आगामी 12 मई को प्रदेश के सभी ब्लाक मुख्यालयों पर भूमि अधिग्रहण अध्यादेश की प्रतियां जलाने के साथ ही साथ कंाग्रेसजन अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। उक्त घोषणा उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, पूर्व सांसद ने आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में आयोजित बैठक में वरिष्ठ नेताओं द्वारा सर्वसम्मति से लिये गये निर्णय के आधार पर की।
इस मौके पर अ0भा0 कंाग्रेस कमेंटी के महासचिव और उ0प्र0 के प्रभारी श्री मधुसूदन मिस्त्री सांसद ने अपने संबोधन में कांग्रेसजनेां से केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार संघर्ष करने के लिए तैयार रहने की अपील की तथा जोर देकर कहा कि समय आ गया है कि जब कांग्रेसजनों को पार्टी के सिद्धान्तों और नीतियों का प्रचार नीचे तक ले जाना होगा और मोदी सरकार द्वारा की गयी वादाखिलाफी और झूठ का पर्दाफाश करें।
वरिष्ठ नेताओं की बैठक में यह भी तय हुआ कि जहां ओलावृष्टि, बेमौसम बरसात के तहत किसान आत्महत्या करने को मजबूर होता है कांग्रेसजन उन सभी जगहों पर उसके परिवार का दर्द बांटने के लिए एक साथ जायेंगे और पीडि़त परिवार की हर संभव मदद करेंगे।
प्रदेश कंाग्रेस के कम्युनिकेश विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने बताया कि इस कार्यक्रम को और मजबूत बनाने के लिए आगामी 30 अप्रैल को उ0प्र0 कंाग्रेस कार्यसमिति एवं सभी जिला/शहर अध्यक्षों की एक बैठक गांधी भवन सभागार, लखनऊ (शहीद स्मारक के सामने) आयोजित की गयी है। जिसे अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 श्री मधुसूदन मिस्त्री सांसद तथा प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, पूर्व सांसद सम्बोधित करेंगे।
बैठक के समापन पर एक शोक प्रस्ताव पारित कर प्रदेश एवं देश में आये भूकम्प में दिवंगत हुए लोगों एवं ओलावृष्टि व बेमौसम बरसात से बर्बाद हुई फसलों के कारण आत्महत्या एवं सदमें से मृतक किसानों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी तथा उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गयी।
वरिष्ठ नेताओं की इस बैठक में प्रमुख रूप से कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर एवं विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान, राष्ट्रीय सचिव श्री जुबेर खान, श्री प्रकाश जोशी एवं श्री संजय कपूर विधायक, पूर्व प्रदेश कंागे्रस अध्यक्ष श्री श्रीप्रकाश जायसवाल, श्री अरूण कुमार सिंह मुन्ना एवं डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी के साथ ही साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य, विधायक श्री अखिलेश प्रताप सिंह, श्री गजराज सिंह, श्री अजय राय, पूर्व मंत्री डाॅ0 अम्मार रिजवी, श्री रामकृष्ण द्विवेदी, श्री सत्यदेव त्रिपाठी, श्री रणजीत सिंह जूदेव एवं श्री राजबहादुर, पूर्व सांसद श्री प्रवीण सिंह ऐरन एवं श्रीमती अन्नू टण्डन, पूर्व विधायक श्री भगवती प्रसाद चैधरी, श्री भूधर नरायन मिश्र, हाफिज मोहम्मद उमर, भोला पाण्डेय, के0के0 शर्मा एवं रामेश्वर प्रसाद, पूर्व एमएलसी श्री सिराज मेंहदी एवं श्री राजेशपति त्रिपाठी, श्री अमीर हैदर, श्री प्रहलाद द्विवेदी, सुश्री अनुसुइया शर्मा, डा0 लालती देवी, श्री बी0पी0 सिंह, श्री कनिष्क पाण्डेय आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com