स्वच्छता अभियान के तहत ‘‘घर सुलतानपुर फाउण्डेशन’’ ने आजाद पार्क, श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क, अम्बेडकर पार्क, नगर पालिका परिषद में स्वच्छता अभियान की मुहिम चलाकर लगे कूड़े के ढे़र को साफ किया। ‘‘घर सुलतानपुर फाउण्डेशन’’ ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को नगर में स्वच्छता अभियान के तहत ज्ञापन देकर मांग की ह कि शहर के सभी मैरिज लाॅन और घरेलू कार्यक्रमों के अपशिष्ट पदार्थो को नगर पालिका द्वारा निर्धारित जगह पर रखे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। फाउण्डेशन ने यह भी मांग की है कि नगर के सभी चैराहों व मुहल्लों में प्रतिदिन डस्टबीन रखा जाए व सभी सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस बोर्ड पर चेतावनी संदेश नागरिकों को जागरूक करने के लिए लगाया जाए, साथ में फाउण्डेशन ने अधिशाषी अधिकारी को दिये गये ज्ञापन में यह भी मांग की है कि स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाया जाए, गुटखा, पान मसाला आदि खाकर दीवालों पर थूकने वाले नागरिकों के ऊपर जुर्माने का प्राविधान लागू किया जाए। फाउण्डेशन ने नगर को स्वच्छ बनाने के लिए महीने में एक बार सफाई अभियान की मुहिम कि शुरूआत कर दी है और नगर पालिका प्रशासन को दस सूत्रीय मांगपत्र सौंपकर चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान में योगदान करने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com