Posted on 05 March 2015 by admin
वित्तमंत्री द्वारा पेश किया गया बजट आमजनमानस के गले नहीं उतर रहा है। विपक्षी दलों द्वारा बजट पर जो प्रतिक्रिया दी गई थी। उसका जवाब प्रधानमंत्री ने दोनों सदनों में दिया परन्तु विपक्षी दलों को जवाब का अवसर न देकर लोकतंत्रात्मक मूल्यों का हनन किया है। बजट के जिन बिन्दुओं को गरीबों के हक में बताया गया है वह जनता के साथ छलांवा है।
जनता दल यूनाईटेड के अध्यक्ष ओमप्रकाश उपाध्याय की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई जिसमें मोदी के जवाब को सर्व सम्मत से खारिज किया गया। अध्यक्ष ओमप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि भाजपा नीत सरकार जहां किसानों को गुमराह कर रही है वहीं पर भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के द्वारा पूंजीपतियों को भूमि देकर उन्हें उपकृत करने का प्रयास कर रही है। खाद्य सुरक्षा कानून में संशोधन का प्रयास हो रहा है, यदि सरकार इसमें सफल हो जाती है तो गरीबों के मुॅह से निवाला भी छिन जाएगा। तत्कालीन सरकार को काला धन के लिए दोष देना उचित नहीं है वर्तमान मोदी सरकार ने चुनावी भाषण में कहा था कि सरकार बनने के 100 दिन बाद रूपया 15 लाख देश के प्रत्येक नागरिक के खाते में जमा हो जायेगा। यह वादा तत्कालीन सरकार का नहीं रहा। डाॅ. रामनाथ मिश्र महासचिव जदयू ने कहा कि सरकार गरीबों के लिए दो लाख बीमा की व्यवस्था करके उनकी गरीबी को दूर करने का प्रयास किया है। सरकार की दीर्घकालिक योजना से तत्काल गरीबों को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है। कहावत है ‘‘भूखा तब पतियात जब दो कौर भीतर जाए’’ बीमी की रकम दुर्घटना मृत्यु अथवा स्वाभाविक मृत्यु पर परिवार के सद्स्यों को मिलेगी। जनधन योजना के खाते में गरीब परिवार के खाता धारक रूपया नहीं जमा कर रहे है वह केवल रूपया 5000/-ओवर ड्राफ्ट की प्रतीक्षा में है। इस प्रतीक्षा में जनधन खाता धारक का खाता स्वतः बैंक छः माह बाद बन्द कर देगा। जिन खातों में नियमित जमा और निकासी हो रही है उनकों ही इसका लाभ मिलेगा। सेवा कर में 10 प्रतिशत बृद्धि की गई है इससे भी बाजार मूल्य प्रभावित होगा। 10 प्रतिशत माल भाड़ा बृद्धि का भी प्रभाव माल ढुलाई पर पड़ेगा। इन सबका प्रभाव बाजार मूल्य पर पड़ेगा। वहीं पर बजट में कर्मचारियों को कोई राहत न देकर केवल बचत का पाठ पढ़ाया गया है। कर्मचारी बचत तभी करेगा। जब बाजार मूल्य से वह प्रभावित नहीं होगा, हकीकत यह है कि यह बजट कुल मिलाकर केवल कारपोरेट जगत को खुश करने के लिए है। उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह, महेश तिवारी ने मोदी को झूठ बोलने वाला नेता बताया। जिस तरह से चुनाव में वादों की झड़ी लगाकर सत्ता में आये थे, उनकी बातों से जनता अपने आय को ठगा हुआ महसूस कर रही है। बैठक में मो. सगीर, अजय मिश्र, भीम कुमार, लाल जी, प्रमोद कोरी, रामलौट आदि प्रमुख रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2015 by admin
स्वच्छता अभियान के तहत ‘‘घर सुलतानपुर फाउण्डेशन’’ ने आजाद पार्क, श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क, अम्बेडकर पार्क, नगर पालिका परिषद में स्वच्छता अभियान की मुहिम चलाकर लगे कूड़े के ढे़र को साफ किया। ‘‘घर सुलतानपुर फाउण्डेशन’’ ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को नगर में स्वच्छता अभियान के तहत ज्ञापन देकर मांग की ह कि शहर के सभी मैरिज लाॅन और घरेलू कार्यक्रमों के अपशिष्ट पदार्थो को नगर पालिका द्वारा निर्धारित जगह पर रखे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। फाउण्डेशन ने यह भी मांग की है कि नगर के सभी चैराहों व मुहल्लों में प्रतिदिन डस्टबीन रखा जाए व सभी सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस बोर्ड पर चेतावनी संदेश नागरिकों को जागरूक करने के लिए लगाया जाए, साथ में फाउण्डेशन ने अधिशाषी अधिकारी को दिये गये ज्ञापन में यह भी मांग की है कि स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाया जाए, गुटखा, पान मसाला आदि खाकर दीवालों पर थूकने वाले नागरिकों के ऊपर जुर्माने का प्राविधान लागू किया जाए। फाउण्डेशन ने नगर को स्वच्छ बनाने के लिए महीने में एक बार सफाई अभियान की मुहिम कि शुरूआत कर दी है और नगर पालिका प्रशासन को दस सूत्रीय मांगपत्र सौंपकर चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान में योगदान करने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2015 by admin
भारत की जनवादी नवजवान सभा ने बस स्टेशन पर चक्का जाम कर पेट्रोलियम पदार्थो में की गयी मूल्य बृद्धि का विरोध किया व पेट्रोलियम मंत्री का पुतला फूंका।
तत्पश्चात् जिला कार्यालय पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए जिला सचिव शशांक पाण्डेय ने कहा कि हाल ही में पेट्रोलियम पदार्थो में की गयी मूल्य बृद्धि का कोई औचित्य नहीं था क्योंकि अन्तराष्ट्रीय मार्केट में किसी भी प्रकार की मूल्य बृद्धि नहीं हुयी है। केन्द्र सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थो के मालिकों को मुनाफा पहुंचाने के लिए यह मूल्य बृद्धि की है जो केन्द्र सरकार की मनमानी व हिटलर शाही को दर्शाता है। भारत की जनवादी नवजवान सभा आज पूरे देश में मूल्य बृद्धि का विरोध कर आक्रोश व्यक्त कर रही है। सभा को जिला कोषाध्यक्ष विनोद पाण्डेय व जिला कमेटी सद्स्य उत्कर्ष शुक्ल ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में सिराज राइन, राम सजीवन शर्मा, अनुज, नजर अहमद, अजय वर्मा, अरविन्द यादव समेत दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2015 by admin
आॅल इण्डिया काॅल पर स्टूडेण्ट्स फेडरेशन आॅफ इण्डिया ने यूजीसी नेट/सीएसआईआर में 2.5 गुना फीस बृद्धि के खिलाफ संसाधन मंत्री को सम्बोधित दो सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
जिलाधिकारी से वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष एस.एफ.आई. विवेक विक्रम सिंह ने कहा कि एक तरफ उच्च शिक्षा में वैसे भी सरकार की गलत नीतियों के चलते छात्र संख्या में गिरावट है। दूसरे सरकार ने शिक्षा बजट में 3900 करोड़ रूपये की कटौती कर दी और पुनः यूजीसी नेट व सीएसआईआर के फार्म की कीमत को 400 रूपया से बढ़ाकर 1000 रूपया कर दिया जो छात्र के जेब में खुलेआम डाका डालना हुआ। हमारी मांग को माननीय तक पहुचाये और तत्काल इस बृद्धि को रूकवाया जाय। कार्यालय में छात्रों को सम्बोधित करते हुए जिला सचिव प्रशान्त द्विवेदी ने कहा कि सबसे पहले यूजीसी नेट व सीएसआईआर की तिथि को 7 मार्च से बढ़ाया जाए और फीस बृद्धि को तत्काल वापस लाया जाए ये तो पूरी तरह से बीजेपी सरकार की मनमानी और हिटलर शाही है जो एसएफआई बर्दाश्त नहीं करेगी। इसीक्रम में आज की सभा की अध्यक्षता कर रहे साथी जिला उपाध्यक्ष प्रकाश पति मिश्रा ने जोरदार आवाज में कहा कि महंगी शिक्षा होनी चाहिए और छात्रों के जेब में डाका नहीं चलेगा शिक्षा अगर महंगी होगी तो भारत की 77 फीसदी आबादी निरक्षर हो जायेगी। एसएफआई अन्तिम क्रम तक फीस बृद्धि के खिलाफ संघर्ष करेगी। इस मौके पर पर अनुज चैधरी, संदीप यादव, सत्यम शुक्ल, ज्ञान चन्द्र तिवारी, सचिदानन्द अभिषेक, अनुराग, मीर हसन, विशाल विमल आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2015 by admin
जिला उद्योग केन्द्र अपर सांख्यिकी अधिकारी बीडी चैधरी ने कहा कि महिलाओं की सहभागिता के बिना किसी भी समाज की तरक्की संभव नहीं है। इसलिए महिलाओं को व्यवसायिक प्रषिक्षण लेकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करनी चाहिए। श्री चैधरी बुधवार को सरोजनीनगर के स्कूटर्स इण्डिया चैराहा स्थित सहयोग परिवार इंस्टीट्यूट आफ कम्प्यूटर एजूकेषन (स्पाइस) परिसर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित भारतीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान के सहयोग से आयोजित फैषन डिजाइनिंग प्रषिक्षण कार्यक्रम की प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
इस मौके पर श्री चैधरी ने कहा कि किसी भी देष की तरक्की का आकलन उस देष की प्रति व्यक्ति आय से की जाती है। लेकिन हमारे देष में अभी बहुत लोगों को महिलाओं के काम करने पर एतराज है। ऐसे में जब हमारे देष की आधी आबादी काम नही करेगी तो देष काफी पीछे चला जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रायोजित प्रषिक्षण कार्यक्रम बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए मार्गर्दान होते हैं। जिनके माध्यम से सरकार उन्हें आगे बढ़ने का रास्ते दिखाती है। लेकिन मंजिल हासिल करने के लिए उन्हें खुद परिश्रम करना होगा।
इस मौके पर प्रषिक्षक केन्द्र की सहायक प्रबंधक सुधा रावत ने कहा कि आज के दौर में माता-पिता विषेशकर बेटियों को लेकर चिंतित रहते हैं और उनपर बंदिषें भी अधिक होती है। लेकिन बेटियां अपने कर्तव्यों से माता-पिता का विष्वास जीतकर न केवल आगे की पढ़ाई जारी रख सकती हैं बल्कि उन्हें कहीं भी आने-जाने की आजाद मिल सकती है। प्रषिक्षण केन्द्र के प्रबंधक राज किषोर पासी ने प्रतिभागियों को सफलता के लिए ईमानदारी से कठिन परिश्रम करने की सलाह दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com