Archive | March, 2015

भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र के अध्यक्ष मुकुट बिहारी वर्मा ने पार्टी की सदस्यता महाभियान को और गतिशील करने के लिए क्षेत्रीय पदाधिकारियों को जिले की जिम्मेदारी सौंपी हैं

Posted on 20 March 2015 by admin

भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र के अध्यक्ष मुकुट बिहारी वर्मा ने पार्टी की सदस्यता महाभियान को और गतिशील करने के लिए क्षेत्रीय पदाधिकारियों को जिले की जिम्मेदारी सौंपी हैं। उन्होने बताया कि वे स्वयं बहराइच, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष सुभाष त्रिपाठी को फैजाबाद, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मान सिंह को लखनऊ जिला, अतुल दीक्षित को सीतापुर, रमाकान्त तिवारी को बलरामपुर, क्षेत्रीय महामंत्री भिखारी सिंह को बाराबंकी, यमुना प्रसाद चतुर्वेदी को अम्बेडकरनगर, क्षेत्रीय मंत्री नीरज सिंह को हरदोई, विजय प्रताप सिंह को लखीमपुर, सूर्यनारायण तिवारी को श्रावस्ती, कोषाध्यक्ष प्रदीप भार्गव को लखनऊ महानगर, प्रवक्ता दिलीप श्रीवास्तव को रायबरेली, वीरेन्द्र गोस्वामी को गोण्डा, मीडिया प्रभारी अंजनी श्रीवास्तव को उन्नाव जिले की जिम्मेदारी सौंपी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाज में संस्कार देने का कार्य साहित्य ही करता है। - श्री उदय प्रताप सिंह

Posted on 20 March 2015 by admin

उत्तर प्रदेष हिन्दी संस्थान के तत्त्वावधान में श्री उदय प्रताप सिंह,   मा0 कार्यकारी अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, लखनऊ की अध्यक्षता में अभिनन्दन पर्व-2013 का आयोजन निराला सभागार, हिन्दी भवन, लखनऊ में किया गया। अभिनन्दन पर्व-2013 में मुख्य अतिथि के रूप में श्री विनोद चन्द्र पाण्डेय ‘विनोद‘, वरिष्ठ बाल साहित्यकार सम्मिलित हुए।
मा0 श्री उदय प्रताप सिंह एवं डाॅ0 सुधाकर अदीब, निदेशक, उ0प्र0 हिन्दी संस्थान सहित अन्य मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्पण के उपरान्त प्रारम्भ हुए कार्यक्रम में वाणी वन्दना की प्रस्तुति भारतखण्डे संगीत सम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गयी।
मंचासीन अतिथियों का स्वागत उत्तरीय द्वारा डाॅ0 सुधाकर अदीब, निदेशक हिन्दी संस्थान द्वारा किया गया।
अभ्यागतों का स्वागत करते हुए डाॅ0 सुधाकर अदीब ने कहा - बाल साहित्य लिखना एक साहित्यकार के लिए चुनौती पूर्ण होता है। हमारे सम्मानित साहित्यकार बाल साहित्य की ऊर्जा व शक्ति से बाल साहित्य को उन्नत शिखर पर ले जायेंगे। सम्मानित साहित्यकार बाल साहित्य को प्रदेश -देश ही नहीं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण गरिभाव स्थान दिलायंेगे। बाल साहित्य समाज को नयी दिशा प्रदान करता है। बच्चे ही भविष्य के समाज निर्माता की भूमिका निभाते हैं। बाल साहित्य बालकों को समाज निर्माता के रूप में प्रतिस्थापित करता है।
इस अवसर पर अभिनन्दित बाल साहित्यकारों का उत्तरीय, प्रशस्ति पत्र व पचीस हजार की धनराशि भेंट कर सम्मानित किया गया जिनमें - सुभद्रा कुमारी चैहान महिला बाल साहित्य सम्मान से श्रीमती निर्मला सिंह, बरेली, सोहन लाल द्विवेदी बाल कविता सम्मान से श्री सूर्य कुमार पाण्डेय, लखनऊ, निरंकार देव सेवक बाल साहित्य इतिहास लेखन सम्मान से डाॅ0 कामना सिंह, आगरा, अमृत लाल नागर बाल कथा सम्मान से श्री संजीव जायसवाल ‘संजय’, लखनऊ, शिक्षार्थी बाल चित्रकला सम्मान से श्री विभाष पाण्डेय, लखनऊ, लल्ली प्रसाद पाण्डेय बाल साहित्य पत्रकारिता सम्मान  से  श्री  प्रेमचंद  गुप्त  ‘विशाल’,  लखनऊ,  डाॅ0 रामकुमार  वर्मा बाल नाटक सम्मान से
डाॅ. हेमन्त कुमार, लखनऊ, कृष्ण विनायक फड़के बाल साहित्य समीक्षा सम्मान से श्री ओम प्रकाश कश्यप, बुलंदशहर, जगपति चतुर्वेदी बाल विज्ञान लेखन सम्मान से श्री राजीव सक्सेना, मुरादाबाद एवं उमाकान्त मालवीय युवा बाल साहित्य सम्मान से श्री परमात्मा प्रसाद श्रीवास्तव, संतकबीर नगर को समादृत किया गया।
अभिनन्दित साहित्यकारों द्वारा उद्बोधन व्यक्त करते हुए सर्वप्रथम श्रीमती निर्मला सिंह, ने कहा - बाल साहित्य का प्रचार-प्रसार आवश्यक है। उन्होंने ‘समय‘ शीर्षक पर कविता सुनायी - समय का सबसे कहना है, जीवन चलते रहना है, इसको मत बर्बाद करो….. फूल सदा मुस्कराते हैं, हमको यह समझाते हैं, जीवन में मुस्कराते रहना है।
डाॅ0 कामना सिंह, ने कहा - बाल साहित्य और इतिहास लेखन काफी असमंजस की स्थिति में है। लेखकों को काफी सावधानी रखनी चाहिए। निरकार देव सेवक की बाल साहित्य इतिहास के लेखन में काफी महत्वपूर्ण स्थान रहा है। आज बाल साहित्य को पढ़कर, लिखकर, समझकर लिखने की आवश्यकता है।
संजीव जायसवाल ‘संजय’, ने  - बच्चों को कहानी के माध्यम से समाज की समस्याओं से लड़ने व जुझने का संदेश व शिक्षा मिलनी चाहिए। उन्होंने अपनी एक कहानी का पाठ भी किया। चुनमुन चिडि़या पर आधारित कहानी पढ़ उन्होंने बालकों को एक नयी सीख दी।
श्री विभाष पाण्डेय, ने कहा - बच्चों का जो भी साहित्य हो वह चित्रों से परिपूर्ण होना चाहिए। चित्रों की अभिव्यक्ति बालकों के मन मस्तिक पर गहरा प्रभाव ड़ालती है।
श्री प्रेमचंद गुप्त ‘विशाल’, ने कहा - दुनियाँ सारी गोल मटोल जिसकों सब कहते है भूगोल वाली कविता सुनायी।
डाॅ. हेमन्त कुमार, ने कहा - बाल नाटक कम लिखे जा रहे है और जो लिखे जा रहे हैं उनका मंचन भी नहीं हो पा रहा है। आज परिवारों में बाल साहित्य को नहीं पढ़ा जा रहा है आवश्यकता है परिवार में बाल साहित्य मंगाकर पढ़ा जाये। बाल साहित्य बच्चों में नैतिकता पैदा करते हैं। उन्होंने अपना नाटक ‘चिडि़या का अनशन‘ का पाठ भी किया।
श्री ओम प्रकाश कश्यप, ने कृष्ण विनायक फड़के के जीवनवृत्त पर आधारित कई रोचक संस्मरण सुनाये। उन्होंने कहा - फड़के के जीवन से हम बाल साहित्यकारों को पे्ररणा लेनी चाहिए। उनका बाल साहित्य  की भूमिका में काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
श्री राजीव सक्सेना, ने कहा - आज का युग विज्ञान व तकनीकी का युग हैं हमें बच्चों को ऐसा साहित्य देना है जिससे उन्हें विज्ञान व तकनीकी क्षेत्रों में हो रही प्रगति का सामना वे कर सकें और उन्हें विज्ञान व तकनीकी के बारे में पर्याप्त जानकारी मिल सके। भविष्य का युग विज्ञान व तकनीक का युग होगा। उन्होंने अपनी कहानी ‘तेईसवीं सदी‘ का पाठ भी किया।
श्री परमात्मा प्रसाद श्रीवास्तव, ने कहा - बाल साहित्य पर चर्चा आज स्वप्न सा प्रतीत होती है। कार्टून जगत बच्चों को बाल साहित्य से दूर कर रहा है। हमें बच्चों का बचपन बचाना होगा। तभी हमारा भविष्य बचेगा। आज आवश्यकता है बाल पत्रिकाओं का समुचित प्रचार-प्रसार हो।
मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित श्री विनोद चन्द्र पाण्डेय, वरिष्ठ बाल साहित्यकार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा - यह बाल साहित्य सम्मान समारोह भविष्य में बाल साहित्य को प्रगति के पथ पर ले जायेगा। आज का बाल साहित्यकार समाज को नयी दिशा प्रदान कर रहा है। ये समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। बाल साहित्य का लेखन संस्कारवान गुणों से परिपूर्ण होना चाहिए। समय की परिवर्तनशीलता का प्रभाव समाज के प्रत्येक क्षेत्र में पड़ता है। साहित्यकारों को इस पर अपना ध्यान केन्द्रित करना होगा।
अध्यक्षीय सम्बोधन करते हुए श्री उदय प्रताप सिंह, मा0 कार्यकारी अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान ने कहा - मैं सम्मानित बाल साहित्यकारों का ह्दय से धन्यवाद व बधाई देता हूँ। आज समाज में चरित्र व संस्कार पर बहुत बड़ा संकट हैं। बच्चों के सामने रोचक साहित्य प्रस्तुत करना होगा। जिससे उन्हें संस्कारित किया जा सके। अच्छे संस्कार बचपन में दिये जाते हैं जो जीवन पर्यन्त काम आते हैं। समाज में संस्कार देने का कार्य साहित्य ही करता है। बच्चों का मन होता है उपजाऊ मिट्टी की तरह। उसमें क्या बोओगे सोचों बागबाँ जरा। कविता भी सुनायी।
समारोेह में धन्यवाद ज्ञापन श्री अनिल मिश्र, प्रधान सम्पादक, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा व्यक्त किया गया तथा संचालन डाॅ0 अमिता दुबे, प्रकाषन अधिकारी, उ0प्र0 हिन्दी संस्थान ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वोटर कार्ड के साथ आधार कार्ड लिंक करायें

Posted on 20 March 2015 by admin

अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राजकुमार  ने अवगत कराया कि जनपद आगरा के अन्तर्गत पड़ने वाल 86-एत्मादपुर, 87-आगरा कैन्टोनमेन्ट (अ0जा0), 88-आगरा दक्षिण, 89-आगरा उत्तर,90-आगरा ग्रामीण (अ0जा0), 91-फतेहपुर सीकरी, 92-खेरागढ़, 93 फतेहाबाद एवं 94-बाह विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं को सूचित किया है कि  फोटो पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा है। पोलिंग स्टेशनवार नियुक्त बीएलओ घर-घर जाकर संबंधित मतदाताओं से निर्धारित प्रारूप अनुबंध-क पर फोटो पहचान-पत्र नम्बर एवं आधार कार्ड नम्बर आदि की सूचना एकत्रित करेंगे।
उन्होंने सभी मतदाताओं से कहा कि वह अपने फोटो पहचान पत्र एवं आधार कार्ड की एक-एक छायाप्रति बीएलओ को घर आने पर उपलब्ध करादें, जिससे बीएलओ अनुबंध -क पर अपेक्षित सूचना भरकर तैयार सक सकें। उन्होंने बताया कि मतदाता भी बमवनजजंतचतंकमेीण्दपब ण्पद पर छ।ज्प्व्छ।स् टव्ज्म्त्ै ैम्त्टप्ब्म् च्व्त्ज्।स् पर क्लिक कर मिमक लवनत ंकींत दनउइमत पर क्लिक कर अपना नाम, मतदाता पहचान पत्र संख्या, आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर, ई-मेल आईडी यदि कोई हो, को फीड कर दज्र्र कर सकते है। अथवा अपने मोबाइल से 51969 पर एसएमएस कर दर्ज करा सकते है।
उन्होंने बताया कि किसी मतदाता का नाम एक से अधिक स्थान पर मतदाता सूची में पंजीकृत है वह स्वेव्छा से अपना नाम एक स्थान पर कराना चाहता है तो निर्धारित फार्म-7 पर आवेदन कर सकते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश सरकार की नई पहल गरीब बच्चे भी पढ़ेंगे, कान्वेन्ट स्कूलों में फार्म 16 अप्रैल तक बीएसए कार्यालय में जमा करें

Posted on 20 March 2015 by admin

जिलाधिकारी पंकज कुमार ने बताया है कि प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई नई नीति के अनुसार गैर सहायतित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में निर्धारित श्रेणी के अन्तर्गत आने वाले गरीब परिवारों के बच्चों को जनपद में स्थापित/संचालित कान्वेन्ट स्कूलों में कुल संख्या के 25 प्रतिशत बच्चों का प्रवेश कराना अनिवार्य होगा।
उन्होंने बताया कि निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 में प्राविधानित व्यवस्था के अनुसार अपवंचित समूह के अन्तर्गत अलाभित समूह की श्रेणी में अनुसूचित जाति/जनजाति, सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्ग तथा निःशक्त बच्चे एवं एचआईवी अथवा कैंसर पीडि़त माता-पिता अथवा अभिभावक का बच्चा या निराश्रित बेघर बच्चा तथा कमजोर वर्ग के अन्तर्गत दुर्बल वर्ग की श्रेणी में जिसके माता-पिता या संरक्षक गरीबी रेखा के नीचे, विकलांग, वृद्वावस्था, विधवा पेंशन प्राप्त करते हैं या जिनकी अधिकतम वार्षिक आय 01 लाख रू0 तक हो। उन्होंने बताया कि निर्धारित श्रेणी के अन्तर्गत आने वाले कक्षा 01 से 08 तक के छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2015 तक जमा किये जायेंगे।
विद्यालय में लिये जाने वाले शुल्क की प्रतिपूर्ति विद्यालय को शासनादेश की शर्तों के अनुसार राज्य सरकार द्वारा की जायेगी। वार्ड में एक से अधिक मान्यता प्राप्त विद्यालय उपलब्ध होने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रवेश हेतु विद्यालय आवंटित किया जायेगा। इसमें यह भी ध्यान रखा जायेगा कि बच्चे को यथा संभव निवास के निकटतम विद्यालय में प्रवेश दिलाया जाये।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमकार सिंह ने बताया है कि जो पात्र अभिभावक अपने बच्चों का कान्वेंट स्कूलों में दाखिला कराना चाहते है, उसकी विस्तृत जानकारी किसी भी कार्यदिवस में उनके कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त की सकती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बाल सुलभ प्रतिभा का अद्भुत नजारा दिखा ‘ओपेन डे समारोह’ में

Posted on 19 March 2015 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (तृतीय कैम्पस) द्वारा ‘ओपेन डे समारोह - फिएस्टा-2015’ का भव्य आयोजन बड़े ही उल्लासपूर्ण माहौल में आज विद्यालय प्रांगण में आयोजित हुआ। इस अवसर पर नन्हें-मुन्हें बच्चों ने अपनी बाल सुलभ प्रतिभा का अद्भुद नजारा पेश कर दर्शकों के रूप में उपस्थित अभिभावकों को गदगद कर दिया। समारोह की खास बात रही कि इसमें बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी जोरदार भागीदारी की और विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने हुनर का प्रदर्शन किया। जहाँ एक ओर छात्रों ने फैन्सी ड्रेस, शो एण्ड टेल, बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट, पेन्टिंग आदि प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा तो वहीं छात्रों की माताओं ने ‘पेन्ट योर ड्रीम’ एवं ‘दिया डेकोरेशन’ में अपना हुनर दिखाया, साथ ही साथ छात्रों के पिताजी ने ‘फूड विदआउट फ्यूल’ प्रतियोगिता में अपने हाथ आजमाए। इससे पहले, कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व शांति प्रार्थना से हुआ। छात्रों ने विभिन्न धर्मों में दिए आदर्श विचारों को अभिभावकों के समक्ष रखा और दिखाया कि सभी धर्म एक ही ईश्वर के पास पहुंचने के अलग-अलग रास्ते हैं। छात्रों की प्रतिभा व प्रवाहपूर्ण अभिव्यक्ति से अभिभावक गदगद नजर आये।  इस अवसर पर नन्हें-मुन्हें छात्रों ने बड़े उत्साह से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया।
‘ओपेन डे समारोह’ के इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत हस्तनिर्मित अनेक कलाकृतियों ने दर्शकों को दातों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। दर्शकों एवं अभिभावकों ने बच्चों से उनकी कलाकृतियों के बारे में रोचक प्रश्न पूछकर उनके मनमोहक उत्तरों का खूब आनन्द लिया तथापि बच्चों ने बड़े ही आत्मविश्वास एवं प्रभावशाली ढंग से अभिभावकों के प्रश्नों के उत्तर दिये। इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह में चार-चांद लगा दिये। समारोह में प्रतिभाग हेतु नन्हें-मुन्हें छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था जिसके माध्यम से इन छोटे-छोटे बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा निखर कर सामने आयी।
सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (तृतीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती जयश्री कृष्णन ने इस अवसर पर कहा कि ”ओपेन डे समारोह“ आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा को विकसित करना है। इस तरह के समारोह शिक्षण पद्धति को और अधिक रोचक एवं अभिनव बनाते हैै, साथ ही छात्रों में निहित प्रतिभा को उभारने में सहायक होते है। उन्होंने आगे कहा कि जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षा छात्रों का जीवन पर्यन्त साथ देती है। हमें बालक को जड़ से मजबूत बनाना है और इसके लिए जीवन मूल्यों की शिक्षा देनी होगी। श्रीमती कृष्णन ने विद्यालय की वर्ष भर की उपलब्धियों का ब्योरा देते हुए अभिभावकों के सहयोग के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चा परमात्मा का उपहार है और हमारा पूर्ण प्रयास है कि हर बच्चा समाज का प्रकाश बनें। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. (श्रीमती) भारती गाँधी ने छात्रों एवं शिक्षकों को अपनी हार्दिक शुभकामनायें देते हुए अतिथियों व अभिभावकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव सहित 3022 छात्र-छात्राओं को पदक/उपाधि वितरित की गयी।

Posted on 19 March 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई, सहकारिता एवं राजस्व मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव कृषि विश्वविद्यालय नैनी, इलाहाबाद में आयोजित दसवें दीक्षांत समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुये। आयोजित भव्य समारोह में मा0 राज्यपाल श्री रामनाईक के द्वारा मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव को पी0एच0डी0 की उपाधि देकर सम्मानित किया गया। समारोह में कुल 3022 छात्र-छात्राओं को पी0एच0डी0, डिग्री की उपाधि तथा पदक से नवाजा गया। जिसमें से 102 छात्र-छात्राआंे को पी0एच0डी0 की उपाधि इसके अलावा स्नातक में 1561 तथा परास्नातक में 1257 छात्र-छात्राओं को डिग्री तथा पदक प्रदान किया गया। 126 मेघावी विद्यार्थियों को स्वर्ण एवं रजत पदक प्रदान किया गया जिसमें से 105 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण तथा 21 छात्र-छात्राओं को रजत पदक प्रदान किया गया।
आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री यादव नें कहा कि जीवन के क्षेत्र में प्रवेश करने वाले छात्र-छात्राआंे को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं है। वे सफलता की ऊचाईयों को भावी जीवन में छुएंगे ऐसी आशा करते हैं। उन्होने कहा कि वे अपनी विरासत तथा इतिहास को सुरक्षित रखें तथा उसे कभी न भुलायें। अपने जीवन में महान लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ें तथा बड़ों का सम्मान करें। जिस तरह इस कृषि विश्वविद्यालय नें शिक्षा के क्षेत्र में ख्याति अर्जित की है उसी तरह छात्र-छात्राएं डिग्री हासिल करके अपनी योग्यता से देश-विदेश में अपना तथा विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि जीवन में उतार-चढ़ाव आता रहता है उससे निराश होने की जरूरत नही है। जीवन में जिस भी क्षेत्र को चुनें उसमें सर्वोच्च शिखर के लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास करें।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 आर0बी0 लाल ने सभी महानुभावों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये उनके सुखमय जीवन की कामना व्यक्त की। समारोह मेें मण्डलायुक्त श्री बी0के0 सिंह, आई जी श्री बृजभूषण, डीआईजी श्री भगवानस्वरूप, जिलाधिकारी श्री भवनाथ सिंह, डा0 जे0ए0 ओलिवर, प्रो0 राॅबिन एल0 प्रसाद, प्रो0 ए0के0ए0 लाॅरेन्स, प्रो0 वरसाक कनोक नकुलचाई, बिशप फिल डिलसाॅट सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा छात्र-छात्रएं उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जाट आरक्षण रद्द करने का मुद्दा

Posted on 19 March 2015 by admin

आज दिनांक 18 मार्च, 2015 को उत्तर प्रदेष कांग्रेस विधान मण्डल दल श्री प्रदीप माथुर जी द्वारा नियम-311 के द्वारा अविलम्बनीय एवं तात्कालिक विशय जो कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा केन्द्र की मोदी सरकार के फैसले को पलटते हुए जाट आरक्षण रद्द किये जाने तथा केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा प्रभावी पैरवी न करने से उत्पन्न स्थिति के संबंध में सूचना दी गयी। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की लचर पैरोकारी की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने जाट आरक्षण कोटा खत्म कर दिया है। वर्तमान केन्द्र की मोदी सरकार के कथनी और करनी में बहुत बड़ा अन्तर है, जिस कारण ऐसा हुआ है। जाट आरक्षण कोटा रद्द होने से उत्तर प्रदेष समेत भारत देष के 13 राज्यों के जाट समुदायों को जो कि पिछड़े वर्ग में सम्मिलित हैं, के लाखों युवाओं को गहरा धक्का लगा है। इन 13 राज्यों में पिछड़े वर्ग के पिछड़े वर्ग के जाटों की आबादी करोड़ों में है, जिसमें उत्तर प्रदेष का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उक्त आरक्षण कोटा खत्म होने से उत्तर प्रदेष के लाखों ओ0बी0सी0 आरक्षित वर्ग के युवाओं को भारी नुकसान होगा तथा वह समाज की मुख्य धारा से नहीं जुड़ सकेंगे। पूर्ववर्ती केन्द्र की यू0पी0ए0 सरकार के कार्यकाल में जाटों द्वारा प्रदेष एवं देष के अन्य प्रांतों में कई वर्ष से लगातार आंदोलन करने, अनवरत धरना-प्रदर्षन करने, बार-बार रेल रोकने आदि तथा उनके पिछड़ेपन को दृष्टिगत रखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राश्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं राश्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के सतत् प्रयासों के उपरान्त पिछले साल 04 मार्च, 2014 को जाटों को ओ0बी0सी0 आरक्षण दिलवाया था जो कि उ0प्र0 समेत देष के 09 राज्यों में वर्तमान में लागू था। जिसे वर्तमान केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा राजनैतिक द्वेषवष प्रभावी पैरवी न करने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने जाट कोटा रद्द कर दिया है। वर्तमान केन्द्र सरकार राजनीति से प्रेरित होकर ऐसे कई कदम उठा रही है जो कि जन विरोधी है। इसलिए ऐसे मुद्दे पर जो कि व्यापक जनहित से जुड़ा हुआ है, पर केन्द्र सरकार को ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए। जनहित एवं लोक महत्व के उक्त प्रकरण पर प्रदेष सरकार द्वारा केन्द्र सरकार से प्रभावी पैरवी करने तथा उन्हें पूर्ववत् ओ0बी0सी0 आरक्षण का लाभ दिलाये जाने हेतु शीघ्र अनुरोध किया जाना आवष्यक है। जाट आरक्षण खत्म किये जाने से उत्तर प्रदेष के करोड़ों जाट परिवारों समेत भारत देष के अन्य प्रांतों के जाटों में केन्द्र सरकार की नीतियों के प्रति व्यापक रोश एवं आक्रोष व्याप्त है। वह कभी भी इसका भारी विरोध करने को उतारू हो सकते हैं तथा सड़क पर उतर सकते हैं, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

श्री प्रदीप माथुर जी द्वारा उक्त सूचना पर सदन की सारी कार्यवाही रोककर चर्चा कराये जाने की मांग की गयी। उक्त प्रकरण पर सरकार के जवाब से संतुश्ट न होने पर श्री प्रदीप माथुर जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के सभी  मा0 विधायकगण विरोध स्वरूप सदन का बहिर्गमन कर गये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा, उ0प्र0 का पुनर्गठन। - श्री वी0पी0मिश्र, अध्यक्ष एवं श्री हरि किशोर तिवारी संयोजक बने।

Posted on 19 March 2015 by admin

कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा, उ0प्र0 के सम्बद्ध संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक आज श्री श्री वी0पी0मिश्र की अध्यक्षता में कार्यालय- बी 32, दारूलशफा, लखनऊ में सम्पन्न हुयी। जिसमें कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोेर्चा का पुनर्गठन किया गया।
पुनर्गठन में श्री वी0पी0मिश्र को अध्यक्ष, एवं श्री हरि किशोर तिवारी को संयोजक तथा श्री सतीश कुमार पाण्डेय अध्यक्ष, राज्य कर्मचारी महासंघ (इन्दिरा भवन व जवाहर भवन), श्री शशि कुमार मिश्र अध्यक्ष,स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ, श्री राम राज दूबे अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ को वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। उपस्थित पदाधिकारियेां ने शिक्षक संघ के श्री अमरनाथ सिंह, कलेक्ट्रेट मिनि0 कर्मचारी संघ के श्री सुशील कुमार त्रिपाठी, राजकीय शिक्षक संघ के श्री वलीउल्ला खान, महाविद्यालय कर्मचारी परिषद के श्री मुदित मिश्रा, जवाहर भवन एवं इन्दिरा भवन कर्मचारी संघ के श्री सुशील कुमार बच्चा, डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसो0 के श्री के0के0सचान एवं श्री सुनील यादव, विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के श्री संजय शुक्ला, मिनि0 फेडरेशन के सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।
श्री भारत सिंह यादव अध्यक्ष नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ को कोषाध्यक्ष  पद पर एवं श्री शिवबरन सिंह यादव राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उ0प्र0 को प्रवक्ता के पद पर मनोनीत किये गये। श्री प्रेमानन्द चतुर्वेदी संरक्षक सिंचाई राजस्व अधिकारी संघ, श्री आदर्श श्रीवास्तव के0जी0एम0यू0 कर्मचारी परिषद, श्री अवधेश प्रताप सिंह एल0डी0ए0 कर्मचारी संयुक्त संगठन, श्री मनोज मिश्रा निगम कर्मचारी महासंघ, श्री गिरीश मिश्र रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद, श्री राजेन्द्र वाल्मीकि सफाई कर्मचारी संघ, श्री ओ0पी0त्रिपाठी माध्यमिक शिक्षक संघ, श्री महेन्द्र पाण्डेय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, श्री जगदीश सिंह कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ, श्री अतुल मिश्र, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उ0प्र0, श्री अमित कुमार यादव आई0टी0आई0 कर्मचारी संघ, श्री सै0 कैसर रजा नगर निगम, श्री राजेन्द्र तिवारी सिंचाई संघ, श्री राधेश्याम शर्मा मलेरिया कर्मचारी संघ, श्री राजेश पाण्डेय आई0ई0टी0 कर्मचारी संघ  को सहसंयोजक तथा डाॅ0 पी0के0 सिंह एवं श्री आशीष पाण्डेय वन विभाग को सचिव नामित किया गया।
पुनर्गठन के उपरानत मोर्चा द्वारा यह निर्णय लिया गया कि जल्द ही मोर्चे के सभी घटकों की बैठककर मांगों की पूर्ति हेतु आन्दोलन कार्यक्रम तय किये जायेंगे। मोर्चे  के अध्यक्ष श्री वी0पी0मिश्र एवं संयोजक श्री हरि किशोर तिवारी ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई  दी तथा सभी पदाधिकारियों आह्वान किया कि प्रदेश की कर्मचारियों एवं शिक्षकों की मांगों की पूर्ति हेतु प्रदेश मंें एकत्रित होकर आन्दोलन के लिये कमर कस लें। आशा व्यक्त कि इस पुनर्गठन के उपरान्त मोर्चा अधिक मजबूत होकर कर्मचारी एवं शिक्षक की समस्याओं की लड़ाई लड़ सकेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुस्लिम समस्याऐं सरकार तक नहीं पहुंचती हैं: रज़्ज़ाकी

Posted on 19 March 2015 by admin

आॅल इंडीया उलेमा काउंसिल जि़ला गाजि़याबाद की एक बैठक जलालपूर में मौलाना इसलाूुद्वीन कासमी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथ के रूप में उलेमा काउंसिल के रा0 अध्यक्ष मौलाना एजाज़ अहमद खान रज़्ज़ाकी उपस्थित थे, बैठक को संबोधित करते हुये मौलाना एजाज़ अहमद खान रज़्ज़ाकी ने कहा की मुस्लिम समस्याओं के समाधान के लिये प्रदेश सरकार चिंतित है,पर सरकार तक मुस्लिम समस्याऐं नहीं पहुचती हैं, मौलाना एजाज़ अहमद खान रज़्ज़ाकी ने आगे कहा की वक़्फ़ बोर्ड  की भूमी की हिफ़ाज़त , मुस्लिम बाहुल क्षेत्रों के लिये कब्रीस्तान की वयवस्था , दंगा रोकने के लिये ठोस संविंधान , 18 प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण आदी, विषय को लेकर उलेमा काउंसिल एक सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है, जिसमें सरकार के रूबरू मुस्लिम समुदाय की परेशानियों को विस्तार से रखा जायेगा बैठक में मौलाना गैय्यूर अहमद कासमी ,मौलाना मो0 ज़करिया, मौलाना मो0 आबिद कासमी, मौलाना मो0  फारूक, सलीम गाज़ी, इरफान सैफी, एराज़ कुरैशी, इरफान अब्बासी, कारी मो0 हनीफ, हकीम महबूब खान, मुफति मेहताब आलम कासमी, आदी ने मुख्य रूप से भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

किसानों को तकनीकी और वित्तीय सहायता

Posted on 19 March 2015 by admin

कृषि मंत्रालय में राज्यमंत्री श्री मोहनभाई कुंडरिया ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि कृषि विभाग की वर्तमान योजना जिसे राज्य सरकार सहित विभिन्न पणधारियों से विस्तृत विचार.विर्मश के पश्चात तैयार किया गया हैए के तहत देश में किसानों को रियायती दरों पर बीजए पौध संरक्षण रसायनएद्वितीयकए गौण और जैव.पौषक तत्वोंए कृषि मशीनरी एवं उपकरणों की आपूर्ति का प्रावधान है। पिछले एक वर्ष और वर्तमान वर्ष के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत विभिन्न राज्यों को निर्मुक्त निधियों का ब्यौरा अनुबंध.1 पर दिया गया हैं।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् ने देश में जिला.वार 641 कृषि विज्ञान केंद्र ;केवीकेद्ध नेटर्वक की स्थापना की है जिसका उद्देश्य प्रौद्योगिकियोंध्उत्पादों के मूल्यांकन एवं प्रदर्शन करना है और किसानों को प्रशिक्षण प्रदान करने सहित कई विस्तार कार्यक्रमों के माध्यम से इनका प्रचार करना है। वर्तमान वर्ष ;2014.15द्ध के दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए आवंटिक निधियों और किसानों को प्रदत्त क्षमता निर्माण प्रशिक्षण की संख्या अनुबंध.11 पर है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2015
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in