइकिल प्रदान की जाएगी। इस मौके पर उन्होंने झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया।
ज्ञातव्य है कि यह रैली मरीन ड्राइव, समता मूलक चैक से अवध गल्र्स चैराहा तक महिला, बच्चों तथा पुरुषों के लिए अलग-अलग आयोजित की गई थी। इस मौके पर राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल तथा टाइम्स ग्रुप के श्री धनुष वीर सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 27 April 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने केन्द्र पुरोनिधानित योजनाओं के वर्गीकरण में राज्यों का अभिमत प्राप्त नहीं किया है, जिसके परिणामस्वरूप श्रेणी ‘सी’ व ‘डी’ में ऐसी योजनाएं वर्गीकृत कर दी गई हैं, जो मुख्यतः पिछड़े क्षेत्रों के विकास, सामाजिक एवं आर्थिक उन्नयन व सेवा प्रदाय (डिलीवरी आॅफ सर्विस) से सम्बन्धित हैं। जबकि इन क्षेत्रों के लिए अपेक्षित सहायता उपलब्ध कराई जानी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं में भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय सहायता उपलब्ध न कराए जाने के कारण राज्य के अपने वित्तीय संसाधनों को लगाना पड़ेगा, जिससे अन्य कार्यक्रम प्रभावित होंगे।
मुख्यमंत्री ने यह बात मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान को लिखे पत्र में उठाई है, जो भारत के नीति आयोग में केन्द्र पुरोनिधानित योजनाओं के परिमेयकरण (रेशनलाइजेशन) हेतु गठित उपसमूह के अध्यक्ष हैं। अपने पत्र में मुख्यमंत्री ने केन्द्र पुरोनिधानित योजनाओं के रूप में 66 योजनाओं के प्रस्तावित वर्गीकरण पर पुनर्विचार किए जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए लिखा है कि इन योजनाओं में अवस्थापना सुविधाओं का सृजन, कृषि, ऊर्जा, मानव संसाधन विकास, स्वास्थ्य, नगरीय विकास, गरीब उन्मूलन, ग्राम्य विकास, समाज के कमजोर वर्गों के लिए सामाजिक सुरक्षा आदि से सम्बन्धित योजनाओं को यथावत बनाए रखते हुए फ्लैगशिप कार्यक्रमों के रूप में क्रियान्वित किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि इन योजनाओं के वित्त पोषण के स्वरूप में परिवर्तन न किया जाए तथा राज्य को 90ः10 के अनुपात में केन्द्रीय सहायता उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने केन्द्र पुरोनिधानित योजनाओं के कार्यान्वयन को लचीला बनाने का आग्रह करते हुए कहा है कि इससे राज्यों को योजनाओं के मूल उद्देश्यों के आलोक में स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप परिमार्जन एवं संशोधन करके इन्हें लागू करने में सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने केन्द्र पुरोनिधारित योजनाओं में राज्यों को फ्लैक्सी फण्ड दिए जाने के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त करते हुए कहा है कि राज्यों को कम से कम 25 प्रतिशत फ्लैक्सी फण्ड दिया जाए। उन्होंने यह भी आग्रह किया है कि केन्द्रीय मंत्रालयों द्वारा इस सम्बन्ध में तत्काल आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया जाना चाहिए। उन्होेंने 27 अप्रैल, 2015 को प्रस्तावित उपसमूह की द्वितीय बैठक हेतु एजेण्डा उपलब्ध कराने का आग्रह भी किया है ताकि उसके सम्बन्ध में राज्य सरकार अपना अभिमत दे सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com